Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बुधवार, 20 अगस्त 2025

श्रीनाथ विश्वविद्यालय में ‘नेशनल साइंटिफिक टेम्पर डे’ पर विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन

 

श्रीनाथ विश्वविद्यालय में ‘नेशनल साइंटिफिक टेम्पर डे 2025’ के अवसर पर एक विशेष व्याख्यान सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. एस. एन. सिंह के वेलकम स्पीच से हुई और उन्होंने छात्रों को तार्किक सोच अपनाने तथा प्रत्येक विषय को जिज्ञासु दृष्टिकोण से समझने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि और वक्ता श्री शैलेन्द्र अवस्थाना सेवानिवृत्त सहायक निदेशक गुणवत्ता आश्वासन वाणिज्य मंत्रालय भारत सरकार ने बुद्ध के उपदेशों की वैज्ञानिक प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला और विवेकपूर्ण जीवन जीने का संदेश दिया।

कोल्हान विश्वविद्यालय से वनस्पति विज्ञान की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. किरण शुक्ला ने डार्विन के विकासवाद सिद्धांत को समझाया तथा समाज में प्रचलित अंधविश्वासों के उदाहरण प्रस्तुत किए। वहीं डॉ. कनय बारिक सहायक प्राध्यापक भौतिकी घाटशिला कॉलेज ने विज्ञान की ऐतिहासिक यात्रा और वैज्ञानिकों के योगदान का उल्लेख किया।

इसके अलावा श्रीनाथ विश्वविद्यालय स्थित गणित विभाग के हेड डॉ. तरुण कुमार महतो ने छात्रों से तार्किकता अपनाने और अधिक प्रश्न पूछने की आदत विकसित करने का आह्वान किया। 


कार्यक्रम के अंत में स्कूल ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. प्रशांत कुमार मोहापात्रा ने सभी को धन्यवाद देते कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार जताया।

लगातार तीन वर्षों से आदित्यपुर नगर निगम का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं ~ रमेश बालमुचू

 

आदित्यपुर : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 33 स्थित बी जॉन रोड के किनारे बनी नाली का ढक्कन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय नागरिक और राहगीरों को कई सारी परेशानियों व दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर आवागमन करने वाले कई लोग दुर्घटनाग्रस्त शिकार हो रहें हैं। इंटक कांग्रेस नगर अध्यक्ष रमेश बालमुचू और बुल्टी चटर्जी इस समस्या के समाधान के लिए लगातार तीन वर्षों से नगर निगम का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है। नगर निगमवासी प्रशासन से जल्द से जल्द नाली का ढक्कन मरम्मत कराए जाने की मांग की है ताकि दुर्घटनाओं और परेशानी से लोगों को राहत मिल सके।








मंगलवार, 19 अगस्त 2025

विधायक ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल, बाइक चलाते वक्त हेलमेट का उपयोग जरूर करें तथा अपने आप को नशा से दूर रखें,विधायक दशरथ गागराई

 

खरसावां: मंगलवार को पांड्रासाली थाना क्षेत्र के चुरगुईं पानी टैंक चौक के समीप एक सड़क दुर्घटना में तीन युवक बुरी तरह से घायल होकर सड़क पर गिरे हुए थे. वहीं स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने अपने क्षेत्र के भ्रमण के दौरान उनकी नजर तीनों घायलों के ऊपर पढ़ने से मानवता का परिचय देते हुए उन्होंने 108 एंबुलेंस को कॉल किया. कुछ ही देर बाद एंबुलेंस घटना स्थल पहुंची. और बिना देरी किए तीनों घायलों को त्वरित से पहल करते हुए सदर अस्पताल चाईबासा उपचार के लिए भेज दिया गया. 




मिली जानकारी के अनुसार तीनों घायल युवक रूइडीह पंचायत के पताहातु गांव के रहने वाले हैं. जिसमें विजय लेयांगी (28),पिता स्व: पुरमी लेयांगी, सुखलाल लेयांगी(26) पिता स्व: पुरमी लेयांगी,विजय लेयांगी (25) पिता कृष्णा लेयांगी. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर से खरसावां जाने वाली सड़क पर चुरगुईं पानी टैंक के समीप पिकअप वैन और मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर हो जाने से तीनों युवक दुर्घटना का शिकार हो गया. इस घटना के पश्चात विधायक दशरथ गागराई ने युवावर्ग को आव्हान करते हुए कहा कि बाइक चलाते वक्त हेलमेट का उपयोग जरूर करें तथा अपने आप को नशा से दूर रखें।








Bahragora: बहरागोड़ा में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर श्रद्धांजलि.........

बहरागोड़ा संवाददाता


बहरागोड़ा: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के आकस्मिक निधन से पूरे राज्य में शोक की लहर है। इसी कड़ी में मंगलवार को बहरागोड़ा प्रखंड के खण्डामौदा गांव स्थित दुर्गा मांडप परिसर में शोकसभा का आयोजन किया गया।इस सभा की अध्यक्षता पूर्व पोस्टमास्टर मृत्युंजय माईती ने की।उपस्थित लोगों ने कहा कि रामदास सोरेन का जाना न सिर्फ झारखंड की राजनीति बल्कि समाज के लिए भी अपूरणीय क्षति है। उन्होंने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में झारखंड की पहचान और जनता के अधिकारों की लड़ाई लड़ी।सभा के अंत में दिवंगत मंत्री की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोकसभा में लक्ष्मण चंद्र गिरी, मनोरंजन गिरी, लंबोदर कुंवर, सोमेश सिंह, बंकिम पाईकिरा, रती कांत सीट, बनमली बेरा, इंद्रजीत दास, श्याम सुंदर बारिक समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।

उपायुक्त की अध्यक्षता में स्किल डेवलपमेंट एवं लाइवलीहुड मिशन से संबंधित बैठक सम्पन्न..

सरायकेला-खरसावां: आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्किल डेवलपमेंट एवं लाइवलीहुड मिशन से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा, डीडीएम नबार्ड, जिला नियोजन पदाधिकारी श्री आलोक कुमार तोपनो, श्रम अधीक्षक श्री अभिनाश ठाकुर, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र श्री रवि शंकर प्रसाद, वाई पी श्री रवि प्रकास सिंह तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में उपायुक्त ने पूर्व में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की तथा जिले में कौशल विकास एवं आजीविका संवर्धन योजनाओं के क्रियान्वयन को समयबद्ध, पारदर्शी एवं परिणामोन्मुखी बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को उनकी अभिरुचि एवं योग्यता के अनुसार रोजगार अथवा स्वरोजगार से जोड़ने की ठोस कार्ययोजना तैयार की जाए। इसके साथ ही विभागीय योजनाओं तथा सब्सिडी आधारित ऋण सुविधा से युवाओं को लाभान्वित कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस पहल आवश्यक है।


उपायुक्त ने कहा कि जिले में स्थापित विभिन्न औद्योगिक संस्थानों से रिक्तियों की जानकारी प्राप्त कर रोजगार मेले के माध्यम से स्थानीय युवाओं का नियोजन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन कर इच्छुक छात्र-छात्राओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने हेतु सकारात्मक प्रयास किए जाएं। उन्होंने जिला स्तर पर स्किल पार्क का प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय को उपलब्ध कराने तथा कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए जिले के योग्य अभ्यर्थियों के मोबिलाइजेशन हेतु 15 दिवसीय कार्यक्रम-वार कैलेंडर तैयार कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।


उन्होंने स्थानीय स्तर पर उत्पादित एवं निर्मित वस्तुओं को बाजार में उचित स्थान दिलाने, उनकी ब्रांडिंग एवं मूल्य निर्धारण सुनिश्चित करने और इससे जुड़े लोगों को नियमों के अनुरूप सहयोग प्रदान करने पर बल दिया। उपायुक्त ने कहा कि स्थानीय उपज एवं उत्पादों का जिला स्तर पर कैटलॉग तैयार किया जाए तथा स्थानीय कला एवं कौशल उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए विशेष रूप से कुकून उत्पादन में निवेश की कार्ययोजना बनाई जाए।


बैठक में उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि विभिन्न विभागों में रोजगार/स्वरोजगार हेतु किए गए आवेदन जो किसी कारणवश निरस्त हो गए हैं, उनकी सूची तैयार कर पुनः आवेदन कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि अधिक से अधिक लाभुक योजनाओं से जुड़ सकें। साथ ही जिले के युवाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु सीसीटीवी कैमरा स्थापना, ड्रोन संचालन, सौर उपकरण मरम्मती, विद्युत तारों की फिटिंग, होटल प्रबंधन, टूर असिस्टेंट, डेटा एंट्री ऑपरेटर इत्यादि क्षेत्रों में रुचि रखने वाले युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर उनका नियोजन सुनिश्चित किया जाए।


उपायुक्त ने यह भी कहा कि प्रशिक्षण केंद्रों की गुणवत्ता, प्रशिक्षकों की उपलब्धता एवं प्रशिक्षुओं की उपस्थिति पर विशेष निगरानी रखी जाए तथा पूर्व में संचालित कौशल विकास कार्यक्रमों का आकलन कर उपलब्धियों एवं चुनौतियों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि कौशल विकास के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके तथा आजीविका संवर्धन कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त किया जा सके।


*============================*

सोमवार, 18 अगस्त 2025

सरायकेला में पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी

सरायकेला। सरायकेला-खरसावां जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं अपराध नियंत्रण की रणनीति तय करने के लिए पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में सरायकेला एवं चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, अंचल निरीक्षक तथा शाखा प्रभारी शामिल हुए।

बैठक में आगामी पर्व-त्योहारों के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर विशेष विमर्श किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। साथ ही जुलाई माह में घटित अपराधों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा अधिकाधिक मामलों के शीघ्र निष्पादन पर बल दिया गया। जून माह में बेहतर कार्य करने वाले अनुसंधानकर्ताओं को सुसेवांक से सम्मानित भी किया गया।

गोष्ठी में संपत्तिमूलक अपराधों की समीक्षा, प्रहरी पहल को और प्रभावी बनाने, सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने, मादक पदार्थों व अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज करने, बलात्कार व पोक्सो मामलों का 60 दिनों में निष्पादन, साइबर अपराध की रोकथाम, लंबित वारंट-कुर्की का निपटारा और CCTNS व ई-साक्ष्य ऐप के बेहतर उपयोग पर विशेष जोर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था बनाए रखने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जिले में पुलिस की दृश्यता बढ़ाने तथा जनता के विश्वास को और मजबूत करने पर बल दिया।



नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रमों के साथ एंटी रैगिंग सप्ताह का आयोजन

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय के एंटी रैंगिंग कमिटी द्वारा 12-18 अगस्त 2025 तक एंटी रैगिंग सप्ताह का आयोजन किया गया। शिक्षा मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी किये गए दिशानिर्देशों के अनुसार सभी छात्रों के लिए एक सुरक्षित, समावेशी और सम्मानजनक वातावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई प्रभावशाली कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह पहल यूजीसी के दिशानिर्देशों और रैगिंग के प्रति शून्य-सहिष्णुता नीति के प्रति विश्वविद्यालय की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

सप्ताह की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ. प्रभात कुमार पाणि के उद्घाटन भाषण से हुई, जिन्होंने सहानुभूति, एकता और परिसर में एक पोषणकारी वातावरण बनाने के महत्व पर ज़ोर दिया। कुलपति ने कहा *रैगिंग मानवीय गरिमा का उल्लंघन है और एनएसयू में, हम शिक्षा और जागरूकता के माध्यम से इस कुप्रथा को समाप्त करने के लिए एकजुट हैं।*

सप्ताह की मुख्य विशेषताएँ:

जागरूकता रैली: छात्रों और शिक्षकों ने रैगिंग के खिलाफ नारे लगाते हुए और हाथों में तख्तियाँ लेकर परिसर-व्यापी रैली में भाग लिया।

शपथ समारोह: सैकड़ों छात्रों ने रैगिंग विरोधी शपथ ली और छात्र-छात्राओं के आपसी व्यवहार में सम्मान और निष्ठा बनाए रखने का संकल्प लिया।

कार्यशालाएँ और सेमिनार: रैगिंग के कानूनी, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक प्रभावों पर विशेषज्ञ वार्ताएँ और संवादात्मक सत्र आयोजित किए गए। अतिथियों में कानूनी विशेषज्ञ, मनोवैज्ञानिक और पूर्व छात्र शामिल थे।

पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिताएँ: छात्रों ने रचनात्मक प्रतियोगिताओं के आयोजन के माध्यम से रैगिंग के हानिकारक प्रभावों और रैगिंग मुक्त कैंपस के फायदों को बताया।

लघु फिल्म प्रदर्शन: रैगिंग के प्रभाव पर एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया जिससे पीड़ितों के अनुभव से छात्रों के बीच रैगिंग संबंधित समझ को गहरा करने में सहायता मिल सके।

*पारस्परिक सम्मान और सौहार्द एक प्रगतिशील शैक्षणिक संस्थान के आधार स्तंभ हैं- प्रो. नाज़िम खान*


विश्वविद्यालय की रैगिंग विरोधी समिति और छात्र कल्याण प्रकोष्ठ ने सप्ताह भर चलने वाली गतिविधियों के आयोजन और देखरेख में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ये कार्यक्रम न केवल जानकारीपूर्ण थे, बल्कि छात्रों और कर्मचारियों के बीच खुले संवाद को प्रोत्साहित करने के लिए एक मंच के रूप में भारत इसका उपयोग किया गया।

इस आयोजन के विषय में नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिष्ठाता प्रो. नाज़िम खान ने है कहा *प्रत्येक विद्यार्थी को भय से मुक्त वातावरण में अध्ययन करने का अधिकार है। विश्वविद्यालय की इसी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करने के लिए ही विश्वविद्यालय में रैगिंग विरोधी सप्ताह का आयोजन एक सशक्त जागरूकता कार्यक्रम के रूप में किया जा रहा है। हमें यह याद रखना चाहिए कि पारस्परिक सम्मान और सौहार्द एक प्रगतिशील शैक्षणिक संस्थान के आधार स्तंभ हैं।*

एंटी रैगिंग सप्ताह में नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. प्रभात कुमार पाणि, प्रशासनिक और अनुशासन प्रकोष्ठ के अधिष्ठाता प्रो. नाजिम खान, परीक्षा नियंत्रक प्रो. मोईज़ अशरफ, आईक्यूएसी निर्देशक डॉ. श्रद्धा वर्मा, मुख्य वित्त अधिकारी वाई ज्योति, विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागों के विभागाध्यक्ष, फैकल्टी मेंबर्स के साथ बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के विद्यार्थी सम्मिलित हुए।




जिला फुटबॉल सुपर लीग 20 से छह चैंपियंस टीमों के मध्य महा मुकाबला

 

झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के निर्देशानुसार सरायकेला - खरसावां जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला फुटबॉल सुपर लीग अर्जुना कप 20 अगस्त से 30 अगस्त के मध्य खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में 24 टीमों के मध्य संपन्न लीग प्रतियोगिता में अपने-अपने ग्रुप में प्रथम स्थान पर रहने वाली होने वाली 6 चैम्पियंस टीमें भाग लेगी । खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में प्रतिदिन 2:30 बजे से

जिले के प्रसिद्ध छह टीमों के मध्य खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता का पहला मैच 20 अगस्त को रेजिडेंशियल फुटबॉल ट्रेंनिंग सेंटर खरसावां एवं अर्जुना अकादमी के एफ सी,खरसावां के मध्य खेला जाएगा । 21 अगस्त को सरना तारूब कांड्रा का मुकाबला तुडीयान एफ सी खरसावां से, 22 अगस्त को रेजिडेंशियल फुटबॉल ट्रेंनिंग सेंटर का मुकाबला माहिर एफ सी सीनी से, 25 को तुडीयान एफ सी का मुकाबला एस एम सी प्रधानगोडा से, 26 को माहिर एफ सी सीनी का मुकाबला अर्जुना अकादमी के एफ सी से, 27 को एस एम सी प्रधानगोडा का मुकाबला सरना तारूब कांड्रा से होगा। 

30 अगस्त को ग्रुप ए के चैंपियन का महामुकाबला ग्रुप बी के चैंपियन से संपन्न होगा। इस मैच से वर्ष 2025 का लीग चैंपियन का फैसला होगा।

जिला फुटबॉल सुपर लीग को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए आज जिले के रेफरियों की एक बैठक सचिव मो0 दिलदार की अध्यक्षता में अर्जुना स्टेडियम में संपन्न हुई जिसमें प्रमुख रूप से पिनाकी रंजन, बलराम महतो, संजय सुंडी, संतोष महतो, रघुनाथ महतो, अनुराग सोय, विशाल गोप, सुखदेव गौड़, धनंजय कालिंदी,संजय सरदार, सहित कई लोग उपस्थित थे।







उपायुक्त ने वज्रपात सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, बोले... वज्रपात से बचाव हेतु जागरूकता अहम

जिलेवासियों को वज्रपात से बचाव के प्रति जागरूक करने हेतु उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने समाहरणालय परिसर से वज्रपात सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रथ के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लोगों को वज्रपात के दौरान अपनाए जाने वाले एहतियाती उपायों की जानकारी दी जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा उपाय है। इस पहल का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक वज्रपात सुरक्षा से संबंधित संदेश पहुंचाना है ताकि जनहानि की संभावना को न्यूनतम किया जा सके।

*वज्रपात के दौरान अपनाए जाने वाले प्रमुख सावधानियां*  

- आंधी-तूफान या बारिश के दौरान खुले मैदान, ऊँचे पेड़ या बिजली के खंभों के नीचे न खड़े हों।

- मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग न करें।

- खेतों में काम कर रहे किसान तत्काल सुरक्षित स्थान पर चले जाएँ।

- घर में रहते हुए बिजली के उपकरण, टीवी, फ्रिज आदि बंद कर दें।

- खुले स्थान में अचानक फँस जाने पर दोनों कानों को बंद कर झुककर बैठें, लेटें नहीं।

- सड़क पर होने पर तुरंत किसी भवन के अंदर शरण लें। बिजली के गर्जन सुनाई देने के बाद कम से कम 30 मिनट तक सुरक्षित स्थान पर बने रहें।

जनसाधारण से अपील है कि सभी नागरिक वज्रपात के समय उक्त निर्देशों का पालन कर स्वयं एवं अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें ।  

रविवार, 17 अगस्त 2025

तुलसी जयंती समारोह के भव्य समापन समारोह में डॉ मयंक मुरारी को तुलसी सारस्वत सम्मान मिला'

जमशेदपुर। सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन /तुलसी भवन द्वारा डेढ महिने से चल रहे तुलसी जयंती समारोह के अंतर्गत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के समापन के अवसर पर संस्थान द्वारा दी जाने वाली "गोस्वामी तुलसीदास सारस्वत सम्मान - 2025" राष्ट्रीय-चेतना को समर्पित साधक साहित्यकार डॉ० मयंक मुरारी (रांची) को प्रदान किया गया । सम्मान में पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, श्रीफल, सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह एवं 51000/- की नगद राशि प्रदान की गई ।  

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अरुण मिश्रा ( पूर्व मुख्य कारखाना निरीक्षक), विकास सिंह (संरक्षक, सेवा भारती, झारखंड), सम्मानित अतिथि .राष्ट्रीय-चेतना को समर्पित साधक साहित्यकार डाॅ० मयंक मुरारी (राॅची) थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के न्यासी श्री अरुण कुमार तिवारी, संचालन मानद महसचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी तथा साहित्य समिति की सुश्री पूनम महानंद ने की । जबकि स्वागत वक्तव्य उपाध्यक्ष श्री राम नन्दन प्रसाद तथा धन्यवाद ज्ञापन सह सचिव श्री विद्यासागर लाभ ने दिया । कार्यक्रम को अतिथियों के अलावा न्यासी श्री मुरलीधर केडिया एवं दैनिक प्रभात खबर के सम्पादक श्री संजय मिश्रा ने भी संबोधित किया । सम्मानित अतिथि का परिचय पाठ श्री दिव्येन्दु त्रिपाठी एवं उनका काव्यात्मक परिचय श्री यमुना तिवारी व्यथित ने पढ़ी ।



समारोह में तुलसी जयंती कार्यक्रम के अंतर्गत चलने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिये 32 विद्यालयों के 265 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । पुरस्कार में स्मृति चिन्ह स्वरुप कप, मेडल, प्रमाण पत्र सहित देशभक्ति समूह गीत एवं नृत्य प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार में प्रथम 11000 रुपये, द्वितीय में 9000 रुपये , तृतीय में 7000 रुपये एवं प्रोत्साहन में 5000 रुपये की राशि प्रदान की गई ।

कार्यक्रम का आरंभ माॅ सरस्वती एवं गोस्वामी तुलसीदास के चित्र के समक्ष अतिथिगण द्वारा दीप प्रज्वलन तदुपरांत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के चित्र पर पुष्पार्पण के बाद डाॅ० रागिनी भूषण ने स्वरचित सरस्वती वंदना प्रस्तुत की । तत्पश्चात साहित्य समिति के उपाध्यक्ष श्री अशोक पाठक 'स्नेही' द्वारा रचित 'तुलसी जयंती गीत' श्री नीलाम्बर चौधरी ने अपने सुमधुर स्वर में प्रस्तुत कर समारोह को सार्थकता प्रदान की । 

इसके बाद संस्थान द्वारा प्रकाशित मुख पत्र 'तुलसी प्रभा' के नये अंक का लोकार्पण सम्पन्न हुआ ।

आयोजन के अंत में पूरे डेढ माह चले तुलसी जयंती समारोह के दरम्यान सक्रीय रुप से शामिल साहित्य समिति सदस्यों, नगर के साहित्यकारों तथा तुलसी भवन के समस्त कर्मचारियों को विशेष उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

समारोह को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में मुख्य संयोजक डाॅ० अजय कुमार ओझा के साथ तुलसी भवन कार्यकारिणी एवं साहित्य समिति के सभी सदस्यों का योगदान महत्वपूर्ण रहा ।