Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
सोमवार, 1 सितंबर 2025
बहरागोड़ा:-जयपुरा प्लस टू हाई स्कूल में सम्मान समारोह आयोजित....
कोल्हान में सामाजिक न्याय की लड़ाई में शून्यता छोड़ गए राधे यादव – पुरेंद्र
प्रदेश महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम पुरेंद्र नारायण सिंह ने राजद नेता राधे यादव के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि राधे यादव कोल्हान में राजद और सामाजिक न्याय के स्तंभ थेl उनके इस तरह जाने से कोल्हान में सामाजिक न्याय की लड़ाई में शून्यता आ गई हैl
पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि वे राधे यादव के सपनों आदर्श विचारों सिद्धांतों को जमशेदपुर पूर्वी की जनता के बीच पहुंचाने का काम करेंगेl उन्होंने कहा कि वे 1990 से राधे यादव के हनुमान के रूप में काम करते रहे हैंl उन्होंने कहा कि वे दिवंगत राधे यादव की राजनीतिक सामाजिक यात्रा को वह रुकने नहीं देंगे, आगे बढ़ाएंगेl
पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि राधे यादव मेरे अभिभावक के साथ-साथ राजनीतिक गुरु भी थेl उनके निधन से उन्हें व्यक्तिगत क्षति पहुंची हैl मैं अत्यंत दुखी एवं मर्माहत हूंl
ईश्वर हमारे नेता दिवंगत राधे प्रसाद यादव जी को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवारजनों मित्रजनों सहयोगियों को इस असीम दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करेंl
अंतिम यात्रा में जमशेदपुर पश्चिम विधायक श्री सरजू राय, आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, समाजसेवी चंद्रगुप्त सिंह, अशोक मंडल, शिव शंकर सिंह, सत्य प्रकाश सुधांशु, कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे, विजय खान, राकेशेश्वर पांडे, विजय यादव, राजकिशोर यादव, अरुण यादव, राजद नेता रामजी शर्मा, उमाशंकर राम, एसएन यादव, योगेंद्र यादव, शारदा देवी, मंजू शाह, उदित यादव, कमलेश कुमार यादव, देव प्रकाश, एसडी प्रसाद, अधिवक्ता संजय कुमार, त्रिभुवन यादव, हरेंद्र यादव, शंभू यादव, विजय यादव, हीरा यादव, सुभाष यादव, बलदेव मेहरा, ललन यादव, विजय ठाकुर, प्रताप यादव, संजय कुमार सिंह, डीएन सिंह, रमेश राय सहित हजारों लोग शामिल थेl
सरायकेला में रोजगार मेला: 13 कंपनियों ने 206 अभ्यर्थियों को किया शॉर्टलिस्ट
जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर, सराएचएमसी ऑपरेटर, विएमसी ऑपरेटर, रोबोट ऑटोमेशन इंजीनियर, फोर्जिंग क्वालिटी असिस्टेंट, वेल्डर, हाउस कीपर, सिक्योरिटी गार्ड, ड्रिल ऑपरेटर, ग्राइंडिंग एन्ड मिलिंग ऑपरेटर, गैस कटर, क्रेन ऑपरेटर, ऑटो इलेक्ट्रीशियन, हैवी व्हीकल ड्राइवर, स्टोर कीपर, एसी तकनीशियन, सर्विस मैकेनिक, सेल्स मैनेजर, टेली कॉलर सहित विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु रामकृष्ण फोर्जिंगस लिमिटेड, श्याम स्टील, मयंक इंटरप्राइजेज, यूनाइटेड एयर एक्सप्रेस, प्रधान कंस्ट्रक्शन, एलआईसी ऑफ़ इंडिया, युवा शक्ति फाउंडेशन, टैलेंटनेक्सा सर्विसेज लिमिटेड़, टाटा वोल्टास एवं बीएन महिंद्रा ट्रैक्टर्स सहित कुल 13 संस्थानों में नियुक्ति हेतु *206 अभ्यर्थियों को किया गया शॉर्टलिस्ट*
सोमवार, 1 सितंबर 2025 को जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, सरायकेला-खरसावां के तत्वावधान में नियोजनालय परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया।
इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री आलोक कुमार तोपनो ने बताया कि रोजगार मेला में रामकृष्ण फोर्जिंगस लिमिटेड, श्याम स्टील, मयंक इंटरप्राइजेज, यूनाइटेड एयर एक्सप्रेस, प्रधान कंस्ट्रक्शन, एलआईसी ऑफ़ इंडिया, युवा शक्ति फाउंडेशन, टैलेंटनेक्सा सर्विसेज लिमिटेड़, टाटा वोल्टास एवं बीएन महिंद्रा ट्रैक्टर्स सहित कुल 13 संस्थानों के अधिकारियों द्वारा एचएमसी ऑपरेटर, विएमसी ऑपरेटर, रोबोट ऑटोमेशन इंजीनियर, फोर्जिंग क्वालिटी असिस्टेंट, वेल्डर, हाउस कीपर, सिक्योरिटी गार्ड, ड्रिल ऑपरेटर, ग्राइंडिंग एन्ड मिलिंग ऑपरेटर, गैस कटर, क्रेन ऑपरेटर, ऑटो इलेक्ट्रीशियन, हैवी व्हीकल ड्राइवर, स्टोर कीपर, एसी तकनीशियन, सर्विस मैकेनिक, सेल्स मैनेजर, टेली कॉलर सहित विभिन्न पदों पर सरायकेला-खरसावां एवं जमशेदपुर में नियुक्त करने हेतु 206 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया।
उन्होंने बताया कि जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, सरायकेला-खरसावां के सौजन्य से नियमित रूप से रोजगार शिविर एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है। उन्होंने रोजगार की तलाश कर रहे जिले के सभी व्यक्तियों से आह्वान किया कि भविष्य में भी रोजगार मेला एवं भर्ती कैंप में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार के अवसर प्राप्त करें। इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णता निशुल्क है।
रोजगार मेला में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री आलोक कुमार तोपनो, वाईपी श्री रवि प्रकाश सिंह सहित जिला नियोजनालय के कर्मी श्री सुरेंद्र रजक, श्री सुजीत सरदार व अन्य एवं संबंधित संस्थानों के एचआर मैनेजर उपस्थित रहे।
बहरागोड़ा:-पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने आंदोलनकारी सौमित्रा ओझा के घर पहुंचकर व्यक्त की शोक संवेदना..........
बहरागोड़ा:-पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने चित्रेश्वर धाम में किया बाबा भोलेनाथ का पूजन, क्षेत्र की खुशहाली की कामना.................
आदित्यपुर: तरुण दास ने कुड़मी समाज के स्थानीय नेता लालटू महतो सहित पांच लोगों पर मारपीट व जान से मारने की थाना में लिखित शिकायत की
कांड्रा थाना क्षेत्र में जिला खनन विभाग का औचक निरीक्षण, सभी वाहन वैध कागजातों के साथ पाए गए
उपायुक्त के निर्देशानुसार कांड्रा थाना क्षेत्र में जिला खनन विभाग द्वारा औचक निरीक्षण
सरायकेला-खरसावां : उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला खनन पदाधिकारी श्री ज्योति शंकर सतपथी के नेतृत्व में, जिला खनन विभाग एवं स्थानीय थाना के संयुक्त तत्वावधान में आज कांड्रा थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में खनिज लदे वाहनों को रोककर उनके परिवहन संबंधी कागजातों की जांच की गई, जिसमें सभी वाहन वैध कागजातों के साथ पाए गए।
इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी श्री ज्योति शंकर सतपथी ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि खनिज लदे सभी वाहन तिरपाल (Tarpaulin) से ढककर ही परिवहन करें। जिला प्रशासन खनन गतिविधियों की पारदर्शिता एवं वैधता सुनिश्चित करने हेतु सतत कार्रवाईरत है।
राजद के वरिष्ठ नेता राधे प्रसाद यादव का निधन, आज दोपहर 2 बजे स्वर्णरेखा घाट पर अंतिम संस्कार
राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता सामाजिक न्याय के अग्रदूत हम सबों के अभिभावक श्री राधे प्रसाद यादव का इलाज के दौरान आज प्रातः टाटा मुख्य अस्पताल में निधन हो गयाl
अंतिम यात्रा L4-81, क्रॉस रोड नंबर- 2, एग्रिको स्थित आवास से दोपहर 2:00 बजे स्वर्णरेखा बर्निंग घाट के लिए प्रस्थानz करेगीl
राधे प्रसाद यादव जमशेदपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 1995 और वर्ष 2000 में जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़े थेl
राजद के प्रदेश महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम पुरेंद्र नारायण सिंह ने अपने शोक संदेश में कहा कि राधे प्रसाद यादव जी मेरे अभिभावक और राजनीतिक गुरु थेl
पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि मैंने वर्ष 1990 से लेकर वर्ष 2005 तक राधे प्रसाद यादव के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम में युवा राजनीति मैं यादगार भूमिका निभाई थीl और जीवन के अंतिम समय तक मैंने बीच-बीच में श्री राधे प्रसाद यादव से राजनीतिक सामाजिक विषय पर विचार विमर्श करता रहा हूंl