Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मंगलवार, 9 दिसंबर 2025

हाजीपुर: अतिरिक्त मांग के मद्देनजर समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर- हाजीपुर-वाराणसी-प्रयागराज-उज्‍जैन के रास्ते दिनांक 10.12.2025 को दरभंगा से अहमदाबाद के लिए एक वन-वे स्पेशल का परिचालन

अतिरिक्त मांग के मद्देनजर समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर- हाजीपुर-वाराणसी-प्रयागराज-उज्‍जैन के रास्ते

 दिनांक 10.12.2025 को दरभंगा से अहमदाबाद के लिए एक वन-वे स्पेशल का परिचालन



यात्रियों की संभावित भीड़ के मद्देनजर समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर- हाजीपुर-वाराणसी-प्रयागराज-उज्‍जैन के रास्ते दरभंगा से अहमदाबाद के लिए एक वन-वे स्पेशल का परिचालन किया जायेगा ।

गाड़ी सं. 05599 दरभंगा-अहमदाबाद वन-वे स्पेशल दिनांक 10.12.2025 को दरभंगा से 18.00 बजे खुलकर 19.25 बजे समस्तीपुर, 20.30 बजे मुजफ्फरपुर, 21.25 बजे हाजीपुर, 21.38 बजे सोनपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 12.12.2025 को 08.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी ।



 

आरपीएफ हटिया और फ्लाइंग टीम रांची ने मिलकर हटिया स्टेशन से साढ़े ग्यारह लाख का गाँजा किया बरामद

आरपीएफ रांची के कमांडेंट श्री पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ हटिया और फ्लाइंग टीम रांची द्वारा दिनांक 08.12.2025 को हटिया रेलवे स्टेशन में संयुक्त कार्रवाई के दौरान बड़ी सफलता हासिल की गई। ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह और फ्लाइंग टीम ने संदिग्ध रूप से बैठे दो व्यक्तियों की जांच की, जिनके बैगों से प्लास्टिक में पैक कुल 23 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹11,50,000 है। आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त, रांची श्री अशोक कुमार सिंह की उपस्थिति में सभी कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए चारों पैकेटों की DD किट से जांच की गई, जो पॉजिटिव पाए गए। बाद मे उक्त गांजे को जब्त कर उन्हें आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु जीआरपी हटिया को सुपुर्द कर दिया गया। इस कार्रवाई में आरपीएफ हटिया के उपनिरीक्षक एस.के. सिंह तथा फ्लाइंग टीम रांची के स्टाफ दिनेश प्रसाद, आर.के. सिंह, हेमंत और वी.एल. मीणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



चक्रधरपुर: खूंटपानी के चक्रधरपुर-खरसावां रोड के पुरूनियां हाई स्कूल के पास हथियार का भय दिखा युवक से छिनतई, जांच में जुटी पुलिस

चक्रधरपुर के एक युवक के साथ खूंटपानी ओपी के अंतर्गत चक्रधरपुर-खरसावां रोड स्थित पुरनियां हाई स्कूल के पास अपराधियों ने बंदूक का भय दिखाकर छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. युवक का नाम भागीरथ राव उर्फ रोहित है. बताया जाता है कि सोमवार रात करीब आठ बजे भागीरथ राव टाटा नगर से बाइक पर सवार होकर चक्रधरपुर लौट रहा था. इसी दौरान पुरनियां हाई स्कूल के पास ऑल्टो कार पर सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने उसे ओवरटेक कर जबरन बाइक रोक दी. बाइक रुकते ही अपराधियों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. इसके बाद बंदूक दिखाकर दहशत फैलाते हुए मोबाइल फोन, नगदी व पेटीएम के माध्यम से रुपये लूट लिये. युवक किसी तरह जान बचाकर चक्रधरपुर के बोरदा के समीप पहुंचे और लोगों को मामले की जानकारी दी. इस घटना से चक्रधरपुर-खरसावां मार्ग पर आवागमन करने वाले लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल व्याप्त हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रूट पर लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. शाम के बाद सफर करना जोखिमभरा हो गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं अपराधियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है.



सोना देवी विश्वविद्यालय, घाटशिला, झारखंड: चार दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव “इग्नाइट 2025” का भव्य शुभारंभ

सोना देवी विश्वविद्यालय, घाटशिला में चार दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव “इग्नाइट 2025” का शुभारंभ अत्यंत हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। विश्वविद्यालय परिसर खेल भावना, ऊर्जा और एकजुटता के रंग में रंग उठा।

13 दिसंबर तक खेले जाने वाले इस भव्य आयोजन का नेतृत्व स्पॉट इंचार्ज डॉ० अनिल जॉन ने किया। उद्घाटन अवसर पर उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम स्पिरिट का सर्वोत्तम माध्यम है। उन्होंने खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे प्रत्येक प्रतियोगिता में पूरे मनोयोग और आत्मविश्वास से हिस्सा लें।





कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं कुलपति डॉ० ब्रज मोहन पत पिंगुआ ने उद्घाटन सत्र में छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “इग्नाइट 2025 विश्वविद्यालय की खेल संस्कृति को एक नई ऊँचाई प्रदान करेगा। ऐसे आयोजनों से न केवल खेल प्रतिभा निखरती है, बल्कि चरित्र निर्माण भी होता है।” उन्होंने विश्वविद्यालय के खेल विकास मॉडल की प्रशंसा करते हुए सभी प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दीं।

कुल सचिव गुलाब सिंह आजाद ने अपने संबोधन में कहा कि “विश्वविद्यालय सदैव छात्रों को सशक्त बनाने और उनके सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के लिए प्रतिबद्ध है। खेल उत्सव विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना, अनुशासन एवं आपसी सद्भाव को मजबूत करता है।”

उद्घाटन समारोह की शुरुआत फ्लैग होस्टिंग एवं मशाल प्रज्वलन द्वारा की गई, जो ऊर्जा, समर्पण और खेल भावना का प्रेरणादायी प्रतीक बना। जुंबा प्रस्तुति ने पूरे खेलपरिसर को और भी उत्साहपूर्ण एवं जीवंत बना दिया। 

सोनल कुमारी की उद्घोषणा ने खिलाड़ियों में उत्सव का संचार कर दिया। प्रथम इवेंट क्रिकेट प्रतियोगिता रहा, जिसमें आदरणीय कुलाधिपति प्रभाकर सिंह ने क्रिकेट खेल कर छात्रों को उत्साह वर्धन किया, नाइट्स ( ब्लू ) एवं वॉरियर्स (येलो) टीमों ने जोशपूर्ण भागीदारी कर उद्घाटन दिवस को और भी यादगार बना दिया।

इग्नाइट 2025 का संपूर्ण संचालन निम्नलिखित स्पॉट कमिटी सदस्यों के कुशल मार्गदर्शन एवं सक्रिय सहयोग से संपन्न हुआ—

डॉ० शिवचन्द झा, डॉ० मनोरंजन वर, डॉ० देबब्रत रॉय, पतत्रि माली, प्रिंसी कुमारी, किशोर कुमार महाकुर, सोनल कुमारी, शेख आदिल नजीर, विनय प्रकाश चौधरी।

आगामी चार दिनों में एथलेटिक्स, इंडोर स्पोर्ट्स तथा विभिन्न टीम इवेंट्स का रोमांचक प्रदर्शन विश्वविद्यालय परिसर में देखने को मिलेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों तथा दर्शकों से खेल भावना बनाए रखने और उत्सव को सफल बनाने का आग्रह किया।














सरायकेला: नटशेखर बन बिहारी पटनायक जी के अवदानो को भुलाना असंभव - मनोज चौधरी

सरायकेला : सरायकेला राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र, सरायकेला के प्रेक्षागृह में सोमवार रात्रि को महान कोरियोग्राफर एवं संस्थापक निदेशक नटशेखर बन बिहारी पटनायक की जयंती के अवसर पर एक गरिमापूर्ण श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

श्रद्धांजलि सभा में अपने रोजगार व्यक्त करते हुए नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सह सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक मनोज चौधरी ने कहा, “पटनायक जी द्वारा सृजित नृत्य में पारम्परिकता एवं शास्त्रीयता की अमिट छाप है; उनके नृत्य में एक अलग ठहराव और सात्विक भाव कालजयी नृत्य की श्रेणी में आता है उनके अवदानो को भुलाना असंभव है"



आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष भोला मोहंती ने पटनायक जी के योगदान को स्मरण करते हुए कहा, “उन्होंने अपनी उत्कृष्ट सेवा से अनेकों हुनरमंद कलाकारों को सृजन किया और छऊ नृत्य को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया।”

समन्वयक श्री सुदीप कुमार कवि ने कहा, “नटशेखर बन बिहारी पटनायक जी की जयंती मनाना हमारे लिए गर्व की बात है। उनका आदर्श आज भी हमारे युवा कलाकारों को प्रेरित करता है। हम उनके विचारों को आगे बढ़ाते हुए छऊ कला को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर ले जाने का संकल्प लेते हैं।”

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने पटनायक जी की रचना “आरती नृत्य” का भावपूर्ण प्रस्तुति दी और उन्हें नृत्यांजलि के माध्यम से सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त, प्रशिक्षणरत युवा कलाकारों ने “बरसा झम झम” का बेहतरीन प्रदर्शन कर सभा को यादगार बना दिया।

श्रद्धांजलि सभा में मनोज चौधरी भोला मोहंती

SNA Awardee बृजेन्द्र पटनायक

तरुण भोल

मनोरंजन साहू

ठाकुर सरदार

आशीष कुमार कर

संतोष कर

आद्यापोडो साहू

गणेश मोहंती

निवारण महतो

सिद्धेश्वर दारोगा

नीरज पटनायक

कुना सामल

सुमंत कवि

मिहिर लाल महतो

दिनेश सारंगी

सुदीप कुमार कवि

अनिमेष कर

अमन कर

तथा कई अन्य कलाकार व गणमान्य उपस्थित थे

आदित्यपुर: "JNFF 2025: श्री नाथ यूनिवर्सिटी में फिल्म स्क्रीनिंग्स के पहले दिन की शानदार शुरुआत"

आज श्री नाथ यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में झारखंड नेशनल फिल्म फेस्टिवल (JNFF) के अंतर्गत फिल्म स्क्रीनिंग्स का पहला दिन शानदार तरीके से आयोजित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्रों, फैकल्टी और स्थानीय फिल्म प्रेमियों ने भारी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों और आयोजकों ने फिल्मों के महत्व और उनके सामाजिक प्रभाव पर अपने विचार साझा किए।

फिल्म स्क्रीनिंग के पहले दिन-कप्पन,पार्डन,लॉस्ट वर्ल्ड 2020,वाटर लिलीज,नॉट,हश रेडियो,आशायें,सोना झारखंड,होमवर्क,जैसी फिल्मों का प्रदर्शन किया गया।



फेस्टिवल के फाउंडर संजय सतपथी एवं राजू मित्रा साथ में JNFF के डायरेक्टर डॉ शालिनी प्रसाद ने अपनी बात रखते हुए कहा,

"इस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हमने इस उद्देश्य से की थी कि झारखंड के युवा और प्रतिभाशाली फिल्म निर्माता अपनी कला को निखार सकें और अपनी आवाज को दुनिया तक पहुंचा सकें। 

"कल भी श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में फिल्मों का एक खास प्रदर्शन होने जा रहा है। इस मौके पर हल्फ़बॉइल,द होम कमिंग,एचओएस,गर्ल फ्रेंड्स,एहसास और कई अन्य फिल्में दिखाई जाएंगी।

कार्यक्रम में आए फिल्म निर्देशकों ने फेस्टिवल की सराहना करते हुए कहा कि यह न केवल झारखंड के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह नई पीढ़ी के फिल्म निर्माताओं को आगे बढ़ने का अवसर भी प्रदान करता है। उन्होंने फिल्मों के माध्यम से प्रस्तुत किए गए सामाजिक संदेशों और झारखंड की सांस्कृतिक विविधता की प्रशंसा की।

दर्शकों ने प्रदर्शित फिल्मों की कहानियों और उनके गहरे संदेशों को सराहा

कार्यक्रम को पूर्ण रूप हर साल की तरह सफल बनाने में क्रिएटिव हेड व मैसकॉम शिक्षिका जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी की शालिनी प्रसाद, डायरेक्टर उदय सतपथी एवम नविन प्रधान, शिवांगी सिंह ,राज डोगर, जोयशी गोराई, कशिश जैन ,सृष्टि रे,कोमल कुमारी,सृष्टि सुमन ,श्रुति सोय का सहयोग मिल रहा है!






चाईबासा: सोशल मीडिया के जरिए ब्लैकमेल करने वाला शातिर साइबर अपराधी चाईबासा पुलिस की गिरफ्त में

चाईबासा जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत एक पीड़िता के साथ मो० शमसेर अली उर्फ मो० शमसेर आलम उम्र करीब 39 वर्ष, पिता स्व० जमालुद्दीन, ग्राम- बटूरी पो० विसम्भरपुर, थाना- कासमा, जिला- औरंगाबाद (बिहार) के द्वारा पीड़िता का मोबाईल नम्बर प्राप्त किया। पीडिता का मोबाईल नम्बर फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्स-अप के माध्यम से लॉक-डाउन के समय से पीड़िता के साथ बातचीत करता था। अपराधी ने पहले शादी का वादा किया फिर दोनों के बीच लगातार बातचीत वॉईस कॉल, विडियो कॉल, वाट्स अप चैट के माध्यम से हुआ इसी क्रम में वर्ष 2023 के नम्बर माह में साईबर अपराधी के द्वारा शादी करने से मना कर दिया क्योंकि लड़की वाले प्रयाप्त दहेज नहीं दे पा रहे थे। तब अभियुक्त के भाई निसार अली ने बिहार के एक लड़की से शमसेर अली उर्फ मो० शमशेर आलम की शादी करवा दिया। 



यह बात पीड़िता से छुपा कर रखा और उसे ब्लैकमेल करने का योजना पीड़िता के आपत्तिजनक फोटोग्राफ बनाकर वायरल सोशल मिडिया में वायरल कर दिया जिसे डिलिट करने के लिए पीड़िता एवं पीड़िता के परिजन से 500000/- (पाँच लाख रूपये) की माँग किया। नहीं देने पर अभियुको के द्वारा धमकी देते हुए पीडिता के आपत्तिजनक फोटोग्राफ को सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर अभियुक्त के द्वारा डाला गया। जिससे पौड़िता मानसिक रूप से प्रताड़ित होने लगी तब लिखित आवेदन देकर जगन्नाथपुर थाना कांड सं0 73/25 दिनांक 04.12.2025 धारा- 77/308(2)/3(5) Β.Ν.Σ. & 66 (E)/67/67 (A) IT Act. 2000 के अन्तर्गत प्राथमिकी अभियुत- 1. मो0 शमसेर अली उर्फ मो० शमसेर आलम उम्र करीब 39 वर्ष, 2. निसार आली दोनों पिता स्व० जमालुद्दीन, ग्राम- बटूरी पो० विसम्भरपुर, थाना- कासमा, जिला औरंगाबाद (बिहार) के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया। इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक महोदय, प० सिंहभूम चाईबासा को दी गई। पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगन्नाथपुर के द्वारा एक छापेमारी दल का गठन किया गया एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी दल के द्वारा तकनीकी शाखा के सहायता से अनुसंधान के क्रम में औरगाबाद जिला अंतर्गत कासमा थाना क्षेत्र से शातिर साईबर अपराधी मो० शमसेर अली उर्फ मो० शमसेर आलम उम्र करीब 39 वर्ष, पिता स्व० जमालुद्दीन, ग्राम- बटूरी पो० विसम्भरपुर, थाना- कासमा, जिला - औरंगाबाद (बिहार) को दिनांक 08/12/2025 को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। प्राथमिकी अभियुक्त के पास से बरामद स्मार्ट फोन में पीडिता का आपत्तिजनक फोटोग्राफ को विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया है।










महालिमोरूप: स्व. नीलसेन प्रधान स्मारक पर पहुंचकर उनके स्टाफ सुधा पॉलसन एव रुम्पा घोषाल ने दी श्रद्धांजलि

सरायकेला: दिवंगत समाजसेवी स्वर्गीय नीलसेन प्रधान जी की पुण्यस्मृति में मंगलवार को उनके स्मारक स्थल ( रांगाटांड , जगन्नाथपुर, महालिमोरूप ) पर एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर चक्रधरपुर रेल मंडल कार्यालय के चीफ ऑफिस सुप्रिडेंट श्रीमती सुधा पॉलसन और रुम्पा घोषाल ने स्मारक पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

इस दौरान दोनों ऑफिसर भावुक हो उठीं और मौन रहकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। 

श्रीमती सुधा पाल्सन ने कहा कि नीलसेन प्रधान जी सिर्फ एक अधिकारी नहीं थे, बल्कि परिवार के सदस्य जैसे थे। आगे उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में काम करना एक सीख और गर्व की बात थी।



नीलसेन प्रधान जी हमेशा सभी कर्मचारियों के दुख-दर्द को समझते थे और हर समस्या का समाधान परिवार की तरह करते थे।

श्रीमती सुधा पॉलसन ने कहा कि “आज भी ऐसा लगता है जैसे वे हमारे बीच ही हैं। उनकी मुस्कान और सरल स्वभाव कभी भी नहीं भुलाए जा सकता।”

श्रीमती रुम्पा घोषाल ने भावुक स्वर में कहा कि “उनकी प्रेरणा और आदर्शों की रोशनी हमेशा हमें आगे बढ़ने की ताकत देती रहेगी।”

इसके अलावे उपस्थित लोगों ने भी पुष्प अर्पित कर उनकी स्मृतियों को नमन किया।

गौड़ सेवा संघ के उपाध्यक्ष एव श्रीकृष्ण जन्मोत्सव सह मन्दिर निर्माण समिति के सचिव हेमसागर प्रधान ने बताया कि दिवंगत नीलसेन प्रधान जी का सामाजिक कार्य में अविस्मरणीय योगदान रहा, जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। 

उनकी ईमानदारी, सादगी और सेवा भावना ने हजारों लोगों को प्रेरणा दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि उनका असमय जाना एक ऐसी कमी है, जो कभी पूरी नहीं की जा सकती।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि उनके द्वारा दिखाए गए मूल्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।

माल्यार्पण के समय वातावरण गमगीन और भावनात्मक हो गया।

सभी ने कहा कि नीलसेन प्रधान जी की यादें हमेशा जीवंत रहेंगी।

उनके नाम पर बनाया गया यह स्मारक आने वाली पीढ़ियों को कर्तव्य, निष्ठा और मानवता का संदेश देता रहेगा।

अंत में एक मिनट का मौन धारण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। 

मौके पर हेमसागर प्रधान, प्रकाश प्रधान, विकास प्रधान समेत अन्य उपस्थित थे।





घाटशिला: गणतंत्र दिवस परेड 2026 में शामिल होंगे सोना देवी विश्वविद्यालय, घाटशिला के छात्र देवऋषि कश्यप

सोना देवी विश्वविद्यालय घाटशिला के छात्र देवऋषि कश्यप आगामी गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे. नई दिल्ली में लगाए गए एनसीसी के आरडीसी कैंप में इनका चयन किया गया है. देवऋषि सोना देवी विश्वविद्यालय में बीटेक थर्ड सेमेस्टर के छात्र हैं.आरडीसी परेड में शामिल होकर वे झारखंड और सोना देवी विश्वविद्यालय का मान बढायेंगे.


देवऋषि कश्यप को पिछले दिनों जमशेदपुर में 721 कैडेटों में सर्वश्रेष्ठ कैडेट चुना गया तथा नई दिल्ली में आयोजित आरडीसी और थल सैनिक शिविर टीएससी के लिए कैडेटों के चयन के लिए आयोजित एनसीसी शिविर के दौरान सर्वश्रेष्ठ ड्रिल के लिए भी पुरस्कृत किया गया. इस आरडीसी परेड के लिए चुने जाने पर सोना देवी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने प्रसन्नता जाहिर की है तथा कुलसचिव डॉ गुलाब सिंह आजाद ने देवॠषि कश्यप को शुभकामनाये दी है.

आसनसोल: चुनाव से पहले आसनसोल मे गरमाया सियासी पारा नेताओं ने शुरू किया एक दूसरे पर कोयला लोहा और जमीन माफिया होने का आरोप…

आसनसोल: पश्चिम बंगाल मे 2026 विधानसभा चुनाव की घोषणा होने की महज कुछ महीने ही बाकी हैं, ऐसे मे बंगाल के तमाम राजनीती दल के नेता चुनावी मैदान जितने के लिये अभी से ही तैयारियों मे जुट गए हैं, कोई अपनी पार्टी की बड़ाई करने मे जुटा है, तो कोई दूसरे दल और उनके नेताओं की खिचाई करने मे जुटे हैं, तो कोई मतदाताओं हर समस्या को समाधान करने की वादे करने मे, इन्ही वादों और नेताओं द्वारा एक दूसरे की खींचाई करने के बिच आसनसोल का सियासी पारा अचानक से बढ़ गया है, जिसकी शुरुआत 29 नवंबर से शुरू हुई, जिस दिन गिरजामोड़ स्थित भाजपा द्वारा आयोजित परिवर्तन याता मे करीब 13 सौ लोगों ने भाजपा का दामन थामा, इसके अलावा समाजसेवी कृष्णा प्रशाद ने यह कहकर मंच से भाजपा का झंडा लहराया था की वह व्यपार की वजह से पार्टी मे सक्रिय नही थे, अब वह फिर से भाजपा मे सक्रिय रूप से आ गए हैं और वह ठीक उसी तरह भाजपा के लिये कार्य करेंगे जैसे वह 2021 विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा से जुड़कर की थी.

 


इस परिवर्तन यात्रा मे पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल, भाजपा विधायक डॉक्टर अजय पोद्दार, राज्य कमिटी सदस्य, कृष्णनेन्दु मुख़र्जी, जीतेन्द्र तिवारी, पश्चिम बर्दवान भाजपा के जिलाध्यक्ष देबतनु भट्टाचार्य सहित कई अन्य नेता उपस्थित थे, परिवर्तन यात्रा मे लोगों की उमड़ी भारी भीड़ कई दिनों तक शिल्पाँचल मे चर्चा की विषय बनी रही, भाजपा की परिवर्तन यात्रा को जवाब देने के लिये तृणमूल ने पलटा सभा किया ठीक उसी गिरजामोड़ मे जहाँ भाजपा ने किया था, भरी मंच से तृणमूल के तमाम नेताओं और विद्यायकों ने अपनी -अपनी बात रखी, इसी बिच राज्य के मंत्री मलय घटक ने भाजपा की सभा मे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के बगल मे कोयला और जमीन माफिया के बैठे होने का जिक्र किया और जमकर भाजपा पर हमला बोला, मलय घटक के उस बयान को लेकर भाजपा ने सोमवार को भाजपा के जिला कार्यालय मे एक संवाददाता सम्मलेन किया, जिस सम्मलेन मे भाजपा के पश्चिम बर्दवान जिलाध्यक्ष देबतनु भट्टाचार्य, भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृषनेन्दु मुख़र्जी, कृष्णा प्रशाद, केशव पोद्दार, अर्जित राय उपस्थित रहे, इस दौरान कृषनेन्दु मुख़र्जी ने मलय घटक के ऊपर खूब खुन्नस उतारी और यह कहा की दूसरे को कोयला, लोहा और जमीन माफिया बोलने वाला पहले अपने गिरेबान मे झाँक ले, पूरा आसनसोल जानता है की कौन जमीन माफिया है, कौन लोहा और कोयला माफिया है, वह खुद जमीन, कोयला और लोहा माफिया है, यह सच्चाई है, जिस सच्चाई को झूठलाया नही जा सकता, चाहे जिटी रोड बाईपास स्थित 13, 14, 15 नंबर वार्ड मे तालाब भराई हो, या फिर 24, 25 और 28 नंबर वार्ड मे नदी की भराई या हो जाली कागजात और दस्तावेज के जरिए भेस्टेड लैंड की खरीद बिक्री का कार्य, सब इसी बड़े नेता और उसके लोग कर रहे हैं और दूसरे को माफिया बोल रहे हैं, कृषनेन्दु ने कहा रेलपार मे 24, 25 और 28 नंबर वार्ड से खुलेआम ड्रग्स का धंदा हो रहा है, यहाँ से पुरे शिल्पाँचल मे ड्रग्स की सफलाई हो रही है, यह सब किसके छत्रछाया मे हो रही है, सबको पता है, 15 वर्ष से वह वहाँ के विधायक हैं, उन्होंने इतने वर्ष मे क्या किया, रामकिशन मिशन के पीछे कई रास्ते के निर्माण हुए हैं, वहाँ कौन रहता हैं, पर वहाँ भेस्टेड जमीन की जाली कागजात और दस्तावेज तैयार कर खूब बिक्री हो रही है, सब जांच होगा, कृषनेन्दु ने यह दावा कीया की भाजपा सत्ता मे आते ही एक -एक चीज को बाहर निकालेगी.



Breaking