Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 9 दिसंबर 2025

सरायकेला: नटशेखर बन बिहारी पटनायक जी के अवदानो को भुलाना असंभव - मनोज चौधरी

सरायकेला : सरायकेला राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र, सरायकेला के प्रेक्षागृह में सोमवार रात्रि को महान कोरियोग्राफर एवं संस्थापक निदेशक नटशेखर बन बिहारी पटनायक की जयंती के अवसर पर एक गरिमापूर्ण श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

श्रद्धांजलि सभा में अपने रोजगार व्यक्त करते हुए नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सह सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक मनोज चौधरी ने कहा, “पटनायक जी द्वारा सृजित नृत्य में पारम्परिकता एवं शास्त्रीयता की अमिट छाप है; उनके नृत्य में एक अलग ठहराव और सात्विक भाव कालजयी नृत्य की श्रेणी में आता है उनके अवदानो को भुलाना असंभव है"



आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष भोला मोहंती ने पटनायक जी के योगदान को स्मरण करते हुए कहा, “उन्होंने अपनी उत्कृष्ट सेवा से अनेकों हुनरमंद कलाकारों को सृजन किया और छऊ नृत्य को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया।”

समन्वयक श्री सुदीप कुमार कवि ने कहा, “नटशेखर बन बिहारी पटनायक जी की जयंती मनाना हमारे लिए गर्व की बात है। उनका आदर्श आज भी हमारे युवा कलाकारों को प्रेरित करता है। हम उनके विचारों को आगे बढ़ाते हुए छऊ कला को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर ले जाने का संकल्प लेते हैं।”

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने पटनायक जी की रचना “आरती नृत्य” का भावपूर्ण प्रस्तुति दी और उन्हें नृत्यांजलि के माध्यम से सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त, प्रशिक्षणरत युवा कलाकारों ने “बरसा झम झम” का बेहतरीन प्रदर्शन कर सभा को यादगार बना दिया।

श्रद्धांजलि सभा में मनोज चौधरी भोला मोहंती

SNA Awardee बृजेन्द्र पटनायक

तरुण भोल

मनोरंजन साहू

ठाकुर सरदार

आशीष कुमार कर

संतोष कर

आद्यापोडो साहू

गणेश मोहंती

निवारण महतो

सिद्धेश्वर दारोगा

नीरज पटनायक

कुना सामल

सुमंत कवि

मिहिर लाल महतो

दिनेश सारंगी

सुदीप कुमार कवि

अनिमेष कर

अमन कर

तथा कई अन्य कलाकार व गणमान्य उपस्थित थे

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking