Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 9 दिसंबर 2025

आदित्यपुर: "JNFF 2025: श्री नाथ यूनिवर्सिटी में फिल्म स्क्रीनिंग्स के पहले दिन की शानदार शुरुआत"

आज श्री नाथ यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में झारखंड नेशनल फिल्म फेस्टिवल (JNFF) के अंतर्गत फिल्म स्क्रीनिंग्स का पहला दिन शानदार तरीके से आयोजित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्रों, फैकल्टी और स्थानीय फिल्म प्रेमियों ने भारी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों और आयोजकों ने फिल्मों के महत्व और उनके सामाजिक प्रभाव पर अपने विचार साझा किए।

फिल्म स्क्रीनिंग के पहले दिन-कप्पन,पार्डन,लॉस्ट वर्ल्ड 2020,वाटर लिलीज,नॉट,हश रेडियो,आशायें,सोना झारखंड,होमवर्क,जैसी फिल्मों का प्रदर्शन किया गया।



फेस्टिवल के फाउंडर संजय सतपथी एवं राजू मित्रा साथ में JNFF के डायरेक्टर डॉ शालिनी प्रसाद ने अपनी बात रखते हुए कहा,

"इस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हमने इस उद्देश्य से की थी कि झारखंड के युवा और प्रतिभाशाली फिल्म निर्माता अपनी कला को निखार सकें और अपनी आवाज को दुनिया तक पहुंचा सकें। 

"कल भी श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में फिल्मों का एक खास प्रदर्शन होने जा रहा है। इस मौके पर हल्फ़बॉइल,द होम कमिंग,एचओएस,गर्ल फ्रेंड्स,एहसास और कई अन्य फिल्में दिखाई जाएंगी।

कार्यक्रम में आए फिल्म निर्देशकों ने फेस्टिवल की सराहना करते हुए कहा कि यह न केवल झारखंड के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह नई पीढ़ी के फिल्म निर्माताओं को आगे बढ़ने का अवसर भी प्रदान करता है। उन्होंने फिल्मों के माध्यम से प्रस्तुत किए गए सामाजिक संदेशों और झारखंड की सांस्कृतिक विविधता की प्रशंसा की।

दर्शकों ने प्रदर्शित फिल्मों की कहानियों और उनके गहरे संदेशों को सराहा

कार्यक्रम को पूर्ण रूप हर साल की तरह सफल बनाने में क्रिएटिव हेड व मैसकॉम शिक्षिका जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी की शालिनी प्रसाद, डायरेक्टर उदय सतपथी एवम नविन प्रधान, शिवांगी सिंह ,राज डोगर, जोयशी गोराई, कशिश जैन ,सृष्टि रे,कोमल कुमारी,सृष्टि सुमन ,श्रुति सोय का सहयोग मिल रहा है!






0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking