Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 9 दिसंबर 2025

आसनसोल: चुनाव से पहले आसनसोल मे गरमाया सियासी पारा नेताओं ने शुरू किया एक दूसरे पर कोयला लोहा और जमीन माफिया होने का आरोप…

आसनसोल: पश्चिम बंगाल मे 2026 विधानसभा चुनाव की घोषणा होने की महज कुछ महीने ही बाकी हैं, ऐसे मे बंगाल के तमाम राजनीती दल के नेता चुनावी मैदान जितने के लिये अभी से ही तैयारियों मे जुट गए हैं, कोई अपनी पार्टी की बड़ाई करने मे जुटा है, तो कोई दूसरे दल और उनके नेताओं की खिचाई करने मे जुटे हैं, तो कोई मतदाताओं हर समस्या को समाधान करने की वादे करने मे, इन्ही वादों और नेताओं द्वारा एक दूसरे की खींचाई करने के बिच आसनसोल का सियासी पारा अचानक से बढ़ गया है, जिसकी शुरुआत 29 नवंबर से शुरू हुई, जिस दिन गिरजामोड़ स्थित भाजपा द्वारा आयोजित परिवर्तन याता मे करीब 13 सौ लोगों ने भाजपा का दामन थामा, इसके अलावा समाजसेवी कृष्णा प्रशाद ने यह कहकर मंच से भाजपा का झंडा लहराया था की वह व्यपार की वजह से पार्टी मे सक्रिय नही थे, अब वह फिर से भाजपा मे सक्रिय रूप से आ गए हैं और वह ठीक उसी तरह भाजपा के लिये कार्य करेंगे जैसे वह 2021 विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा से जुड़कर की थी, इस परिवर्तन यात्रा मे पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल, भाजपा विधायक डॉक्टर अजय पोद्दार, राज्य कमिटी सदस्य, कृष्णनेन्दु मुख़र्जी, जीतेन्द्र तिवारी, पश्चिम बर्दवान भाजपा के जिलाध्यक्ष देबतनु भट्टाचार्य सहित कई अन्य नेता उपस्थित थे, परिवर्तन यात्रा मे लोगों की उमड़ी भारी भीड़ कई दिनों तक शिल्पाँचल मे चर्चा की विषय बनी रही, भाजपा की परिवर्तन यात्रा को जवाब देने के लिये तृणमूल ने पलटा सभा किया ठीक उसी गिरजामोड़ मे जहाँ भाजपा ने किया था, भरी मंच से तृणमूल के तमाम नेताओं और विद्यायकों ने अपनी -अपनी बात रखी, इसी बिच राज्य के मंत्री मलय घटक ने भाजपा की सभा मे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के बगल मे कोयला और जमीन माफिया के बैठे होने का जिक्र किया और जमकर भाजपा पर हमला बोला, मलय घटक के उस बयान को लेकर भाजपा ने सोमवार को भाजपा के जिला कार्यालय मे एक संवाददाता सम्मलेन किया, जिस सम्मलेन मे भाजपा के पश्चिम बर्दवान जिलाध्यक्ष देबतनु भट्टाचार्य, भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृषनेन्दु मुख़र्जी, कृष्णा प्रशाद, केशव पोद्दार, अर्जित राय उपस्थित रहे, इस दौरान कृषनेन्दु मुख़र्जी ने मलय घटक के ऊपर खूब खुन्नस उतारी और यह कहा की दूसरे को कोयला, लोहा और जमीन माफिया बोलने वाला पहले अपने गिरेबान मे झाँक ले, पूरा आसनसोल जानता है की कौन जमीन माफिया है, कौन लोहा और कोयला माफिया है, वह खुद जमीन, कोयला और लोहा माफिया है, यह सच्चाई है, जिस सच्चाई को झूठलाया नही जा सकता, चाहे जिटी रोड बाईपास स्थित 13, 14, 15 नंबर वार्ड मे तालाब भराई हो, या फिर 24, 25 और 28 नंबर वार्ड मे नदी की भराई या हो जाली कागजात और दस्तावेज के जरिए भेस्टेड लैंड की खरीद बिक्री का कार्य, सब इसी बड़े नेता और उसके लोग कर रहे हैं और दूसरे को माफिया बोल रहे हैं, कृषनेन्दु ने कहा रेलपार मे 24, 25 और 28 नंबर वार्ड से खुलेआम ड्रग्स का धंदा हो रहा है, यहाँ से पुरे शिल्पाँचल मे ड्रग्स की सफलाई हो रही है, यह सब किसके छत्रछाया मे हो रही है, सबको पता है, 15 वर्ष से वह वहाँ के विधायक हैं, उन्होंने इतने वर्ष मे क्या किया, रामकिशन मिशन के पीछे कई रास्ते के निर्माण हुए हैं, वहाँ कौन रहता हैं, पर वहाँ भेस्टेड जमीन की जाली कागजात और दस्तावेज तैयार कर खूब बिक्री हो रही है, सब जांच होगा, कृषनेन्दु ने यह दावा कीया की भाजपा सत्ता मे आते ही एक -एक चीज को बाहर निकालेगी.



0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking