Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 18 सितंबर 2025

खरसावां-कुचाई मार्ग पर दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित बस पलटी, 20 यात्री घायल

खरसावां कुचाई सड़क मार्ग पर दर्दनाक हादसा दुर्घटना का खबर मिलते ही खरसावां के विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव ने घायल हुए मरीजों का बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  कुचाई अस्पताल के प्रभारी एवं सिविल सर्जन सरायकेला से निवेदन किया है.. खरसावां-कुचाई मुख्य सडक के अरूवां मोड़ के समीप आशीष बस अनियंत्रित होने से पलटी, 20 यात्री घायल.

जमशेदपुर से चक्रधरपुर तक चलने वाली आशीष बस खरसावां कुचाई मुख्य सडक के अरूवा मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अनियंत्रित होकर बस के पलटने से बस में सवार 20 लोग जख्मी हो गए। जिसमें से एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। एक गंभीर रूप से घायल मरीज के बेहतर इलाज के सदर अस्पताल सरायकेला रेफर कर दिया गया। फिलहाल सभी मरीजों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचाई में चल रहा है।








0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें