Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 18 सितंबर 2025

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा में आठ स्थानों पर होगी दुर्गा पूजा, प्रशासन ने की शांति बनाए रखने की अपील...........

 बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: दुर्गा पूजा को लेकर बरसोल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सीओ राजा राम मुंडा ने की। बैठक में पूजा कमेटियों ने बताया कि इस वर्ष बरसोल क्षेत्र में कुल आठ स्थानों पर दुर्गा पूजा आयोजित की जाएगी। इनमें जगन्नाथपुर,कुमारडूबी, जयपूरा, बारासती, खंडामौदा, चित्रेश्वर, आरंग और मानुषमुड़िया शामिल हैं।प्रशासन ने सभी पूजा कमेटियों से शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की। अधिकारियों ने कहा कि प्रत्येक कमेटी आवेदन पत्र और सदस्यों के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए। अफवाहों पर ध्यान न दें, क्योंकि पुलिस और मजिस्ट्रेट युक्त बल की तैनाती की जाएगी। असामाजिक तत्वों और सोशल मीडिया पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी।बैठक में स्पष्ट किया गया कि पूजा के दौरान डीजे का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा और अश्लील गीतों पर पूरी तरह रोक होगी। मूर्ति विसर्जन के लिए रूट चार्ट भी प्रशासन की ओर से जारी किया जाएगा।मानुषमुड़िया पूजा समिति ने अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की और विसर्जन के समय प्रशासन से जल्दबाज़ी न करने की अपील की। कई समितियों ने यह भी कहा कि चूंकि विजयदशमी गुरुवार को है, इसलिए मूर्ति विसर्जन शुक्रवार को किया जाएगा। बैठक में उपस्थित थाना प्रभारी अभिषेक कुमार,इंस्पेक्टर अनिल नायक, प्रधान सोरेन, कुलदीप ठाकुर, सिकंदर यादव, मुखिया बिधान चंद मंडी, शुभ्रा महापात्र, शशांक शेखर पाल, गणेश मुंडा, चुनु महाली, नबनी धर प्रधान, दीपक महापात्र, विवश दास, कमल सिंह, जितेंद्र ओझा, पिंटू दत्त, डाबल नायक, सुधीर सिंह, राकेश दास, मिहिर दत्त, प्रहलाद दास, सुजीत पाल समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें