गम्हरिया लाल बिल्डिंग के पास गुरुवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव मिलने की खबर पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए और तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं।
गम्हरिया में गुरुवार सुबह करीब 7 बजे वैरायटी स्टोर की बिल्डिंग के बाहर सर्विस रोड किनारे एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान राजेश महतो के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से नशे का आदी था और इसी कारण उसकी जिंदगी पटरी से उतर चुकी थी।
स्थानीय लोगों ने शव देखने के बाद तुरंत आदित्यपुर थाना पुलिस को सूचना दी। खबर लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी, हालांकि पुलिस के पहुंचने की संभावना जताई जा रही थी। लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। फिलहाल, शव मिलने से गम्हरिया क्षेत्र में अफरा-तफरी और भारी भीड़ देखी जा रही है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें