सरायकेला: जिले खरसावां प्रखंड के कृष्णापुर पंचायत अंतर्गत टोला गोलमायसाई में बुधवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ. लगातार बारिश से भीगे कच्चे मकान की दीवार गिरने से तीन वर्षीय मासूम श्रद्धा नापित की मौत हो गई. हादसे के वक्त मासूम अपनी मां पूजा नापित के साथ सो रही थी जबकि पिता आनंद नापित अपने बहन के घर गए हुए थे. रात लगभग एक बजे अचानक दीवार गिर गई और सीधे बच्ची के ऊपर आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि मां बाल-बाल बच गई.
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण मकान में नमी आ गई थी, जिसके चलते दीवार कमजोर होकर गिर गई. हादसे की सूचना मिलते ही विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप उर्फ नायडू गोप मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने परिजनों को हर संभव सरकारी सहयोग राशि उपलब्ध कराने का भरोसा दिया.
विधायक प्रतिनिधि नायडू गोप ने मृतका का पोस्टमार्टम कराने के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया. इस दौरान पूर्व मुखिया दशरथ सोय, चिंतामणि महतो, पंचायत सदस्य रामलाल महतो और केशवलाल महतो भी घटनास्थल पर पहुंचे. सभी ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया. इस हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है और ग्रामीण परिवार के प्रति संवेदना प्रकट कर रहे हैं.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें