Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 26 सितंबर 2025

खरसावां: कुचाई प्रखंड सभागार में एक दिवसीय पंचायत उन्नति सूचकांक कार्यशाला का हुआ आयोजन

कुचाई प्रखंड सभागार में गुरुवार को पंचायती राज विभाग द्वारा एक दिवसीय पंचायत उन्नति सूचकांक कार्यशाला आयोजित की गई। 



कार्यशाला का उद्घाटन प्रधान सहायक सुनीता सिंह देव मनरेगा बीपीओ कुंदन बाजपेई बीटीएम राजेश कुमार प्रखंड समन्वयक पंकज कुंभकार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। 

विकास योजनाओं पर चर्चा करशाला में पंचायती राज प्रखंड समन्वयक पंकज कुंभकार ने पंचायत स्तर पर संचालित योजनाओं की जानकारी दी इनमें ग़रीबी मुक्त एवं बेहतर आजीविका, स्वास्थ्य पंचायत,बाल अनुकूल पंचायत,जल प्राप्त पंचायत,स्वच्छ एवं हरित पंचायत जैसे योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान बेहतर कार्य करने वाले पंचायत बारूहातु,बंदोलोहर,तिलोपदा,एवं मरांगहातु पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। मौके पर प्रखंड समन्वयक पंकज कुंभकार ने कहा कि पंचायत स्तर पर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को धरातल पर उतरना और उनकी निगरानी करना पंचायत का दायित्व है। उन्होंने कहा कि पंचायत को बेहतर बनाने में मुखिया और उनकी पूरी टीम की अग्रणी भूमिका होती है। कार्यशाला में मुख्य रूप से सहायक अभियंता गणेश महतो कनिय अभियंता सुमीत कवि मास्टर ट्रेनर अमरजीत सिंह सुनील किस्कू देवराज सिंह पातर दीपनाथ मार्डी लिबनुस हेंब्रम सभी पंचायत सचिव रोजगार सेवक जलसाहिया आदि उपस्थित थे।





0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking