कुड़मी समाज को अनुसूचित जनजाति (एसटी) में शामिल किए जाने की मांग के खिलाफ गुरुवार को सरायकेला-खरसावां जिले में आदिवासी समुदाय ने बड़ा विरोध प्रदर्शन किया।
खरसावां, बड़ाबांबो, कुचाई, राजनगर समेत विभिन्न प्रखंडों से हजारों की संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग बाइक रैली के जरिए जिला मुख्यालय सरायकेला पहुंचे। सरना झंडा थामे लोगों ने सिदो-कान्हू चौक से करीब 2 किमी तक पैदल मार्च किया।
इसके बाद जिला समाहरणालय पहुंचकर प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा। आदिवासी संगठनों ने साफ कहा कि वे किसी भी हाल में कुड़मी समाज को एसटी सूची में शामिल किए जाने का विरोध करेंगे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें