Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 26 सितंबर 2025

बहरागोड़ा:-चाकुलिया प्रखंड के सांसद आदर्श ग्राम बाड़ियांगजार में बिजली की समस्या का समाधान करने के लिए उपायुक्त का निर्देश......

बहरागोड़ा संवाददाता 

चाकुलिया प्रखंड के सांसद आदर्श ग्राम बाड़ियांगजार में तीन महीने से बिजली नहीं रहने से ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर थे। इस समस्या को समाचार पत्र मे प्रकाशित किया गया था, जिसके बाद समाजसेवी चिन्मय नायक ने ट्वीट के माध्यम से जिले के उपायुक्त को सूचित किया। *उपायुक्त की कार्रवाई:* उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर ने ट्विट को संज्ञान में लेते हुए विद्युत प्रमंडल, घाटशिला के कार्यपालक अभियंता को नए ट्रांसफॉर्मर के अधिष्ठापन हेतु निर्देशित किया है। *अब आगे क्या:* अब देखने की बात होगी कि बिजली विभाग कब तक बाड़ियांगजार में 25 केवीए ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा पाता है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि जल्द ही उनकी बिजली की समस्या का समाधान होगा और वे अपने दैनिक जीवन को सामान्य रूप से जीने में सक्षम होंगे। *निष्कर्ष:* उपायुक्त के निर्देश के बाद उम्मीद है कि बिजली विभाग जल्द ही आवश्यक कार्रवाई करेगा और बाड़ियांगजार में बिजली की समस्या का समाधान करेगा। ग्रामीणों को बिजली की उपलब्धता से न केवल उनके दैनिक जीवन में सुधार होगा, बल्कि बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित नहीं होगी।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking