Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 26 सितंबर 2025

बहरागोड़ा:-मानसी परियोजना की ओर से प्रखंड स्तरीय पोषण माह मनाया............

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के भूतिया पंचायत भवन में मानसी परियोजना की ओर से प्रखंड स्तरीय पोषण माह मनाया गया । शुरुआत पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा हरी झण्डा दिखाकर पोषण अभियान का रथ निकाल कर इसका शुभारंभ किया गया उसके बाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं प्रधान अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मानसी प्लस के प्रखंड समन्वयक संजू कुमारी नन्दी द्वारा मानसी प्लस परियोजना का उद्देश्य के साथ पोषण माह अभियान पर विस्तार पूर्वक चर्चा में बताया कि पूरा सितंबर महीना हम लोग पोषण माह के रूप में मनाते हैं। शिशु जब 6 महीना पूरा हो जाता है तब से शिशु को पुरक आहार के साथ स्तनपान कराना चाहिए कम से कम 2 साल तक ताकि शिशु की बढ़ती जरूरत को पूरा किया जा सके । प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कहा कि बच्चों को पर्याप्त भोजन के साथ सभी प्रकार की पोषक तत्व मौजूद रहे वैसा भोजन खिलाना है पर्याप्त भोजन से ही शरीर को ऊर्जा, शरीर का निर्माण ,रोग प्रतिरोधक क्षमता एवं बीमारी से बचाता है जैसा कि कहा जाता है सही पोषण देश रोशन महावारी के समय किस प्रकार स्वच्छता बरतनी चाहिए विस्तार पूर्वक चर्चा किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी महोदय ने कहा कि नवजात शिशु के लिए मां का खिरसा दूध शिशु के टीका के बराबर होता है।मानसी प्लस के डिस्ट्रिक को ओडिनेटर सर कहा की सबका प्रयास से ही कुपोषण मुक्त हो सकता हैं एवं शिशु मृत्युदर घट सकता है ।डॉक्टर श्रद्धा सुमन सड़ंगी ने कहा कि देहात के आसपास में जो भी सब्जियां मिलती हैं उपयोग में लाया जा सके आदि पर प्रकाश डाला गया साथ ही पोषण अभियान का वीडियो दिखाया गया एवं मानसी प्लस की ओर से मुख्य अतिथि एवं अतिथियों के हाथों द्वारा 26 बच्चों का अन्नप्राशन, गोदभराई हेल्दी बेबी किशोरी लोगों का सैनिटरी पेडऔर आयरन टेबलेट दिया गया इस अवसर पर BDO, भूतिया पंचायत के मुखिया महोदय, BAM ,STT, BTT ,200 सेविकाएं सहिया जलसहिया एवं पूरा मानसी परिवार उपस्थित थे ।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking