ईचागढ़ थाना क्षेत्र एक बार फिर रहस्यमयी घटना का गवाह बना है। थाना क्षेत्र के रुगड़ी स्थित एक तालाब से मंगलवार को एक अज्ञात महिला का सड़ा-गला शव बरामद किया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने सबसे पहले तालाब में शव को देखा और इसकी सूचना ईचागढ़ पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि शव तीन से चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा है और मृतका इस गांव की नहीं है। इससे यह आशंका गहराती जा रही है कि किसी ने महिला की हत्या कर शव को यहां लाकर फेंक दिया है।
गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में ईचागढ़ थाना क्षेत्र में कई अज्ञात शव बरामद किए जा चुके हैं। 21 जून को इसी क्षेत्र के करकरी नदी के पास गुप्तेश्वर पुल के समीप एक अज्ञात महिला का शव मिला था, जिसकी पहचान आज तक नहीं हो सकी। वहीं, कुछ महीने पहले आदित्यपुर निवासी एक व्यक्ति का शव भी इसी थाना क्षेत्र से बरामद हुआ था।
लगातार इस तरह के शव बरामद होने की घटनाओं से स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है। लोगों का कहना है कि ईचागढ़ थाना क्षेत्र अब बाहरी इलाकों के अपराधियों के लिए शव छिपाने का “सुरक्षित जोन” बनता जा रहा है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें