Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025

बाहरागोड़ा:-मानुषमुड़िया छट घाट जाने के लिए सड़क की सफाई नहीं होने के कारण गंदगी का भरा अंवार.....

बहरागोड़ा संवाददाता

बाहरागोड़ा: दीपावली के बाद लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारी जोर-जोर से शुरू हो गयी है.मानुषमुड़िया में छठव्रती पूजा करने के लिए बरसोल छठ घाट जाते हैं.देव नदी के किनारे उदीयमान व अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देते हैं.मानुषमुड़िया में प्रशासन का ध्यान छठ घाट की ओर बिल्कुल नहीं जाता है.मुख्य सड़क से बरसोल छठ घाट तक सड़क की स्थिति जर्जर है. सड़क बिल्कुल चलने लायक नहीं है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर आये हैं. हाल में हुई बारिश के बाद गड्‌द्दों में पानी भर गया है, जो छोटे-छोटे तालाब जैसे लग रहे हैं. छठव्रतियों को इन गड्डों को पार कर घाट तक पहुंचना होगा. 27 अक्टूबर को छठव्रती बरसोल छठ घाट जायेंगे. महज 5 दिन शेष रह गये हैं. अब तक न तो छठ घाट जाने वाली सड़क की मरम्मत की गयी है, न ही प्रशासन की ओर से छठ घाट की सफाई की गयी है.इस वर्ष भी स्थानीय युवा समाजसेवी छठ घाट की सफाई व सड़क की मरम्मत की तैयारी में हैं. मुखिया राम मुर्मू ने बताया कि प्रशासन हमेशा से माणूसमुड़िया के छठ घाट की ओर ध्यान नहीं देता है. उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधि से मांग किये की बरसोल में भव्य छठ घाट का निर्माण किया जाये, ताकि छठ पूजा करने में सहूलियत हो सके.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking