Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025

दलमा तराई क्षेत्र में सोहराय पर्व की धूम, ढोल-नगाड़ों की थाप पर थिरके लोग, नाचे सजे-धजे बैल

चांडिल दलमा तराई क्षेत्र पारंपरिक उल्लास और उमंग में सोहराय पर्व आदिवासी बहुल गांवों में सोहराय पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। चांडिल प्रखंड के जोनोडीह सहित आसपास के गांवों में सुबह से ही उत्सव का माहौल बना रहा। ग्रामीणों ने अपने गाय–बैल जैसे पशुधन की पूजा-अर्चना कर भरपूर आभार प्रकट किया।




पूजा के पश्चात ग्रामीण पारंपरिक पोशाकों में सजे-धजे अखाड़ों में पहुंचे, जहां ढोल-नगाड़ों की थाप और पारंपरिक गीतों की गूंज पर जमकर नृत्य हुआ। सजे-धजे बैलों को भी अखाड़े में नचाया गया, जिससे पूरा माहौल उल्लासमय हो उठा। महिलाओं और बच्चों ने भी रंग-बिरंगे परिधानों में भागीदारी निभाई, पारंपरिक व्यंजन बनाए और एक-दूसरे को खिलाकर खुशियां साझा कीं।

शाम तक गांवों में नृत्य, गीत और ढोल-नगाड़ों की गूंज से पूरा क्षेत्र झूमता रहा।

नायके बाबा कुशु बेसरा ने बताया कि सोहराय पर्व समृद्ध फसल और पशुधन के प्रति आभार व्यक्त करने का प्रतीक है। यह पर्व समाज में भाईचारे, श्रम और प्रकृति के प्रति सम्मान की भावना को मजबूत करता है। वहीं मांझी बाबा गुरुपद मार्डी ने कहा कि सोहराय केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और परंपरा की आत्मा है। यह प्रकृति और कृषि से जुड़ा आभार उत्सव है, जिसमें पशुधन को परिवार का हिस्सा मानकर उनका सम्मान किया जाता है।

पूरे दलमा तराई क्षेत्र में दिनभर ढोल-नगाड़ों की थाप, नृत्य-गान और पारंपरिक उल्लास के साथ सोहराय पर्व की रही धूम।





0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking