जमशेदपुर महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कालेज अस्पताल परिसर में मारपीट करने वाले तीनों होमगार्ड जवान पर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, उन्हें ड्यूटी से भी हटा दिया गया है। मामला 17 अक्टूबर की देर रात का है जब अस्पताल परिसर में ड्यूटी पर तैनात जवानों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे। एक-दूसरे पर हमला होने से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही अन्य जवानों व चिकित्सकों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन किसी ने बात नहीं मानी। मारपीट में शामिल जवानों की 'पहचान अविनाश कुमार, राजू झा व विनय चौबे के रूप में हुई है। घटना के बाद एमजीएम अस्पताल प्रबंधन ने इस पूरे मामले की शिकायत एडीएम से करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। जांच में खुलासा हुआ कि घटना के समय कुछ जवान शराब के नशे में थे। इस घटना के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। बताया जा रहा है कि एमजीएम अस्पताल में सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी होमगार्ड पर है। ऐसे में अगर वही अनुशासनहीनता करें, तो अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह रामभरोसे रह जाएगी।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें