Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

रविवार, 30 नवंबर 2025

खरसावां में कुड़मी समाज की एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न, एलएमसी रोलाडीह बनी चैंपियन

खरसावां प्रखंड अंतर्गत कृष्णापुर पंचायत के गोपालपुर फुटबॉल मैदान में जनहित संघर्ष समिति की ओर से कुड़मी समाज का एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस फुटबाल प्रतियोगिता में कोल्हान प्रमंडल क्षेत्र से 24 टीमों ने भाग लिया। फुटबॉल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रेमेन्द्र कुमार मिश्रा व संरक्षक चिंतामणी महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

इसके बाद फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच मे कतवाकुदर के टीम को 1-0 से पराजित कर एलएमसी रोलाडीह की टीम चैंपियन बनी। फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता जगबंधु महतो, एसआई हृषिकेश महतो ने विजेता टीम एल एमसी रोलाडीह को 30 हजार व उपविजेता रहे कतवाकुदर की टीम को 20 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।





वहीं तीसरे स्थान पर रहे जूनियर स्टार कृष्णापुर (सीनी) को 15 हजार व चौथे स्थान पर रहे जोरडीहा एफसी को 8 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। जबकि छठे स्थान पर रहे शहीद निर्मल महतो रूगड़ी व लाईट क्लब सिदरी की टीम को 8-8 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर जगबंधु महतो ने कहा कि कुड़मी समाज के युवा हर क्षेत्र में अपनी जौहर दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत तय है. इसमें किसी को हार तो किसी को जीत मिलता है। जीत उन्हें मिलता है जो रणनीति और जीत का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरता है। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल में अपना भविष्य बनाने की अपील की. संचालन रूपेश महतो व विमल ग्वाला ने किया। मौके पर सूरज महतो, पिंटू महतो, खगेश्वर महतो, समाजसेवी केशव महतो, नीतीश महतो, पंकज महतो, प्रदुम महतो, जयराम महतो, विक्की महतो, हर मोहन महतो, संजय महतो, मोहन महतो समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी व समाज के लोग उपस्थित थे।

श्रीनाथ विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट में फ्रेशर्स के स

स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट में फ्रेशर्स डे का आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में कॉलेज परिसर में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नए छात्रों का स्वागत करना और उन्हें संस्थान की शैक्षणिक संस्कृति तथा रचनात्मक सीखने के वातावरण से अवगत कराना था। इस अवसर पर माननीय कुलाधिपति श्री सुखदेव महतो और माननीय कुलपति प्रो. डॉ. एस एन सिंह की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को और अधिक बढ़ा दिया।




अपने प्रेरक संबोधन में कुलपति महोदय ने नए छात्रों को अकादमिक उत्कृष्टता, अनुशासन, कौशल विकास और नवाचारपूर्ण सोच अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महोदय ने अपने वक्तव्य में विश्वविद्यालय की उपलब्धियों की सराहना करते हुए छात्रों को आत्मविश्वास, विनम्रता और लक्ष्य के प्रति समर्पण बनाए रखने की प्रेरणा दी। विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युंजन महतो ने भी नए छात्रों का स्वागत करते हुए उन्हें शैक्षणिक तथा सह-पाठ्यक्रमीय गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में पीजी स्तर से मिस फ्रेशर रेनू तथा मिस्टर फ्रेशर हर्ष को चुना गया जबकि यूजी स्तर से मिस फ्रेशर इशिका तथा मिस्टर फ्रेशर कृष्ण का चयन किया गया। इस लम्हे ने उत्सव को और भी जीवंत बना दिया। सीनियर छात्रों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, संगीत एवं संवादात्मक कार्यक्रमों ने नए छात्रों के लिए एक सौहार्दपूर्ण और आनंदमय माहौल तैयार किया। फैकल्टी सदस्यों ने भी अपने संबोधन में छात्रों को उनके सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया।

छात्र, वालिंटियर और आयोजन समिति के कुशल प्रबंधन के बदौलत कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी अतिथियों, फैकल्टी, स्टाफ और छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। फ्रेशर्स डे नए छात्रों के लिए विश्वविद्यालय जीवन की एक प्रेरणादायी और यादगार शुरुआत साबित हुआ।




















राजनगर प्रखंड के ग्राम छेलकानी में तीन दिवसीय अन्नपूर्णा पूजा श्रद्धा एवं भक्ति के साथ पूजा संपन्न हुआ

राजनगर प्रखंड के ग्राम छेलकानी में मां अन्नपूर्णा पूजा कमेटी की ओर से भक्ति एवं आस्था के साथ मां अन्नपूर्णा पूजा आज रविवार को समापन हुआ। मंदिर में विधि विधान के साथ शिव पार्वती की मूर्ति स्थापित कर पुजारी ने मंत्र उच्चारण कर भक्तों ने परंपरागत ढंग से पूजा अर्चना की। पूजा करने के लिए सैकड़ो भक्तों की भीड़ उमड़ी ,भक्तों ने श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना कर जीवन के रोग मुक्त एवं खुशहाली की कामना की। तीन दिनों तक खीर , खिचड़ी एवं महाप्रसाद सभी भक्तों को दिया गया। 




आलोक कुमार पति ने कहा कि वर्ष 1994 से अन्नपूर्णा पूजा का स्थापना किया गया, प्रत्येक साल अन्नपूर्णा पूजा धूमधाम से किया जाता है। दूरदराज ,आसपास एवं बिहार, बंगाल, उड़ीसा से हजारों श्रद्धालुओं पूजा अर्चना एवं अन्नपूर्णा देवी को दर्शन करने पहुंचते हैं । तीन दिनों तक कमिटी की ओर से खिचड़ी , खीर एवं महाप्रसाद वितरण किया जाता है।

आलोक कुमार पति कहा कि पुराण के अनुसार जब पृथ्वी पर पानी खत्म होने लगा , तब लोगों ने हाहाकार मच गया , इसी के कारण सभी ब्रह्मा , विष्णु , भगवान की आराधना की और अपनी समस्या कहीं , तब दोनों भगवानों ने शिवजी को योग निद्रा में जगाया गया और संपूर्ण समस्या से अवगत कराया , समस्या की गंभीरता को जाने इसके निवारण के लिए स्वयं शिव पृथ्वी का निरीक्षण किया , उसे समय माता पार्वती ने अन्नपूर्णा देवी रूप लिया। इस प्रकार शिव जी ने अन्नपूर्णा देवी से चावल भिक्षा में मांगे और उन्हें भूखे पीड़ित लोगों के मध्य वितरण किया है। इसी दिन से पृथ्वी पर अन्नपूर्णा पर्व मनाया जाता है। जिस घर में मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद रहता है वह किसी प्रकार का अभाव नहीं रहता है। अन्नपूर्णा देवी की कृपा से भंडार भरे रहते हैं।

पूजा को सफल बनाने में अन्नपूर्णा पूजा कमेटी एवं सभी ग्रामवासी का सहरनीय योगदान रहा।






नारायण आईटीआई लुपुंगडीह में जगदीश चंद्र बसु व राजीव दीक्षित की जयंती मनाई, डॉ. जटाशंकर पांडे ने प्रेरक उद्बोधन दिया

 नारायण आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल में जगदीश चंद्र बसु एवं राजीव दीक्षित की जयंती समारोहपूर्वक संपन्न डॉ. जटाशंकर पांडे ने दोनों के जीवन-विचारों पर विस्तार से प्रकाश डालाl



सरायकेला चांडिल:- नारायण आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल में जगदीश चंद्र बसु एवं राजीव दीक्षित की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी डॉ. जटाशंकर पांडे ने दोनों के जीवन-विचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला

डॉ. जटाशंकर पांडे का विस्तृत उद्बोधन

अपने लगभग 20 मिनट के प्रेरक भाषण में डॉ. पांडे ने जगदीश चंद्र बसु और राजीव दीक्षित के जीवन, उनके संघर्ष, योगदान व विचारों पर विस्तार से चर्चा की।

जगदीश चंद्र बसु पर अपने विचार रखते हुए उन्होंने कहा- “बसु जी भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए वैज्ञानिक चेतना के प्रतीक थे। उन्होंने ऐसे समय में प्रयोग किए जब पश्चिमी दुनिया विज्ञान पर अपना आधिपत्य स्थापित कर रही थी। पौधों में जीवन और संवेदना साबित कर दुनिया को चौंका देने वाला कार्य उन्होंने किया। ‘क्रेस्कोग्राफ’ जैसे यंत्र का आविष्कार विश्व विज्ञान के इतिहास में एक मील का पत्थर है।

उनके माइक्रोवेव और रेडियो तरंगों पर किए गए प्रयोगों ने वायरलेस कम्युनिकेशन की नींव रखी। आज मोबाइल, इंटरनेट और आधुनिक वायरलेस सिस्टम जिस विज्ञान पर आधारित हैं, उसकी जड़ें बसु जी के शोध में दिखाई देती हैं।”

उन्होंने आगे कहा—“भारतीय संस्कृति और प्रकृति के प्रति बसु जी का सम्मान उनकी वैज्ञानिक सोच से जुड़ा था। वे मानते थे कि प्रकृति के हर तत्व में चेतना है, हर जीव में संवेदना है। आज विज्ञान भी धीरे-धीरे उनकी बातों को स्वीकार कर रहा है।

राजीव दीक्षित पर उल्लेख करते हुए डॉ. पांडे ने कहा- “राजीव दीक्षित जी भारतीय स्वदेशी आंदोलन की आत्मा थे। उन्होंने अपने जीवन का हर क्षण राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया। उनके भाषणों में भारत का गौरव, इतिहास, विज्ञान, संस्कृति, अर्थशास्त्र और समाज सुधार—सब कुछ एक साथ मिलता है। उन्होंने देश को बताया कि विदेशी कंपनियों द्वारा भारत के संसाधनों का शोषण कैसे होता है और कैसे भारतीय उद्योग, आयुर्वेद और स्वदेशी तकनीकें हमें फिर से विश्वगुरु बना सकती हैं।”

उन्होंने आगे कहा—“राजीव दीक्षित केवल वक्ता नहीं थे, वे एक शोधकर्ता थे। उन्होंने हजारों ग्रंथों, वैज्ञानिक शोधपत्रों और भारतीय ग्रंथों का अध्ययन किया। उनका उद्देश्य था—

‘स्वदेशी अपनाओ, भारत को आत्मनिर्भर बनाओ।’

उनके विचार आज भी युवाओं को प्रेरित करते हैं, विशेषकर आईटीआई और तकनीकी संस्थानों के विद्यार्थियों को, जिन्हें देश के विकास की इंजीनियरिंग करनी है।”

इस अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे जयदीप पांडे,शांति राम महतो, प्रकाश महतो, शुभम साहू, देवाशीष मंडल, संजीत महतो,पवन महतो, शशि प्रकाश महतो, आदि मौजूद रहे।

टीएमएच में ब्रेन ट्यूमर से युवक की मौत, सांसद कालीचरण मुंडा के हस्तक्षेप से 60 हजार का अस्पताल बिल माफ

खरसावां प्रखंड की कृष्णापुर पंचायत स्थित कोचा गांव के वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता सोमनाथ सामड के 21 वर्षीय पुत्र अविनाश के ब्रेन ट् यूमर से मौत हो गई। अविनाश को उपचार के लिए 24 नवंबर 2025 को टाटा मुख्य अस्पताल टीएम एच में भर्ती कराया गया था। जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजन अस्पताल बिल को लेकर चिंतित थे। 


टीएम एच द्वारा लगभग65,973 रुपए का बिल जारी किया गया था जिसे परिजनों के लिए चुकाना मुश्किल था इस स्थिति को जानकारी मृतक के पिता सोमनाथ सामड ने खरसावा प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि कोन्दो कुम्भकार की दी। सूचना मिलते ही कुम्भकार ने खूंटी लोकसभा के सांसद कालीचरण मुंडा को पूरी घटना की जानकारी दी। सांसद ने तुरंत मामले को अपने संज्ञान में लेते हुए टीएम एच प्रबंधन से बात की और मानवीय आधार पर पूरे बिल को माफ कराया। लगभग 60 हजार का पूरा बिल माफ होने के बाद अस्पताल ने मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया।













8–13 दिसंबर: जमशेदपुर में छठा झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय होंगे आकर्षण का केंद्र

वर्ष 2018 में पहल की गई प्रथम झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव मिल का पत्थर स्वरूप न केवल जमशेदपुर बल्कि झारखंड एवम पूरे देश से इसकी सराहना मिली |

इस वर्ष भी  *8 दिसंबर से 13 दिसंबर तक झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के *छठे संस्करण* का आगाज किया जा रहा है जिसमें मुख्य रूप से 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक फिल्मों की प्रदर्शनी की जाएगी जिसमें *9-10 दिसंबर को श्रीनाथ विश्वविद्यालय में सुबह 10 से रात 8 बजे* तक साथ ही *10-11 दिसंबर माइकल जॉन ऑडिटोरियम ,बिष्टुपुर में दोपहर 3 से रात 9:30 बजे* तक एवं *11-12 दिसंबर करीम सिटी कॉलेज में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे* तक फिल्मो का प्रदर्शन किया जाएगा। 


फिल्मों को देखने के लिए किसी प्रकार का *शुल्क नहीं लिया जा रहा है* जिसके कारण पूरे जमशेदपुर से किसी भी व्यक्ति विशेष को एंट्री की कोई मनाही नहीं है इन फिल्मों को देखने के लिए खास तौर पर कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चो को जरूर आना चाहिए ताकि वे समाज के प्रति जागरुक एवं सुदृढ़ हो सके |


*13 दिसंबर 2025 को अवार्ड नाइट* XLRI ऑडिटोरियम में पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य रूप से झारखंड के कलाकारों का कल्चरल प्रोग्राम के साथ शुरू किया जाएगा जिसमें झॉलीवुड के कलाकार शामिल होंगे | एवं *बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्ट्रर राहुल राय जी* का भव्य स्वागत किया जाएगा साथ ही साथ *झारखंड के जाने माने गायक नितेश कश्यप जी* का स्वागत किया जाएगा |

इसके साथ ही साथ फिल्मों के विभिन्न वर्गो मे पुरस्कार का वितरण किया जाएगा |

विजेताओं को हमारे संरक्षक एवं हमारे प्रायोजको के साथ ही साथ *सबसे हिट फिल्म आशिकी के एक्टर राहुल राय जी एवं हिट सॉन्ग *कौन कलर कि साडी..* के गायक *नितेश कश्यप जी* द्वारा पुरस्कार का वितरण किया जाएगा |

महत्वपूर्ण बात ये भी की हमारी ओर से कला से निपूर्ण झारखंड के माटी मे कई सालो से जिन्होंने योगदान दिया उन्हे *झारखण्ड सम्मान* से भी नवाजा जाता है |

*संरक्षक* के रूप मे भरत सिंह, सुखदेव, महतो, पूर्वी घोष, मिथिलेश कुमार, अरुण बकरेवाल का महत्वपूर्ण योगदान है ।

*फाउंडर संजय उदय सत्पथी एवम फाउंडर राजू मित्रा* ने बताया कि प्रवेश के लिए  निशुल्क एंट्री पास रखा गया है वह आप करीम सिटी कॉलेज ,श्रीनाथ यूनिवर्सिटी ,आरबीएस कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एवम असमा इंडिया आदित्यपुर से जाकर अपना आईडी प्रूफ दिखाकर ले सकते हैं |

*क्रिएटिव डायरेक्टर डॉ शालिनी प्रसाद* ने कहा

*ऑनलाइन* द्वारा निशुल्क एंट्री के लिए  

एंट्री के समय आधार कार्ड की प्रति जमा करनी होगी 

https://filmfreeway.com/jnff

साथ में यूनिट हेड शिवांगी सिंह ने कहा 

झारखंड के परिधान में रैंप वॉक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा

कार्यक्रम को सफल बनाने मे *क्रिएटिव डायरेक्टर शालिनी प्रसाद, एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य नेहा तिवारी, डॉ जे यन दास , बीपेंद्र सिन्हा , उदय साहू , दीपिका बनर्जी, एन के सिंह

फेस्टिवल के यूनिट हेड के रूप में शिवांगी सिंह के साथ जॉयश्री गोराई, श्रुति सोय, सृष्टि, कोमल कुमारी, कशिश जैन, और सृष्टि है। फेस्टिवल मे महत्वपूर्ण सदस्य में माधव चंद्र साहू, फाउंडर सदस्य मनमोहन मिश्रा, शिव पात्रों , राज प्रामाणिक, रंजीत पात्रों, देव महापात्रा, डॉ ज्योति सिंह, नवीन प्रधान, जोली पति सत्पथी, सुदेशना सत्पथी, राकेश पति , ललित साव, रवीश कुमार, अभय सत्पथी, स्मारिका मिश्रा आदि कई वरिष्ठ सदस्य योगदान दे रहे |






शनिवार, 29 नवंबर 2025

गोवंश तस्करी रोकने की मांग: विहिप कार्यकर्ताओं ने सरायकेला-खरसावां एसपी को सौंपा ज्ञापन

 सरायकेला खरसावां तथा विहिप महानगर जमशेदपुर के कार्यकर्ताओं के द्वारा सरायकेला-खरसावां जिला के पुलिस अधीक्षक महोदय ज्ञापन दिया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं ने उनसे शिकायत की पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के सीमा पर स्थित जिला सरायकेला खरसावां के विभिन्न थाना क्षेत्रों विशेषकर ईचागढ़,नोमडीह, चांडिल, चौका,तिरुलडोह, सरायकेला , तथा राजनगर थाना क्षेत्रों से होकर बड़े पैमाने पर हत्या के उद्देश्य गोवंश की तस्करी कर पश्चिम बंगाल पहुंचा जा रहा है इस विषय को लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय निवेदन किया गया कि उन थाना क्षेत्रों से होकर पश्चिम बंगाल को जा रही गोवंश को तस्करी तत्काल रोक लगाने के साथ-साथ गौ तस्करी पर भी कार्रवाई की जाए। ज्ञापन सौंपा मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री उमाकांत महतो, VHP खरसावा प्रखंड अध्यक्ष सुब्रत सिंह देव,गो रक्षा प्रमुख बिटू सतपति, प्रखंड मंत्री अनिल डे,मनमित सिंह,अभिनाश सिंह, दीपक शर्मा, संतोष वर्मा उपस्थित थे।



खरसावां शहीद दिवस तैयारी: प्रशासन व आदिवासी संगठनों की संयुक्त बैठक, शहीद स्थल विकास की रूपरेखा तय

 खरसावां शहीद स्थल पर 1 जनवरी 2026 को आयोजित श्रद्धांजलि सभा को सफल बनानें के लिए खरसावां शहीद पार्क परिसर मे शनिवार को सरायकेला खरसावां जिला प्रशासन और विभिन्न आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधियों का एक संयुक्त बैठक खरसावां विधायक दशरथ गागराई की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में शहीद दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा तय किया गया। जिला उपायुक्त नितीश कुमार सिंह के उपस्थिति में खरसावां शहीद पार्क सौदयीकरण कार्य का समीक्षा किया गया। मौके पर श्री गागराई ने कहा कि खरसावां शहीद दिवस की तैयारी को सरायकेला खरसावां जिला प्रशासन और आदिवासी सामाजिक संगठनों की एक संयुक्त बैठक की गई। जिसमें विगत 1 जनवरी 1948 को खरसावां में हुए गोलीकांड से संबंधित झारखंड सरकार के द्वारा खरसावां शहीद स्थल को विकसित करने और उसका आकृति बनाने के लिए 7 करोड़ 20 लाख रूपये की स्वीकृति मिली हुई है। जिस पर ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल सरायकेला के द्वारा निर्माण कार्य शुरू किया है। उसमें किस-किस तरह की आकृति दर्शाया जाएगा। इसी संबंध में जिला प्रशासन और आदिवासी संयुक्त संगठनों की बैठक हुई है। जिसमें जिला प्रशासन के द्वारा बहुत से आकृति दिखाया गया‌। जिसमें सामाजिक संगठन के लोगों ने सुझाव के तौर पर बताने का काम किया है। शहीद स्थल में जिन जिन आकृति और जिन-जिन चित्रों पर यहां बनाने के लिए सहमति दिया गया है। इसके अलावा भी समाज के लोगों से आपूर्ति और चित्रों को लेकर सुझाव मांगा गया है। सुझाव मिलने के उपरांत जो अंतिम निर्णय होगा। उस आकृति एवं चित्रों को यहां दर्शाया जाएगा। साथ ही खरसावां शहीद स्थल को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। ताकि खरसावां शहीद स्थल पर आने वाले लोग खरसावां गोलीकांड से अवगत होंगे। वही खरसावां गोली कांड में शहीद होने वाले वीर शहीदों के नाम का शिलापट लगेगा।





इस बैठक में शहीद दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा तय किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जिला उपायुक्त नितीश कुमार सिंह, डीडीसी रीना हांसदा, समाजसेवी बसंती गागराई, जिप सावित्री बानरा, जिप कालीचरण बानरा, प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, बीडीओ प्रधान माझी, अंचल अधिकारी कप्तान सिंकू, मनोज सोय, खालीद खान, बाबुराम सोय, गुरूचरण बाकिरा, सावित्री कुदादा, अजय सामड, सुरेश हेम्बम, बिजय सिंह बोदरा, वीर सिंह सिजुई, उदय सोय सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

हजारीबाग: प्रदीप यादव के सपनों को पंख लगा गया अदाणी फाउंडेशन

हजारीबाग: बड़कागांव के शांत गांव गोंदुलपारा में इन दिनों एक ही नाम चर्चा में है… प्रदीप यादव। घर-परिवार और गांव के लोग उसे देखते हैं तो चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। वजह साफ है। प्रदीप को अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में सीनियर टेक्नीशियन के पद पर मौका मिला है। यह सिर्फ एक नौकरी नहीं, बल्कि उस सपने की शुरुआत है जो उसने खेतों के बीच चलते हुए, गांव की गलियों में बड़े होते हुए देखा था।



गांव के युवाओं के लिए उम्मीद की नई सुबह

बड़कागांव प्रखंड में कुछ दिन पहले हुए जॉब फेयर में 200 से ज्यादा युवाओं ने भाग लिया था। इन्हीं में एक था प्रदीप। साधारण परिवार से आने वाले प्रदीप को शायद खुद भी नहीं लगा होगा कि यही दिन उसकी जिंदगी बदल देगा। ऑफर लेटर हाथ में आते ही उसके घर में जैसे त्योहार का माहौल बन गया। उसे आकर्षक वेतन के साथ भविष्य निधि, ग्रैच्युटी, बोनस, बीमा, वार्षिक मेडिकल जांच, सस्ता भोजन और आवास जैसी सुविधाएं मिलेंगी। एक ग्रामीण परिवार के लिए यह सुविधाएं सिर्फ कागज पर लिखी लाइनें नहीं, बल्कि सुरक्षा, स्थिरता और उम्मीद का नाम हैं।

“हमारे जैसे गांव के लड़के भी आगे बढ़ सकते हैं”

प्रदीप इसे अपनी नहीं, पूरे इलाके की जीत मानता है। वह कहता है, “जॉब फेयर ने हमें ऐसा प्लेटफॉर्म दिया जिसकी कल्पना नहीं थी। आज यहां से निकल कर बड़े प्रोजेक्ट में काम करना भरोसा देता है कि गांव के लड़के भी आगे बढ़ सकते हैं।” उसकी खुशी में गोंदुलपारा ही नहीं, आसपास के गांवों के लोग भी शामिल हुए। कहीं शुभकामनाएं दी गईं, तो कहीं यह उम्मीद जताई गई कि आने वाले समय में और भी युवाओं को ऐसा अवसर मिलेगा।

गाली गांव के पांच युवाओं को भी मिली नौकरी

जॉब फेयर सिर्फ प्रदीप की कहानी पर नहीं रुका। गाली गांव के पांच युवाओं को सुरक्षा गार्ड की नौकरी मिली है। वे अब कंपनी की विभिन्न परियोजनाओं में काम कर रहे हैं। यह उनके परिवारों के लिए भी एक बड़ा सहारा साबित हुआ है।

इलाके में शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल विकास की नई तैयारी

अदाणी फाउंडेशन सिर्फ नौकरी तक सीमित नहीं। जल्द ही यहां स्कूल, अस्पताल और स्किल ट्रेनिंग सेंटर खोलने की योजना है। इससे स्थानीय लोगों को शिक्षा, इलाज और हुनर सीखने के बेहतर अवसर मिल सकेंगे।

पुराने बायोडाटा की शॉर्टलिस्टिंग भी जारी है। अधिकारियों के अनुसार योग्य युवाओं को आगे और भी अवसर दिए जाएंगे।

सीएसआर गतिविधियों से बदलते जीवन

सालों से अदाणी फाउंडेशन की सीएसआर गतिविधियां इस इलाके में बड़ा बदलाव ला रही हैं। फ्री एम्बुलेंस, टीबी मरीजों को पोषण किट, नेत्र और स्वास्थ्य जांच शिविर, छात्रवृत्ति और शैक्षणिक सहयोग, इन सेवाओं से हजारों लोग लाभान्वित हुए हैं।

कर्नाटक: तनातनी के बीच कल नाश्ते पर मिलेंगे सिद्दरमैया-शिवकुमार, आलाकमान के निर्देश के बाद कर्नाटक CM ने खुद दी जानकारी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को नाश्ते पर आमंत्रित किया है। यह फैसला पार्टी आलाकमान के निर्देश पर लिया गया है। सिद्दरमैया ने कहा कि वे आलाकमान के हर फैसले का पालन करेंगे।



कानपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल का निधन, मनमोहन सिंह सरकार में थे कोयला मंत्री

कानपुर में शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता श्रीप्रकाश जायसवाल का लंबी अस्वस्थता के बाद निधन हो गया है। यह दुखद सूचना कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता और ग्रामीण अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने दी। उन्होंने बताया कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें किदवई नगर स्थित नर्सिंग होम लाया गया था। यहां से कॉर्डियोलॉजी रेफर किया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।



बिहार: लालची राजस्व कर्मचारी अरेस्ट

बिहार : सिवान के गोपालपुर में शुक्रवार की दोपहर विजिलेंस की छह सदस्यीय टीम ने लालची राजस्व कर्मचारी दिलीप कुमार सिन्हा को 15 हजार की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ धर लिया गया। वहीं मौजूद निजी कंप्यूटर ऑपरेटर धनंजय को भी हिरासत में ले लिया गया। ऑफिस के बाहर खड़ी एक संदिग्ध कार भी जब्त कर ली गई, छापे की खबर मिलते ही सरकारी महकमों में खलबली मच गई। जिन गलियारों में रोजगारी और जमीन के कागजों का खेल चलता था, वहां पहली बार खामोशी छा गई। गिरफ्तार कर्मचारी से सिवान के अतिथि गृह में पूछताछ की गई और फिर उसे पटना विजिलेंस कार्यालय ले जाया गया। DSP श्याम बाबू ने खुलासा किया कि बीते 10 नवंबर को शिकायतकर्ता श्रेषराज सिंह ने लिखित शिकायत दी थी। उनका इल्जाम है कि आवेदन दो बार रद्द कर दिये गये। उनसे 65 हजार रुपये की मांग की गई थी। वहीं, उनसे कहा गया कि ”पहले 15 हजार दे दीजिये, बाकी बाद में।” यही लालच इस गिरफ्तारी की वजह बना।



पटना: नया भूकंप खतरा नक्शा जारी : मधुबनी–दरभंगा भारत के पहले जोन-6 में शामिल

पटना : भारत सरकार ने भूकंप जोन का नया नक्शा जारी कर दिया है। इस नए “अर्थक्वेक डिजाइन कोड-2025” में पूर्वी बिहार और कोसी-सीमांचल के 12 जिलों को पहले के जोन-4 से उठाकर सीधे उच्च जोखिम वाले जोन-5 में डाल दिया गया है। ये 12 जिले हैं – भागलपुर, बांका, जमुई, सहरसा, अररिया, सुपौल, मधेपुरा, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, मुंगेर और खगड़िया। अब इन जिलों में नया मकान, स्कूल, अस्पताल या कोई भी इमारत बनवाते समय पहले से कहीं ज्यादा मजबूत और भूकंपरोधी नियम मानने होंगे। इससे निर्माण का खर्च भी बढ़ जाएगा।

सबसे ज्यादा खतरे वाला जोन-6 

नए नक्शे में मधुबनी और दरभंगा जिले को सबसे खतरनाक जोन-6 में रखा गया है। पूरे हिमालय क्षेत्र को पहली बार जोन-6 में डाला गया है।



दक्षिण बिहार अभी सुरक्षित 

गया, रोहतास सहित दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम बिहार के जिले अभी जोन-3 में ही हैं, यानी इनमें भूकंप का खतरा कम है।

विशेषज्ञ क्या कहते हैं? 

बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार कहते हैं, “पहले ये जिले जोन-4 में थे, अब जोन-5 में आ गए हैं। इसका मतलब है कि अब यहाँ 7 से 8 तीव्रता तक का भूकंप आने की आशंका ज्यादा है। इसलिए भवन निर्माण के नियम बहुत सख्त करने होंगे।”

नए नियमों से क्या बदलेगा? 

मकानों में मोटे-मजबूत पिलर और बीम लगाने होंगे

ऊँची इमारतों पर और सख्ती होगी

सक्रिय भूकंपीय दरारों (फॉल्ट लाइन) के पास विशेष डिजाइन चाहिए

पुरानी इमारतों की जांच और मजबूती का काम तेज करना होगा

सरकार अब जल्द ही नए भूकंपरोधी निर्माण नियम लागू करेगी। आम लोगों को भी अब घर बनवाते समय इंजीनियर से भूकंपरोधी डिजाइन जरूर बनवाना चाहिए, वरना भविष्य में बड़ा नुकसान हो सकता है।

पटना: जाम मुक्त पटना मिशन ऑन, एक दिसंबर से सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां होंगी जब्त

पटना को व्यवस्थित और जाम मुक्त शहर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने अब पूरी तरह से कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रमंडलीय आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था, अतिक्रमण हटाने और पार्किंग सुधार पर कड़े निर्देश दिए गए। बैठक में जिला मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।



बैठक में आयुक्त पराशर ने कहा कि शहर की सड़कों पर अव्यवस्थित गैराज और जर्जर खड़ी गाड़ियां जाम और सुरक्षा के लिए खतरा हैं। सभी पुराने वाहन और गैराज 30 नवंबर तक हटाने के निर्देश दिए गए हैं। 1 दिसंबर के बाद सड़क किनारे किसी भी प्रकार की मरम्मत या गैराज गतिविधि की अनुमति नहीं होगी।

इसके अलावा, पार्किंग स्थलों में बिक्री के लिए खड़ी वाहनों की पहचान कर उन्हें 1 दिसंबर तक हटाने का आदेश दिया गया है। इसके बाद किसी भी अवैध रूप से खड़ी गाड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला परिवहन अधिकारी को सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों की रात में वीडियोग्राफी कर सूची तैयार करने का भी निर्देश दिया गया है।

यातायात सुधार के लिए प्रशासन ने शहर में अनावश्यक सड़क कट बंद करने, प्रमुख चौराहों पर जेब्रा क्रॉसिंग बनाने और फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, ऑटो और ई-रिक्शा को निर्धारित रूट और स्टैंड पर नियंत्रित किया जाएगा।

आयुक्त पराशर ने कहा कि शहर में चल रही परियोजनाओं जैसे फुट ओवरब्रिज, अंडरपास, सड़क चौड़ीकरण और मेट्रो नेटवर्क को तेजी से पूरा किया जाएगा और संबंधित विभाग समय-सीमा का पालन सुनिश्चित करेंगे।

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और यातायात पुलिस का सहयोग करें ताकि पटना जाममुक्त और सुरक्षित शहर बन सके।

ठिठुर उठा बिहार! पारा और गिरा, अगले 2-3 दिन भयंकर ठंड और कोहरे का अलर्ट

बिहार में ठंड को लेकर मौसम विभाग ने सतर्कता बरतने की लोगों को सलाह दी है. विभाग के अनुसार, सुबह और शाम के वक्त घना कोहरा रहेगा, इसलिए सावधानी के साथ रहें और ठंड से बचने का पूरा इंतजाम कर लीजिए. मौसम विभाग के अनुसार, बिहार कई जिलों में तेज हवा चलने की संभावना है. इस वजह से 2 से 3 दिन तक टेंपरेचर में भारी गिरावट हो सकता है. इसका सीधा सा मतलब हुआ कि प्रदेश में भयंकर ठंड पड़ सकती है.



रांची : JSCA स्टेडियम में भारत–दक्षिण अफ्रीका मुकाबले से पहले मोर्ने मोर्केल बोले—"टीम पूरी तरह तैयार, दो खिलाड़ी बदल सकते हैं मैच का रुख

रांची : JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में 30 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे मुकाबले से पहले भारतीय टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम की तैयारियों की जानकारी दी। मोर्केल ने स्पष्ट किया कि भारतीय टीम इस हाई–प्रोफाइल मैच के लिए बेहद मजबूत स्थिति में है और खिलाड़ी रणनीति को मैदान पर सही तरीके से उतारने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।



मोर्केल ने कहा कि भारतीय टीम के पास ऐसे दो बड़े खिलाड़ी हैं, जो किसी भी समय मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं। भले ही उन्होंने नामों का खुलासा नहीं किया, लेकिन उनके बयान से संकेत साफ है कि टीम इंडिया का भरोसा अपने अनुभवी और मैच–विनर खिलाड़ियों पर टिका है।

उन्होंने बताया कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पूरी रणनीति तैयार है और टीम विपक्ष के हर चुनौतीपूर्ण पहलू से निपटने के लिए सजग है।

झारखंड में बंगाल की खाड़ी से आ रही पुरवइया हवा, जानिए मौसम विभाग का नया अलर्ट

झारखंड की राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, लेकिन मौसम विभाग ने अब लोगों के लिए राहत भरी खबर दी है. विभाग का पूर्वानुमान है कि 29 नवंबर 2025 दिन शनिवार से एक बार फिर ठंड में थोड़ी कमी आएगी. हालांकि, न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है.



खरसावां: कुचाई के दुखियाडीह में वनाश्रित महिलाओं की बैठक, वनोपजों का प्रसंस्करण और विपणन करके अधिक से अधिक, आय कैसे प्राप्त किया जाये इस पर की परिचार्चा,

कुचाई प्रखंड के दुखियाडीह ग्राम में वनाश्रित महिलाओं के साथ बैठक किया गया। बैठक में वनोपजों का प्रसंस्करण और विपणन करके अधिक से अधिक आय कैसे प्राप्त किया जाये पर परिचार्चा किया गया। केन्द्रीय सदस्य सोहन लाल कुम्हार तथा भरत सिंह मुण्डा ने जानकारी दिये कि जंगलों में में हर्रा (हरतकी) काफी मात्रा में उपलब्ध है।


जिसे बटोर कर संग्रहण किया जाये। संग्रहण करने के बाद धूप में दो दिन रखने के बाद हथौड़े से मारकर छिलका अलग कर सुखने के लिये धूप में रखा जाना है। ऐसा करने से वनोपजों के गुणवता में बृद्धि होती है जिसे अधिक मूल्यों पर बिक्रय कर अधिक आय प्राप्त किया जा सकेगा। जंगलों में बहेड़ा ( लुपुंग) भी अधिक मात्रा में होते हैं। जिसे बेकार समझकर संग्रहण करने पर कोई बनाश्रित ध्यान नहीं देते हैं। इन्हें भी बटोरकर धूप में सूखाकर गुणवाता में परिवर्तन कर उपयुक्त बजारों में बिक्रय कर संतोषजनक आय प्राप्त किया जा सकता है। उपरोक्त दोनो वनोपजो के लिये बाजारों का व्यवस्था किया जा चुका है। बिचौलियाँ सही दाम नहीं देते है तथा डांडी भी मारते हैं। अतः सही बजारों मे बेचे हमारी संस्थान सहयोग करेगी। इस दौरान जंगल बचाने का निर्णय लिया।






सरायकेला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा वृद्धाश्रम में विशेष विधिक जागरूकता एवं लाभ वितरण शिविर आयोजित

सरायकेला-खरसावां। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) सरायकेला-खरसावां द्वारा जिले में विधिक जागरूकता और लोक अदालतों की श्रृंखलाबद्ध गतिविधियाँ संचालित की गईं। माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश–cum–अध्यक्ष श्री रामाशंकर सिंह तथा DLSA सचिव श्री तौसिफ मेराज के मार्गदर्शन में आयोजित इन कार्यक्रमों ने न्याय सेवा को और अधिक सुलभ एवं जनोन्मुखी बनाया।

प्राधिकरण की ओर से वृद्धाश्रम में विशेष विधिक जागरूकता एवं लाभ वितरण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को उनके कानूनी अधिकार, माता–पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण–पोषण अधिनियम, पेंशन योजनाओं तथा स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े प्रावधानों की जानकारी दी गई। शिविर में खंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम समेत जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। मौके पर वृद्धजनों को कंबल, ऊनी वस्त्र, फल, मिठाइयाँ सहित कई आवश्यक सामग्रियाँ वितरित की गईं। DLSA द्वारा विधिक पुस्तिकाएँ और जागरूकता सामग्री भी उपलब्ध कराई गई।




इसी क्रम में आयोजित विशेष लोक अदालत (बिजली मामलों) में 63 मामलों का त्वरित निपटारा किया गया तथा लगभग ₹3,62,000 की राजस्व वसूली सुनिश्चित हुई। वहीं मासिक लोक अदालत में 24 मामलों का समाधान किया गया, जिससे पक्षकारों को शीघ्र न्याय मिला।

मामलों के कुशल संचालन के लिए सिविल कोर्ट सरायकेला और उप-न्यायालय चांडिल में कुल 12 बेंचों का गठन किया गया।

जिले में चलाए गए इन कार्यक्रमों ने विधिक जागरूकता, न्यायिक संवेदना और त्वरित निपटान के प्रति प्राधिकरण की प्रतिबद्धता को मजबूत किया है।

झारखंड: इलाज के बाद बिगड़ी मासूम की हालत, फार्मा संचालक रातोंरात फरार

पाकुड : महेशपुर अंबेडकर चौक से करीब दो सौ मीटर दूर स्थित जीवनदीप फार्मा जांच केंद्र पर इलाज में लापरवाही का गंभीर आरोप लगा है। धर्मखापड़ा गांव के रिपॉन शेख के पांच वर्षीय बेटे आजमी शेख की तबीयत इलाज के बाद बिगड़ गई। बच्चे के पूरे शरीर में लकवे जैसे लक्षण दिखने लगे। इसके बाद परिजन महेशपुर थाना पहुंचे और जीवनदीप फार्मा के संचालक मेहबूब आलम के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जोरदार विरोध किया। घटना के बाद से ही केंद्र का शटर बंद है और संचालक मेहबूब आलम फरार बताए जा रहे हैं।



क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, आजमी शेख को पिछले माह 28 तारीख को तेज बुखार हुआ था। परिजन इलाज के लिए उसे महेशपुर अंबेडकर चौक के पास स्थित जीवनदीप फार्मा लेकर पहुंचे। केंद्र के संचालक मेहबूब आलम खुद को डॉक्टर बताते हुए बच्चे का इलाज करने लगे। परिजनों के अनुसार, दो दिनों तक दिए गए उपचार के बाद आजमी की तबीयत और बिगड़ गई। बच्चे के शरीर में अचानक लकवे जैसे लक्षण दिखने लगे तो हड़बड़ाहट में उसे रामपुरहाट अस्पताल रेफर किया गया। वहां इलाज के बाद भी बच्चे की स्थिति में सुधार नहीं हुआ। इसी से नाराज होकर परिजन शुक्रवार को महेशपुर थाना पहुंचे और संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

जांच होगी, कार्रवाई भी

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आया है। सिविल सर्जन ने कहा कि जीवनदीप फार्मा की जांच कराई जाएगी। परिजन आवेदन देंगे तो मेडिकल लापरवाही को लेकर एफआईआर दर्ज की जाएगी और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल महेशपुर में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग बिना पंजीकरण वाले निजी जांच और इलाज केंद्रों पर सवाल उठा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने पीएमसीएच स्थित आपातकालीन इकाई भवन का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (पी०एम०सी०एच०) स्थित आपातकालीन इकाई भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने आपातकालीन इकाई में उपलब्ध करायी जाने वाली चिकित्सा संबंधी सुविधाओं एवं सेवाओं के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली।



इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने आपातकालीन इकाई भवन के तीसरे तल का निरीक्षण किया। इस दौरान सामान्य औषधि वाह्य विभाग, दंत चिकित्सा वाह्य विभाग, स्त्री एवं प्रसूति वाह्य विभाग आदि का निरीक्षण कर मरीजों को उपलब्ध करायी जाने वाली चिकित्सकीय सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने छठे तल पर पहुंचकर मॉडयूलर ओ०टी०, गहन चिकित्सा इकाई, ऑक्सीजन पाइप लाइन सेवा, परामर्श कक्ष सहित अन्य उपलब्ध करायी जाने वाली चिकित्सकीय सुविधाओं एवं सेवाओं की अधिकारियों से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने आपातकालीन इकाई भवन के सबसे ऊपरी तल पर जाकर एयर एम्बुलेंस लैंडिंग एरिया का निरीक्षण कर प्रगति कार्य की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि निर्माण कार्य में तेजी लाकर निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करायें। निर्माण कार्य बेहतर ढंग से हो, इसका विशेष रूप से ख्याल रखें। सुरक्षा के दृष्टिकोण से एयर एम्बुलेंस लैंडिंग एरिया के चहारदीवारी की ऊँचाई पर्याप्त होनी चाहिये।

ज्ञातव्य है कि पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पटना का पुर्नविकास निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 08.02.2021 को किया गया था। मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 27.02.2024 को कम्बाइंड अल्ट्रासाउंड एंड बायोकेमिकल स्क्रीनिंग (सी०यू०बी०), Myosin Light Chain Phosphatase (एम०एल०सी०पी०), नर्सेज एवं गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन किया गया, साथ ही पावरग्रिड का शिलान्यास किया गया। उद्घाटन के पश्चात् सी०यू०बी० में द्वितीय तल पर बिहार राज्य रक्त अधिकोष का संचालन शुरू किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 03.05.2024 को नवनिर्मित भवन टावर-01-02 का उ‌द्घाटन किया गया। इस नवनिर्मित भवन टावर-01-02 में बेसमेंट में 120 चार पहिया एवं दो पहिया वाहन का पार्किंग संचालित है। नवनिर्मित भवन टावर-01-02 में प्रथम तल पर सी०टी० स्कैन /एम०आर०आई० / अल्ट्रासाउन्ड एवं एक्स-रे जाँच की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा इस तल पर ई०एन०टी० आई०पी०डी० भी संचालित है। नवनिर्मित भवन टावर-01-02 में द्वितीय एवं चतुर्थ तल पर औषधि आई०पी०डी०, चर्म तथा रति रोग आई०पी०डी० का संचालन किया जा रहा है। इस भवन के तृतीय तल पर पी०एस०एम०/औषधि / जेराट्रिक्स /शिशु /दन्त/स्त्री एवं प्रसूति रोग / चर्म एवं रति रोग / कार्डियोलॉजी/पी०एम०आर०/ ई०एन०टी०/नेत्र वाह्य विभाग का संचालन किया जा रहा है। शीघ्र ही नवनिर्मित भवन टावर-01-02 के पाँचवे तल पर स्त्री एवं प्रसूति रोग, आई०पी०डी०, लेबर ओ०टी०, लेबर रूम एवं अकास्मिकी विभाग तथा एन०आई०सी०यू० का संचालन किया जायेगा। इसके छठे तल पर आई०सी०यू० एवं 22 मॉडुलर ओ०टी० का संचालन किया जाना है। सातवें तल पर शिशु औषधि / स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग का फैक्लटी रूम संचालित है। आठवें तल पर अधीक्षक कार्यालय संचालित है। नौवें तल पर डिलक्स रूम, एवं सूइट रूम की व्यवस्था है तथा नवनिर्मित भवन टावर-01-02 के दसवे तल पर हेलीपेड की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा रही है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव हिमांशु शर्मा, बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ० नीलेश रामचन्द्र देवड़े, जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एस०एम०, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के० शर्मा पी०एम०सी०एच० के अधीक्षक डॉ० आई०एस० ठाकुर सहित पी०एम०सी०एच० के चिकित्सकगण एवं अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे

असम में बहुविवाह पर रोक, दूसरी शादी पर 10 साल की जेल का प्रावधान

असम: असम की विधानसभा ने गुरुवार को बहुप्रतीक्षित बहुविवाह निषेध बिल 2025 पारित कर राज्य में एक से अधिक शादी को दंडनीय अपराध घोषित कर दिया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि यह कदम उत्तराखंड के UCC मॉडल की तर्ज पर उठाया गया है और आने वाले समय में यदि भाजपा सत्ता में लौटती है तो UCC बिल को भी पहले ही सत्र में मंजूरी दिलाई जाएगी। नए कानून के मुताबिक, पहली शादी कानूनी रूप से समाप्त किए बिना दूसरी शादी करने पर अधिकतम 7 साल की सज़ा, जबकि पहली शादी छिपाकर दूसरी शादी करने पर 10 साल की जेल का प्रावधान किया गया है।


साथ ही दोषी व्यक्ति को पीड़ित महिला को मुआवज़ा देना अनिवार्य होगा, ताकि उसकी आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।कानून सिर्फ बहुविवाह करने वाले व्यक्ति तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसमें उन सभी लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी जिन्हें इस विवाह की जानकारी थी और फिर भी उन्होंने पुलिस को सूचना नहीं दी।

ऐसे लोगों को सहयोगी अपराधी मानते हुए 2 साल की जेल और 1 लाख रुपये जुर्माना लगाया जा सकेगा। विवाह कराने वाले काजी, पुजारी, गांव के मुखिया, माता-पिता या किसी भी व्यक्ति को, जो बहुविवाह को बढ़ावा देगा या सुविधा उपलब्ध कराएगा, कानून के तहत जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

विधानसभा में पारित यह बिल राज्य में समान नागरिक संहिता की ओर बढ़ने का महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

AUTO PROFILES LTD में असामाजिक तत्वों का उत्पात: मजदूर रोककर उत्पादन बाधित, कंपनी ने जताई कड़ी नाराज़गी

ऑटो प्रोफाइल कंपनी में  बाहरी असामाजिक उपद्रवी करते हैं हंगामा, मजदूरों को रोकने से उद्योग- कामकाज प्रभावित, कंपनी समर्थन में खड़ा हुआ सिया,50 साल पुरानी प्रतिष्ठित कंपनी ने प्रशासन की निष्क्रियता पर जताई नाराज़गी



​औद्योगिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित  कंपनी AUTO PROFILES LTD, जो पिछले 50 वर्षों से अधिक समय से क्षेत्र की आर्थिक धुरी बनी हुई है और प्रत्यक्ष–अप्रत्यक्ष रूप से 2,000 से अधिक श्रमिकों को रोजगार दे रही है, हाल के दिनों में गंभीर बाहरी असामाजिक तत्वों के हस्तक्षेप और अवैध गतिविधियों से परेशान है।

​कंपनी प्रबंधन की डायरेक्टर , एचआर मौमिता मुखर्जी और श्याम सुंदर ने प्रेस वार्ता में बताया कि कुछ बाहरी तत्व गलत इरादों से मजदूर-कर्मचारियों को डराने–धमकाने, असुरक्षा की स्थिति पैदा करने और कंपनी के मुख्य प्रवेश द्वार पर अचानक भीड़ लगाकर कर्मचारियों को अंदर जाने से रोकने, मजदूरों को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं।इससे कंपनी के सामान्य उत्पादन और दैनिक कामकाज पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। कंपनी ने कई बार इस संबंध में स्थानीय प्रशासन को सूचना दी है, लेकिन कंपनी के अनुसार अब तक उपद्रवियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है, जिससे मजदूरों और प्रबंधन दोनों में असंतोष बढ़ रहा है। कंपनी ने प्रशासन की निष्क्रियता पर गहरी नाराज़गी व्यक्त की है।

​अनुशासनात्मक कार्रवाई के बाद बढ़ा तनाव

​कंपनी प्रबंधन के अनुसार, 18 नवंबर को दो कर्मचारियों को गंभीर अनुशासनहीनता, सहकर्मियों को जबरन काम से रोकने और उत्पादन बाधित करने जैसी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर आरोप-पत्र जारी किया गया। यह कार्रवाई स्थानीय प्रशासन की उपस्थिति में तथा उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर की गई थी।

​हालांकि मामला अभी चल ही रहा था कि 27 नवंबर को यही दोनों निलंबित कर्मचारी कुछ बाहरी समर्थकों के साथ कंपनी के मुख्य द्वार पर पहुंच गए और श्रमिकों को भीतर जाने से रोकने का प्रयास किया। इससे मौके पर तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई और श्रमिकों को अनावश्यक परेशानी झेलनी पड़ी।

​कंपनी ने कहा कि ऐसी गतिविधियाँ न केवल कानूनी रूप से अवैध हैं, बल्कि उद्योग के समुचित संचालन, श्रमिकों की सुरक्षा और क्षेत्र के आर्थिक वातावरण पर भी प्रतिकूल असर डाल रही हैं। 

कंपनी प्रबंधन - मजदूरों के हित में समर्थन में आया सिया

इधर कंपनी प्रबंधन एवं मजदूरों के हित में सिंहभूम इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने भी ऐसे बाहरी तत्वों के विरुद्ध हस्तक्षेप करते हुए औद्योगिक विकास में इसे बाधक बताया है। सिया अध्यक्ष संतोष सिंह, महासचिव उदय सिंह, कोषाध्यक्ष आशीष कुमार घोष ने एक राजनीतिक दल के कार्यशैली को सरासर गलत बताते हुए इसे उद्योग हित में खतरा बताया। पूरे मामले को लेकर कंपनी प्रबंधन और मजदूर संगठन सिया सरायकेला- खरसावां जिला प्रशासन से मिलकर कड़ी कार्रवाई की मांग करेगा।

बहरागोड़ाः अपहृत लड़की बरामद, आरोपी युवक गिरफ्तार........

बहरागोड़ा संवाददाता 

Baharagora : बहरागोड़ा पुलिस ने अपहरण के मामले का पटाक्षेप करते हुए नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. अपहृत नाबालिग लड़की को भी सुरक्षित बरामद कर लिया है. इस मामले में लड़की के परिजनों की शिकायत पर बहरागोड़ा थाना में कांड संख्या 82/2025 (27 नवंबर) के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त वृंदावनपुर निवासी राजू देहुरी (पिता सीमंतो देहुरी) को धर दबोचा. उसे कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया.पुलिस ने लड़की को सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस की इस फौरी कार्रवाई से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है सर्वत्र सराहना हो रही है.

सारंडा में आईईडी ब्लास्ट: 18 वर्षीय युवती की मौत, दो महिलाएँ गंभीर रूप से घायल

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट से कोलभोंगा गांव की फूलों धनवार (18) की मौत हो गई है। वहीं सलामी कुंडलना (28) और बरसी धनवार (35) गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। घटना जराईकेला थाना क्षेत्र के कोलबोंगा गांव के पास जंगल में शुक्रवार को हुई, जब महिलाएं सियाल पत्ता तोड़ने गई थीं। मृतक महिला की पहचान कोलबोंगा निवासी फूलों धनवार के रूप में हुई है। विस्फोट इतना जोरदार था कि फूलों धनवार की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य घायल महिलाओं को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। जराईकेला थाना पुलिस और स्थानीय सुरक्षा बल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया तथा इलाके को सील कर दिया। एसपी अमित रेणु ने बताया कि नक्सलियों की यह कायराना हरकत आम ग्रामीणों के लिए खतरा बन रही है। सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। सारंडा जंगल लंबे समय से नक्सलियों का गढ़ रहा है। यहां पिछले कुछ महीनों में कई आईईडी विस्फोट हो चुके हैं, जिनमें सुरक्षा बलों के जवान और ग्रामीण प्रभावित हुए। नक्सली सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए जंगल में विस्फोटक बिछा रहे हैं, लेकिन निर्दोष लोग चपेट में आ रहे हैं।ग्रामीणों में घटना से रोष व्याप्त है। उन्होंने प्रशासन से जंगल में सुरक्षा बढ़ाने और नक्सल उन्मूलन अभियान तेज करने की मांग की है। पुलिस ने नक्सलियों की तलाश तेज कर दी है।




आदित्यपुर : मेडिनोवा नर्सिंग होम ने बचाई जुड़वा सतमासे बच्चों की जान, 960 ग्राम का नवजात हुआ डिस्चार्ज

मेडिनोवा नर्सिंग होम ने एक बार फिर नवजात चिकित्सा क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट क्षमता का परिचय दिया है। 30 सितंबर को टीएमएच में एक महिला कविता महतो (रायडीह, सरायकेला) ने 700-700 ग्राम के दो सतमासे जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था, जो कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे। टीएमएच ने दोनों नवजातों को 6 अक्टूबर 2025 को बेहतर उपचार के लिए मेडिनोवा नर्सिंग होम रेफर किया था।

हॉस्पिटल के एनआईसीयू में गहन देखरेख के बाद एक बच्ची को एक माह के भीतर 1 किलो 100 ग्राम वजन होने पर स्वस्थ घोषित कर छुट्टी दे दी गई थी। वहीं, आज दूसरे नवजात (700 ग्राम वजन वाला लड़का) को भी 54 दिनों के बाद सफल उपचार उपरांत डिस्चार्ज कर दिया गया। उसका वजन अब बढ़कर 960 ग्राम हो चुका है और डॉक्टरों ने उसे पूरी तरह स्वस्थ बताया है।




दोनों बच्चों का इलाज प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क किया गया। पिछले 3 महीनों में मेडिनोवा नर्सिंग होम में विभिन्न अस्पतालों से 200 नवजात रेफर होकर आए, जिनमें से 184 बच्चों को सफलतापूर्वक बचाया गया, जबकि 16 नवजातों को नहीं बचाया जा सका।

मेडिनोवा नर्सिंग होम 2018 से संचालित एनआईसीयू के साथ कोल्हान का सबसे विश्वसनीय आयुष्मान भारत केंद्र बन गया है। नर्सिंग होम में डॉ. राजेश कुमार, डॉ. पूजा अग्रवाल और डॉ. रश्मि वर्मा के द्वारा लगातार सफल इलाज किए जा रहे हैं। यहां टीएमएच, एमजीएम, मर्सी अस्पताल, सरायकेला व चाईबासा सदर अस्पताल, गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित पूरे कोल्हान से जटिल स्थिति वाले नवजात बेहतर उपचार हेतु लाए जा रहे हैं।

एनआईसीयू उपचार खर्च आमतौर पर काफी महंगा होता है, लेकिन आयुष्मान योजना के तहत यहां गरीब परिवारों को अत्यधिक राहत मिल रही है।

Breaking