जमशेदपुर, पुलिस मेडल पर फीर गैले ट्रीआवाड मरणोपरांत से सम्मानित शहर के अमर शहीद किशन दुबे के पुण्यतिथि पर उनके आवास पर श्री परशुराम शक्ति सेना केंद्र कमेटी एवं जिला कमेटी के पदाधिकारी ने अमर शहीद किशन दुबे के चित्र पर बारी-बारी से माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। सीमा सुरक्षा बल के जवान शहीद किशन दुबे 9 जुलाई 2015 को सीमा पर पाकिस्तानी सेना के साथ गोलीबारी में शहीद हो गए थे। श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम मुख्य अतिथि श्री परशुराम शक्ति सेना केंद्रक कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने कहा कि युवाओं को शहीद किशन दुबे के आदर्श पर चलना चाहिए और जाति धर्म से ऊपर उठकर प्रथम राष्ट्री को भावना पर अमल करना होगा। इस अवसर पर शहीद किशन दुबे को माता, उनके भाई, एवं श्री परशुराम शक्ति सेना के अभिषेक पांडेय, सौरभ पाठक, राजा ओझा, वेद प्रकाश तिवारी, मनबोध मिश्रा, कार्तिक झा, ओम कार झा, आदि उपस्थित थे।