Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 14 जुलाई 2025

उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न....

विभागीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर दिए गए निर्देश...

धीमी प्रगति वाले क्षेत्रों के ANM एवं CHO को जारी किया गया शो-कॉज नोटिस....

केंद्रों में उपलब्ध संसाधनों एवं मानवबल का समुचित सदुपयोग कर लोगों को सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें" – उपायुक्त

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा, सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सभी एमओआईसी सहित स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने अस्पताल संचालन निधि, एनीमिया मुक्त भारत अभियान, कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी), गर्भवती महिलाओं की जांच (ANC), संस्थागत प्रसव, नियमित टीकाकरण कार्यक्रम, फाइलेरिया उन्मूलन, कुष्ठ रोग उपचार, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन कार्यक्रम तथा रक्तकोष की अद्यतन स्थिति की गहन समीक्षा की।

समीक्षा क्रम में उपायुक्त नें निर्देशित किया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध संसाधन, उपकरण तथा मानव बल का समुचित एवं अधिकतम उपयोग सुनिश्चित किया जाए ताकि नागरिकों को बेहतर एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप हो, यह प्रत्येक स्तर पर सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने सदर अस्पताल सहित अन्य प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की रोस्टरवार उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा डिजिटल सेवाओं की पहुंच बढ़ाने पर भी बल दिया। समीक्षा के दौरान जिन क्षेत्रों में विभागीय योजनाओं की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई, वहां संबंधित एएनएम एवं सीएचओ को कारण बताओ नोटिस (शो-कॉज) जारी करने के निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए:

▪️ सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 24x7 आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।

▪️ VHND, टीकाकरण, दिव्यांग जांच, टीबी, मलेरिया, फाइलेरिया एवं कुष्ठ रोग से संबंधित विशेष कैंपों का आयोजन नियमित रूप से किया जाए।

▪️ सभी एम्बुलेंस एवं ममता वाहनों को संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों से टैग कर उनके संचालन की सतत निगरानी की जाए।

▪️ प्रत्येक तीन माह में ग्राम स्तर पर 'सास-बहू-पति सम्मेलन' आयोजित कर गर्भावस्था के दौरान पोषण, नियमित स्वास्थ्य जांच तथा स्तनपान की महत्ता जैसे विषयों पर जनजागरूकता बढ़ाई जाए।

▪️ कम वजन वाले नवजातों (Low Birth Weight) की पहचान कर उन्हें SNCU/MTC में भर्ती करते हुए पोषणयुक्त आहार एवं चिकित्सा की समुचित व्यवस्था की जाए।

▪️ स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर SNCU/MTC की बेड एक्यूपेंसी के अनुसार कार्ययोजना बनाएं एवं उसका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

▪️ मानसून के कारण डायरिया, मलेरिया जैसी मौसमी बीमारियों के बढ़ते खतरे को देखते हुए नियमित जल परीक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित किया जाए।

अंत में उपायुक्त ने सभी केंद्रों के अधिकारियों (MOIC सहित) को निर्देशित किया कि सभी स्वास्थ्य योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु केंद्रवार माइक्रो-प्लान तैयार किया जाए, जिससे आवश्यकतानुसार संसाधनों में सुधार कर नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।



नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में "भारतीय ज्ञान परंपरा" पर अंतर-विभागीय क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा 14 जुलाई 2025 को विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंह ब्लॉक सभागार में "भारतीय ज्ञान परंपरा (Indian Knowledge System - IKS)" विषय पर एक अंतर-विभागीय क्विज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शीर्षक था — "Quest for Wisdom: Rediscovering India’s Knowledge Heritage", जिसका उद्देश्य भारत की प्राचीन बौद्धिक परंपराओं को समझना और उन्हें समकालीन शिक्षा में पुनर्स्थापित करना था।

प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के सात विभिन्न विभागों — मानविकी, सामाजिक विज्ञान, साहित्य, सूचना प्रौद्योगिकी, कला, कृषि और प्राकृतिक विज्ञान — के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।प्रारंभिक चरण के बाद, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, अंग्रेज़ी और कृषि विभाग की टीमों ने फाइनल राउंड में प्रवेश किया। अंतिम चरण में तीन भाग शामिल थे: वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ), ऑडियो-विजुअल राउंड, और रैपिड-फायर राउंड। ‘चाणक्य’ नामक टीम, जो अर्थशास्त्र विभाग का प्रतिनिधित्व कर रही थी, ने सभी राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता जीत ली। टीम के सदस्य थे — अनिकेत महाराणा, महागौरी सिंह, आशना खान और अरुणिमा ओझा।



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) प्रभात कुमार पाणि थे, जिन्होंने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए और सभा को संबोधित करते हुए भारतीय पारंपरिक ज्ञान की वर्तमान समय में प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस आयोजन के लिए राजनीति विज्ञान विभाग की सराहना की और ऐसे प्रयासों को विश्वविद्यालय के बौद्धिक विकास में सहायक बताया। राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मनीष रंजन ने भी अपने वक्तव्य में भारतीय ज्ञान परंपरा को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया और छात्रों के उत्साह की सराहना की। इस सफल आयोजन को संपूर्ण रूप से संभव बनाने में विभागीय शिक्षकों, छात्र स्वयंसेवकों और समन्वयकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सभी फाइनलिस्ट प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए, जबकि विजेता टीम को ट्रॉफी एवं पुरस्कार दिए गए।


कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा भारतीय सभ्यतागत धरोहर को पुनर्जीवित करने के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया गया।

Schools Closed: विद्यालय को 15 जुलाई को बंद रखने का आदेश,उपायुक्त के द्वारा भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर सभी विद्यालय के लिये ...

जमशेदपुर संवाददाता 



जमशेदपुर : भारत मौसम विभाग (IMD) से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 15.07.2025 को जिले में भीषण / लगातार भारी वर्षा की संभावना व्यक्त करते हुए पूर्वी सिंहभूम को रेड जोन की श्रेणी में चिन्हित किया गया है। बारिश से जन-जीवन एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी द्वारा उक्त परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जिले में कक्षा 12 तक संचालित सभी सरकारी/निजी/अल्पसंख्यक विद्यालयों को दिनांक 15.07.2025 को अवकाश घोषित करने का आदेश दिया गया है। यह आदेश एहतियाती एवं जनहित में जारी किया गया है, जिसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। साथ ही उन्होने कहा कि विद्यार्थियों का पठन-पाठन बाधित न हो इसके मद्देनजर ऑनलाईन कक्षा संचालित करना सुनिश्चित करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा स्थिति की निरंतर निगरानी की जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर आगे के निर्देश यथासमय जारी किए जाएंगे। आदेश का अनुपालन नहीं किये जाने पर संबंधित विद्यालय / संस्थान के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की सुसंगत धारा के तहत् कार्रवाई हेतु उत्तरदायी होंगे।

बहरागोड़ा:-पश्चिम बंगाल के भमाल गांव में दो मजदूर कुआं पर गिर जाने के दौरान निधन हो गया था विधायक समीर मोहंती के हाथों से प्रशासन के सहयोग द्वारा 50-50 हजार का चेक दिया गया......

बहरागोड़ा संवाददाता

बहरागोड़ा प्रखंड के पारुलिया पंचायत अंतर्गत पाथरघाटा गांव के दो मजदूर बीते गुरुवार को पश्चिम बंगाल के भमाल गांव में कुआं पर गिर जाने के दौरान मौत हो गया था. विधायक समीर मोहंती अपना टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आर्थिक सहायता तथा चावल प्रदान किया था. उन्होंने पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया था कि जितना जल्दी हो सकेगा उपायुक्त से बात करके मुआवजा राशि के तौर पर पैसा का इंतजाम करेंगें. उसी का आलोक में सोमवार अपने वादों के मुताबिक विधायक समीर महंती ने प्रखंड प्रशासन की सहयोग से श्रम विभाग द्वारा दोनों पीड़ित परिवार को 50-50 हजार का चैक प्रदान किये. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुआं पर गिर कर मौत हो जाने से मुआवजा का सरकार की ओर से कोई प्रावधान नहीं है लेकिन उनके के प्रयास से प्रखंड प्रशासन द्वारा मुआवजा राशि सौंपा गया. सभी कागजात पूरा हो जाने के बाद बाकी के पैसा मिल जायेगा. मौके पर बीडीओ केशव भारती,बरसोल थाना प्रभारी चंदन कुमार, प्रखंड अध्यक्ष आशीत मिश्रा, निजी सचिव विशाल बारिक, मुखिया सुपर्णा सिंह,पिंटू दत्त, अशोक सेन,जीतेन्द्र ओझा,बिस्वाजीत पाल, बिसु ओझा,दीपक महापात्र,जोदूपति राणा,सुधीर सिंह,राजेश भद्र आदि उपस्थित थे.

बहरागोड़ा:-नयाबासान गांव के आरती मुंडा निधन से सोमवार सेवा नामक संस्था के सदस्यों ने शोकाकुल परिवार के सांत्वना दी..........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा:- ब्रामणकुंडी पंचायत अंतर्गत नयाबासान गांव के आरती मुंडा पिछले दिनों तालाब में डूब कर निधन हो गया था. सूचना पाकर सोमवार सेवा नामक संस्था के सदस्यों ने शोकाकुल परिवार के घर पहुंचकर परिवार का हालचाल जाना तथा ढांढस बंधाया व सांत्वना दी. मृतक के श्राद्धकर्म के लिए संस्था ने मृतक के बेटे संजय मुंडा के हाथों चावल व आर्थिक मदद किया तथा शोकाकुल परिवार के साथ हर एक शुख दुख में खड़े रहने की बात कही इस मौके पर राजेन्द्र भद्र,बाबलु नायक, अशोक दे, देवव्रत दे,अशोक सेन,सुकुमार दत्त,बंकिम नायक, जगन्नाथ दास,गोकुल मुंडा, शंकर सिंह , जवाहरलाल सिंह,मानिक देहुरी आदि उपस्थित थे.

बहरागोड़ा:-सावन के पहले सोमवार को चित्रेश्वर शिव मंदिर पहुंचे राजकुमार सिंह, की पूजा-अर्चना और मांगी जनता की सुख-समृद्धि की कामना....

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के चित्रेश्वर शिव मंदिर मे सावन माह का पहला सोमवार, भोलेनाथ की भक्ति में डूबे श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखता है। इसी अवसर पर आज चित्रेश्वर के प्राचीन शिव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। इस पावन अवसर पर पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह भी चित्रेश्वर मंदिर पहुंचे। उन्होंने विधिपूर्वक शिवलिंग पर जलाभिषेक किया, माथा टेका और क्षेत्र की सुख-समृद्धि व शांति के लिए प्रार्थना की। राजकुमार सिंह ने कहा कि सावन महीना भगवान शिव की आराधना का श्रेष्ठ समय होता है। चित्रेश्वर जैसा ऐतिहासिक स्थल सिर्फ पूजा का स्थान नहीं बल्कि हमारी आस्था और संस्कृति का प्रतीक है। उन्होंने स्थानीय लोगों से मिलकर उनका हालचाल भी जाना और श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही। मंदिर कमेटी के सदस्य और स्थानीय ग्रामीणों ने राजकुमार सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से पर्याप्त इंतज़ाम किए गए थे। जानकारी हो की पूर्व जिला परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह के द्वारा चित्रेश्वर शिव मंदिर परिसर में शुद्ध पानी के लिए एक वाटर कूलर भी दिया गया था

गुड़ाबांदा:-जमशेदपुर सांसद श्री विद्युत वरण महतो की पहल से पार्थिव शरीर को मिली एंबुलेंस सुविधा......

गुड़ाबांदा संवाददाता

गुड़ाबांदा प्रखंड के अर्जुनबेड़ा ग्राम निवासी श्री दुलाल महतो (53) जो रोजगार के लिए दिल्ली में काम कर रहे थे, की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उनके पुत्र दीपक महतो ने उन्हें दिल्ली में स्थित मदन मोहन मालवीय अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। *पार्थिव शरीर को लाने में आई मुश्किलें* *पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने किसी तरह शव को दिल्ली से रांची लाया, लेकिन रांची से गुड़ाबांदा प्रखंड स्थित उनके पैतृक गांव अर्जुनबेड़ा तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था करना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में गुड़ाबांदा प्रखंड के भाजपा मंडल अध्यक्ष रवींद्र नाथ गांतात ने सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि को एंबुलेंस की व्यवस्था करने के लिए कहा।* *सांसद की पहल* *तत्काल गौरव पुष्टि ने सांसद श्री विद्युत वरण महतो से संपर्क कर एंबुलेंस की व्यवस्था कराई। सांसद श्री महतो ने अपने निजी खर्च से एंबुलेंस की व्यवस्था कराई, जिससे पार्थिव शरीर को रांची से गुड़ाबांदा प्रखंड स्थित उनके पैतृक गांव अर्जुनबेड़ा तक पहुंचाया जा सके।* *परिजनों की राहत* *परिजनों ने सांसद श्री विद्युत वरण महतो की इस पहल के लिए उनका आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में सांसद की ओर से मिली मदद से उन्हें काफी राहत मिली है और वे अपने प्रियजन को अंतिम विदाई दे पाए।* *सांसद की संवेदनशीलता* *सांसद श्री विद्युत वरण महतो की इस पहल से उनकी संवेदनशीलता और मानवता का पता चलता है। उन्होंने अपने निजी खर्च से एंबुलेंस की व्यवस्था कराकर परिजनों की मुश्किलों को कम किया और उन्हें इस मुश्किल समय में मदद का हाथ बढ़ाया।*

रविवार, 13 जुलाई 2025

बहरागोड़ा:-भीषण बारिश से प्रभावित गुहियापाल पंचायत के लोगों को मिली राहत.....

 बहरागोड़ा संवाददाता 


 बहरागोड़ा:-जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो की सौजन्य से भीषण बारिश से प्रभावित बहरागोड़ा प्रखंड स्थित गुहियापाल पंचायत के लोगों को तत्काल राहत तिरपाल उपलब्ध कराया गया। इस पहल से प्रभावित परिवारों को काफी राहत मिली है, जो बारिश के कारण अपने घरों में पानी भर जाने से परेशान थे।

 *तिरपाल वितरण में शामिल लोग*

 तिरपाल वितरण में मुख्य रूप से निरंजन राऊत, हरप्रसाद राऊत, मनोरंजन माहाकुड़ और सुधांशु माहाकुड़ शामिल थे। इन लोगों ने प्रभावित परिवारों को तिरपाल वितरित किया और उन्हें इस मुश्किल समय में मदद का आश्वासन दिया।

 *सांसद की पहल* 

 जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो की इस पहल से गुहियापाल पंचायत के लोगों को काफी राहत मिली है।इससे प्रभावित परिवारों को अपने घरों की मरम्मत करने और बारिश के कारण हुए नुकसान से निपटने में मदद मिलेगी। 

 *प्रभावित परिवारों की राहत* 

 प्रभावित परिवारों ने सांसद श्री बिद्युत बरण महतो की इस पहल के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया। परिवारों के मुश्किल समय में सांसद श्री महतो की ओर से मिली मदद से काफी राहत मिली है और अपने जीवन को फिर से पटरी पर लाने में सक्षम होंगे।

बहरागोड़ा:-कोसतडुआ गांव के कार्तिक दास का देहांत हो जाने पर उनके पूरे परिवार पर संकट खड़ा विधायक समीर महंती ने पीड़ित के परिजनों से मिलकर परिवार के प्रति संवेदना जताई.........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के ब्रामणकुंडी पंचायत अंतर्गत कोसतडुआ गांव में अनिल दास व बड़े भाई कार्तिक दास का देहांत हो जाने पर उनके पूरे परिवार पर संकट खड़ा हो गया है. पूरा परिवार अभी दाने-दाने को मुमताज हो गए हैं.बताया गया की बड़े भाई कार्तिक दास का एक बेटा बिनय दास जिसकी उम्र 15 साल है. बेटी अर्चना दास का उम्र 10 साल है तथा छोटे भाई अनिल दास का बड़ी बेटी सोनाली दास उम्र 8 साल और बेटा रबी दास उम्र 1 साल है.इनदिनों घर में कमाने वाला कोई व्यक्ति नहीं रहा.छोटे भाई की पत्नि शांति लता दास ने कहा की उनका नाम राशन कार्ड में नहीं है. उसे मैया सम्मान योजना का लाभ भी नहीं मिलता है. ऐसे में परिवार कैसे चलेगा चिंता है. जमीन और गहने पति के इलाज के लिए गिरवी रखे हुए हैं. सुचना पा कर विधायक समीर महंती पीड़ित के घर पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मिलकर परिवार के प्रति संवेदना जताई. उन्होंने प्रीत परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान किया. कहा की जब बच्चे के मां-बाप दोनों की मृत्यु हो जाती है इस परिस्थिति में अगर बच्चे नाबालिग है तो सरकार का स्कीम के तहत उक्त बच्चे को हर महीने 4,000 दिया जाता है. इस स्कीम में बड़े भाई बच्चों का नाम जोड़ देने के लिए आश्वासन दिया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, निजी सचिव विशाल बारिक, अशोक सेन, पिंटू दत्त,दीपक महापात्र,राकेश दास, कमल दत्त, जीतेन्द्र ओझा आदि उपस्थित थे.

बहरागोड़ा:-बारासती चौक से पांचरुलिया तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क मरम्मत की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो से मुलाकात की..........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा प्रखंड स्थित बारासती चौक से पांचरुलिया तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क मरम्मत की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि ने किया। 



 *मुलाकात के दौरान की गई मांग*


 प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को सड़क की खराब स्थिति से अवगत कराया और जल्द से जल्द मरम्मत कार्य शुरू करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि सड़क की खराब स्थिति के कारण स्थानीय लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है और इससे उनकी दैनिक गतिविधियों पर भी असर पड़ रहा है।


 *प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोग* 


 प्रतिनिधिमंडल में तुषार कांति नायक, चिन्मय नायक, महादेव नायक, शिव शंकर नायक, निर्मल मुर्मू ,पीयूष प्रधान सहित कई स्थानीय नेता शामिल थे। सभी ने मिलकर सांसद से सड़क मरम्मत की मांग की और जल्द से जल्द समाधान की उम्मीद जताई।

 *सांसद की प्रतिक्रिया* 


 सांसद श्री बिद्युत बरण महतो ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वे उनकी मांग को गंभीरता से लेंगे और सड़क मरम्मत के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही इस संबंध में आवश्यक कदम उठाएंगे और स्थानीय लोगों की समस्या का समाधान करेंगे। 

 *आशा और उम्मीद*

 स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि सांसद श्री महतो की पहल से उनकी समस्या का समाधान होगा और सड़क मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द शुरू होगा। इससे न केवल स्थानीय लोगों को आने-जाने में आसानी होगी, बल्कि क्षेत्र के विकास में भी मदद मिलेगी।

Breaking