Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 8 अगस्त 2025

एमबीएनएस समूह में दो दिवसीय मेघा मल्हार महोत्सव संपन्न

 

एमबीएनएस समूह के संस्थानों में सावन महोत्सव के उपलक्ष्य में दो दिवसीय मेघा मल्हार महोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मेहंदी डिज़ाइन, फेस मेकअप, गीत गायन, नृत्य, रैंप वॉक, रक्षाबंधन, आभूषण निर्माण व छतरी सजावट जैसी विविध गतिविधियाँ आयोजित की गईं।

छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी रचनात्मकता, कला व प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस आयोजन ने छात्रों को सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ते हुए आत्मविश्वास व कौशल विकास का मंच प्रदान किया।





बहरागोड़ा:स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के की टीम ने शुक्रवार को पारुलिया पंचायत के विभिन्न जगह में निरीक्षण किया.......

बहरागोड़ा संवाददाता

बहरागोड़ा :स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के अंतर्गत सर्वे की टीम ने शुक्रवार को पारुलिया पंचायत के विभिन्न जगह में व्यापक निरीक्षण किया. टीम ने गांव में संचालित स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, आयुष्मान आरोग्य मंदिर सहित ग्रामीणों के लिए निर्मित शौचालयों की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान शौचालयों की उपलब्धता, उपयोगिता, स्वच्छता की स्थिति, जल आपूर्ति व्यवस्था और जनजागरूकता जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मूल्यांकन किया गया.जिसकी साफ सफाई व जमाव तरल कचरा आदि का निरीक्षण किया गया. टीम ने स्थानीय निवासियों से संवाद कर स्वच्छता संबंधी उनकी भागीदारी और जागरूकता के स्तर को भी परखा.मौके पर सर्वेक्षण टीम के अनिल कुमार के द्वारा साफ सफाई संबंधित कई निर्देश व महत्वपूर्ण सुझाव दिए. वहीं सर्वेक्षण के दौरान मुखिया प्रतिनिधि सुधीर सिंह,एन एम नीलम टप्पू, ब्लैक कोऑर्डिनेटर प्रतिमा सतुआ, पंचायत के सभी सहिया आदि उपस्थित थे.

बहरागोड़ा: दो ट्रेलर की आमने सामने की टक्कर में बाल बाल बचे वाहन के चालक......

बहरागोड़ा संवाददाता


बहरागोड़ा: शुक्रवार सुबह को बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के एन एच 18 पर बहरागोड़ा महाविद्यालय के नजदीक दो ट्रेलर की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई. मिली जानकारी के अनुसार सर्विस रोड निर्माण के लिए बिगत कई माह से सड़क को वन वे बनाया गया है जिससे एक ही छोर पर दोनों दिशाओं की गाड़ियों का आवागमन हो रहा है. इसी क्रम में जमशेदपुर से कोलकाता की ओर जा रहे टेलर संख्या (NL-01AF-5401) तथा उड़ीसा से जमशेदपुर की ओर जा रहे टेलर संख्या (HR-55AR-2561) की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. वहीं गरीमत यह रहा कि दोनों वाहन के चालक सुरक्षित रहे. उधर मौके पर पहुंची पुलिस में दोनों वाहनों को जप्त करते हुए अपने स्तर से आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

50% टैरिफ लगाना असंगत, अनुचित और अविवेकपूर्ण निर्णय भारत को एकजुटता के साथ इस आर्थिक ब्लैकमेलिंग का रणनीति से करारा जवाब देना चाहिए - मनोज कुमार चौधरी

 

सरायकेला : सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सह सरायकेला खरसावां चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के महासचिव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले को ब्लैकमेल करार देते हुए इस मुद्दे पर ट्रम्प को आडे हाथों लिया उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि सरकार को दबाव में नहीं आना चाहिए। 'ट्रंप का 50 प्रतिशत टैरिफ लगाकर भारत को धमकाने का एक प्रयास है। इस टैरिफ वार से भारतीय बाजार को कई जिन्सों में प्रतिकुल प्रभाव पड़ेगा अमेरिका के बाजार में प्रतिद्वंद्वी देश का मुकाबला करना काफी मुश्किल हो जायेगा जिससे भारतीय बाजार प्रतिस्पर्धा से बाहर हो जायेगा. 50% टैरिफ लगाना असंगत, अनुचित और अविवेकपूर्ण निर्णय है इस आर्थिक ब्लैकमेलिंग का हम भारत को अपने हितों की रक्षा करने के लिए रणनीतिक ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।








आदित्यपुर के स्क्रैप व्यापारी के यहां ईडी की दबिश

 

फोटो है

Saraikela : 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार सुबह से ही झारखंड के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी कर रही है. यह कार्रवाई जीएसटी से जुड़े एक बड़े घोटाले की जांच के तहत की जा रही है. ईडी की टीम ने आदित्यपुर औद्योगिक क्ष्त्र के स्क्रेप व्यवसायी ज्ञानचंद जायसवाल उर्फ बबलू जायसवाल के कई ठिकानों पर एक साथ रेड की है. सूत्रों के अनुसार आदित्यपुर हथियाडीह स्थित शारदा एंडेवर्स नामक फैक्ट्री और बिष्टुपुर स्थित काट्रैक्ट्स एरिया में जायसवाल के आवास पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही

है. छापे के दौरान अधिकारियों ने दस्तावेजों की गहन छानबीन की और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस समेत कई महत्वपूर्ण कागजात जब्त किए जाने की संभावना है. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई लगभग 7 50 करोड़

रुपये के जीएसटी घोटाले से जुड़े मामले में की जा रही है।

बता दें कि इससे पहले भी स्क्रैप व्यवसाय सें जुड़े

ज्ञानचंद जायसवाल को जीएसटी घोटाले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. उन पर फर्जी बिलिंग और टैक्स चोरी के माध्यम से करोड़़ों रुपये की हेराफेरी का आरोप है. ईडी की इस सख्त कार्रवाई के बाद स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र में हलचल मच गई है।









प्रसिद्ध कवयित्री रीना सिन्हा 'सलोनी' कृत कविता संग्रह '' एक दिन अचानक '' लोकार्पित

 

जमशेदपुर। सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन द्वारा संस्थान के मानस सभागार में नगर के सुप्रसिद्ध कवयित्री रीना सिन्हा 'सलोनी' की काव्य संग्रह ' एक दिन अचानक ' का लोकार्पण समारोह आयोजित  किया  गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य समिति के कार्यकारी अध्यक्ष  डाॅ० यमुना तिवारी 'व्यथित ' तथा संचालन साहित्य समिति की सदस्य पूनम  महानंद ने की । मुख्य अतिथि के रुप में रांची  से पधारे वरीय साहित्यकार डाॅo मयंक मुरारी एवं विशिष्ट अतिथि स्थानीय दैनिक 'प्रभात खबर' के सम्पादन  संजय मिश्र, डाॅo रागिनी भूषण, राम नन्दन प्रसाद तथा प्रतिभा प्रसाद 'कुमकम' मंचासीन रहे ।

दीप प्रज्वलन  के साथ समारोह की शुरुआत हुई । सरस्वती वंदना नीलाम्बर चौधरी ने प्रस्तुत किया । स्वागत वक्तव्य तुलसी भवन के मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी ने दिया । लोकार्पित पुस्तक पर पाठकीय प्रतिक्रिया श्रीमती माधवी उपाध्याय ने प्रस्तुत किया ।

इसके बाद कवयित्री रीना सिन्हा 'सलोनी' का  साहित्यिक परिचय ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र तथा कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन साहित्य  समिति  की उपाध्यक्ष डाॅo वीणा पाण्डेय  भारती द्वारा दी गई ।

इस अवसर पर मुख्य रुप से  सर्वश्री  अशोक पाठक स्नेही, बसंत जमशेदपुरी, हरिहर राय चौहान, शिव नंदन सिंह, डाॅ० वीणा पाण्डेय 'भारती', कैलाश नाथ शर्मा  'गाजीपुरी ',  राजेन्द्र  राज, शैलेन्द्र पाण्डेय  शैल, शर्मा स्नेहिल, जीतेश तिवारी, नीलिमा पाण्डेय, हरि मित्तल, बलविन्दर सिंह, ममता कर्ण, प्रसन्न वदन  मेहता, सविता सिंह  मीरा, निवेदिता श्रीवास्तव, छाया प्रसाद, लक्ष्मी सिंह  रुबी, डाॅ० संध्या  सिन्हा, राजेन्द्र  सिंह,  सोनी सुगंधा, विन्ध्यवासिनी तिवारी, संगीता मिश्रा, सुदीप्ता जेठी राउत , मुकेश रंजन सहित अनेक साहित्यकारों एवं नगर के प्रबुद्ध लोगों की उपस्थिति रही ।









ईमली चौक में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी गई श्रद्धांजलि, छाया शोक का माहौल

आदित्यपुर,झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है। इसी क्रम में आदित्यपुर स्थित ईमली चौक पर झारखंड युवा मोर्चा, महिला मोर्चा और माझी बाबा के कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुजी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस श्रद्धांजलि सभा का नेतृत्व युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भगलू सोरेन उर्फ डब्बा सोरेन ने किया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भगलू सोरेन ने कहा:

"दिशोम गुरु शिबू सोरेन झारखंड के लिए छत के समान थे। वे एक ऐसे महापुरुष थे जिनका संघर्ष और आंदोलन हमारे दिल, आत्मा और रग-रग में समाया हुआ है। उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।"

*Link 🔗 पूरी वीडियो देखें 

https://youtu.be/D7HtnsUPX2o?si=pQs5aezTgCAqpCve


इस अवसर पर महिला मोर्चा के अध्यक्ष सुशीला तांती समेत झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई JMM के वरिष्ठ नेता एवं सदस्य उपस्थित रहे। मुख्य रूप से 

वीरेंद्र प्रधान, बाबू तिवारी, वीरेंद्र गुप्ता, लालबाबू सरदार, गुरमीत सिंह, विकास तिवारी, गणेश हेबराम, नटवरलाल करवा, बंसीलाल सरदार, मोहर्रम अली, शेख हसन, गुरुचरण मुखी, अभी मुखी, अनित करी, सोनामणि लोहार, कविता दास, वैजयंती बारी, माधुरी मंडल, अनीता जी, मेरी मुखी, अनीता कराय एवं कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे |


गुरुवार, 7 अगस्त 2025

श्रमिकों के लिए जागरूकता शिविर में बना 75 आभा कार्ड

 

श्रमिक जागरूक होकर आभा कार्ड के तहत निबंधन कराएं :-आर के गोप

मुरूप: 07।08।25

 राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड(श्रम एवं रोजगार मंत्रालय,भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय जमशेदपुर के तत्वावधान में सरायकेला प्रखंड अन्तर्गत मुरूप में स्थित अर्जुन पुस्तकालय प्रांगण में "द्विदिवसीय जागरूकता सह पंजीकरण शिविर" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बोर्ड के प्रभारी क्षेत्रीय निदेशक राज किशोर गोप ने किया।

अपने संबोधन में उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा क्रियान्वित आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट (आभा) के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत सरकार देश के नागरिकों का हेल्थ डाटा बैंक का निर्माण कर रही है जिसका आभा कार्ड बन जाता है वह डिजिटल हेल्थ इकोसिस्टम का महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाता है तथा नेशनल हेल्थ ऑथोरिटी,भारत सरकार लोगों को 14 डिजिट वाला एक विशिष्ट पहचान प्रदान करता है। डिजिटल सिस्टम से श्रमिकों का आधार के माध्यम आभा कार्ड का निर्माण किया जाता है।आगे श्री गोप ने प्रतिभागियों को सूचित करते हुए कहा कि कार्ड बन जाने के बाद लोग अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड आसानी से देख सकेंगे तथा ए बी डी एम के साथ साझा कर सकते हैं। कार्यक्रम में कुल 75 महिला एवं पुरुष श्रमिकों का आभा कार्ड बनाया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक हेमसागर प्रधान  ने कहा कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा इस प्रकार के फ्लैगशिप प्रोग्राम के आयोजन पर विशेष बल दिया जा रहा है ताकि श्रम जगत के लोगों को जागरूक कर उनका पंजीयन सुनिश्चित किया जा सके।

 कार्यक्रम में श्रमिकों को केन्द्रीय योजनाओं से संबंधित बुकलेट भी प्रदान किया गया। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम समन्वयक विकास प्रमाणिक,श्रीमती तारा महतो,चंद्रावती प्रधान, अनीता महतो तथा मोनिका प्रमाणिक का महत्वपूर्ण योगदान रहा।








बहरागोड़ा:-भाजपा महिला मोर्चा ने मनाया रक्षाबंधन....

 बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:-भाजपा पूर्वी सिंहभूम महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कृष्णा पाल के नेतृत्य में बहरागोरा थाना परिसर में थाना प्रभारी के अनुपस्थिति में अन्य अधिकारियों को रक्षा सूत्र बांधे, इस कार्यक्रम में महिला मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता काजल महाकुड़, जिला उपाध्यक्ष ज्योत्स्नामोई बेरा,अर्चना दास,शुक्ला बेरा,भाजपा बहरागोरा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर,कुमार गौरव पुष्टि,गौरी शंकर महतो,कबिन्द्रनाथ कुंडू, प्रहल्लाद घोष,ननिगोपाल साव,सुमंत श्यामल उपस्थित थे।

दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी को भारत रत्न दिया जाए- पुरेंद्र

 


आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी की आदमकद प्रतिमा स्थापना हेतु उपायुक्त, क्षेत्रीय निदेशक जियाडा, प्रशासक आदित्यपुर नगर निगम से मांगी अनुमति




आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय जनता दल पुरेंद्र नारायण सिंह ने भारत सरकार से दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी को भारत रत्न देने की मांग की हैl उन्होंने कहा कि भारत रत्न सिर्फ एक सम्मान नहीं, बल्कि यह उस विरासत का मूल्यांकन है, जिसने देश के एक बड़े हिस्से और आबादी को उसकी पहचान और अधिकार दिलायाl दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी का जीवन और संघर्ष आने वाली पीढ़ीयो के लिए प्रेरणा हैl उनका सम्मान पूरे झारखंड के सम्मान से जुड़ा हुआ हैl

पुरेंद्र नारायण सिंह ने नेमरा, रांची और कोल्हान में राजघाट की तर्ज पर समाधि स्थल का निर्माण किए जाने की मांग करते हुए कहा कि मोहराबादी स्थित शिबू सोरेन जी के आवास को राजकीय स्मारक घोषित किया जाएl उन्होंने शिबू सोरेन की जीवनी को झारखंड के स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने की भी मांग कीl

पुरेंद्र नारायण सिंह ने आज उपायुक्त सरायकेला- खरसावां श्री नीतीश कुमार सिंह, क्षेत्रीय निदेशक जियाडा आदित्यपुर श्री प्रेम रंजन एवं प्रशासक आदित्यपुर नगर निगम श्री रवि प्रकाश को पत्र भेज कर बतलाया है कि आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति आदिवासी एवं वंचित समुदाय के अस्मिता, अधिकार और अस्तित्व के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर झारखंड अलग राज्य की परिकल्पना को साकार करने वाले जन आंदोलन के जीवंत प्रतीक माननीय राज्यसभा सांसद एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अभिभावक दिशोम गुरु आदरणीय शिबू सोरेन जी की एक आदमकद प्रतिमा की स्थापना आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत या जियाडा क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग के महत्वपूर्ण चौक चौराहा पर करना चाहती हैl उन्होंने सभी पदाधिकारी से त्वरित एवं उचित कार्रवाई की मांग की हैl