आज गम्हरिया प्रखण्ड अंतर्गत जयकान पंचयात के सोभापुर गाँव मे 100kv ट्रांसफर का उद्घाटन झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य श्री विशु हेमब्रम ने किया, इस अवसर पर मुख्य रूप से वुद्धिजीवी मोर्चा के जिला अध्यक्ष दुर्गा लाल मुर्मू, राजनगर प्रखण्ड उपाध्यक्ष शेखर महाकुड़, प्रखण्ड सह सचिव दिलीप महतो, चातुर हेमब्रम एवं ग्रामवासी ग्राम प्रधान डॉक्टर धीरेन्द्र नाथ महतो, रबी महतो, राजेश महतो, नीमय महतो, राजू महतो, नेहाल महतो, मुकेश महतो, रामचरण महतो, निर्मल महतो, अनिल महतो, बंटी महतो, अजीत महतो, मनोज महतो, अजय महतो, रामेश्वर महतो, पिंटू महतो, जगदीश महतो, आकाश महतो, मोतीलाल महतो, आदि उपस्थित थे, जानकारी दे यह ट्रांसफर पिछले एक माह से ख़राब थी, लोकल मिस्त्री से बनवाया जाता था लेकिन बार बार ख़राब होती थी गाँव के लोग बहुत परिसानी मे थे इस बीच विशु हेमब्रम से संपर्क किया तो उन्होने त्वरित करवाई करते हुए विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सरारकेला खरसावां से संपर्क किया और सांसद जोबा माझी से भी संपर्क कर विधुत विभाग पर दबाव बनाया गया और इस तरह शीग्र उपलब्ध कराया गया आज गाँव वाला बहुत ख़ुश है सांसद को धन्यवाद दिया और जे एम एम के नेताओं को भी धन्यवाद दिया
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
शनिवार, 9 अगस्त 2025
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में तुलसी भवन में देशभक्ति गीत प्रतियोगिता सम्पन्न
जमशेदपुर। प्रत्येक वर्ष की भाँति सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन द्वारा संस्थान के मुख्य सभागार में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय विद्यालयी छात्र - छात्राओं के लिये देशभक्ति समूह गीत एवं नृत्य प्रतियोगिता के अन्तर्गत शनिवार, 9 अगस्त 2025 को समुह गीत प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। गीत प्रतियोगिता में नगर के 23 विद्यालयों से कुल 246 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । सभी प्रस्तुतियाँ उच्च स्तरीय रही ।
कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि सेवा भारती के जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष श्री राज कुमार सिंह के संग संस्थान के न्यासी अरुण कुमार तिवारी , उपाध्यक्ष रामनन्दन प्रसाद, महासचिव डाॅo प्रसेनजित तिवारी, कोषाध्यक्ष विमल कुमार जालान, कार्यकारिणी के प्रसन्न वदन मेहता द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सर्वश्री/श्रीमती नूपुर गोस्वामी, राजेन्द्र साह 'राज' एवं नीलाम्बर चौधरी शामिल रहे । कार्यक्रम को सफल बनाने में डाॅo रागिनी भूषण, डाॅo यमुना तिवारी व्यथित, डाॅ० अजय कुमार ओझा, अरुणा भूषण शास्त्री, दिव्येन्दु त्रिपाठी, अजय कुमार प्रजापति, पूनम महानंद, कैलाश नाथ शर्मा 'गाजीपुरी', नीलिमा पाण्डेय , पूनम सहाय, नीता सागर चौधरी, पूनम सिंह, नीलम पेडीवाल,डॉ राकेश पाण्डेय, अरुणा झा, सुजय कुमार, विनोद बेगाना तथा हरभजन सिंह रहबर प्रमुख रहे । मौके पर बडी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावक एवं शिक्षक - शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही । प्रतियोगिता के आरंभ में प्रतिभागी विद्यालयों के उपस्थित शिक्षक - शिक्षिकाओं को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
बहरागोड़ा:-स्वामी निगमानंद आश्रम में रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया.............
बहरागोड़ा:-भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया जा रहा...........
बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा में महिला मोर्चा ने पुलिसकर्मियों संग मनाया राखी पर्व........
बहरागोड़ा: सड़क दुर्घटना में दस वर्षीय बच्ची की हुई दर्दनाक मौत....
औद्योगिक क्षेत्र की बिजली समस्या पर जेबीवीएनएल जीएम से लघु उद्योग भारती की टीम की मुलाकात
आदित्यपुर। लघु उद्योग भारती, जिला सरायकेला-खरसावां की टीम ने शनिवार को झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के महाप्रबंधक अजीत कुमार से मुलाकात की। इस दौरान टीम ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में हो रही बिजली आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं से महाप्रबंधक को अवगत कराया।
महाप्रबंधक अजीत कुमार ने आश्वासन देते हुए कहा, "औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता से दूर किया जाएगा। सुचारू बिजली आपूर्ति के लिए आवश्यक कदम तुरंत उठाए जाएंगे।"
मुलाकात के दौरान लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड प्रभारी इंदर कुमार अग्रवाल ने कहा, "औद्योगिक इकाइयों को अबाधित बिजली आपूर्ति मिलना जरूरी है, क्योंकि उत्पादन और रोजगार दोनों इससे सीधे जुड़े हैं।"
इस अवसर पर जिला महामंत्री सपन मजूमदार, उपाध्यक्ष पिंकेश महेश्वरी एवं विकास चंद्र, साथ ही सचिन, राकेश प्रसाद और सैकत घोष उपस्थित थे।
गुडाबांदा:-बिरसा चौक में वीर शहीद निर्मल महतो के 38वें शहादत दिवस जेएलकेएम ने मनाया......
शुक्रवार, 8 अगस्त 2025
श्रीनाथ शंखनाद' में श्रीवाणी मैगज़ीन के वार्षिक संस्करण का हुआ विमोचन
जमशेदपुर, 8 अगस्त 2025
श्रीनाथ विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठित कैंपस मैगज़ीन ‘श्रीवाणी’ का वार्षिक संस्करण शुक्रवार को भव्य रूप से विमोचित किया गया। एक्सएलआरआई कैंपस स्थित टाटा ऑडिटोरियम में आयोजित ‘शंखनाद 2025’ कार्यक्रम के मंच पर इसका लोकार्पण मुख्य अतिथि वरीय पुलिस अधीक्षक (पूर्वी सिंहभूम) श्री पीयूष पांडेय ने मौजूद अन्य विशेष अतिथियों के साथ किया।
इस गरिमामय अवसर पर विशेष अथिति के रूप में झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उप क्षेत्रीय निदेशक (जे.ए.एस.) श्री दिनेश कुमार रंजन, जेसीएपीसीपीएल के प्रबंध निदेशक श्री अभिजीत अविनाश ननोटी, रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी श्री शक्ति प्रसाद सेनापति, क्रॉस लिमिटेड के मानव संसाधन प्रमुख श्री रमाकांत गिरि, टाटा कमिंस के महाप्रबंधक (सप्लाई चेन) श्री फणिंद्र भूषण मिश्र, एक्सएलआरआई के प्रोफेसर डॉ. त्रिलोचन त्रिपाठी तथा झारखंड राज्य फार्मेसी परिषद के सदस्य श्री धर्मेंद्र सिंह सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय परिवार से कुलाधिपति श्री सुखदेव महतो, कुलपति प्रो. (डॉ.) एस. एन. सिंह, संध्या शंभू ट्रस्ट के संस्थापक श्री शंभू महतो एवं श्रीमती संध्या महतो भी अतिथि के रूप में इस विशेष अवसर के साक्षी बने।
इस वर्ष के ‘श्रीवाणी’ संस्करण के प्रधान संपादक श्री कौशिक मिश्रा हैं, जिन्होंने पूरे वर्ष की गतिविधियों को समेटते हुए इसे समृद्ध सामग्री और आकर्षक प्रस्तुति से सजाया है। मैगज़ीन समिति की प्रमुख एवं अंग्रेजी विभाग की सहायक प्राध्यापिका श्रीमती शिबानी गोराई ने बताया कि इस अंक में कुलाधिपति श्री सुखदेव महतो का विशेष संदेश प्रकाशित हुआ है, जबकि ‘शिक्षागारा’ शीर्षक के अंतर्गत इस बार अंग्रेजी विभाग की उपलब्धियों और गतिविधियों पर विशेष फोकस किया गया है।
मैगज़ीन का एक प्रमुख आकर्षण राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त एवं पूर्वी भारत के ख्यातिप्राप्त फिल्म निर्देशक निरंजन कुमार कुजूर का विशेष साक्षात्कार है। इसमें उन्होंने न केवल फिल्मों के बदलते स्वरूप पर चर्चा की, बल्कि झारखंड में सिनेमा के विकास और युवाओं की बढ़ती भागीदारी पर भी अपने विचार साझा किए हैं।
समिति की प्रमुख शिबानी गोराई ने सभी सदस्यों के परिश्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह अब तक का सबसे वृहद और बहुआयामी संस्करण है। समिति के सदस्यों में असिस्टेंट प्रोफेसर शालिनी ओझा, अमिता रानी महतो, आराधना कुमारी, नर्मदेश चंद्र पाठक, अमित मिश्रा, संजय भारती, शुभदीप भद्रा, पार्था बनर्जी, अविनाश कुमार और सनी कुमार शामिल हैं।
नव आगमन - 2025 : नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में नए सत्र के विद्यार्थियों के लिए स्वागत समारोह का आयोजन
नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के पोखारी स्थित मुख्य परिसर में आज 2025 सत्र के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक प्रणाली और कार्य संस्कृति से अवगत कराना था।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों के स्वागत से हुआ। लोक नृत्य के साथ उनका स्वागत किया गया। इसके पश्चात विश्वविद्यालय की छात्राओं ने गणेश वंदना प्रस्तुत किया। इसके बाद माननीय अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में जुगसलाई विधायक – मंगल कालिंदी, विशेष शाखा, जमशेदपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) – मनोज रतन चौथे, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, जमशेदपुर – ऋषभ गर्ग, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, धनबाद – प्रभात कुमार, नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलाधिपति – श्री मदन मोहन सिंह और नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलपति – डॉ. प्रभात कुमार पाणि माननीय अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के नये सत्र में नामांकन करवाने वाले विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के शिक्षण गतिविधियों, कार्य संस्कृति और विभिन्न क्रियाकलापों और गतिविधियों से अवगत करवाया गया। विद्यार्थी जीवन संघर्षों से भरा होता है। जमशेदपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) – मनोज रतन चौथे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, "विद्यार्थियों को चाहिए कि वो इस संघर्ष का सामना अपनी पूरी यथाशक्ति के साथ करें।" इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी नव आगमनों को उनके सत्र के बारे में बताया गया, साथ ही में यह भी बताया गया कि कैसे विद्यार्थी इससे लाभ कर सकते हैं।
वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक, धनबाद श्री प्रभार कुमार ने नए छात्रों को सम्बोधित करते हुए डिजिटल दुनिया से थोड़ी दूरी बनाने को कहा. उन्होंने कहा "अगर जीवन में लक्ष्य निर्धारित करना है तो बाहरी दुनिया से खुद को थोड़ा अलग रखना होगा. आज आप युवा कल के भारत की रुपरेखा तैयार करेंगे, इसलिए अपने लक्ष्य पर धयान दें, और आगे बढ़ें." वही कुलाधिपति श्री मदन मोहन सिंह ने छात्रों को अनुशासित जीवन का महत्व समझते हुए कहा की छात्र जीवन ही आपके भविष्य का निर्माण करेगा. इसलिए अपने वर्तमें को ठीक करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए.
कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. पाणि, विधि विभाग अधिष्ठाता प्रो. डॉ. आचार्य ऋषि रंजन, प्रशासनिक विभाग के अनुष्ठाता नाजिम खान, शैक्षणिक विभाग के अधिष्ठाता प्रो. दिलीप शोम, आई क्यू ए सी सेल की डायरेक्टर डॉ श्रद्धा वर्मा, विभिन्न विभागों के विभागाध्याक्ष और संकाय सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
गुडाबांदा संवाददाता:-बिसाल गुडाबांदा:- गुडाबांदा प्रखंड के स्वर्गचिड़ा गाँव में जंगली हाथियों का आतंक आज सुबह में हुई, जब एक आदमी...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
खरसावां। खरसावां स्थित अशोका इंटरनेशनल स्कूल में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर सर्वप...
-
बहरागोड़ा संवाददाता बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बरागाड़िआ पंचायत अंतर्गत आमडींगा गांव के निवासी युवक कुना देहूरी(28) का शव उड़...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-बेबाशीष नायक बहरागोड़ा:-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गाडेय विधायक कल्पना सोरेन को बहरागोड़ा में जोरदार स्...