Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मंगलवार, 2 सितंबर 2025

बिहार के बाद बंगाल में चुनाव: आखिर क्यों विरोध का झंडा उठाये हुए है तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी

बिहार के बाद बंगाल में भी चुनाव होने है.  भाजपा की बड़ी इच्छा है कि बंगाल में भी उसका झंडा लहराए , लेकिन ममता बनर्जी इसमें बाधक बनी हुई है.  अगले साल बंगाल में भी चुनाव होने हैं और इसको लेकर दोनों तरफ से तैयारी शुरू हो गई है.  इस बीच जो खबरें निकलकर आ रही है, उसके अनुसार तृणमूल कांग्रेस में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है.  चर्चित सांसद कल्याण बनर्जी कतिपय सांसदों के खिलाफ विरोध का झंडा लिए हुए है.  तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी की पार्टी सांसदों के प्रति नाराजगी फिर सामने आई है.  कुछ दिन पहले सांसद महुआ मोइत्रा के साथ विवाद हुआ था. 

पुरानी  बात को याद कर साधा निशाना 


कल्याण बनर्जी ने पुरानी घटना को सामने लाते हुए कहा कि तत्कालीन सांसद रमेश बिधूड़ी  लोकसभा में जब हमारे सांसद महुआ मोइत्रा के बारे में ऐसी बातें कर रहे थे, जो स्वीकार करने योग्य नहीं थी.  मैंने इसका विरोध किया ,तो मुझे भाजपा सांसदों ने धमकी दी.  उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से  हमारी उप नेता  शताब्दी राय ,उस वक़्त खामोश रही.  हमारी पार्टी के कोई भी सांसदों ने कुछ नहीं कहा.  समाजवादी पार्टी के सांसद मेरे समर्थन में आये.  उन्होंने यह भी कहा है कि मुख्यमंत्री और तृणमूल  सुप्रीमो ममता बनर्जी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के पास पार्टी नेताओं से संबंधित सारे तथ्य  नहीं पहुंच पाते.  बहुत सी बातें फिल्टर होकर पहुंचती है. 


 महुआ मोइत्रा  के साथ फिलहाल कल्याण बनर्जी के कड़वे संबंध है

 

महुआ मोइत्रा  के साथ फिलहाल कल्याण बनर्जी के कड़वे संबंध है.  दोनों के बीच पिछले दिनों विवाद  हुआ.  इसी विवाद की वजह से कल्याण बनर्जी को  लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक के पद से  इस्तीफा देना पड़ा था.  अब कल्याण बनर्जी के निशाने पर शताब्दी राय है.  ऐसे में क्या कल्याण बनर्जी  तृणमूल  कांग्रेस में घुटन  महसूस कर रहे हैं? क्या ममता दीदी की  पार्टी को छोड़कर वह अलग हो सकते हैं? इस तरह की तमाम बातें हवा में तैर  रही है.

टेट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, अब टेट पास करने वाले शिक्षकों को ही मिलेगी पदोन्नति

रांची :TET मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए शिक्षा के अधिकार अधिनियम की सर्वोच्चता स्थापित करते हुए किसी भी प्रकार की पद प्रोन्नति में TET को अनिवार्य कर दिया है। यह मामला देश के कई राज्यों में शिक्षकों की प्राथमिक स्तर ( 1 से 5 ) से उच्च प्राथमिक स्तर (6 से 8) और उच्च प्राथमिक स्तर से प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति से संबंधित है। इसमें झारखंड से झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ भी प्रार्थी के रूप में शामिल रहा।

इस वजह से सुप्रीम कोर्ट में दायर किया था मामला

संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री आनंद किशोर साहू और महासचिव श्री बलजीत कुमार सिंह ने बताया कि पूरे देश सहित झारखंड राज्य के TET उत्तीर्ण योग्यताधारी शिक्षक देश में RTE अधिनियम को पूरी तरह से लागू करने की मांग कर रहे थे। इसके लिए NCTE द्वारा पूर्व में भी सभी प्रोन्नति में TET अनिवार्य करने की अधिसूचना जारी की गई है, जिसको राज्य सरकार द्वारा अनदेखा कर बिना TET उत्तीर्ण शिक्षकों को ग्रेड 4 में प्रोन्नति दी जा रही थी। इस वजह से सुप्रीम कोर्ट में मामला दायर किया गया था।

नियुक्त शिक्षकों को 2 वर्ष में पास करनी होगी टेटे

सुप्रीम कोर्ट ने सभी प्रोन्नति में TET अनिवार्य करने के साथ ही RTE अधिनियम से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को भी प्रोन्नति पाने हेतु दो वर्ष के भीतर TET उत्तीर्ण कर लेने की समय सीमा निर्धारित कर दी है। जिन शिक्षकों की सेवा 5 वर्ष से कम बची है, उन्हें TET उत्तीर्ण करने की बाध्यता नहीं होगी, लेकिन वे प्रोन्नति के हकदार नहीं होंगे। इस आदेश के आने के बाद अब राज्य में ग्रेड 4 और ग्रेड 7 प्रधानाध्यापक की प्रोन्नति का मार्ग प्रशस्त हो गया है और केवल TET उत्तीर्ण शिक्षकों को ही प्रोन्नति मिलेगी। इस मामले के साथ अल्पसंख्यक विद्यालयों की शिक्षक नियुक्ति के TET की अनिवार्यता पर भी सुनवाई हुई जिसे आगे सुनवाई के लिए बड़ी बेंच को सुपुर्द कर दिया गया। उपर्युक्त आशय की पुष्टि झारखण्ड प्रगतिशील शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव बलजीत कुमार सिंह ने भी की है।

सोनपुर मंडल से हटाए गए 9 स्टेशन, अब समस्तीपुर मंडल में होंगे शामिल

बिहार: मुजफ्फरपुर जंक्शन समस्तीपुर रेल मंडल के अधीन आज से हो जाएगा। दोनों मंडलों के बीच परिचालन से जुड़ी तकनीकी समस्याओं को देखते हुए रेलवे ने यह बदलाव किया है। इसके तहत सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर समेत नौ स्टेशनों को समस्तीपुर मंडल में शिफ्ट किया गया है। इनमें नारायणपुर अनंत, सिलौत, विष्णुपुर बथुआ हाल्ट, सिहो, ढोली, दुबहा, खुदीराम बोस पूसा और कर्पूरीग्राम स्टेशन शामिल हैं। दरअसल, कपरपुरा, जुब्बा सहनी और कर्पूरीग्राम स्टेशन से पहले तक समस्तीपुर का क्षेत्राधिकार था।

यहां के बाद मुजफ्फरपुर आने के लिए ट्रेनों को समस्तीपुर और सोनपुर कंट्रोल से अनुमति लेनी होती थी। इसमें समय लगता था। बदलाव के बाद यह प्रक्रिया खत्म होने से अनुमति के लिए ट्रेनों को नहीं रुकना पड़ेगा।


पूर्व मध्य रेलवे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र के मुताबिक यह निर्णय रेलवे परिचालन को अधिक सुव्यवस्थित और कुशल बनाएगा। रेलवे संचालन और रखरखाव प्रभावी ढंग से हो सकेगा।मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर सोनपुर व समस्तीपुर मंडल की नयी क्षेत्राधिकार सीमा मुजफ्फरपुर-रामदयालुनगर स्टेशनों के बीच का किलोमीटर 50 होगा। इसके अलावा समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड में उजियारपुर और हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड में रामदयालुनगर इंटरचेंज प्वाइंट के रूप में काम करेगा।


दोनों स्टेशन डिविजनल इंटरचेंज प्वाइंट के रूप में कार्यरत होंगे। पहले समस्तीपुर और सोनपुर मंडल के बीच में समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर जंक्शन इंटरचेंज प्वाइंट स्टेशन के रूप में काम करता था। अब इसे बदल कर उजियारपुर और रामदयालुनगर किया गया है।अमृत भारत योजना के तहत मुजफ्फरपुर को विश्वस्तरीय जंक्शन बनाने का काम चल रहा है। बदले हालात में इसकी मॉनिटरिंग बॉडी भी बदल जाएगी। अब समस्तीपुर मंडल निगरानी करेगा। करीब 450 करोड़ के प्रोजेक्ट के तहत जंक्शन को विकसित किया जा रहा है।

वोटर अधिकार यात्रा : इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेता होंगे शामिल

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इसी बीच, इंडिया गठबंधन ने 17 अगस्त से शुरू की गई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का समापन आज यानी सोमवार को पटना में करने जा रहा है। यह मार्च गांधी मैदान से शुरू होकर हाईकोर्ट के पास बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति तक जाएगा। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने इस मार्च की जोर-शोर से तैयारी की है। पटना की सड़कों पर बड़े पैमाने पर पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं।

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि इस यात्रा में भारी जनसमर्थन मिल रहा है, जिसने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और NDA की नींद उड़ा दी है। उन्होंने दावा किया कि आज पटना में इंडिया गठबंधन की एकता का शक्ति प्रदर्शन ऐतिहासिक होगा। इस कार्यक्रम में झारखंड के CM हेमंत सोरेन, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे।

राजद के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य ‘वोट की चोरी’ को रोकना है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने इस यात्रा को खूब समर्थन दिया है। तेजस्वी यादव ने संकल्प लिया है कि बिहार में एक भी वोट की चोरी नहीं होने देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने पहले आधार कार्ड को मतदाता पहचान के लिए मानने से इनकार किया था, लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद उसे स्वीकार करना पड़ा। साथ ही, 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाने की जानकारी भी कोर्ट के दबाव में सार्वजनिक की गई।

यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को बताना चाहिए कि गुजरात के एक नेता का नाम बिहार के मतदाता सूची में कैसे जुड़ा। उन्होंने कहा, “हम वोट की डकैती किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने बताया कि मार्च गांधी मैदान से डाकबंगला तक जाएगा और इसके लिए प्रशासन से अनुमति मिल चुकी है। इस मार्च में टीएमसी सांसद युसूफ पठान, शिवसेना (उद्धव गुट) के संजय राउत और एनसीपी की सुप्रिया सुले सहित इंडिया गठबंधन के सभी प्रमुख नेता शामिल होंगे।

अब देखना यह है कि इस वोटर अधिकार यात्रा का आगामी विधानसभा चुनाव पर कितना असर पड़ता है और बिहार की जनता इंडिया गठबंधन पर कितना भरोसा जताती है।

सोमवार, 1 सितंबर 2025

बहरागोड़ा:-जयपुरा प्लस टू हाई स्कूल में सम्मान समारोह आयोजित....

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा ।प्रखंड अंतर्गत जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय में सोमवार को अतुल बासंती मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ट्रस्ट के अध्यक्ष चितरंजन महापात्र तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में आशुतोष मिश्रा, संजय प्रहराज और बबलू प्रसाद उपस्थित रहे। ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि यह सम्मान समारोह विद्यालय में पहली बार आयोजित किया गया है और आगामी वर्षों में इसे नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में कक्षा 10 के विद्यार्थियों में से प्रणिता प्रधान, रूमा पाल, पिनाकी सेनापति और सत्यम प्रधान, कक्षा 12 के विज्ञान संकाय से प्रियंका मिश्रा, मौसमी प्रधान और शुभम प्रधान, तथा कक्षा 12 के कला संकाय से लीपा गड़ाई, दुर्गा डांतपाठ, आकाश नायक, ऋतिका गड़ाई और ऋतु राणा को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक आनंद मधुकर ने की, जबकि संचालन का दायित्व सेबक बटाभयाल ने निभाया। ट्रस्ट की ओर से प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को 3,000 रुपये एवं ट्रॉफी, द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को 2,000 रुपये एवं ट्रॉफी, तथा तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को 1,000 रुपये एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुखिया सुलेखा सिंह, सुनील सिंह, जगन्नाथ नायक, संजय प्रहराज, पिकलू घोष,जगदीश साव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कोल्हान में सामाजिक न्याय की लड़ाई में शून्यता छोड़ गए राधे यादव – पुरेंद्र

 प्रदेश महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम पुरेंद्र नारायण सिंह ने राजद नेता राधे यादव के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि राधे यादव कोल्हान में राजद और सामाजिक न्याय के स्तंभ थेl उनके इस तरह जाने से कोल्हान में सामाजिक न्याय की लड़ाई में शून्यता आ गई हैl

पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि वे राधे यादव के सपनों आदर्श विचारों सिद्धांतों को जमशेदपुर पूर्वी की जनता के बीच पहुंचाने का काम करेंगेl उन्होंने कहा कि वे 1990 से राधे यादव के हनुमान के रूप में काम करते रहे हैंl उन्होंने कहा कि वे दिवंगत राधे यादव की राजनीतिक सामाजिक यात्रा को वह रुकने नहीं देंगे, आगे बढ़ाएंगेl

पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि राधे यादव मेरे अभिभावक के साथ-साथ राजनीतिक गुरु भी थेl उनके  निधन से उन्हें व्यक्तिगत क्षति पहुंची हैl मैं अत्यंत दुखी एवं मर्माहत हूंl

ईश्वर हमारे नेता दिवंगत राधे प्रसाद यादव जी को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवारजनों मित्रजनों सहयोगियों को इस असीम दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करेंl

अंतिम यात्रा में जमशेदपुर पश्चिम विधायक श्री सरजू राय, आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, समाजसेवी चंद्रगुप्त सिंह, अशोक मंडल, शिव शंकर सिंह, सत्य प्रकाश सुधांशु, कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे, विजय खान, राकेशेश्वर पांडे, विजय यादव, राजकिशोर यादव, अरुण यादव, राजद नेता रामजी शर्मा, उमाशंकर राम, एसएन यादव, योगेंद्र यादव, शारदा देवी, मंजू शाह, उदित यादव, कमलेश कुमार यादव, देव प्रकाश, एसडी प्रसाद, अधिवक्ता संजय कुमार, त्रिभुवन यादव, हरेंद्र यादव, शंभू यादव, विजय यादव, हीरा यादव, सुभाष यादव, बलदेव मेहरा, ललन यादव, विजय ठाकुर, प्रताप यादव, संजय कुमार सिंह, डीएन सिंह, रमेश राय सहित हजारों लोग शामिल थेl

सरायकेला में रोजगार मेला: 13 कंपनियों ने 206 अभ्यर्थियों को किया शॉर्टलिस्ट

 जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर, सराएचएमसी ऑपरेटर, विएमसी ऑपरेटर, रोबोट ऑटोमेशन इंजीनियर, फोर्जिंग क्वालिटी असिस्टेंट, वेल्डर, हाउस कीपर, सिक्योरिटी गार्ड, ड्रिल ऑपरेटर, ग्राइंडिंग एन्ड मिलिंग ऑपरेटर, गैस कटर, क्रेन ऑपरेटर, ऑटो इलेक्ट्रीशियन, हैवी व्हीकल ड्राइवर, स्टोर कीपर, एसी तकनीशियन, सर्विस मैकेनिक, सेल्स मैनेजर, टेली कॉलर सहित विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु रामकृष्ण फोर्जिंगस लिमिटेड, श्याम स्टील, मयंक इंटरप्राइजेज, यूनाइटेड एयर एक्सप्रेस, प्रधान कंस्ट्रक्शन, एलआईसी ऑफ़ इंडिया, युवा शक्ति फाउंडेशन, टैलेंटनेक्सा सर्विसेज लिमिटेड़, टाटा वोल्टास एवं बीएन महिंद्रा ट्रैक्टर्स सहित कुल 13 संस्थानों में नियुक्ति हेतु *206 अभ्यर्थियों को किया गया शॉर्टलिस्ट*

सोमवार, 1 सितंबर 2025 को जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, सरायकेला-खरसावां के तत्वावधान में नियोजनालय परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया।

इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री आलोक कुमार तोपनो ने बताया कि रोजगार मेला में रामकृष्ण फोर्जिंगस लिमिटेड, श्याम स्टील, मयंक इंटरप्राइजेज, यूनाइटेड एयर एक्सप्रेस, प्रधान कंस्ट्रक्शन, एलआईसी ऑफ़ इंडिया, युवा शक्ति फाउंडेशन, टैलेंटनेक्सा सर्विसेज लिमिटेड़, टाटा वोल्टास एवं बीएन महिंद्रा ट्रैक्टर्स सहित कुल 13 संस्थानों के अधिकारियों द्वारा एचएमसी ऑपरेटर, विएमसी ऑपरेटर, रोबोट ऑटोमेशन इंजीनियर, फोर्जिंग क्वालिटी असिस्टेंट, वेल्डर, हाउस कीपर, सिक्योरिटी गार्ड, ड्रिल ऑपरेटर, ग्राइंडिंग एन्ड मिलिंग ऑपरेटर, गैस कटर, क्रेन ऑपरेटर, ऑटो इलेक्ट्रीशियन, हैवी व्हीकल ड्राइवर, स्टोर कीपर, एसी तकनीशियन, सर्विस मैकेनिक, सेल्स मैनेजर, टेली कॉलर सहित विभिन्न पदों पर सरायकेला-खरसावां एवं जमशेदपुर में नियुक्त करने हेतु 206 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया।

उन्होंने बताया कि जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, सरायकेला-खरसावां के सौजन्य से नियमित रूप से रोजगार शिविर एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है। उन्होंने रोजगार की तलाश कर रहे जिले के सभी व्यक्तियों से आह्वान किया कि भविष्य में भी रोजगार मेला एवं भर्ती कैंप में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार के अवसर प्राप्त करें। इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णता निशुल्क है।

रोजगार मेला में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री आलोक कुमार तोपनो, वाईपी श्री रवि प्रकाश सिंह सहित जिला नियोजनालय के कर्मी श्री सुरेंद्र रजक, श्री सुजीत सरदार व अन्य एवं संबंधित संस्थानों के एचआर मैनेजर उपस्थित रहे। 






बहरागोड़ा:-पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने आंदोलनकारी सौमित्रा ओझा के घर पहुंचकर व्यक्त की शोक संवेदना..........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:-राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन बहरागोड़ा प्रखंड के गम्हरिया स्थित आंदोलनकारी सह उनके करीबी सौमित्रा ओझा के आवास पहुंचे। यहां उन्होंने सौमित्रा ओझा के पिता के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की और शोकसंतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। आंदोलनकारी सौमित्रा ओझा के पिता चितरंजनओझा का हाल ही में निधन हो गया था। इस दुखद सूचना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन स्वयं उनके आवास पर पहुंचे और परिवारजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।दुख की घड़ी में परिवार के साथ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि—यह क्षति अपूरणीय है, परिवार को इस कठिन समय में धैर्य बनाए रखना चाहिए। पूरी पार्टी और हम सब इस दुख की घड़ी में उनके साथ हैं। उनकी मौजूदगी से परिवारजनों को ढांढस मिला। चंपई सोरेन ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को शक्ति देने की प्रार्थना भी की।

बहरागोड़ा:-पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने चित्रेश्वर धाम में किया बाबा भोलेनाथ का पूजन, क्षेत्र की खुशहाली की कामना.................

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:-पूर्वी सिंहभूम जिले के जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार सिंह आज सोमवार को बहरागोड़ा स्थित प्रसिद्ध चित्रेश्वर शिव मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने चित्रेश्वर बाबा के चरणों में माथा टेककर पूजा-अर्चना की और क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं जनता की मंगलकामना की। जल संरक्षण और स्वच्छता पर दिया जोर पूजन के बाद राजकुमार सिंह ने चित्रेश्वर मंदिर कमेटी के सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में उनके द्वारा लगाए गए वॉटर कूलर की साफ-सफाई और संरक्षण पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि— वॉटर कूलर की सही देखभाल और नियमित सफाई से श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि इसकी सुरक्षा और स्वच्छता बनी रहे।” जनता से जुड़े रहने का संदेश राजकुमार सिंह के आगमन से मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में उत्साह देखने को मिला। उन्होंने लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि सामाजिक और धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता और जनसुविधाओं को बनाए रखना हम सभी का दायित्व है।

आदित्यपुर: तरुण दास ने कुड़मी समाज के स्थानीय नेता लालटू महतो सहित पांच लोगों पर मारपीट व जान से मारने की थाना में लिखित शिकायत की

दिंदली बस्ती निवासी तरुण दास ने कुड़मी समाज के स्थानीय नेता लालटू महतो सहित पांच लोगों पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में तरुण दास ने आदित्यपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

तरुण दास ने बताया कि रविवार की रात लगभग 8 से 9 बजे के बीच वे आदित्यपुर फुटबॉल मैदान के पास बन रहे पंडाल के समीप लालटू महतो से बातचीत कर रहे थे। 


इस दौरान पुराने विवाद को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसी बीच लालटू महतो के बॉडीगार्ड और अन्य सहयोगियों ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। धमकी में कहा गया कि "तुम्हें घर में घुसकर मारेंगे।शिकायत में तरुण दास ने जिन लोगों के नाम लिए हैं, उनमें लालटू महतो, छोटू महतो,रितेन महतो, बोस्ता मंडल एवं लालटू महतो के निजी अंगरक्षक शामिल हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। तरुण दास ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे वरीय पुलिस अधीक्षक (एसपी) से मिलकर मामले की शिकायत करेंगे।




Breaking