Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 8 सितंबर 2025

दिवंगत समाजसेवी नीलसेन प्रधान के प्रतिमा का हुआ अनावरण, शामिल हुए कई गणमान्य लोग

सरायकेला प्रखंड के मुरुप पंचायत अंतर्गत जगन्नाथपुर रांगांटांड में अवस्थित श्री कृष्ण मंदिर परिसर पर दिवंगत समाजसेवी नीलसेन प्रधान का प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम कल अनुष्ठित हुआ। 

प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के दौरान पंडित रामानाथ होता द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत रूप से पूजन किया गया। इस पूजन में दिवंगत के सुपुत्र प्रकाश प्रधान व विकास प्रधान शामिल होकर पिता के प्रतिमा पर तिलांजलि दी । इसके बाद उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित की। 

 विदित हो कि दिवंगत समाजसेवी नीलसेन प्रधान 8 जून 2025 को जमशेदपुर के टाटा मोटर्स अस्पताल पर अंतिम सांस ली। वह चक्रधरपुर के रेलवे ऑफिस सुप्रिडेंट पद पर कार्यरत थे। इसके अलावे वे सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे। वे गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष, महालिमोरूप क्षेत्रीय गौड़ समाज के अध्यक्ष, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा व मेला संचालन समिति, जगन्नाथपुर के अध्यक्ष एव मुख्य सूत्रधार रहे थे । 

मौक पर मुख्य रूप से उपस्थित गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय अध्यक्ष चतुर्भुज बारीक ने बताया कि दिवंगत नीलसेन प्रधान एक कर्मठ व जुझारू समाजसेवी थे। उनके द्वारा समाज हित में किए गए कार्यों की बौदलत ही समाज के लोगों ने उनकी प्रतिमा श्रीकृष्ण मंदिर परिसर पर स्थापित कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम किए है। 

महासचिव पितोवास प्रधान ने दिवंगत नीलसेन प्रधान के स्वभाव का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि वह एक सागर की तरह गहरा, शांत, सच्चा व सकुशल स्वभाव के व्यक्ति थे। वे ना ज्यादा बोलते थे, बल्कि हर बात को दिल से किया करते थे। उनकी यादें अविस्मरणीय है। जिन्हें कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। 

उपस्थित रहे लोग मौके गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय अध्यक्ष चतुर्भुज बारीक , केंद्रीय महासचिव पितोवास प्रधान, केंद्रीय सचिव हरेकृष्णा प्रधान , पं रामानाथ होता, मुरली प्रधान , अशोक गोप, रूपन प्रधान, जगत किशोर प्रधान,नागेश्वर प्रधान, हेमसागर प्रधान , जगन्नाथ प्रधान, देवीदत्त प्रधान,विष्णु प्रधान, उमाकांत प्रधान,आशीष प्रधान , शंभूनाथ प्रधान, अजीत प्रधान, गोपीनाथ प्रधान, डॉ.जगदीश प्रसाद महतो , आनंद प्रमाणिक ,धर्मेंद्र प्रधान ,भैरव प्रधान, दामोदर प्रधान, शैलेंद्र प्रधान , प्रदीप प्रधान ,प्रकाश प्रधान ,विकास प्रधान ,दीनबंधु प्रधान, अंतर्यामी प्रधान, काशीनाथ प्रधान,आशुतोष प्रधान, अभिमन्यु प्रधान, सदानंद प्रधान, विजय कुमार ठाकुर ,रामप्रवेश सिंह, रमेश ठाकुर, खैरू महतो समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए थे।

*" नीलसेन प्रधान, एक समर्पित जीवन की अमर कहानी

नामक पत्रिका का हुआ विमोचन:  दिवंगत समाजसेवी नीलेसन प्रधान के प्रतिमा अनावरण के अवसर पर उनकी जीवनी पर एक पत्रिका का विमोचन किया गया। जिसमें शुरुआत उनके बचपन से की गई ,संघर्ष एवं समाज के हित में अविस्मरणीय यादें ,समाज हित में किए गए कार्यों को जनमानस पर अपना व्यक्तित्व के प्रभाव को क्षेत्र के लोगों के द्वारा पारित किया गया एक पत्रिका का विमोचन किया गया। इसका लोगों ने काफी मंत्रमुग्ध होकर पढ़े और सराहे। उनकी इस पत्रिका के माध्यम से आने वाले पीढ़ी एवं नव युवाओं को जोश भरने का काम करेगा।






बहरागोड़ा:-70 की आबादी वाले गांव में ग्रामीण बोले- रोड नहीं, तो वोट नहीं; चुनाव बहिष्कार की चेतावनी..............

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा की ग्राम पंचायत डोमजुड़ी के नाराणपुर में रहने वाले ग्रामीणों ने खराब सड़क को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है जबकि आदिवासी बहुल क्षेत्र इलाका में ऐसी बत्तर हालत और आने वाले चुनावों में 'रोड नहीं, तो वोट नहीं' का नारा लगाते हुए मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के अभाव में उन्हें और उनके बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लगभग 70 लोगों की आबादी है, जिसमें 90 मतदाता हैं। गांव में कोई भी पक्की सड़क न होने के कारण बारिश के मौसम में कीचड़ भर जाता है, जिससे बच्चों को स्कूल जाने में बड़ी दिक्कत होती है। कई बार बच्चे कीचड़ में गिर जाते हैं और स्कूल जाने की जगह घर लौट आते हैं, जिससे उनकी पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की इस दयनीय स्थिति के कारण कई परिवार गांव से पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए जैसे कई अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन उन्हें आज तक कोई समाधान नहीं मिला है।इस विकट स्थिति से तंग आकर गांव के लोगों ने एकजुट होकर फैसला किया है कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ और गांव में सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो वे चुनाव में वोट नहीं देंगे। गांव के निवासी सहराय मुंडा ने कहा, "वोट के लिए नेता लोग मीठी-मीठी बातें करके चले जाते हैं, लेकिन हमारी परेशानियों पर कोई ध्यान नहीं देता।" उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक उनके गांव में सड़क नहीं बनती, वे किसी भी पार्टी को वोट नहीं देंगे और चुनाव प्रचार के लिए आने वाले नेताओं को गांव से भगा देंगे। ग्रामीण ने कहा कि बारिश के मौसम में कच्ची सड़क की वजह से आवागमन बेहद मुश्किल हो जाता है। सड़क पर गड्ढे और कीचड़ होने के कारण बच्चों को स्कूल जाने में बहुत परेशानी होती है। उन्हें पीठ पर या गोद में उठाकर ले जाना पड़ता है। कई बार तो बच्चे बीच रास्ते से ही वापस लौट आते हैं, जिससे उनकी पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है।सहराय मुंडा, विष्णु मुंडा, जयदेव मुंडा, मोहन मुंडा, बाबलू मुंडा, संजय मुंडा आदि ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ और कोई उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है।इस संबंध में डंमजुड़ी ग्राम पंचायत के मुखिया विजय मुंडा ने बताया कि एक किलोमीटर सड़क का निर्माण पंचायत के बजट से संभव नहीं है। क्योंकि बजट से बहुत है। उन्होंने ग्रामीणों को जिला परिषद से संपर्क करने की सलाह दी है।

खरसावां: तलसाई श्मशान घाट से नलकूप का मोटर चोरी

 खरसावां के तलसाई स्थित श्मशान नलकूप से मोटर चोरी होने की खबर मिली है जहां श्मशान घाट के नलकूप से लगा मोटर चोरी हो गया है। 

चोरी की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। यह चोरी एक श्मशान घाट में लगे नलकूप के मोटर की है, जी कि सार्वजनिक स्थान पर हुई है। 

चोरी की घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भी रोष है। ग्रामीण के द्वारा पुलिस को दी लिखित शिकायत के अनुसार ग्राम वासियों ने कहा है कि खरसावा के तलसाई स्थित श्मशान में पानी की सुविधा के लिए नलकूप में मोटर लगाया गया था।

शनिवार को रात अज्ञात चोरों ने नलकूप के साथ मोटर चोरी कर ली। चोरी मामले पर कार्रवाई करने की मांग की गई चोरी की सूचना पाकर खरसावा थाना प्रभारी गौरव कुमार ने खरसावा तलसाई स्थित श्मशान घाट पहुंचकर जांच में जुट गई पुलिस की लिखित शिकायत में नयन नायक,जितेन धीडाई, मुरली बिषाई, प्रकाश नायक, गुरु प्रसाद बास्के, अश्विनी दलबेरा आदि के हस्ताक्षर थे।




सरायकेला: लैंप्स जमा पैसा वापस पाने की मांग को लेकर हेवेन गांव में JLKM नेता तरुण महतो से ग्रामीणों ने लगाई गुहार

सरायकेला जिला  चांडिल बहुउद्देशीय परियोजना बने डैम से विस्थापित हुए हेवेन गांव के ग्रामीणों ने झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रान्तिकारी मोर्चा (JLKM) के केन्द्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रत्याशी तरुण महतो को गांव बुलाकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।


ग्रामीणों ने बताया कि नीमडीह प्रखंड  क्षेत्र के चार पंचायत मिलकर एक लैंप्स (सहकारी समिति) के अंतर्गत आते हैं। विस्थापन के दौरान 2004 में मुआवजे के रूप में जो राशि चेक से प्राप्त हुई थी, उसे लैंप्स में जमा कर फिक्स्ड किया गया था, ताकि धन सुरक्षित रह सके। तय अवधि तीन साल बाद परिपक्वता (म्योच्योरिटी) पर राशि मिलने की उम्मीद थी, परंतु 20 वर्ष बीत जाने के बाद भी विस्थापित परिवारों को लैंप्स में जमा पैसा वापस नहीं मिला।

ग्रामीणों का कहना है कि विधायक, मंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद हर बार निराशा ही हाथ लगी। मजबूर होकर उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जहां से राहत का आदेश भी मिला कि लैंप्स में जमा पैसा लौटाया जाए। इसके बावजूद लैंप्स अधिकारी और उच्च पदाधिकारी इस मामले को नजरअंदाज करते रहे। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि कई बिचौलियों ने पैसा लौटाने के नाम पर उनसे वसूली की, लेकिन बाद में ठगा।

थके-हारे विस्थापितों ने आखिरकार JLKM पार्टी का सहारा लिया और अपने बीच बुलाकर तरुण महतो को पूरी आपबीती सुनाई। इस मौके पर चुनी राम मंडल, संजय बेसरा, खुदीराम गोप, उत्तम मंडल, बबलू मांझी, टनु मांझी, सागर गोप, स्वपन गोप, ममता महतो, सोमीत, पंकज मांझी, सुभाष मांझी, संजय मांझी, गुंजन मांझी, गुरुदर्शन मांझी, लखनलाल गोप, दुर्गाचरण मांझी, सतुरुद्रन गोप, हंती मांझी, जुगल मांझी, बुधराम महतो, ललु मांझी, दालो मांझी, बालो मांझी, मुकु मांझी, बालमुनि गोप, कराहुन मांझी और सूरजिन मांझी समेत बड़ी संख्या में विस्थापित ग्रामीण मौजूद रहे।

ग्रामीणों ने अपने दर्द और पीड़ा के साथ तरुण महतो को ज्ञापन भी सौंपा।

तरुण महतो ने विस्थापित परिवारों की व्यथा सुनते हुए कहा—

“मैं स्वयं विस्थापित परिवार से आता हूं, इसलिए आपका दर्द भलीभांति समझ सकता हूं। आपके बेटे की तरह मैं आपके हर संघर्ष में साथ खड़ा हूं। संबंधित अधिकारियों से तुरंत बात कर कार्रवाई की जाएगी। यदि समाधान नहीं हुआ तो इस मुद्दे को पार्टी सुप्रीमो और डुमरी विधायक टाइगर जयराम महतो तक पहुंचाया जाएगा और विधानसभा में भी आवाज बुलंद की जाएगी।”

उन्होंने विश्वास दिलाया कि JLKM पार्टी सदैव जुल्म और शोषण के खिलाफ खड़ी है और बहुत जल्द विस्थापितों को न्याय दिलाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।





नीमडीह के रुपाडीह गांव पहुंचकर विधायक सविता महतो ने जाना डायरिया पीड़ितो का हाल

नीमडीह प्रखंड अंतर्गत टेंगाडीह पंचायत के रुपाडीह गांव में विगत 3  सितम्बर को एक दर्जन से अधिक लोंग डायरिया से पीड़ित होने की सुचना झामुमो कार्यकर्ता व ग्रामीणों के द्वारा विधायक सविता महतो को दीया।


 विधायक ने मामले को संज्ञान में लेकर चिकित्सा प्रभारी व अंचल अधिकारी संग बात कर गांव में जल्द कैंप लगाकर मरीजों का चिकित्सा करने का निर्देश दीया। 

जिसके बाद गांव में कैंप लगाकर ईलाज शुरू हुआ। रविवार को विधायक सविता महतो गांव पहुंचकर पुरे गांव का भ्रमण कर डायरिया पीड़ितो का हाल चाल जाना और सावधानी बरतने का  अपिल किया। इस क्रम में विधायक ने नीमडीह स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर भी इलाजरत डायरिया पीड़ित मरीजों से मिले और चिकित्सक संग बात कर बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। 

इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों से भोजन का अच्छी तरह पकाकर खाने, पानी को उबालकर पीने को कहा। विधायक ने अधिकारियों संग फोन में बात कर गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने, ख़राब पड़े चापाकल, और सोलर पानी टंकी का अबिलब बनाने का निर्देश दिए। इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष सचिन गोप, सरत मंडल, उदय महतो, अनिल मांझी, आदि ग्रामीण उपस्थित थे।








रविवार, 7 सितंबर 2025

खरसावां में बिराट करम परब का भव्य आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

 खरसावां रविवार को खरसावा स्थित तसर मैदान में कुड़मी समाज खरसावा कुचाई इकाई समिति द्वारा बिराट करम परब का भव्य आयोजन किया गया। 



कार्यक्रम की शुरुआत विशाल शोभा यात्रा से हुई जिसमें सैकड़ो लोग पारंपरिक वेशभूषा में मांदर को थाप पर नृत्य करते हुए देहरीडीह से निकल कर तसर मैदान पहुंचे पूजा के पश्चात दीपहर दो बजे से संस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ हुआ विभिन्न गांव से आई महिलाओं, युवतियों और युवाओं ने करम नृत्य व गीत प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया, इस दौरान मैट्रिक और इंटरमीडिएट में कुड़मालि विषय से उत्तीर्ण एवं विशेष प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही निशूल्लक शिक्षा देने वाले शिक्षकों सुनील चंद्र महतो, त्रिलोचन महतो, तुषार कांत महतो, रामविलास महतो, दीपक महतो, गदाधर महतो, सुभाष महतो को भी सम्मानित किया गया। मौके पर इकाई संयीजक पंकज कुमार महतो ने कहा कि करम पूजा भाई बहन के प्रेम प्राकृति पूजन और सामाजिक संस्कृतिक परंपरा का प्रतीक है।



बहनें अपने भाइयों को दीर्घायु और सुख, शांति समृद्धि को कामना करती है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में ओडिशा को शिखा कुमारी, राजाराम महतो और अमरदीप महतो सहित कोई कलाकारों ने करम गीत प्रस्तुत कर दर्शकों की भाव विभोर कर दिया। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव, सांसद प्रतिनिधि छीटे राय किस्कू, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि कोन्दी कुंभकार, संजय जारिका, अनिता बीयपाई, बबलू महतो, महेश्वर महतो, बहादुर महतो, मुकुंद महतो, जगन्नाथ महतो, विद्यासागर महतो, प्रकाश महतो, श्यामलाल महतो, संजय महतो, विशाल महतो, रुद्र प्रताप महतो, दिलीप महतो, अजय महतो, शिवा महतो, सदानंद महतो, तिलक महतो, काफी संख्या में कुड़मी समाज के लोग उपस्थित थे। सरायकेला खरसावां संवाददाता सुशील कुमार।








बहरागोड़ाः-पुलिस प्रशासन द्वारा चलाया गया नशे के खिलाफ अभियान.........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ाः बहरागोड़ा में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत, रविवार को बहरागाड़िया गांव में थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में पुलिस ने लोगों को जागरूक किया. इस दौरान, पुलिस ने ग्रामीणों को नशा, साइबर अपराध, सड़क सुरक्षा, और सामाजिक कुरीतियों जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी दी. इस पहल के तहत, पुलिस ने गांव की 120 महिलाओं को छाते भी बांटे, जिससे पुलिस और जनता के बीच भरोसा और बढ़ा. इस सराहनीय कार्य की ग्रामीणों ने जमकर सराहना की और नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया. पुलिस के अनुसार, ऐसे अभियानों से ग्रामीण अब सीधे पुलिस से जुड़ रहे हैं और अपनी समस्याएं खुलकर साझा कर रहे हैं. यह पहल पुलिस और जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने में मदद कर रही है, जो अपराध नियंत्रण और सामुदायिक सद्भाव के लिए बहुत जरूरी है.

राजगांगपुर: तेज रफ्तार ने ली दो पल्सर सवार की जान

ट्रेलर व पल्सर के बीच जोरदार टक्कर, राजगांगपुर रानीबंध के समीप सड़क दुर्घटना


राजगांगपुर। रानीबंध के समीप रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रेलर और पल्सर बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार युवक तेज गति से सड़क पार कर रहे थे, तभी सामने से आ रहे ट्रेलर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही राजगांगपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और कुछ समय के लिए सड़क जाम की स्थिति भी बनी।

पुलिस ने ट्रेलर चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।






चाईबासा । मुठभेड़ में 10 लाख के ईनामी जोनल कमांडर अमित हांसदा उर्फ अपटन मारा गया।

10 लाख रुपए का इनामी जोनल कमांडर अमित हांसदा उर्फ अपटन मारा गया। कोबरा जवानों ने मुठभेड़ में अपटन को मार गिराया।

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में रविवार सुबह सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। यह घटना गोइलकेरा थाना क्षेत्र के रेलापराल जंगल में घटी। मुठभेड़ में भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर अमित हांसदा उर्फ अपटन मारा गया। उस पर झारखंड सरकार ने 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था।

नक्सलियों की गोलीबारी का सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। दोनों ओर से चली गोलीबारी के बीच जवानों का दबाव बढ़ता देख कई नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। हालांकि मुठभेड़ में एक नक्सली मौके पर ही ढेर हो गया।

मुठभेड़ खत्म होने के बाद सुरक्षा बलों  ने इलाके में सघन सर्च अभियान चलाया। इस दौरान जवानों को एक नक्सली का शव मिला, जिसकी पहचान जोनल कमांडर अमित हांसदा के रूप में हुई। उसके पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। सुरक्षाबलों की मानें तो इस अभियान से इलाके में सक्रिय माओवादी संगठन को बड़ा झटका लगा है।





गुड़ाबांदा:-गुड़ाबांदा में हाथी हमले में मृतक के परिवार से मिले युवा समाजसेवी कुणाल महतो दी सांत्वना......

गुड़ाबांदा संवाददाता:-देबाशीष नायक

  गुड़ाबांदा:-गुड़ाबांदा प्रखंड के बालिजुड़ी ग्राम में विगत दिनों एक दुःखद घटना घटित हुई, जिसमें जंगली हाथी के हमले में स्वर्गीय सरोज कुमार पाल की दर्दनाक मृत्यु हो गई। इस सूचना से आहत युवा समाजसेवी कुणाल महतो ने शोकाकुल परिवार से मिलने का निर्णय लिया। *संवेदना और सहायता* श्री महतो ने परिवार से मिलकर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की और उन्हें आश्वस्त किया कि पूरा भाजपा परिवार और वे व्यक्तिगत रूप से हर संभव सहयोग के लिए सदैव साथ खड़े हैं। परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की गई और भविष्य में भी हर आवश्यक मदद का आश्वासन दिया गया। *समस्या का समाधान* ग्रामीणों ने बताया कि जंगली हाथियों के हमले से आए दिन कई लोगों की जान जा रही है और अंधेरे में खतरा और भी बढ़ जाता है। श्री महतो ने आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही वन विभाग के वरीय अधिकारियों से मिलकर इस गंभीर समस्या का स्थायी समाधान निकालने का प्रयास करेंगे। साथ ही, गांव के चौक-चौराहों पर एलईडी लाइट लगाने की मांग को प्राथमिकता से उठाया जाएगा, ताकि ऐसी अप्रिय घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। *भाजपा की एकजुटता* इस अवसर पर गुड़ाबांदा मंडल अध्यक्ष रवींद्रनाथ गांतात, सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि, बब्रुवाहन घोष, प्रखंड उप प्रमुख रतन लाल राउत, मंडल उपाध्यक्ष चांदराय हांसदा, आशीष कुमार घोष, मंडल मंत्री अखिलेश साव, सीमंत नायेक, राम रंजन घोष, देवाशीष करण, चण्डी सिट, पिनाकी सिट, चंदन सिट, तरुण महतो, अभिजित कुईला, शिव शंकर पात्र, विष्टु नायेक समेत अनेक भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान किया और उन्हें इस कठिन समय में साथ देने का आश्वासन दिया।

Breaking