Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
सोमवार, 8 सितंबर 2025
बहरागोड़ा:-70 की आबादी वाले गांव में ग्रामीण बोले- रोड नहीं, तो वोट नहीं; चुनाव बहिष्कार की चेतावनी..............
खरसावां: तलसाई श्मशान घाट से नलकूप का मोटर चोरी
खरसावां के तलसाई स्थित श्मशान नलकूप से मोटर चोरी होने की खबर मिली है जहां श्मशान घाट के नलकूप से लगा मोटर चोरी हो गया है।
चोरी की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। यह चोरी एक श्मशान घाट में लगे नलकूप के मोटर की है, जी कि सार्वजनिक स्थान पर हुई है।
चोरी की घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भी रोष है। ग्रामीण के द्वारा पुलिस को दी लिखित शिकायत के अनुसार ग्राम वासियों ने कहा है कि खरसावा के तलसाई स्थित श्मशान में पानी की सुविधा के लिए नलकूप में मोटर लगाया गया था।
शनिवार को रात अज्ञात चोरों ने नलकूप के साथ मोटर चोरी कर ली। चोरी मामले पर कार्रवाई करने की मांग की गई चोरी की सूचना पाकर खरसावा थाना प्रभारी गौरव कुमार ने खरसावा तलसाई स्थित श्मशान घाट पहुंचकर जांच में जुट गई पुलिस की लिखित शिकायत में नयन नायक,जितेन धीडाई, मुरली बिषाई, प्रकाश नायक, गुरु प्रसाद बास्के, अश्विनी दलबेरा आदि के हस्ताक्षर थे।सरायकेला: लैंप्स जमा पैसा वापस पाने की मांग को लेकर हेवेन गांव में JLKM नेता तरुण महतो से ग्रामीणों ने लगाई गुहार
सरायकेला जिला चांडिल बहुउद्देशीय परियोजना बने डैम से विस्थापित हुए हेवेन गांव के ग्रामीणों ने झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रान्तिकारी मोर्चा (JLKM) के केन्द्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रत्याशी तरुण महतो को गांव बुलाकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
ग्रामीणों ने बताया कि नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के चार पंचायत मिलकर एक लैंप्स (सहकारी समिति) के अंतर्गत आते हैं। विस्थापन के दौरान 2004 में मुआवजे के रूप में जो राशि चेक से प्राप्त हुई थी, उसे लैंप्स में जमा कर फिक्स्ड किया गया था, ताकि धन सुरक्षित रह सके। तय अवधि तीन साल बाद परिपक्वता (म्योच्योरिटी) पर राशि मिलने की उम्मीद थी, परंतु 20 वर्ष बीत जाने के बाद भी विस्थापित परिवारों को लैंप्स में जमा पैसा वापस नहीं मिला।
ग्रामीणों का कहना है कि विधायक, मंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद हर बार निराशा ही हाथ लगी। मजबूर होकर उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जहां से राहत का आदेश भी मिला कि लैंप्स में जमा पैसा लौटाया जाए। इसके बावजूद लैंप्स अधिकारी और उच्च पदाधिकारी इस मामले को नजरअंदाज करते रहे। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि कई बिचौलियों ने पैसा लौटाने के नाम पर उनसे वसूली की, लेकिन बाद में ठगा।
थके-हारे विस्थापितों ने आखिरकार JLKM पार्टी का सहारा लिया और अपने बीच बुलाकर तरुण महतो को पूरी आपबीती सुनाई। इस मौके पर चुनी राम मंडल, संजय बेसरा, खुदीराम गोप, उत्तम मंडल, बबलू मांझी, टनु मांझी, सागर गोप, स्वपन गोप, ममता महतो, सोमीत, पंकज मांझी, सुभाष मांझी, संजय मांझी, गुंजन मांझी, गुरुदर्शन मांझी, लखनलाल गोप, दुर्गाचरण मांझी, सतुरुद्रन गोप, हंती मांझी, जुगल मांझी, बुधराम महतो, ललु मांझी, दालो मांझी, बालो मांझी, मुकु मांझी, बालमुनि गोप, कराहुन मांझी और सूरजिन मांझी समेत बड़ी संख्या में विस्थापित ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने अपने दर्द और पीड़ा के साथ तरुण महतो को ज्ञापन भी सौंपा।
तरुण महतो ने विस्थापित परिवारों की व्यथा सुनते हुए कहा—
“मैं स्वयं विस्थापित परिवार से आता हूं, इसलिए आपका दर्द भलीभांति समझ सकता हूं। आपके बेटे की तरह मैं आपके हर संघर्ष में साथ खड़ा हूं। संबंधित अधिकारियों से तुरंत बात कर कार्रवाई की जाएगी। यदि समाधान नहीं हुआ तो इस मुद्दे को पार्टी सुप्रीमो और डुमरी विधायक टाइगर जयराम महतो तक पहुंचाया जाएगा और विधानसभा में भी आवाज बुलंद की जाएगी।”
उन्होंने विश्वास दिलाया कि JLKM पार्टी सदैव जुल्म और शोषण के खिलाफ खड़ी है और बहुत जल्द विस्थापितों को न्याय दिलाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
नीमडीह के रुपाडीह गांव पहुंचकर विधायक सविता महतो ने जाना डायरिया पीड़ितो का हाल
नीमडीह प्रखंड अंतर्गत टेंगाडीह पंचायत के रुपाडीह गांव में विगत 3 सितम्बर को एक दर्जन से अधिक लोंग डायरिया से पीड़ित होने की सुचना झामुमो कार्यकर्ता व ग्रामीणों के द्वारा विधायक सविता महतो को दीया।
विधायक ने मामले को संज्ञान में लेकर चिकित्सा प्रभारी व अंचल अधिकारी संग बात कर गांव में जल्द कैंप लगाकर मरीजों का चिकित्सा करने का निर्देश दीया।
जिसके बाद गांव में कैंप लगाकर ईलाज शुरू हुआ। रविवार को विधायक सविता महतो गांव पहुंचकर पुरे गांव का भ्रमण कर डायरिया पीड़ितो का हाल चाल जाना और सावधानी बरतने का अपिल किया। इस क्रम में विधायक ने नीमडीह स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर भी इलाजरत डायरिया पीड़ित मरीजों से मिले और चिकित्सक संग बात कर बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों से भोजन का अच्छी तरह पकाकर खाने, पानी को उबालकर पीने को कहा। विधायक ने अधिकारियों संग फोन में बात कर गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने, ख़राब पड़े चापाकल, और सोलर पानी टंकी का अबिलब बनाने का निर्देश दिए। इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष सचिन गोप, सरत मंडल, उदय महतो, अनिल मांझी, आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
रविवार, 7 सितंबर 2025
खरसावां में बिराट करम परब का भव्य आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
खरसावां रविवार को खरसावा स्थित तसर मैदान में कुड़मी समाज खरसावा कुचाई इकाई समिति द्वारा बिराट करम परब का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विशाल शोभा यात्रा से हुई जिसमें सैकड़ो लोग पारंपरिक वेशभूषा में मांदर को थाप पर नृत्य करते हुए देहरीडीह से निकल कर तसर मैदान पहुंचे पूजा के पश्चात दीपहर दो बजे से संस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ हुआ विभिन्न गांव से आई महिलाओं, युवतियों और युवाओं ने करम नृत्य व गीत प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया, इस दौरान मैट्रिक और इंटरमीडिएट में कुड़मालि विषय से उत्तीर्ण एवं विशेष प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही निशूल्लक शिक्षा देने वाले शिक्षकों सुनील चंद्र महतो, त्रिलोचन महतो, तुषार कांत महतो, रामविलास महतो, दीपक महतो, गदाधर महतो, सुभाष महतो को भी सम्मानित किया गया। मौके पर इकाई संयीजक पंकज कुमार महतो ने कहा कि करम पूजा भाई बहन के प्रेम प्राकृति पूजन और सामाजिक संस्कृतिक परंपरा का प्रतीक है।
बहनें अपने भाइयों को दीर्घायु और सुख, शांति समृद्धि को कामना करती है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में ओडिशा को शिखा कुमारी, राजाराम महतो और अमरदीप महतो सहित कोई कलाकारों ने करम गीत प्रस्तुत कर दर्शकों की भाव विभोर कर दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव, सांसद प्रतिनिधि छीटे राय किस्कू, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि कोन्दी कुंभकार, संजय जारिका, अनिता बीयपाई, बबलू महतो, महेश्वर महतो, बहादुर महतो, मुकुंद महतो, जगन्नाथ महतो, विद्यासागर महतो, प्रकाश महतो, श्यामलाल महतो, संजय महतो, विशाल महतो, रुद्र प्रताप महतो, दिलीप महतो, अजय महतो, शिवा महतो, सदानंद महतो, तिलक महतो, काफी संख्या में कुड़मी समाज के लोग उपस्थित थे। सरायकेला खरसावां संवाददाता सुशील कुमार।
बहरागोड़ाः-पुलिस प्रशासन द्वारा चलाया गया नशे के खिलाफ अभियान.........
राजगांगपुर: तेज रफ्तार ने ली दो पल्सर सवार की जान
ट्रेलर व पल्सर के बीच जोरदार टक्कर, राजगांगपुर रानीबंध के समीप सड़क दुर्घटना
राजगांगपुर। रानीबंध के समीप रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रेलर और पल्सर बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार युवक तेज गति से सड़क पार कर रहे थे, तभी सामने से आ रहे ट्रेलर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही राजगांगपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और कुछ समय के लिए सड़क जाम की स्थिति भी बनी।
पुलिस ने ट्रेलर चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।
चाईबासा । मुठभेड़ में 10 लाख के ईनामी जोनल कमांडर अमित हांसदा उर्फ अपटन मारा गया।
10 लाख रुपए का इनामी जोनल कमांडर अमित हांसदा उर्फ अपटन मारा गया। कोबरा जवानों ने मुठभेड़ में अपटन को मार गिराया।
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में रविवार सुबह सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। यह घटना गोइलकेरा थाना क्षेत्र के रेलापराल जंगल में घटी। मुठभेड़ में भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर अमित हांसदा उर्फ अपटन मारा गया। उस पर झारखंड सरकार ने 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था।
नक्सलियों की गोलीबारी का सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। दोनों ओर से चली गोलीबारी के बीच जवानों का दबाव बढ़ता देख कई नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। हालांकि मुठभेड़ में एक नक्सली मौके पर ही ढेर हो गया।
मुठभेड़ खत्म होने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सघन सर्च अभियान चलाया। इस दौरान जवानों को एक नक्सली का शव मिला, जिसकी पहचान जोनल कमांडर अमित हांसदा के रूप में हुई। उसके पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। सुरक्षाबलों की मानें तो इस अभियान से इलाके में सक्रिय माओवादी संगठन को बड़ा झटका लगा है।
गुड़ाबांदा:-गुड़ाबांदा में हाथी हमले में मृतक के परिवार से मिले युवा समाजसेवी कुणाल महतो दी सांत्वना......
मूंछें बनी इस बॉलीवुड एक्टर की पहचान
पड़ोसन शराबी और आन जैसी फिल्मों में काम कर चुका एक अभिनेता जिसने अपने कॉमिक रोल्स से दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया उन्हें इंडस्ट्री में लाने वाले अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) थे।
एक काजी से अभिनेता बनने का सफर उन्होंने कैसे तय किया चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी और दुस्साहसिक चोरी क...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्रा सुष्मिता कुईला ने कोल्हान विश्वविद्यालय (सत्र 2019–21) में बंग...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक ब्रेकिंग न्यूज़ बहरागोड़ा:-पूर्वीसिभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारख...
-
बहरागोड़ा संवाददाता बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के साकरा पंचायत के शासन गांव के पूर्व वार्ड सदस्य (वर्ष 2016) सनत नायक उ...












































