हाईवा की चपेट में आ युवक की मौत पर हंगामा मुआवज़े की मांग पर आधी रात तक सड़क जाम कुत्रा में हुए हादसे को लेकर तनाव व आक्रोश
राजगांगपुर: कुत्रा में मंगलवार की रात लगभग 9 बजे स्टेट हाइवे-10 (बिजू एक्सप्रेसवे) पर गम्भाराडीही बस स्टैंड के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसा कुत्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत हुआ।इसे लेकर आधी रात तक सड़क जाम चला।पुलिस बल के हस्तक्षेप व न्याय का भरोसा देने के बाद लोग सड़क जाम से हटे और एक्सप्रेस वे में यातायात सामान्य हुआ।
जानकारी के अनुसार सुंदरगढ़ से राजगांगपुर की ओर जा रहे एक हाईवे ट्रक के पीछे तेज रफ्तार पिकअप वैन जा भिड़ी। इस टक्कर में राजगांगपुर के लखुआपाड़ा निवासी 27 वर्षीय सुभाष नाग, जो वैन की हेल्पर सीट पर बैठा था, की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वैन चालक बाल-बाल बच गया और उसे हल्की चोटें आईं।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवज़े की मांग को लेकर टायर जला कर सड़क जाम कर दिया। इससे हाईवे पर सैकड़ों वाहन फंसे रहे और लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही कुत्रा पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रही है ताकि यातायात जल्द बहाल हो सके।कड़ी मशक्कत के बाद आधी रात बाद यातायात सामान्य हुआ।बुधवार को पंचनामा व पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।पुलिस वाहनों को जब्त कर मामले की पड़ताल कर रही हैं।इस घटना को लेकर आक्रोश व तनाव बना हुआ हैं।