Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 13 सितंबर 2025

खरसावां में सरकारी पूजा समिति की हुई बैठक

खरसावां में सरकारी पूजा समिति की हुई बैठक, 
पारंपरिक रीति-रिवाज के तहत पूजा-अर्चना करने का निर्णय, 
सरकारी दुर्गा पूजा मे 1.50 लाख रूपये होगा खर्च

खरसावां में सरकारी खर्च पर होने वाले विभिन्न्ा धार्मिक पूजा-अर्चना के निवार्हन को लेकर सरकारी पूजा समिति की एक बैठक खरसावां प्रखंड के सभागार भवन में अंचल अधिकारी कुमारी कप्तान सिंकू की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी के उपस्थिति में मां दुर्गा पूजा-अर्चना का निवार्हन पारंपरिक रीति-रिवाज के तहत एवं झारखंड सरकार के गाइडलाइन के तहत करने का निर्णय लिया गया। खरसावां में आगामी 28 सितम्बर से 2 अक्टुबर तक सरकारी स्तर पर होने वाले दुर्गा-पूजा में इस वर्ष 1,50 लाख खर्च होगे। मां दुर्गा पूजा-अर्चना का सफल निवार्हन हेतु समिति के सदस्यों को कई जिम्मेदारी दी गई। वही पूजा अर्चना के दौरान मंदिर में लाईटिग व्यवस्था करने, मंदिर में आने वाले श्रद्वालुओ को ध्यान में रखकर सुरक्षा व्यवस्था करने, दुर्गा पूजा त्योहार के माध्यम से शांति व सदभावना का संदेश समाज को देने पर विचार विमर्श किया गया। इसके अलावे साफ सफाई करने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से उप प्रमुख ज्योत्सना मंडल, बीडीओ प्रधान माझी, सीओ कप्तान सिंकू, प्रधान लिपिक सुभाष कुमार साहु, प्रभागर मंडल, नंदू पांडे, मनोज कुमार पति, मानिक प्रसाद सिंहदेव, सुशील सांड़गी, शम्भू मंडल, संजीव मंडल, जितवाहन मंडल आदि उपस्थित थे।
दुर्गा पूजा में इस प्रकार होगे खर्च
खरसावां में आगामी 28 सितम्बर से 2 अक्टुबर तक सरकारी स्तर पर होने वाले दुर्गा पूजा पर 1,50 लाख खर्च होगे। दुर्गा पूजा मुर्ति निर्माण, बकरे की बलि पर खर्च, पूजा सामग्री, ब्राहम्ण खर्च, सजा, लाईटिंग खर्च, प्रसाद, मंदिर रंगाई, पोताई, पारंपरिक बाजा पर खर्च करने का निर्णय लिया।
वित्तीय वर्ष-2025-26 सरकारी पूजा-पाठ में होने वाले खर्च
Û चड़क पूजा-35 हजार,
Û रथ यात्रा-1‐23 लाख,
Û सांस्कृतिक कार्यक्रम-22 हजार,
Û चैत्र महोउत्सव (भैरव पूजा)-1‐30 लाख,
Û धुलिया जांताल-25 हजार,
Û इन्द्रो उत्सव-13 हजार,
Û मोहर्रम-22 हजार,
Û नुआखाई जांताल-20 हजार,
Û दुर्गा पूजा-1,50 लाख,
Û काली पूजा-70 हजार,
Û साप्ताहिक पाउंड़ी पूजा-2‐20 लाख,
दुर्गा-पूजा में होगी विशेष प्रार्थना
खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी ने कहा कि मॉ दुर्गा के प्रति लोगों की आस्था व विश्वास बनी रहे और सादगी से पूजा की परंपराओं का निवार्हन सादगी से हो। इसपर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होने कहा कि मां दुर्गा की दुर्गा-पूजा में विशेष प्रार्थना की जाएगी। 
खरसावांः फोटो संख्या 1 खरसावां में सरकारी पूजा समिति की बैठक में शामिल बीडीओ, सीओ व सदस्यगण।




जमशेदपुर: श्रीनाथ यूनिवर्सिटी और टाइम जमशेदपुर के बीच एमओयू, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में छात्रों को मिलेगा बड़ा फायदा

जमशेदपुर: शिक्षा और करियर विकास के क्षेत्र में एक अहम कदम उठाते हुए श्रीनाथ यूनिवर्सिटी, जमशेदपुर ने देश के अग्रणी प्रतियोगी परीक्षा प्रशिक्षण संस्थान TIME. (Triumphant Institute of Management Education T.I.M.E.) जमशेदपुर के साथ एक रणनीतिक सहयोग समझौता किया है। यह समझौता दोनों संस्थानों के बीच छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं, कौशल विकास तथा करियर निर्माण के क्षेत्र में नई दिशा देने की दृष्टि से किया गया है।

इस एमओयू पर औपचारिक हस्ताक्षर श्रीनाथ यूनिवर्सिटी की ओर से डीन एडमिनिस्ट्रेशन श्री जे. राजेश तथा टी.आई.एम.ई. जमशेदपुर के सेंटर डायरेक्टर श्री शुभम खन्ना ने किए। इस अवसर पर दोनों संस्थानों के प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर शिक्षा जगत में सहयोग की इस नई पहल का स्वागत किया और कहा कि यह कदम आने वाले समय में छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में नई ऊर्जा और अवसर प्रदान करेगा।

इस साझेदारी के तहत छात्रों को कई महत्वपूर्ण सुविधाएँ और प्रशिक्षण अवसर उपलब्ध कराए जाएँगे। छात्रों के लिए CAT, MAT, बैंकिंग, SSC, रेलवे और अन्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु सुव्यवस्थित और आधुनिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।

अकादमिक जगत और उद्योग जगत के बीच तालमेल बैठाने के लिए विशेष ज्ञान आदान-प्रदान पहल चलाई जाएगी, जिससे छात्र न केवल परीक्षा की तैयारी कर सकें बल्कि व्यावहारिक कौशल भी अर्जित कर सकें। प्रबंधन, शिक्षा, करियर काउंसलिंग और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में संयुक्त प्रयास किए जाएँगे ताकि छात्रों को हर स्तर पर प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त मिल सके।

समझौते के अवसर पर दोनों संस्थानों के प्रतिनिधियों ने इस सहयोग को छात्रों के भविष्य निर्माण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल बताया। उन्होंने कहा कि आज के समय में रोजगार बाजार तेजी से बदल रहा है और ऐसे में छात्रों को केवल शैक्षणिक डिग्री ही नहीं बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, करियर योजना और व्यावहारिक कौशल की भी आवश्यकता है। इस साझेदारी से छात्रों को उन सभी आवश्यकताओं की पूर्ति होगी और वे भविष्य की चुनौतियों का बेहतर तरीके से सामना कर पाएँगे।

श्रीनाथ यूनिवर्सिटी ने हमेशा से अपने छात्रों को समग्र शिक्षा उपलब्ध कराने पर जोर दिया है। इस यूनिवर्सिटी का उद्देश्य सिर्फ डिग्री प्रदान करना नहीं है, बल्कि छात्रों को हर स्तर पर करियर के अवसर उपलब्ध कराना है। टी.आई.एम.ई. जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के साथ हाथ मिलाकर श्रीनाथ यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर यह साबित किया है कि वह झारखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और करियर निर्माण का मजबूत मंच देने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह समझौता छात्रों के लिए एक ऐसे द्वार का उद्घाटन है, जहाँ शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और करियर अवसर एक साथ मिलकर उनकी सफलता का मार्ग प्रशस्त करेंगे।




डुमरिया-पारुलिया में एक्सपायरी कोल्डड्रिंक पीने से तीन बच्चे बीमार, एमजीएम रेफर

डुमरिया और पारुलिया क्षेत्र में शुक्रवार को तीन बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजनों ने बताया कि बच्चों ने बाजार से खरीदा गया कोल्डड्रिंक पिया था, जिसकी एक्सपायरी डेट निकल चुकी थी। कुछ ही देर बाद बच्चों को उल्टी-दस्त और चक्कर आने लगे।

ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने उन्हें तुरंत डुमरिया सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने तीनों बच्चों को एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर रेफर कर दिया।

डॉक्टरों का कहना है कि एक्सपायरी डेट का कोई भी खाद्य या पेय पदार्थ शरीर पर गंभीर असर डाल सकता है और खासकर बच्चों के लिए यह बेहद खतरनाक साबित होता है।

📢 प्रशासन की अपील

प्रशासन ने दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया है कि वे अपनी दुकानों में रखे सभी कोल्डड्रिंक व अन्य खाद्य पदार्थों की तुरंत जांच करें और एक्सपायरी सामान हटाएं। अन्यथा, दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।





शुक्रवार, 12 सितंबर 2025

गुड़ाबांधा:-नागरापाल के माटियालघुटू टोला में पेयजल संकट: जलमीनार वर्षों से ठप, ग्रामीण गड्ढे का पानी पीने को मजबूर....


गुड़ाबांदा संवाददाता

गुड़ाबांधा प्रखंड के सिंहपुरा पंचायत अंतर्गत नागरापाल गांव के माटियालघुटू टोला के ग्रामीण आज भी बुनियादी सुविधा पेयजल से वंचित हैं। वर्षों पहले स्थापित जलमीनार लंबे समय से खराब पड़ा है, लेकिन पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर तक लगातार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। स्थिति इतनी गंभीर है कि ग्रामीण गड्ढों और असुरक्षित स्रोतों से पानी पीने को विवश हैं, जिससे बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक प्रशासन और सरकार इस ओर ध्यान नहीं देगी, तब तक उनकी समस्या जस की तस बनी रहेगी। ग्रामीणों ने साफ कहा है कि अगर जल्द ही जलमीनार की मरम्मत और पानी की आपूर्ति बहाल नहीं हुई, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

बहरागोड़ा:- कुमारडूबी गांव पहुंचे सांसद विद्युत वरण महतो, समस्याओं के शीघ्र समाधान का दिया आश्वासन........

बहरागोड़ा संवाददाता

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा के कुमारडूबी गांव में शुक्रवार को सांसद विद्युत वरण महतो ने दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क, बिजली, कच्चे रास्ते को पक्का कराने, दुर्गा मंडप की मरम्मत, सिंचाई और पेयजल की समस्या सहित कई मुद्दों से सांसद को अवगत कराया। सांसद महतो ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि कुछ समस्याओं का निपटारा गांव स्तर पर ही कर दिया गया है, जबकि बड़ी समस्याओं को लेकर वे जिले के उपायुक्त से मिलकर त्वरित समाधान की पहल करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। सांसद ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे पूरी तरह कटिबद्ध हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में सिंचाई, सड़क, शिक्षा और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं में ठोस बदलाव दिखाई देगा। साथ ही निर्धन, गरीबों और असहाय लोगों को वृद्धावस्था पेंशन व प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की दिशा में लगातार प्रयास जारी है। जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया और सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की। मौके पर चुनु महाली, बाबाला प्रधान,विवास दास, गौरी शंकर गंड, शिबू सांतरा, सपन दत्त, हरे कृष्णा दास, पंकज दास, सपन संतरा, शुभेंदु दास, बिपलब दास, अजित दास, सदाशिव दास, वृंदावन गोराई, तपन नंदी, गोबिंद दास, नवनी प्रधान, राजेश शर्मा, पार्थ संतरा सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

बहरागोड़ाः सीपीआई (एम) पार्टी की ओर से उठाई गई ज्वलंत मुद्दे........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ाः सीपीआई (एम) पार्टी ने बहरागोड़ा में स्थानीय मुद्दों को लेकर सरकार के सामने अपनी 16 सूत्री मांग रखी है। पार्टी के राज्य कमेटी के सदस्य स्वपन कुमार महतो और लोकल कमेटी के सदस्य चितरंजन महतो के नेतृत्व में मुख्यमंत्री और उपायुक्त को संबोधित एक ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया। पार्टी ने मुख्यमंत्री से जुड़ी मांगों में पेसा अधिनियम को लागू करने, लैंड बैंक योजना को रद्द करने, और रोजगार के अवसर पैदा करने की बात कही है। इसके अलावा, उन्होंने एक नई स्थानीय और नियोजन नीति जल्द से जल्द लागू करने की मांग भी की है। उपायुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में बहरागोड़ा डाक बंगला परिसर में जिला परिषद और प्रखंड के भंडार गृहों के लिए बन रहे भवन के बारे में जानकारी देने के लिए सूचना बोर्ड लगाने की मांग की गई है। साथ ही, मजदूरों के लिए न्यूनतम मजदूरी को सख्ती से लागू करने और सरकारी योजनाओं में कम गुणवत्ता वाली निर्माण सामग्री जैसे ईंट, बालू, सीमेंट, और सरिया के इस्तेमाल पर रोक लगाने की भी मांग की गई है। इस विरोध प्रदर्शन में साधन नायक, वीरेन नायक, श्रीकांत नायक, और बसंती नायक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

बहरागोड़ा: करूकोचा में वीर शहीद साबुआ हांसदा का शहादत दिवस श्रद्धा से मनाया गया.......

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा क्षेत्र के करूकोचा फुटबॉल मैदान में वीर शहीद साबुआ हांसदा स्मारक समिति शहादत दिवस समारोह बड़े ही श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पोटका विधायक संजीव सरदार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और वीर शहीद के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में ईचागढ़ विधायक सविता महतो, बहरागोड़ा विधायक समीर महंती, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी सहित झामुमो के आंदोलनकारी नेता और पोटका व डुमुरिया प्रखंड कमेटी के कई प्रतिनिधि भी शामिल हुए। इस मौके पर सभी वक्ताओं ने वीर शहीद साबुआ हांसदा के जीवन और उनके संघर्ष को याद किया और कहा कि उन्होंने आदिवासी समाज के उत्थान के लिए जो योगदान दिया, वह इतिहास में अमिट है।अपने संबोधन में पोटका विधायक संजीव सरदार ने कहा कि वीर शहीद साबुआ हांसदा एक साधारण संथाल परिवार से निकलकर आदिवासी समाज और स्वतंत्रता संग्राम के सशक्त योद्धा बने। सरदार ने कहा कि साबुआ हांसदा न केवल एक महान वक्ता थे, बल्कि उन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ आदिवासी समाज को संगठित कर विद्रोह का नेतृत्व किया। उनका संघर्ष आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

नागरापाल के माटियालघुटू टोला में पेयजल संकट: जलमीनार वर्षों से ठप, ग्रामीण गड्ढे का पानी पीने को मजबूर

गुड़ाबांधा प्रखंड के सिंहपुरा पंचायत अंतर्गत नागरापाल गांव के माटियालघुटू टोला के ग्रामीण आज भी बुनियादी सुविधा पेयजल से वंचित हैं। वर्षों पहले स्थापित जलमीनार लंबे समय से खराब पड़ा है, लेकिन पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर तक लगातार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

स्थिति इतनी गंभीर है कि ग्रामीण गड्ढों और असुरक्षित स्रोतों से पानी पीने को विवश हैं, जिससे बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक प्रशासन और सरकार इस ओर ध्यान नहीं देगी, तब तक उनकी समस्या जस की तस बनी रहेगी।


ग्रामीणों ने साफ कहा है कि अगर जल्द ही जलमीनार की मरम्मत और पानी की आपूर्ति बहाल नहीं हुई, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

"Sparsh" : दिव्यांग बच्चों के लिए अनोखा सामाजिक कार्यक्रम

जमशेदपुर,  – निशान सेवा ट्रस्ट, जायसवाल समाज, हिन्दू पीठ, जायंट्स ग्रुप एवं IFRM 3250 के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष सामाजिक कार्यक्रम “Sparsh” का आयोजन XLRI प्रांगण में 21 सितम्बर संध्या 5 बजे से किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में शारीरिक एवं मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चे अपनी कला – डांस, सिंगिंग और एक्टिंग – की प्रस्तुतियां देंगे। यह प्रयास झारखंड में अपनी तरह का पहला आयोजन होगा। जमशेदपुर के सभी विशेष विद्यालयों के बच्चों को आमंत्रित किया गया है। बच्चों के लिए भागीदारी निःशुल्क होगी और उनके शिक्षक एवं अभिभावक इस दिशा में लगातार मेहनत कर रहे हैं।

कार्यक्रम में विशेष आकर्षण के तौर पर दो नामचीन कलाकार शामिल होंगे –

दिवाकर शर्मा (दिल्ली) – दृष्टिहीन होते हुए भी संगीत जगत में अपनी पहचान बना चुके हैं। सा रे गा मा, राइजिंग स्टार जैसे मंचों पर अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं और देश की जानी-मानी हस्तियां उनके गायन की प्रशंसा कर चुकी हैं।

जय छनियारा – बाल कलाकार के रूप में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से लेकर तारक मेहता का उल्टा चश्मा जैसे लोकप्रिय कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का परिचय दे चुके हैं।

इन कलाकारों की उपस्थिति का उद्देश्य बच्चों को प्रेरित करना है, ताकि वे भी जीवन में आगे बढ़ने का साहस जुटा सकें और उनके माता-पिता को भी नई दिशा मिल सके।

कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही जमशेदपुर के समाज, संस्थान और नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस अनोखे आयोजन में शामिल होकर दिव्यांग बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने में सहयोग करें।

कार्यक्रम में प्रवेश एंट्री पास के माध्यम से होगा, जो पूरी तरह निशुल्क रहेगा।

संपर्क : 8210762240

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए K. Nishan, Gyan Chand Jaiswal, Arun Singh, Sukanya Das, Diljoy Bose, Arun Bakrewal, Indrajeet Singh, Shimran Bhatia, Avinash, Subhanahu, Asha, Satyajeet, Sandeep, Ajit Raj सहित कई लोग सक्रिय रूप से प्रयासरत हैं।


खरसावां: खेलो झारखंड-2025-26 में भारी अनियमितताओं का आरोप, पूर्व उपाध्यक्ष ने डीसी से जांच की मांग की

 खरसावां के अर्जुना स्टेडियम मे शिक्षा विभाग के संचालित खेलो झारखंड प्रतियोगिता-2025-26 मे भारी अनियमिताओं की शिकायत सरायकेला खरसावां जिला उपायुक्त से किया गया है। 


सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने सरायकेला खरसावां जिला उपायुक्त को पत्र लिखकर खेलो झारखंड कार्यक्रम के तहत शिक्षा विभाग द्वारा भारी अनियमिताओं की जांच की मांग की है। उपायुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत खेलो झारखंड कार्यक्रम के तहत शिक्षा विभाग द्वारा जिले के कई प्रखंडों में अनियमिता की शिकायत आई है। जिसमें खासकर खरसावां प्रखंड के अर्जुन स्टेडियम में चलाए जा रहे मैच में भारी अपमानित की शिकायत मिली है। फुटबॉल मैच के दौरान बहुत सारे खिलाड़ियों के साथ अपमानित व्यवहार किया गया। साथ ही मैच बिना खेले टॉस और पेनल्टी कॉर्नर द्वारा विजेता का फैसला लिया गया। जो सर्वथा अनुचित है। लगभग 400 खिलाड़ियों के उपस्थिति में केवल 200 खिलाड़ियों के लिए निम्न स्तर की खिचड़ी की व्यवस्था की गई थी। विदित हो कि खिलाड़ियों को सुदूर ग्रामीण छात्रों से सुबह 7 बजे ही बुलाया गया था।दिनभर भूख प्यास तड़पते खिलाड़ियों को 3 बजे खिचड़ी वितरित की गई। खेलों में भी आयु को भी ध्यान में नहीं रखा गया। 14 वर्ष आयु के खिलाड़ी 17 वर्ष की आयु 17 एवं 19 वर्ष के आयोग के खिलाड़ी 14 वर्ष की आयु के खिलाड़ी के साथ खेलते हुए नजर आए। इसी तरह सभी वर्ग के आयु की समानता को भी नजरअंदाज किया गया। ऊपर से शिक्षकों को भी धमकाया गया। अगर आप ज्यादा बोलेगा तो आपको सस्पेंड कर देंगे। ऐसा आप पंकज महतो नामक बीपीओ ने कहा जो पूरे टूर्नामेंट का व्यवस्थापक थे।

विशेष बात यह है कि फुटबॉल में अंडर 14 ,17 और 19 बालक एवं बालिका वर्ग में प्रखंड में दर्जनों टीम ने हिस्सा लिया। परंतु अधिकांश टीमों को बिना मैच करायें टॉस के जरिए हार जीत का फैसला कर दिया गया। इस बात को लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र के खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों में भारी आक्रोश है और लोग मुख्यमंत्री से खेलो झारखंड की सार्थकता पर प्रश्न पूछने वाले है। प्रखंड संसाधन केंद्र द्वारा लगभग 30 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति इस प्रतियोगिता में की गई थी। जबकि लगभग आधे शिक्षक की अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए नजर आए बाकी शिक्षक व्यवस्था का हवाला देते हुए चलते बने। उन्होंने उपायुक्त से खेलो झारखंड जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम को शिक्षा विभाग द्वारा की गई भारी अनियमियता की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की गई।