खरसावां के आदर्श मध्य विद्यालय में शिक्षक , अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रधाना अध्यापक अब्दुल माजिद खान ने किया।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
शनिवार, 13 सितंबर 2025
खरसावां में शिक्षक--अभिभावक गोष्ठी में बच्चों को शत -प्रतिशत उपस्थिति पर दिया गया जोर।
राजनगर: एनजीटी की रोक के बावजूद छेलकानी घाट से धड़ल्ले से हो रहा बालू उठाव,
सरकार को प्रतिदिन लाखों के राजस्व का चूना, प्रशासन मौन
राजनगर :- एनजीटी ने 10 जून से 15 अक्टूबर तक नदियों से बालू उठाव पर रोक लगाई है. इसके बावजूद सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड अंतर्गत डुमरडीहा पंचायत के छेलकानी घाट में अवैध बालू उठाव खुलेआम जारी है. बालू माफिया सुबह 5 बजे से शाम 8 बजे तक सैकड़ों ट्रैक्टरों के जरिए बालू निकाल रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार छेलकानी गांव के ही मोटू पूर्ति नामक युवक और अन्य लोगों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर घाट की रकम 7 लाख रुपये में तय की है. इसके बाद प्रति ट्रैक्टर 600 रुपये रॉयल्टी वसूली जा रही है. जिससे प्रतिदिन 60 से 70 हजार रुपये की अवैध वसूली हो रही है.
बालू माफियाओं को प्रशासन का कोई डर नहीं है. बताया जा रहा है कि माफिया प्रशासनिक गाड़ियों की निगरानी के लिए रास्ते में अपने लोग तैनात रखते हैं. जैसे ही खनन विभाग की गाड़ी घाट की ओर बढ़ती है, माफियाओं को पहले ही खबर मिल जाती है और वे बच निकलते हैं.
इससे सरकार को प्रतिदिन लाखों के राजस्व की हानि हो रही है. लेकिन प्रशासन और खनन विभाग अब तक मौन हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को पूरी योजना बनाकर छापामारी करनी चाहिए ताकि माफियाओं को भनक न लगे.
अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन इस मामले को अनदेखा करता है या सख्त कार्रवाई करता है.
चाईबासा गौशाला की जमीन पर जैव विविधता पार्क निर्माण, न्यायालय आदेश की अवमानना पर याचिका
चाईबासा : चाईबासा गौशाला की जमीन पर वन विभाग की ओर से बनाए जा रहे जैव विविधता पार्क और औषधीय उद्यान के मामले में झारखंड उच्च न्यायालय में न्यायालय के आदेश की अवमानना को लेकर याचिका दायर की गई है।
चाईबासा गौशाला की ओर से गुरुवार को और अवमानना याचिका दायर कराई गई। जैव विविधता पार्क निर्माण कार्य विवादों में क्यों आ गया है, उसे समझने की जरूरत है।
चाईबासा गौशाला का दावा है कि थाना संख्या 125, मौजा तमाड़बांध, खाता नंबर 2, प्लॉट नंबर 13 का अंश है जिसका रकबा 2.77 एकड़ है। यहां जैव विविधता पार्क बनाया जा रहा है, वह गौशाला की जमीन है। उस जमीन पर गोवंश की आश्रय स्थली है और हरा चारा का उत्पादन होता है। जमीन से जुड़े सारे दस्तावेज उसके पास है। विवाद कब और क्यों उठ खड़ा हुआ, अब उसे भी जान लीजिए। उपायुक्त कार्यालय द्वारा 2 फरवरी 2024 को प्लॉट नंबर 13 के 2.77 एकड़ भूमि पर जैव विविधता पार्क बनाने के लिए चाईबासा वन प्रमंडल को अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया गया। इस भूमि पर सारंडा वन प्रमंडल की ओर से जैव विविधता पार्क का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया। तब चाईबासा गौशाला कमेटी ने झारखंड उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय ने 22 अगस्त 2025 को कार्य स्थगन आदेश पारित कर दिया। गौशाला कमेटी की ओर से उपायुक्त और चाईबासा वन प्रमंडल पदाधिकारी को न्यायालय के आदेश से लिखित रूप से अवगत कराया गया। इसके बावजूद निर्माण कार्य बंद नहीं किया गया। चाईबासा गौशाला के सहकोषाध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल ने आज पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जब सूचित करने के बाद भी निर्माण कार्य नहीं रोका गया तो हमें मजबूरन 11 सितंबर को फिर से उच्च न्यायालय की शरण में जाना पड़ा और अवमानना याचिका दायर की गई है। यहां एक बात और भी सवालों के घेरे में है कि भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र चाईबासा वन प्रमंडल को दिया गया है। जबकि निर्माण कार्य सारंडा वन प्रमंडल कर रहा है। जो कि उसके अधिकार क्षेत्र में ही नहीं आता है।
खरसावां में सरकारी पूजा समिति की हुई बैठक
जमशेदपुर: श्रीनाथ यूनिवर्सिटी और टाइम जमशेदपुर के बीच एमओयू, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में छात्रों को मिलेगा बड़ा फायदा
जमशेदपुर: शिक्षा और करियर विकास के क्षेत्र में एक अहम कदम उठाते हुए श्रीनाथ यूनिवर्सिटी, जमशेदपुर ने देश के अग्रणी प्रतियोगी परीक्षा प्रशिक्षण संस्थान TIME. (Triumphant Institute of Management Education T.I.M.E.) जमशेदपुर के साथ एक रणनीतिक सहयोग समझौता किया है। यह समझौता दोनों संस्थानों के बीच छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं, कौशल विकास तथा करियर निर्माण के क्षेत्र में नई दिशा देने की दृष्टि से किया गया है।
इस एमओयू पर औपचारिक हस्ताक्षर श्रीनाथ यूनिवर्सिटी की ओर से डीन एडमिनिस्ट्रेशन श्री जे. राजेश तथा टी.आई.एम.ई. जमशेदपुर के सेंटर डायरेक्टर श्री शुभम खन्ना ने किए। इस अवसर पर दोनों संस्थानों के प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर शिक्षा जगत में सहयोग की इस नई पहल का स्वागत किया और कहा कि यह कदम आने वाले समय में छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में नई ऊर्जा और अवसर प्रदान करेगा।
इस साझेदारी के तहत छात्रों को कई महत्वपूर्ण सुविधाएँ और प्रशिक्षण अवसर उपलब्ध कराए जाएँगे। छात्रों के लिए CAT, MAT, बैंकिंग, SSC, रेलवे और अन्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु सुव्यवस्थित और आधुनिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।
अकादमिक जगत और उद्योग जगत के बीच तालमेल बैठाने के लिए विशेष ज्ञान आदान-प्रदान पहल चलाई जाएगी, जिससे छात्र न केवल परीक्षा की तैयारी कर सकें बल्कि व्यावहारिक कौशल भी अर्जित कर सकें। प्रबंधन, शिक्षा, करियर काउंसलिंग और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में संयुक्त प्रयास किए जाएँगे ताकि छात्रों को हर स्तर पर प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त मिल सके।
समझौते के अवसर पर दोनों संस्थानों के प्रतिनिधियों ने इस सहयोग को छात्रों के भविष्य निर्माण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल बताया। उन्होंने कहा कि आज के समय में रोजगार बाजार तेजी से बदल रहा है और ऐसे में छात्रों को केवल शैक्षणिक डिग्री ही नहीं बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, करियर योजना और व्यावहारिक कौशल की भी आवश्यकता है। इस साझेदारी से छात्रों को उन सभी आवश्यकताओं की पूर्ति होगी और वे भविष्य की चुनौतियों का बेहतर तरीके से सामना कर पाएँगे।
श्रीनाथ यूनिवर्सिटी ने हमेशा से अपने छात्रों को समग्र शिक्षा उपलब्ध कराने पर जोर दिया है। इस यूनिवर्सिटी का उद्देश्य सिर्फ डिग्री प्रदान करना नहीं है, बल्कि छात्रों को हर स्तर पर करियर के अवसर उपलब्ध कराना है। टी.आई.एम.ई. जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के साथ हाथ मिलाकर श्रीनाथ यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर यह साबित किया है कि वह झारखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और करियर निर्माण का मजबूत मंच देने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह समझौता छात्रों के लिए एक ऐसे द्वार का उद्घाटन है, जहाँ शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और करियर अवसर एक साथ मिलकर उनकी सफलता का मार्ग प्रशस्त करेंगे।
डुमरिया-पारुलिया में एक्सपायरी कोल्डड्रिंक पीने से तीन बच्चे बीमार, एमजीएम रेफर
डुमरिया और पारुलिया क्षेत्र में शुक्रवार को तीन बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजनों ने बताया कि बच्चों ने बाजार से खरीदा गया कोल्डड्रिंक पिया था, जिसकी एक्सपायरी डेट निकल चुकी थी। कुछ ही देर बाद बच्चों को उल्टी-दस्त और चक्कर आने लगे।
ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने उन्हें तुरंत डुमरिया सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने तीनों बच्चों को एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर रेफर कर दिया।
डॉक्टरों का कहना है कि एक्सपायरी डेट का कोई भी खाद्य या पेय पदार्थ शरीर पर गंभीर असर डाल सकता है और खासकर बच्चों के लिए यह बेहद खतरनाक साबित होता है।
📢 प्रशासन की अपील
प्रशासन ने दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया है कि वे अपनी दुकानों में रखे सभी कोल्डड्रिंक व अन्य खाद्य पदार्थों की तुरंत जांच करें और एक्सपायरी सामान हटाएं। अन्यथा, दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
शुक्रवार, 12 सितंबर 2025
गुड़ाबांधा:-नागरापाल के माटियालघुटू टोला में पेयजल संकट: जलमीनार वर्षों से ठप, ग्रामीण गड्ढे का पानी पीने को मजबूर....
बहरागोड़ा:- कुमारडूबी गांव पहुंचे सांसद विद्युत वरण महतो, समस्याओं के शीघ्र समाधान का दिया आश्वासन........
बहरागोड़ाः सीपीआई (एम) पार्टी की ओर से उठाई गई ज्वलंत मुद्दे........
बहरागोड़ा: करूकोचा में वीर शहीद साबुआ हांसदा का शहादत दिवस श्रद्धा से मनाया गया.......
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक ब्रेकिंग न्यूज़ बहरागोड़ा:-पूर्वीसिभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारख...
-
बहरागोड़ा संवाददाता बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के साकरा पंचायत के शासन गांव के पूर्व वार्ड सदस्य (वर्ष 2016) सनत नायक उ...
-
बहरागोड़ाः के दोपहर को बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के सोमवार को दोपहर मे एन एच 49 पर कमल होटल के नजदीक कंटेनर की चपेट में आने से डो...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा सात दिवसीय कैंप के चौथे दिन छात्राओं ने घाघीढीह पंचायत क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाल...






























