Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गुरुवार, 25 सितंबर 2025

बहरागोड़ा:-मुड़ाकाटी गांव एन एच 18 के पास में एक अदभुत नज़ारा........

बहरागोड़ा संवाददाता 

 बहरागोड़ा प्रखण्ड अंतर्गत मुड़ाकाटी गांव एन एच 18 के पास में एक अदभुत नज़ारा देखा जा रहा है, जमीन के नीचे से झाग नुमा चीज निकल रही है, जिसे दूर से देखने से बादल जैसा लग रहा है, जिसे देखने के लिए लोगों का भीड़ लगी है और रास्ते से गुजर रहे गाड़ी वालो भी गाड़ी रोक कर ये नजारा देख रहे हैं ऐसा नजारा बहरागोड़ा क्षेत्र में पहली बार देखा गया है, आखिरकार यह क्या चीज है कोई समझ नहीं पा रहा है, कोई कहता है बादल फटा है, तो कोई कहता है जमीन के अंदर गैस रिसाव हो रहा है, हम टाइप का लिक्विड जैसा निकला है सूचना पाकर श्याम सुंदरपुर पुलिस और बहरागोड़ा के सीओ मौके पर पहुंचे हैं. हालांकि ऐ भी देखा जा रहा है की उक्त झाग कोई गाड़ी धोने या केमिकल गाड़ी से निकला होगा लेकिन सुबह से अभी तक काफ़ी हद तक कम हो चूका है. सूचना मिलते ही श्याम सुंदरपुर पुलिस और बहरागोड़ा के सीओ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. शुरुआती जांच में अधिकारियों ने संभावना जताई कि यह झाग किसी वाहन धोने या केमिकल युक्त गाड़ी से निकले पदार्थ की वजह से हैं.

खरसावां-कुचाई: कुड़मी को एसटी में शामिल करने की मांग का विरोध, आदिवासी समाज ने निकाली विशाल बाइक रैली

खरसावां-कुचाई में कुड़मी को एसटी में शामिल करने की मांग का विरोध, आदिवासी समाज के हजारों लोगों ने निकाली बाइक रैली, राष्ट्रपति व राज्यपाल सौपा ज्ञापंन,



झारखंड में कुड़मी समुदाय द्वारा खुद को आदिवासी यानी अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल कराने की मांग कर रहा है। अब कुड़मी समाज के एसटी में शामिल होने की मांग का विरोध भी शुरू हो गया है। गुरूवार को खरसावां कुचाई के विभिन्न आदिवासी संगठनों एवं आदिवासी समाज के द्वारा हजारों की संख्या में पारंपरिक हथियारों के साथ जुलूस निकालकर जिला मुख्यालय रवाना हुए। साथ कुडर्मी समाज के मांग के विरोध में जिला उपायुक्त के माध्यम से झारखंड के राज्यपाल एवं देश के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। बाइक जुलूस में उमडी भीड के कारण खरसावां चांदनी चौक लगभग एक घंटे तक जाम की स्थिति बन गई।

रैली में आदिवासी समाज के लोग ने आदिवासी एकता जिंदाबाद, जो हमसे टकराएगा चूर चूर हो जाएगा, जय झारखंड, कैसे लिया झारखंड लड़के लिया झारखंड, कुडमी महतो होश में आओ, आदिवासियों का हक छीना बंद करो, एक तीर एक कमान, आदि नारों से खरसावां-कुचाई गुज रहा था। कुड़मी समुदाय की मांग को गलत करार देते हुए घोषणा की कि आदिवासी समुदाय अपने हक और अधिकार को फर्जी आदिवासियों के बीच बंटने नहीं देंने का आवहान किया। वक्ताओ ने कहा कि कुड़मी समाज का इतिहास और उनका अस्तित्व आदिवासियों से बिल्कुल अलग रहा है। कुड़मी समाज के लोग गलत आधार और आदिवासी समाज से अपने अस्तित्व को जोड़कर खुद को एसटी में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। इस दौरान मुख्य रूप से जिग्गी हेम्ब्रम, करम सिंह मुंडा, धमेन्द्र सिंह मुंडा, मुन्ना सोय, मान सिंह मुंडा, मनोज सोय, सुरज हेम्ब्रम, दास सोय, दशरथ उराव सहित हजारों की काफी संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल थे।

एमबीएनएस समूह ने दुर्गा पूजा महोत्सव पर घूमर और गरबा गाला-2025 का किया सफल आयोजन

एमबीएनएस समूह के संस्थानों ने दुर्गा पूजा महोत्सव के अवसर पर घूमर और गरबा गाला-2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस अवसर पर छात्रों, पूर्व छात्रों, संकाय सदस्यों और परिवार के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री विवेक सिंह (अध्यक्ष) और श्रीमती अनुपा सिंह (निदेशक) उपस्थित थे। उन्होंने दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया और माँ दुर्गा की आराधना की।

घूमर और गरबा गाला में छात्रों और पूर्व छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें पारंपरिक नृत्य, संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के खाद्य स्टॉल लगाए गए थे, जिनमें डोसा, चाट, पापड़ी, दही वड़ा, चाउमीन आदि स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध थे।

श्री विवेक सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि दुर्गा पूजा महोत्सव हमें शक्ति और साहस की भावना से भर देता है। उन्होंने छात्रों को अपनी संस्कृति और परंपराओं को सहेजने और आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।

श्रीमती अनुपा सिंह ने कहा कि एमबीएनएस समूह के संस्थान हमेशा से ही संस्कृति और कला के प्रोत्साहन के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। उन्होंने आयोजन समिति को बधाई दी।

एमबीएनएस समूह के संस्थानों ने दुर्गा पूजा महोत्सव के अवसर पर घूमर और गरबा गाला-2025 के आयोजन से छात्रों और पूर्व छात्रों को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जुड़ने का अवसर प्रदान किया।

कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजन समिति ने कड़ी मेहनत की और सभी का आभार व्यक्त किया।





खरसावां: भाजपा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई, कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प

खरसावां स्थित भाजपा विधानसभा कार्यालय सभागार में खरसावा प्रखंड अध्यक्ष हीपना सीरेन के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को जयंती मनाई गई। 

कार्यक्रम से पहले भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर बारी-बारी से पुष्प अर्पण किया एवं नमन किया। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष विजय महतो ने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता दीनदयाल जी के विचारों और दर्शन की अपने जीवन में धारण करें प्रति हमारी सच्ची निष्ठा होगी उनके विचार और दर्शन युगों युगों तक लोगो को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के कल्याण के लिए प्रेरित करेगा। प्रखंड अध्यक्ष हीपना सीरेन ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी प्रखर राष्ट्रवादी, संगठनकर्ता एकात्म मानववाद और अंत्योदय प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी जयंती पर हम सभी कार्यकर्ताओं ने उनकी बताया हुआ रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष विजय महतो, प्रदीप सिंह देव,हीपना सीरेन, विश्वजीत प्रधान, विवेकानंद प्रधान, अखिलेश महतो, लाल सिंह सामड, धनशर राउत, सुभाष महतो, महावीर महतो सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।




चाईबासा: सड़क किनारे पलटा डीजल टैंकर, ड्रम-बाल्टी लेकर दौड़े लोग

 चाईबासा :— हाटगम्हरिया के कुईड़ा में डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया। टैंकर पलटते ही उसमें से हजारों लीटर डीजल की धार बहने लगी। आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत दौड़कर मौके पर पहुंचे और बर्तनों, बल्टी, डेकची, ड्रम लेखकर पहुचा, लोग अपना—अपना डीजल भरना शुरू कर दिया। इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। 



यह घटनाबीते दिनों सुबह करीब 6 बजें के के पास हाटगम्हरिया—जैतगड़ मुख्य मार्ग की है। यहां डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया था, डीजल पानी कि तरह खेतो मे बहा गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई अनहानि नहीं हुई। जैसे ही लोगों को इस बात की जानकारी मिली लूटने के लिए होड़ मच गई। घटना कि जानकारी मिलते ही प्रशासन घटना स्थल पहुचा, और लोगो को घटना स्थल से हटाया गया।





चाईबासा में 10 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, पुनर्वासन नीति को मिली बल

चाईबासा पुलिस लाइन में गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान झारखंड सरकार की उग्रवादी आत्म समर्पण एवं पुनर्वास नीति के अंतर्गत पश्चिम सिंहभूम जिले से 10 नक्सलियों ने डीजीपी अनुराग गुप्ता के समक्ष आत्मसमर्पण किया। 



इस अवसर पर सीआरपीएफ, एसटीएफ, कोल्हान रेंज और चाईबासा पुलिस सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। 

आत्मसमर्पण करने वालों में 6 पुरुष और 4 महिलाएँ शामिल थीं। 

समर्पण करने वालों में कुछ नाम और उनके आपराधिक मामले भी बताए गए हैं — जैसे कि “रांदो बोइपाई उर्फ काति बोइपाई”, “गार्दी कोड़ा” आदि। 

डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि यह राज्य की नक्सल विरोधी रणनीति और आत्मसमर्पण नीति की सफलता का उदाहरण है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस कदम से अन्य नक्सलियों को भी मुख्यधारा में लौटने की प्रेरणा मिलेगी। 

पुलिस ने बयान दिया है कि इन नक्सलियों पर विभिन्न थानों में हत्या, विस्फोटक अधिनियम, त्रिभुजक घटनाओं जैसे गंभीर अपराध दर्ज थे।






सरायकेला : इनोवा कार की लापरवाही से ट्रेलर पलटा।

सरायकेला जिले में हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आदित्यपुर स्थित सुधा डायरी के समीप एक इनोवा कार की लापरवाही के कारण एक 12 चक्का ट्रेलर पलट गया। ट्रेलर में केमिकल लोड था और यह बोकारो के लिए जा रहा था।



हादसे के कारण:चालक राजीव कुमार महतो ने बताया कि इनोवा कार ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे ट्रेलर का संतुलन बिगड़ गया और यह पलट गया। चालक और खलासी सुरक्षित हैं, लेकिन हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

नुकसान और कार्रवाई:ट्रांसपोर्टर मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि आदित्यपुर स्थित विक्को को मोर के समीप आरएचआई कंपनी से केमिकल लोड करके बोकारो ले जाया जा रहा था, लेकिन इनोवा कार को बचाने के कारण टेलर डिवाइडर में टकराकर पलट गई है। ट्रेलर में लोड केमिकल को निकालने के लिए दो क्रेन की मदद ली जा रही है। इसके बाद इसे दूसरे वाहन में लोड किया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

घटना के बाद की स्थिति: हादसे के बाद इनोवा कार में सवार लोगों ने ट्रेलर चालक और खलासी को पीटना शुरू कर दिया था, लेकिन पुलिस की गाड़ी पहुंचने पर वे सभी कार सहित फरार हो गए हैं । फिलहाल, ट्रेलर चालक और खलासी सुरक्षित हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है।






गम्हरिया में सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला भिक्षुक की मौत

गम्हरिया में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला भिक्षुक की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार एक अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे भटक रही महिला भिक्षुक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना टाटा-कांड्रा मेन रोड पर स्थित शहीद सुनील महतो के समाधि स्थल के सामने हुई।


महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह अक्सर क्षेत्र में घूमती दिखाई देती थी। हादसे के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई और पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।

घटना के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है, और लोगों का कहना है कि सुबह-सुबह भारी वाहन तेज रफ्तार से गुजरते हैं जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। यह हादसा एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण की जरूरत पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।





जमशेदपुर: सिदगोड़ा फूड प्लाज़ा में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति का 66वां वर्ष, मैथिली समाज ने किया भजन-कीर्तन व भोग वितरण

जमशेदपुर: शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, फूड प्लाज़ा सिदगोड़ा में इस वर्ष 66वां दुर्गोत्सव बड़ी धूमधाम और श्रद्धाभाव से मनाया जा रहा है।


विशेष बात यह रही कि इस बार मैथिली समाज के श्रद्धालुओं ने 9 दिनों तक अखंड पाठ का आयोजन कर मां दुर्गा की आराधना की। पूरे परिसर में भक्ति-भाव से भजन-कीर्तन गूंजते रहे, जिससे वातावरण पूर्णतः आध्यात्मिक बना रहा।


नवरात्र के दौरान रोजाना भक्तों के बीच भोग का वितरण भी किया जायेगा, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ उठाएंगे ।

समिति पदाधिकारियों ने बताया कि नवरात्र पर्व के अवसर पर पंडाल को आकर्षक रूप से सजाया गया है। सुरक्षा, स्वच्छता और भक्तों की सुविधा के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं।

पिछले 66 वर्षों से यह पूजा समिति सामाजिक और सांस्कृतिक एकजुटता का प्रतीक बनी हुई है, जिसमें शहरवासियों का अपार सहयोग और सहभागिता देखने को मिल रहा है।







बुधवार, 24 सितंबर 2025

बहरागोड़ा: मानसी प्लस से कराया गया 361 साहियायों को कौशल जाँच सह ज्ञान वृधि मूल्यांकन

बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में मानसी प्लस परियोजना की ओर से पुरे नौ दिन में 361 साहियायों का कौशल जाँच सह ज्ञान वृधि मूल्यांकन कार्यक्रम समापन हुआ । 


पुरे पर्यवेक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उत्पल मुर्मू ने कहा कि मानसी प्लस की इस प्रकार कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय कार्यक्रम है जो आगे चल कर हमारे जो उदेश्य है शिशु मृत्यु दर एवं मातृ मृत्यु दर को कम करना सचमुच में हमलोग सफल हो पाएंगे। साहियायों को बारीकी से सभी प्रकार की कौशल जाँच जैसे हाथ धोने का विधि, बच्चा का वजन लेने का विधि, तापमान लेने का विधि, शिशु को कम्बल में लपेटने का विधि, दम घुटा शिशु के लिए चूसन पंप का प्रयोग विधि,ओआरएस घोल बनाने के विधि, निमोनिया बीमारी के लिए तेज सांस की गिनती आदि जाँच के साथ प्रशिक्षण दिया गया। विश्वास है कि सभी साहियायों का काम पे गुणवत्ता के साथ सही से नवजात शिशु का देखभाल हो पायेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखंड समन्वयक,बीपीएम, बीएएम,एसटीटी,बिटीटी, सहिया साथी और पुरे मानसी टीम की अहम भूमिका रही.

Breaking