Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2025

खरसावां: आमदा ठाकुर वाड़ी में कलश विसर्जन व सिंदूर खेला के साथ संपन्न हुआ दुर्गा पूजा महोत्सव

विजया दशमी के पावन अवसर पर खरसावा प्रखंड के अंतर्गत आमदा श्री श्री 108 ठाकुर वाड़ी मां दुर्गा के कलश विसर्जन के साथ भक्ति परंपरा और आधुनिक उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला मां के मायके से कैलश वापसी की इस भावुक घड़ी को स्थानीय महिलाओं ने सिंदूर खेला।



कैलश विसर्जन से पहले सुबह से ही पूजा पंडाल में विवाहित महिलाओं का तांता लगा था लाल और सफेद साड़ियों में सजी महिलाओं ने मां दुर्गा को मूर्ति के पास जमा होकर सिंदूर खेला को रस्म अदा को। महिलाओं ने पहले मां दुर्गा की आरती उतारी इसके बाद उत्साह और उल्लास के माहौल में एक दूसरे पर सिंदूर लगाया और सुहाग तथा स्नेह को होली खेली इस दौरान महिलाएं गले मिलकर एक दूसरे के अखंड सौभाग्य और परिवार को खुशहाली की कामना कर रही थी यह दृश्य न केवल बंगाली संस्कृति को सुंदरता को दर्शाता है बल्कि स्त्री शक्ति एकता और पारंपरिक स्नेह का भी संदेश देता है। 




आदित्यपुर: धूमधाम से निकला मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस, खरकई नदी में हुआ विसर्जन

श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति आदित्यपुर वार्ड नंबर 20 गुमटी बस्ती रेलवे फाटक से अंडरग्राउंड ब्रिज रोड स्थित मां मनसा देवी मंदिर परागण से माता दुर्गा देवी की प्रतिमा का विसर्जन जुलूस धूम धाम से निकाला गया अच्छे बो छोर आबार होंबे के नारा के साथ ढोल नगरा ढाक बजा के शांति पूर्ण रूप से माता का प्रतिमा का विसर्जन किया गया आदित्यपुर 2 आर आई टी रोड नंबर 32 रायडी बस्ती घाट स्थित खरकई नदी पर 




मुख्य रूप से उपस्थित थे पूजा समिति के संरक्षक विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती,रमेश बालमुचू,सरोज साहू,बिट्टू महतो, अनिमेस महतो,दीपू दास,कृष्ण महतो,गोलू पान,प्रकाश दास,हरि महतो,दीपक सरदार,सौरव पत्रों,वीर बहादुर महतो,तुरु महतो,मोहित कुमार,आदि पूजा समिति के सभी सदस्यों साथ ही युवा नेता स दुर्गा पूजा समिति के संरक्षक विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती ने सरायकेला खरसावां जिला के उपायुक्त जिला के पुलिस अधीक्षक, सभी प्रशासनिक पदाधिकारी,सभी पत्रकार बंधु ,समाज सेवी एवं पूजा समिति के संचालक को धनयबाद दिया






गुरुवार, 2 अक्टूबर 2025

खरसावां: बाईधर प्रधान हत्याकांड में तीन अभियुक्त गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद

खरसावां के बाईधर प्रधान हत्याकाण्ड में तीन अभियुक्त गिरफ्तार, पुरानी रंजिश के कारण हुई थी हत्या,

खरसावां के सुपाइसाई मे विगत मंगलवार को पुरानी जमीन विवाद और पुरानी रंजिश के कारण बाईधर प्रधान की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकाण्ड में तीन अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल दिया गया। इस हमले से जख्मी कनकलता प्रधान पति- स्व० बाईधर प्रधान के फर्दबयान पर अभियुक्त 01. जीवनधन प्रधान, उम्र-45 वर्ष पे०- स्व० जनमजय प्रधान, 02. राजकुमार प्रधान, उम्र 20 वर्ष एवं 03. पंकज प्रधान, उम्र- 25 वर्ष दोनो पे०- जीवनधन प्रधान तीनो पता- ग्राम- कोलाईडीह, पो०- गालुडीह, थाना- कुचाई, जिला- सरायकेला-खरसावां के विरुद्ध पीड़िता के पति बाईधर प्रधान के हत्या करने के आधार पर खरसावां थाना काण्ड संख्या- 69/2025 दिनांक 01.10.2025 धारा 126 (2)/118(2)/109(1)/103(1)/238/3(5) BNS दर्ज किया गया। घटना में संलिप्त तीनो अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम

01. जीवनधन प्रधान, उम्र 45 वर्ष पे०- स्व० जनमजय प्रधान,

02. राजकुमार प्रधान, उम्र- 20 वर्ष एवं

03. पंकज प्रधान, उम्र- 25 वर्ष दोनो पे0- जीवनधन प्रधान तीनो पता- ग्राम- कोलाईडीह, पो०- गालुडीह,

थाना- कुचाई, जिला- सरायकेला-खरसावां ।


जप्त समान:(1) घटना में इस्तेमाल किये गये खून लगा एक तलवार एवं एक बंकिया

(2) घटना के क्रम में अभियुक्तो के द्वारा पहना गया खून लगा कपड़ा,

(3)मोबाइल फोन-02

(4) स्कुटी बाईक-01

गिरफ्तार अभियुक्त जीवनधन प्रधान का अपराधिक इतिहास

01. कुचाई थाना

काण्ड सं0-07/2006

10.03.2006

धारा-147/148/149/341/323/324/307/302 भा० द० वि० आरोप पत्र सं0- 17/2006 दिनांक

30/05/2006.

02. कुचाई थाना काण्ड सं0-22/2013 दिनांक 06.07.2013 धारा- 341/324/323 भा० द०

आरोप पत्र सं0-24/2013 दिनांक 08.08.2013.

छापामारी दल

(1) समीर सवैया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सरायकेला

(2) पु० नि० नितिन कुमार सिंह सरायकेला अंचल



(2) पु०अ०नि० गौरव कुमार, थाना प्रभारी, खरसावाँ थाना

(3) पु०अ०नि० रमन कुमार विश्वकर्मा, प्रभारी आमदा ओ०पी०

(4) रिर्जव गार्ड, आमदा ओ०पी०।

पश्चिम बंगाल में मां के 12 चमत्कारी धाम, जहां हर कण में शक्ति का वास

कोलकाता :पश्चिम बंगाल शाक्त धर्म का प्रमुख केंद्र रहा है। यहां पर आदिकाल से ही शक्ति उपासना की परंपरा विद्यमान रही है। शाक्त साधना के लिए बंगाल को विशेष महत्व प्राप्त है।

प्राचीन ग्रंथों और पुराणों में वर्णित 51 शक्तिपीठों में से 12 पवित्र शक्तिपीठ पश्चिम बंगाल में स्थित हैं। नवरात्रि और दुर्गापूजा के अवसर पर यहां विशेष धार्मिक आयोजन होते हैं और लाखों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं।





दीपिका पादुकोण बनी पॉपुलैरिटी की क्वीन, बाकी टॉप 10 पॉपुलर सेलिब्रिटीज

IMDb यानी इंटरनेट मूवी डेटाबेस ने इंडियन सिनेमा के पिछले 25 सालों (2000–2025) की पॉपुलैरिटी रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में दीपिका पादुकोण ने सभी सितारों को पीछे छोड़ते हुये सबसे पॉपुलर इंडियन स्टार का खिताब हासिल किया। खास बात यह कि दीपिका ने शाहरुख, आमिर और सलमान जैसे बड़े सितारों को भी पछाड़ा। रिपोर्ट के अनुसार पिछले दशक के टॉप 10 सितारे में क्रमशः दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, आलिया भट्ट, इरफान खान, आमिर खान, सुशांत सिंह राजपूत, सलमान खान, ऋतिक रोशन एवं अक्षय कुमार शामिल हैं। पहली बार किसी लिस्ट में तीन महिला सेलेब्स एक साथ टॉप पर आई हैं, जो इंडस्ट्री में बदलते समीकरणों का संकेत देती है।

फिल्मों की रेस: कौन रहा टॉप?

2025 की सबसे पॉपुलर फिल्म: ‘सैयारा’

दूसरे नंबर: ‘छावा’ (विक्की कौशल)

तीसरे नंबर: ‘महावतार नरसिम्हा’

चौथे और पांचवें: ‘ड्रैगन’ और ‘कुली’

पूरे 25 साल की लिस्ट में शाहरुख खान का दबदबा सबसे ज्यादा रहा। टॉप फिल्मों में सात बार उनकी फिल्में नंबर वन रहीं। IMDb ने शाहरुख खान को ‘मोस्ट प्रोलिफिक हेडलाइनर ऑफ 25 इयर्स’ का खिताब दिया। पिछले 25 वर्षों में उनकी 20 फिल्में IMDb टॉप लिस्ट में शामिल हुईं। 2000–2004 तक लगातार हर साल उनकी फिल्में नंबर वन रहीं। जिन वर्षों में उनकी फिल्म रिलीज नहीं हुई, तब भी वे पॉपुलर सेलेब्रिटीज की लिस्ट में टॉप पर बने रहे।

आमिर खान: ग्लोबल सिनेमा का जादू

जहां शाहरुख खान ने बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाये रखा, वहीं आमिर खान ने ग्लोबल अपील में बाजी मारी। ‘3 इडियट्स’ आज भी यूरोप, यूके और ऑस्ट्रेलिया में सबसे पसंदीदा भारतीय फिल्म है। ‘दंगल’ ने चीन और यूएई में रिकॉर्ड बनाये। रिपोर्ट से स्पष्ट है कि आमिर खान का सिनेमा देश से ज्यादा विदेशों में गूंजता है।





नगड़ी: राजधानी रांची के इस इलाके में कई राउंड फायरिंग

झारखंड: राजधानी रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात हथियारों की नंगी नोक पर सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देती हुई वारदात सामने आई। एक रिसॉर्ट में चल रही पार्टी के दौरान जिला परिषद सदस्य के पति बजरंग महतो और उसके तीन साथियों ने लाइसेंसी हथियारों से लगातार फायरिंग की। हर्ष फायरिंग का शौक इलाके के लोगों के लिए दहशत की रात बन गया। अचानक गोलियों की गड़गड़ाहट सुनकर आसपास के लोग सकते में आ गये और पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही नगड़ी थानेदार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चारों आरोपियों को हथियार समेत दबोच लिया। पुलिस ने तीन लाइसेंसी बंदूकें जब्त कीं। घटनास्थल से तीन खोखे बरामद हुये, जबकि चश्मदीदों का कहना है कि फायरिंग एक दर्जन से ज्यादा राउंड की गई थी। खबर है कि पुलिस के पहुंचने से पहले कई खोखे मौके से गायब कर दिये गये। रांची के रूरल SP प्रवीण पुष्कर के मुताबिक मामला हर्ष फायरिंग का है, लेकिन अब यह जांच का विषय है कि लाइसेंसी हथियारों का दुरुपयोग किस नीयत से किया गया। फिलहाल चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।






खरसावां: आमदा खादी पार्क में भाजपा ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

खरसावां के आमदा खादी पार्क में भारतीय जनता पार्टी खरसावा प्रखंड समिति की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती मनाई गई। 


इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष सह खरसावा विधानसभा पूर्व प्रत्याशी सोनाराम बोदरा, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो सहित भाजपा नेता कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से बापू के प्रतिमा पर एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही स्वच्छता का संकल्प लिया, मौके पर बोदरा ने कहा कि खादी मेरी शान है, करम ही मेरी पूजा है, सच्चा मेरा कर्म है और हिंदुस्तान मेरी जान है। इस दौरान महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी को श्रद्धांजलि देने वाली में जिला परिषद अध्यक्ष सह खरसावा विधानसभा पूर्व प्रत्याशी सोनाराम बोदरा, पूर्व जिला अध्यक्ष विजय महतो, अमित कैशरी, विश्वजीत प्रधान, प्रधान माटी सीय,होपना सोरेन, प्रशांत महतो, लादूराम हेंब्रम,विषकठ प्रधान, परेश प्रधान, जयचंद महतो, निरंजन तांती सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। सरायकेला खरसावां संवाददाता सुशील कुमार।






सरायकेला: आरएसएस के शताब्दी वर्ष एवं विजयादशमी उत्सव पर मनोज ने जताया सम्मान कहा संघ की यात्रा वर्षों की नहीं, युगों की प्रेरणा है

सरायकेला : सरायकेला सरायकेला के मनोज ने आरएसएस के शताब्दी वर्ष एवं विजयादशमी उत्सव के अवसर पर सभी राष्ट्रभक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने संघ के शताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर आयोजित "विजयादशमी उत्सव" में शामिल होने का अनुभव साझा किया।


शस्त्रों का पूजन और भगवाध्वज को प्रणाम


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय पर शताब्दी वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम विजयादशमी उत्सव में मनोज ने शामिल होकर शस्त्रों का पूजन और भगवाध्वज को प्रणाम कर राष्ट्र भावना को मजबूत किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन हमें राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करता है।

संघ की यात्रा: मनोज ने कहा कि संघ की यात्रा वर्षों की नहीं, युगों की प्रेरणा है। संघ अपनी स्थापनाकाल से ही करोड़ों स्वयंसेवकों को संगठित कर देशभक्ति, सेवा, सांस्कृतिक जागरूकता और आत्मानुशासन का पाठ पढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि संघ का उद्देश्य हमारे हिंदू जन्म को सार्थक करना है।

व्यक्तिगत अनुभव: मनोज ने बताया कि वे पिछले 41 वर्षों से आरएसएस से जुड़े हुए हैं और राष्ट्रीय भावना को मजबूत करने में अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनुशासन और राष्ट्र के प्रति निःस्वार्थ सेवा ही थी जिसने उन्हें आरएसएस में जुड़ने के लिए आकर्षित किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से आरएसएस के जिला संचालक सत्यनारायण अग्रवाल, गौर गोविंद शाह अशोक दास अमरेंद्र साहू एवं काफी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे।




सरायकेला: नपं के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने गांधी जयंती पर महात्मा गांधी को नमन किया।

सरायकेला: सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि गांधीजी का मूल मंत्र था अहिंसा और सत्याग्रह. गांधीजी के विचार और आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं. शास्त्री जी सत्य और सादगी का प्रतीक थे. उन्होंने कहा कि महापुरुषों के विचारों को आत्मसात कर ही देश का विकास किया जा सकता है. इनके दिखाये हुए मार्ग पर चलने की जरूरत है. उन्होंने लोगों से स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया.

मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्श और सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे गांधी जी के आदर्श पर चलकर स्वदेशी अपनाएं और देश को समृद्ध बनाने में योगदान दें.

माल्यार्पण के बाद मनोज कुमार चौधरी ने खादी के वस्त्र खरीदे. उन्होंने कहा कि खादी के वस्त्र न केवल स्वदेशी हैं बल्कि ये हमारे देश की समृद्धि और संस्कृति का भी प्रतीक हैं.

मनोज कुमार चौधरी ने लोगों से स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाकर हम न केवल अपने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर सकते हैं बल्कि हमारी संस्कृति और परंपरा को भी बढ़ावा दे सकते हैं.

मौके पर छऊ गुरु विजेंद्र पटनायक और बजरंगी सिंह मौजूद थे .





बहरागोड़ा:- रास्ते के गड्ढे में बिगड़ा बाइक का बैलेंस दो युवकों की मौत..........

बहरागोड़ा संवाददाता 

 बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा थाना और बरसोल थाना के सीमा क्षेत्र में बुधवार देर रात सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। घटना एनएच-49 के रंगड़ो पुलिया के पास हुई।मौके पर मिली जानकारी के अनुसार, मौदा गांव निवासी सोमनाथ मुंडा और डोमजुड़ी पंचायत अंतर्गत ईंटामुड़ा गांव के धोनी पातर एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर खंडामौदा गांव में दुर्गा पूजा के दौरान हो रहे ओड़िआ यात्रा देखने जा रहे थे।रंगड़ो पुलिया के पास गड्ढे में बाइक का संतुलन बिगड़ने के कारण दोनों युवक आगे चल रहे अज्ञात वाहन से टकरा गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।मौके पर पहुंची बहरागोड़ा पुलिस ने दोनों घायलों को एनएचआई एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा पहुंचाया। चिकित्सकों ने सोमनाथ मुंडा को मृत घोषित कर दिया। जबकि धोनी पातर को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए पीआरएम मेडिकल कॉलेज बारीपदा रेफर किया गया। लेकिन इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी भी मौत हो गई।पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस दुर्घटना की जांच में जुटी हुई है और अज्ञात वाहन की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

Breaking