Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 4 अक्टूबर 2025

अमेरिका: ट्रंप की टैरिफ और गलत आर्थिक नीतियों के कारण अमेरिका शट डाउन झेलने को मजबूर

अमेरिका इस समय शटडाउन से गुजर रहा है। इसकी वजह से ट्रंप के देश को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। द गार्डियन की एक रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप सरकार में काम कर रहे सीनीयर अधिकारियों का कहना है कि अगर शटडाउन खत्म नहीं हुआ तो इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था (US GDP Loss) को नुकसान पहुंचा सकता है। विश्लेषकों के अनुसार, यह नुकसान हर हफ्ते अरबों डॉलर का हो सकता है। इस नुकसान की भरपाई ट्रंप टैरिफ से भी नहीं की जा सकती।

अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, “सरकार को बंद करके और GDP को कम करके बातचीत करने का यह सही तरीका नहीं है। इससे जीडीपी, विकास और कामकाजी अमेरिका पर असर पड़ सकता है।”

कंसल्टिंग फर्म EY-Parthenon ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा, “हमारा अनुमान है कि शटडाउन के प्रत्येक सप्ताह से चौथी तिमाही में (वार्षिक आधार पर) अमेरिकी जीडीपी वृद्धि में 0.1 प्रतिशत अंकों की कमी आएगी। इससे अर्थव्यवस्था को 7 बिलियन डॉलर का साप्ताहिक नुकसान होगा।”

7 बिलियन डॉलर का साप्ताहिक नुकसान का मतलब हर दिन लगभग ₹8800 करोड़ का नुकसान और हर घंटे लगभग ₹3698650000 का नुकसान अमेरिका की अर्थव्यवस्था

भारतीय “बाइक” की विदेश में धाक को देखकर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया में तस्वीर पोस्ट कर जमकर की प्रशंसा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है। इस फोटो में वह Bajaj Pulsar मोटरसाइकिल के सामने खड़े दिखाई दे रही है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी इस फोटो के शेयर करते हुए भारतीय वाहन निर्माता कंपनी Bajaj, Hero और TVS की सराहना की है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में खुद को एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल के साथ पोज देते हुए शेयर किया है। इसके साथ ही लिखा है कि Bajaj, Hero और TVS कोलंबिया में इतनी सफलता हासिल करते देख गर्व महसूस हुआ। यह दिखाता है कि भारतीय कंपनियां इनोवेशन के बल पर जीत सकती हैं, न कि क्रोनीज्म के जरिए। शानदार काम।



UP: SDM के भाई का मर्डर

UP : जनता वैदिक डिग्री कॉलेज परिसर में एक युवक का अर्धनग्न शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान महावतपुर बावली निवासी संयम तोमर (20) के रूप में हुई है, जो जयपुर की SDM दीविका तोमर का चचेरा भाई था।संयम का शव कॉलेज के डेयरी विभाग के पास बने कूड़े के गड्ढे में मिला। शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान थे और हाथों में पट्टियां बंधी थीं। शव की पहचान जेब में मिले मोबाइल को चार्ज कर कॉल करने के बाद हुई।

परिजनों के मुताबिक, संयम 30 सितंबर को हरिद्वार जाने की बात कहकर दोस्तों संग निकला था, लेकिन फिर कोई संपर्क नहीं हुआ। परिवार को इस बात की भी जानकारी नहीं थी कि वह कॉलेज परिसर में कैसे पहुंचा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, चोटों के निशान पुराने बताये गये हैं। विसरा सुरक्षित कर जांच शुरू कर दी गई है। CCTV फुटेज खंगाली जा रही है।

संयम अविवाहित था और खेती के साथ नौकरी की तैयारी कर रहा था। परिवार के कई सदस्य प्रशासनिक सेवाओं में रहे हैं। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं, खासकर उन “दोस्तों” पर जिनके साथ वह गया था—जिनकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है। ASP प्रवीण कुमार चौहान का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा। यह सनसनीखेज वारदात यूपी के बागपत के बड़ौत से सामने आई है।

राँची: दीपावली से पहले कुम्हारों की चौखट पर मायूसी

राँची: दीपावली की आहट पर हर घर-आंगन रौशनी से सजने की तैयारी करता है, वहीं इस बार झारखंड के कुम्हारों की कुटिया पर अंधेरे की छाया गहरी हो गई है। दुर्गा पूजा से अब तक जारी लगातार बारिश ने उनकी रोजी-रोटी की चिंता बढ़ा दी है। बारिश और धूप की कमी से मिट्टी के दीये, खिलौने और मूर्तियां सूख ही नहीं पा रहीं। जो सामान बना भी है, वह गीला रहकर खराब हो रहा है। 

कई कुम्हारों के चाक बंद पड़े हैं। कुम्हारों की आंखों में बेबसी साफ झलकती है। एक वृद्ध कुम्हार ने कहा कि “दीपावली हमारा साल का सबसे बड़ा सहारा होता है। इसी वक्त की कमाई से पूरे साल का गुजारा होता है, लेकिन इस बार तो भगवान ने ही पीठ फेर ली।” तैयार माल खराब होने से लाखों का नुकसान होने की आशंका है। दीयों के रेट भी बढ़ने के अनुमान हैं। सोच-सोच कर दुकानदारों की हालत पतली होती जा रही है। इधर, रांची के कुछ कुम्हारों का कहना है कि अगर आने वाले दिनों में बारिश थमी और धूप निकली, तो कुम्हारों के सोई तकदीर जाग सकती है।

गड़वा पंडाल में ठनका गिरा, चीख-पुकार, भगदड़

झारखंड : दुर्गा पूजा की भक्ति और उल्लास भरी रात अचानक मातम में बदल गई, जब शेराशाम गांव के पंडाल पर आसमान से बिजली गिरी। बीती आधी रात हुई इस घटना ने पूरे गांव को दहला दिया, आनंद का माहौल चीख-पुकार और भगदड़ में बदल गया।

करीब 12 बजे रात में गढ़वा के खरडीहा पंचायत, शेराशाम गांव के दुर्गा पूजा पंडाल में अचानक गड़गड़ाहट और बारिश के बीच ठनका गिरा। 7 से 8 लोग सीधे उसकी चपेट में आ गये। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, “बिजली कड़कते ही तेज धमाका हुआ और कुछ लोग जमीन पर गिर पड़े। अंधेरे में लोग जान बचाने के लिये भागने लगे।” भगदड़ में कई अन्य लोग भी मामूली रूप से घायल हुये। श्रद्धालू दिनेश सिंह, शिवकाली देवी, प्रिंस कुमार सिंह, दयानंद सिंह, नीरज सिंह, चंदन सिंह, बासमती कुंवर और बेचन सिंह बेतरह घायल हो गये। सभी को पहले CHC रंका ले जाया गया। चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें गढ़वा रेफर किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं। प्रशासन ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है और ग्रामीणों से आग्रह किया है कि “गरज-चमक और बारिश के दौरान खुले में न रहें, सुरक्षित स्थान पर शरण लें।”

राँची: CM हेमंत सोरेन ने हवलदार को किया सम्मानित

राँची: करीब चार दशक तक राज्य की सेवा में जुटे विशेष शाखा के हवलदार दिलीप तिर्की को CM हेमंत सोरेन ने उनके सेवानिवृत्ति समारोह में भावभीनी विदाई दी। मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आयोजित समारोह में हवलदार तिर्की को पुष्प गुच्छ, शॉल और छाता भेंट कर उनके समर्पण और निष्ठापूर्ण सेवा का सम्मान दिया गया। CM हेमंत सोरेन ने कहा कि हवलदार दिलीप तिर्की का कार्यकाल हर लिहाज से अनुकरणीय रहा है। पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ उन्होंने राज्य की सेवा की है। ऐसे कर्मठ और समर्पित कर्मियों का योगदान हमेशा याद रखा जायेगा।

हवलदार दिलीप तिर्की 30 सितंबर को सेवानिवृत्ति ली। लगभग 40 वर्षों के अपने कार्यकाल में उन्होंने विभाग और राज्य की सेवा में उत्कृष्ट योगदान दिया। वर्ष 2000 से वे मुख्यमंत्री आवास में तैनात थे और लगातार अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते रहे। CM ने उन्हें स्वस्थ, सुखमय और उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनायें दी और कहा कि उनका समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिये प्रेरणा का स्रोत रहेगा।





राँची: कांग्रेस का नारा : “वोट चोर-गद्दी छोड़”, 25 लाख हस्ताक्षरों का लक्ष्य

राँची: लोकतंत्र की चौखट पर इस वक्त कांग्रेस ने नई दस्तक दी है। “वोट चोर – गद्दी छोड़” नाम से शुरू हुआ अखिल भारतीय हस्ताक्षर अभियान अब झारखंड की गलियों, चौपालों और बाजारों तक अपनी पैठ जमाने को तैयार है। 

15 सितंबर से शुरू यह अभियान 15 अक्टूबर तक चलेगा। इसका मकसद वोट चोरी के खतरे पर जनता को जागरूक करना और लोकतंत्र की रक्षा के लिये लोगों की राय दर्ज करना। झारखंड का लक्ष्य 25 लाख हस्ताक्षर जुटाना है। शुरुआती 17 दिनों में झारखंड कांग्रेस की सक्रियता पर सवाल उठे तो प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कार्यकर्ताओं को झकझोरते हुये कहा कि “अब हर पंचायत, हर वार्ड, हर गली तक कांग्रेस का झंडा पहुंचेगा। घर-घर जाकर जनता से हस्ताक्षर कराइये, यही लोकतंत्र की सच्ची लड़ाई है।” प्रदेश अध्यक्ष ने याद दिलाया कि यह अभियान राहुल गांधी की पहल है। देशभर से 30 से 40 लाख हस्ताक्षर जुटाकर सीधे AICC (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) को भेजना है।





रांची: राज्य की पूर्व मुख्य सचिव अलका तिवारी ने राज्य निर्वाचन आयुक्त का लिया चार्ज

झारखंड की पूर्व मुख्य सचिव अलका तिवारी ने झारखंड राज्य निर्वाचन आयुक्त का आज चार्ज लिया । 


झारखंड सरकार ने उन्हें राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त करने के लिए एक अक्टूबर की शाम को ही अधिसूचना जारी की थी। वह 30 सितंबर 2025 को राज्य के मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत हुई थीं।

पूर्णिया: ट्रेन की चपेट में आकर 4 युवकों की मौत

बिहार के पूर्णिया जिला अंतर्गत जवनपुर गुमटी के समीप आज सुबह करीब 5 बजे कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर दशहरा मेला देखकर लौट रहे युवक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर 4 युवकों की मौत हो गई। इस घटने में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। स्थानीय कसबा थाना पुलिस के अनुसार मृतक और घायल युवकों की पहचान पूर्णिया जिले के बनमनखी प्रखंड के चांदपुर भंगहा निवासी के रूप में हुई है। सभी पूर्णिया में स्थित एक मखाना फैक्ट्री में काम करते थे। पुलिस को घटनास्थल से एक मोबाइल भी मिला है। कसबा थाना तथा रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारियों ने बताया कि सभी युवक दशहरा मेला देखने कसबा आए हुए थे और माला देखकर लौटते समय वे ट्रेन की चपेट में आ गए। रेल पुलिस थाना ने बताया कि घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद रेल पुलिस द्वारा परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा।

 


मृतकों की पहचान : इस घटना में जिगर कुमार (उम्र 14 वर्ष ), ऋषिसिंटू कुमार ( उम्र 13 वर्ष ), ऋषिकुलदीप कुमार,( उम्र 14 वर्ष),हरिनंदन ऋषिसुंदर कुमार (उम्र 14 वर्ष ) शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल हुए युवकों का इलाज पूर्णिया जीएमसीएच में चल रहा है, जिनकी हालत चिंताजनक है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि लोगों को संभलने या भागने का कोई मौका नहीं मिला।

गुजरात: जगदीश विश्वकर्मा होंगे गुजरात भाजपा अध्यक्ष, इस दिन संभालेंगे पदभार

गुजरात सरकार में सहकारिता राज्यमंत्री जगदीश विश्वकर्मा राज्य भाजपा के नए अध्यक्ष होंगे। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल पाटीदार समुदाय से हैं इसलिए ओबीसी वर्ग से नेता को चुना गया।

जगदीश विश्वकर्मा ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया और शनिवार को उनके निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की जाएगी। विश्वकर्मा बनासकांठा जिले के वरणावाडा गांव के निवासी है।

Breaking