Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 6 अक्टूबर 2025

सरायकेला सरस्वती शिशु मंदिर में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया विजयादशमी उत्सव एवं भारत माता पूजन

सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल, सरायकेला में विजयादशमी उत्सव एवं भारत माता पूजन बड़े ही धार्मिक, सांस्कृतिक और देशभक्ति से परिपूर्ण माहौल में मनाया गया। रविवार, 05 अक्टूबर 2025 को आयोजित इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी आचार्य जी दीदीजी, विद्यत परिषद के सभी मान्यवर सदस्य और प्रबंध कारिणी समिति के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे। पूरे विद्यालय परिसर में उल्लास, भक्ति और भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई दी।


कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंध करणी समिति के अध्यक्ष श्री रमानाथ आचार्य जी द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर विद्यत परिषदके सदस्य भी उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलन के बाद भारत माता पूजन एवं आरती का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने एक स्वर में “भारत माता की जय” के नारे लगाए। वातावरण भक्तिमय और देशभक्ति से ओत-प्रोत हो उठा।


विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पार्थ सारथी आचार्य जी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विजयादशमी के महत्व को सरल और सुंदर भाषा में समझाया। उन्होंने कहा कि यह पर्व केवल भगवान श्रीराम की विजय का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह सत्य, धर्म और न्याय की असत्य, अधर्म और अन्याय पर विजय का संदेश देता है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने जीवन में सच्चाई, अनुशासन और परिश्रम को अपनाएँ।


विद्यालय के अध्यक्ष श्री रमानाथ आचार्य जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज भारत का परचम विश्व के हर कोने में लहरा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें अपने धर्म और संस्कृति के प्रति निष्ठावान रहना चाहिए और अपने देश के गौरव को बनाए रखना चाहिए।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संघ के आदर्शों और कार्यों का भी उल्लेख किया गया। श्री आचार्य जी ने विस्तारपूर्वक बताया कि संघ ने पिछले एक शताब्दी में देश की एकता, संस्कार और समाज सेवा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे संघ के आदर्शों को अपनाएँ और एक संस्कारवान, अनुशासित तथा राष्ट्रभक्त नागरिक बनें।

दीदी जी और आचार्य जी ने भी सनातन संस्कृति की व्याख्या करते हुए कहा कि यह संस्कृति प्रेम, करुणा और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर देशभक्ति गीत और छोटे-छोटे भाषण प्रस्तुत किए, जिससे कार्यक्रम और भी रोचक बन गया।

कार्यक्रम के अंत में संघ प्रार्थना और भारत माता की जय के नारों के साथ उत्सव का समापन हुआ। पूरे परिसर में देशभक्ति और गर्व की भावना गूंज उठी।

यह विजयादशमी उत्सव केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारत की संस्कृति, एकता और सनातन मूल्यों का सजीव प्रतीक रहा, जिसने प्रत्येक विद्यार्थी के हृदय में राष्ट्रप्रेम और सदाचार की भावना को प्रज्वलित किया।






घाटशिला प्रखंड में बिद्युत बरन महतो ने शोक संतप्त परिवार से की मुलाकात

घाटशिला प्रखंड के तामुकपाल गांव में आज सांसद बिद्युत बरन महतो पहुंचे, जहाँ हाल ही में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए ट्रेलर दुर्घटना में एक 70 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। सांसद महतो ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया।


उन्होंने कहा कि “दुःख की इस घड़ी में मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिवार को इस अपार दुख को सहने की शक्ति दें।”


इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन, जिलाध्यक्ष श्री चंडी चरण साव, अभय सिंह, मनोज प्रताप सिंह, लखन मार्डी सहित कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने भी दुर्घटनाग्रस्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की और प्रशासन से सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की मांग की।






गुड़ाबांदा: भालकी व फोरेसब्लॉक पंचायत के झामुमो कार्यकर्ताओं ने लिया जीत का संकल्प

गुड़ाबांदा प्रखण्ड के भालकी पंचायत और फोरेसब्लॉक पंचायत के झामुमो बूथ कमिटी के सदस्यों ने नेताजी टाउन हॉल में आयोजित चुनावी प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया। प्रशिक्षण सत्र के उपरांत सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर झामुमो के संभावित प्रत्याशी श्री समेश चन्द्र सोरेन को विजयी बनाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर झामुमो के वरिष्ठ नेताओं ने बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने और मतदाताओं तक पार्टी की नीतियों को पहुँचाने पर जोर दिया। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे आने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी निष्ठा और एकता के साथ श्री सोरेन की जीत सुनिश्चित करेंगे।

कार्यक्रम में झामुमो के कई पंचायत स्तर के पदाधिकारी एवं युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण में भाग लिया और पार्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।






जमशेदपुर: नेताजी सुभाष समूह के संस्थापक मदन मोहन सिंह हुए सम्मानित, ब्रम्हर्षि विकास मंच के विजया मिलन सह सम्मान समारोह में मिला सम्मान

जमशेदपुर। ब्रम्हर्षि विकास मंच द्वारा आयोजित विजया मिलन सह सम्मान समारोह में नेताजी सुभाष समूह के संस्थापक एवं नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मदन मोहन सिंह को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सभी ने शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की।


अपने संबोधन में मदन मोहन सिंह ने कहा कि उनका लक्ष्य समाज के हर तबके तक शिक्षा पहुँचाना है। उन्होंने बताया कि उनके संस्थान में निर्धन एवं पिछड़े वर्ग के छात्रों को विशेष रियायत दी जाती है ताकि कोई भी प्रतिभा आर्थिक अभाव के कारण पीछे न रह जाए।


उन्होंने आगे कहा कि वह हर वर्ष एक नया इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित करने की योजना पर कार्य कर रहे हैं। जल्द ही रांची में इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेज की शुरुआत की जाएगी, जिससे झारखंड के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अधिक अवसर मिलेंगे।

कार्यक्रम में ब्रम्हर्षि विकास मंच के केंद्रीय अध्यक्ष विकास सिंह, कर्नल आर.पी. सिंह, राजकिशोर सिंह, आर.एन. सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।












राजनगर: मंत्री व सांसद ने राजनगर में झामुमो कार्यालय का किया उद्घाटन

राजनगर के सिद्धू-कान्हू चौक में झामुमो का प्रखंड स्तरीय कार्यालय का रविवार को उद्घाटन हुआ। मंत्री दीपक बिरुवा व सांसद जोबा माझी ने फीता काटकर संयुक्त रूप से कार्यालय का उद्घाटन किया। इससे पूर्व मंत्री और सांसद ने सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।


कार्यालय उद्घाटन के मौके पर मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा राजनगर में पार्टी कार्यालय उद्घाटन होने से संगठन को मजबूती मिलेगी वहीं आम जनता जनप्रतिनिधियों तक अपनी समस्या पहुंचा सकेंगे। उन्होंने कहा आपकी जो भी समस्या है सांसद तक पहुंचाये वहां समाधान जरूर होगा, इसके बाद अगर और समस्या हो तो उसके लिए मैं हूं।


सांसद जोबा माझी ने कहा पार्टी कार्यालय का लाभ यहां के जनता को मिलेगा। हर कार्यकर्ता ये कोशिश करें कि सरकार की योजना आम आदमी तक पहुंचे।


सांसद ने कहा पार्टी कार्यालय में आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का समाधान का प्रयास करूंगी। इस दौरान सीताराम हांसदा के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने झामुमो का दामन थामा। मंत्री और सांसद ने सभी को फूलों का माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यालय उद्घाटन के मौके पर पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली, केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी, विशु हेम्ब्रम, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुशीला तांती, प्रखंड अध्यक्ष रामसिंह हेम्ब्रम, सुबल महतो, डब्बा सोरेन, रासमनी हांसदा समेत काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।






उपायुक्त के निर्देश पर चली बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की अवैध शराब जब्त — नगर निगम की भूमिका पर उठे सवाल

आदित्यपुरः गम्हरिया बाजार में उत्पाद विभाग की फिल्मी स्टाइल छापेमारी, अवैध शराब माफिया बापी दास गिरफ्तार:

आदित्यपुर, संवाददाता।

नगर निगम क्षेत्र के गम्हरिया बाजार में रविवार देर रात उत्पाद विभाग ने फ़िल्मी अंदाज में छापेमारी कर अवैध शराब माफिया बापी दास को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के बाद पूरे बाजार में हड़कंप मच गया।

सूत्रों के अनुसार, उपायुक्त के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में यह विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। विभाग को लंबे समय से गम्हरिया बाजार में अवैध महुआ शराब की बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं। जानकारी के आधार पर टीम ने अचानक छापा मारा और बापी दास को अवैध शराब बेचते हुए पकड़ लिया।


बताया जा रहा है कि बापी दास अवैध शराब के काले कारोबार से करोड़ों की संपत्ति का मालिक बन चुका है। हाल ही में उसने करोड़ों रुपये के एक फ्लैट की रजिस्ट्री भी कराई है।



स्थानीय लोगों का आरोप है कि बापी दास को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है, इसी कारण अब तक उसके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी थी। लेकिन इस बार उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया, जिसके बाद यह सफलता मिली।

छापेमारी के बाद नगर निगम की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं आखिर किसकी अनुमति से बाजार के अंदर खुलेआम अवैध शराब की बिक्री हो रही थी, और नगर निगम अब तक मूकदर्शक क्यों बना रहा?

छापेमारी देर रात उत्पाद विभाग की विशेष टीम ने की।

बड़ी मात्रा में अवैध महुआ शराब जब्त की गई।

आरोपी बापी दास को रंगे हाथ पकड़ा गया।

अवैध कारोबार से करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने का आरोप।

नगर निगम और स्थानीय प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल।


घाटशिला में भाजपा की विधानसभा चुनाव तैयारी बैठक, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी रहे शामिल

आज आनन्द मंगल हॉल, घाटशीला मे भारतीय जनता पार्टी, जिला पूर्वी सिंहभूम के तत्वावधान मे घाटशीला विधानसभा चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई!



ईस बैठक मे नेता प्रतिपक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष माननीय *श्री Babulal Marandi* जी राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष *श्री Aditya Sahu* जी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष *Dr. Dineshanand Goswami* जी,पूर्व विधायक *श्रीमती Menaka Sardar* जी प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी *श्री Badkuwar Gagrai* जी, प्रदेश मंत्री *श्री सोरोज सिं* जी तथा भाजपा नेता *श्री अभय सिंह*  जी मुख्य रूप से उपस्थित थे!


मौक़े पर प्रदेश पदाधिकारी, जिला के पदाधिकारी, मण्डल के पदाधिकारी एवं शक्ति केंद्र के संयोजक एवं सह संयोजक काफ़ी संख्या मे उपस्थित थे!




रविवार, 5 अक्टूबर 2025

विश्व शिक्षक दिवस पर कोलकाता में सेमिनार, राष्ट्रपति शिक्षक सम्मानित संध्या प्रधान को मिला सम्मान

विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ के AIFEA द्वारा आयोजित कोलकाता के शारदा प्रसाद इंस्टीट्यूशन में आयोजित सेमिनार तथा कार्यक्रम में AIFEA के अध्यक्ष श्री सुधीर कुमार एवं जनरल सेक्रेटरी नवकुमार कर्मकार के द्वारा सम्मानित हुई राष्ट्रपति शिक्षक सम्मानित से सम्मानित शिक्षिका तथा AIFEA के सचिव श्रीमती संध्या प्रधान। 


कार्यक्रम में विश्व स्तर पर शिक्षक की कमी तथा उससे उपजी विभिन्न समस्याओं के ऊपर में चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया। आने वाले दिनों में अच्छे शिक्षक की जरूरत पर जोर दिया गया कार्यक्रम के अंत में वैसे शिक्षक शिक्षा जो समाज को सुधारने में अपनी योगदान देते हैं शिक्षकों को अंगवस्त्र तथा मोमेंटम देकर सम्मानित किया गया।

मुरुप गांव में मां मनसा की पूजा-अर्चना के साथ हुआ नियामाड़ा का आयोजन

खरसावां विस क्षेत्र के मुरुप गांव में मा मनसा की पूजा अर्चना कर नियामाड़ा का आयोजन किया गया. मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के मंदिर में पूजा अर्चना की. स्थानीय जलाशय से जल देवी की पूजा अर्चना कर भक्तों द्वारा दंडी पाठ करते हुए मंदिर परिसर पहुंचे. मंदिर परिसर में मां पाऊड़ी के समक्ष बीस फीट लंबी को दो फीट चौड़ी व गहराई का अग्नि कुंड बना कर आंगुनमाडा किया गया. 


भक्तों ने पूर्व में मांगे गये मन्नत पूरी होने की खुशी में नंगे पांव आग के जलते अंगारों पर चले. अपनी मन्नत पूरी होने की खुशी में माता के भक्तों ने ढ़ोल-नगाडों की थाप पर जलते अंगारों पर चल कर अपनी हठ भक्ति को प्रदर्शित किया. वर्षो से इस गांव चली आ रही यह परंपरा अब भी पूरे उत्साह के साथ हर वर्ष पूरा किया जा रहा है. भक्ति की इस परंपरा का वर्षो से पालन करने वाले इस हठी भक्तों का मानना है कि जब पूरी प्रक्रिया ही माता भवानी को समर्पित है, तो उसमें भक्तों के साथ किसी तरह की अनहोनी होने का सवाल ही नहीं उठता. जिस मन्नत को पूरा करने के लिये भक्त माता से वादा करते है, वहां वादा खिलाफी की दूर-दूर तक गुंजाइश नहीं रहती है. 

मुरुप गांव में मनसा मंगल का हुआ आयोजन

मुरुप गांव में मनसा पूजा पर मनसा मंगल का आयोजन किया गया. गांव के चार टोला में भव्य पंडाल बनाकर मां मनसा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई. मौके पर मां मनसा देवी की विभिन्न चमत्कारों से संबंधित बंगला भाषा में गीतीनाट्य मनसा मंगल का भी मंचन हुआ. इस दौरान पुजारी रामनाथ होता, बिभूतिभूषन होता, यदुनंदन होता, कौशिक होता, कुथलू प्रधान, रंजीत प्रधान, सीतानाथ प्रधान, लावो प्रधान, हड़िया प्रधान, मणी प्रधान, ठाकुर प्रधान, विशेश्वर प्रधान, उग्रेसेन प्रधान, अजीत प्रधान, गोराचाँद हो, मनोरंजन प्रधान, विमल शंकर प्रमाणिक, रंजीत प्रमाणिक, हेमलाल महतो, हेमसागर प्रधान अजय प्रधान, अमीर महतो, ,श्री शुभनाथ क्लब मुरूप के युवा उपस्थित थे.






आदित्यपुर: सॉफ्टवेयर कंपनी के कर्मचारी का शव फांसी से लटका मिला, पत्नी लापता

आदित्यपुर थाना क्षेत्र के रेन बसेरा कॉलोनी में एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान राउंड्री स्टेवेंशन के रूप में हुई है, जो एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता था। वह अपनी पत्नी और 8-10 कुत्तों के साथ रहता था। घटना के बाद से पत्नी लापता है, और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।




मकान मालिक ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि उनके घर में किसी ने सुसाइड कर लिया है। जिसकी सूचना पीछे की बिल्डिंग में रहने वाली महिला ने दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और डॉग रेस्क्यू टीम की मदद से शव को नीचे उतारने की प्रक्रिया जारी है।

पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। पुलिस मोबाइल नंबर के द्वारा मृतक की पत्नी का लोकेशन जुटाने में लगी हुई है। आदित्यपुर पुलिस इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

ऐसे मामलों में पुलिस अक्सर मानसिक तनाव, नशे की आदत, या पारिवारिक समस्याओं जैसे पहलुओं पर जांच करती है। आदित्यपुर थाना क्षेत्र में यह कोई पहला मामला नहीं है, जब किसी युवक ने आत्महत्या की है। पिछले दिनों भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें मानसिक तनाव और नशे की आदत को आत्महत्या का प्रमुख कारण माना गया है¹।

Breaking