Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025

चाकुलिया प्रखंड के केंदाडागरी में फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच, विधायक समीर कुमार महंती ने किया उद्घाटन

चाकुलिया प्रखंड के सरडीहा पंचायत अंतर्गत केंदाडागरी गाँव में आज फुटबॉल खेल प्रतियोगिता के फाइनल मैच का आयोजन बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ किया गया। इस अवसर पर बहरागोड़ा प्रखंड के माननीय विधायक श्री समीर कुमार महंती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने विधिवत रूप से फाइनल मैच का उद्घाटन किया।


विधायक महंती ने ग्रामीण युवाओं के जोश, अनुशासन और खेल के प्रति लगन की सराहना करते हुए कहा कि “खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं है, बल्कि यह युवाओं में टीम भावना, आत्मविश्वास और स्वस्थ जीवन की प्रेरणा देता है।”


उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन प्रदान करते हैं।


विधायक ने सभी खिलाड़ियों और आयोजकों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “खिलाड़ी खेल भावना से प्रेरित होकर अपने क्षेत्र और राज्य का नाम रोशन करें।”

दलमा चेकनाका में रजनी हाथी का 16वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

दलमा चेकनाका में रजनी हाथी का 16वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, इचागढ़ विधायक सविता महतो सहित कई गणमान्य हुए शामिल


सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल प्रखंड अंतर्गत दलमा वन्यजीव अभयारण्य स्थित दलमा चेकनाका परिसर में सोमवार को रजनी हथनी का 16वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रजनी हथनी ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। कार्यक्रम स्थल को रंग-बिरंगे गुब्बारों और फूलों से सजाया गया था।



कार्यक्रम में इचागढ़ की विधायक सविता महतो, पूर्व मुखिया कब्लू महतो, समाजसेवी सुवा आलम अंसारी, दलमा रेंजर दिनेश चंद्र, वनकर्मी अचिंत राणा, सागर और सृष्टिधर महतो सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, वनकर्मी, बच्चे और पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे।

विधायक सविता महतो ने रजनी हथनी को केले और गन्ने खिलाकर उसे जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि रजनी दलमा की शान है, और ऐसे आयोजन से मनुष्य और वन्यजीवों के बीच सौहार्द बढ़ता है।

इस अवसर पर बच्चों ने "हैप्पी बर्थडे रजनी" के नारे लगाए और कार्यक्रम में शामिल होकर हाथियों के संरक्षण का संदेश दिया।

वन विभाग की ओर से रजनी के स्वास्थ्य, भोजन और सुरक्षा से जुड़ी जानकारी भी साझा की गई।

समापन पर अतिथियों और वनकर्मियों ने रजनी के दीर्घायु जीवन की कामना की और पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।






जमशेदपुर में भानू मांझी गैंग का शूटर मनीष सिंह लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार

जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र से पुलिस ने सोमवार को भानु मांझी गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि उलियान टीओपी मैदान में भानू मांझी गिरोह का एक युवक पिस्टल और गोली के साथ घूम रहा है और किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कदमा थाना प्रभारी प्रवेश चंद्र सिन्हा के नेतृत्व में छापेमारी दल ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपी मनीष सिंह (20 वर्ष) कदमा के भाटिया बस्ती महादेव पथ का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से एक देशी लोडेड सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और तीन जिंदा राउंड बरामद किए हैं।

पुलिस के मुताबिक, मनीष सिंह भानू मांझी गिरोह का सक्रिय सदस्य है और शहर में भानू मांझी के साथ मिलकर लोगों को हथियार के बल पर धमकाकर रंगदारी वसूलने का काम करता है। आरोपी के खिलाफ कदमा थाना में आर्म्स एक्ट की धारा 25 में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले मैं पुलिस ने भानू मांझी को नामजद किया है। एसएसपी ने बताया कि भानू मांझी ने ही शूटर मनीष सिंह को पिस्टल दिया था। 

भानू मांझी गिरोह के सरगना भानु मांझी के खिलाफ जमशेदपुर जिले के कई थानों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।





खरसावां पुलिस ने सिलपिंगदा व झुंझकी में ग्राम सभा कर लोगों को अवैध अफीम की खेती के रोकथाम के लिए किया जागरूक

वर्तमान फ़सलीय वर्ष में जिलांतर्गत अफीम की अवैध खेती की संभावना को नगण्य करने हेतु चलाये जा रहे प्री कल्टीवेशन ड्राइव के दौरान मंगलवार को खरसावां थाना अंतर्गत सिलपिंगदा व झुझकी गांव में ग्राम सभा कर लोगों को अवैध अफीम की खेती न करने एवं उसके जगह पर वैकल्पिक खेती करने के लिए खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार के द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया गया.



इस दौरान थाना प्रभारी गौरव कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों को स्थानीय भाषा में अफीम के दुष्प्रभाव एवं संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई. 



उन्होंने ग्रामीणों को जानकारी दी कि अफीम की खेती न केवल गैरकानूनी है, बल्कि इससे लोगों की सेहत पर गंभीर असर पड़ता है. अफीम से नशे की लत बढ़ती है, परिवार में कलह और हिंसा की घटनाएं बढ़ती हैं और युवाओं का शिक्षा और रोजगार से ध्यान हटता है.इसके अलावा यह समाज में अपराध और अवैध कारोबार को बढ़ावा देता है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव डालता है. थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध अफीम की खेती को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जाएगा.

महालिमोरूप में लक्ष्मी पूजा के अवसर पर हुई संगीत संध्या, झूमे लोग

सरायकेला प्रखण्ड अन्तर्गत महालिमोरूप गाँव के श्री श्री सार्वजनिक लक्ष्मी पूजा कमिटी की ओर से सोमवार को बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मां लक्ष्मी पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया. सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुंचने लगे और पूरे वातावरण में मां लक्ष्मी के जयकारे एवं मंत्रोच्चार की गूंज सुनाई देने लगी. कमिटी के सदस्यों ने विधि-विधान के साथ मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र में सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की का मना की। 


पूजा के दौरान महिलाओं ने पारंपरिक परिधान धारण कर भक्ति भाव से पूजा में भाग लिया. कई श्रद्धालुओं ने परिवार सहित मां लक्ष्मी के समक्ष दीप जलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया. इस अवसर पर भक्तों के बीच भोग एवं प्रसाद का वितरण किया गया. मंदिर परिसर को फूलों, झालरों और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया था, जिससे पूरे वातावरण में आध्यात्मिक आभा छा गई थी.


वहीं पूजा आयोजन कमिटी द्वारा शाम को संगीत संध्या कार्यक्रम रखा गया था। इसका लुफ्त उठाने के लिए महालिमोरूप व आस पास गाँव के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। जमशेदपुर के कलाकारों ने ऐसी मधुर नृत्य गीत संगीत की प्रस्तुति दी जिसे देखकर व सुनकर श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए। यही नहीं बल्कि लोगों को झूमते हुए भी देखा गया। 

मौके पर महालिमोरूप के ग्राम प्रधान श्यामसिंह मुंडरी, वार्ड सदस्य दुर्गा मुंडरी, शैलेंद्र हेम्ब्रम, शंभु महली, अनिरुद्ध प्रमाणिक, हेमसागर प्रधान साहिल मुंडरी, कृष्णा मुंडरी समेत पूजा कमेटी सदस्य व अन्य लोग उपस्थित थे।






राजनगर - श्री श्री सार्वजनिक मां लक्ष्मी पूजा कमेटी विक्रमपुर बुरूडीह के द्वारा तीन दिवसीय मां लक्ष्मी पूजा का शुभारंभ।

राजनगर प्रखंड के अंतर्गत डुमरडीहा पंचायत के गांव विक्रमपुर,बुरूडीह में श्री श्री सार्वजनिक मां लक्ष्मी पूजा कमेटी द्वारा तीन दिवसीय लक्ष्मी पूजा का शुभारंभ।धन की देवी मां लक्ष्मी पूजा भक्ति एवं आस्था के साथ धूमधाम से पूजा अर्चना किया गया। वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ लक्ष्मी देवी का आवाह्न कर पूजा की गई। महिलाएं निर्जला उपवास कर पूजा अर्चना किये। परिवार की सुख शांति एवं रोग निवारण के लिए प्रार्थना किये। जो सच्चे मन से मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करते हैं उसे कभी भी धन सुख समृद्धि की कमी नहीं होती है।

कमेटी की ओर से भंडारे का आयोजन कर हजारों भक्तों को खिचड़ी एवं खीर का प्रसाद दिया गया। 

कार्यक्रमों को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष - उत्तम मंडल, सदस्य- दिनेश मंडल , नकुल चंद्र दास , कृष्ण तांती , दीपक मंडल , शक्तिमान मंडल , सोमनाथ पति , रामचंद्र महतो , जितेन मंडल , मुकेश पति , गणेश तांती एवं ग्रामवासी का सहरनीय योगदान रहा।






सरायकेला: दिनेश कुमार दंडपात को सरायकेला प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी का प्राप्त हुआ पूर्ण प्रभार,

सरायकेला।प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार दंडपात को सरायकेला प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी का पूर्ण प्रभार प्राप्त हुआ ।उन्होंने मंगलवार की सुबह 11:30 बजे प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला पहुंचकर विधिवत कार्यभार संभाला।

इससे पहले वह प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी चांडिल के पद पर बने हुए थे तथा सरायकेला प्रखंड का उन्हें अतिरिक्त प्रभार मिला हुआ था। दो स्थानों में प्रभार रहने के कारण तमाम कार्यों में थोड़ी परेशानी हो रही थी, परंतु अब पूर्ण रूप से सरायकेला प्रखंड का दायित्व प्राप्त हुआ है। मंगलवार को प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सांतोना जेना के नेतृत्व में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें राजेश मिश्रा, विमल डोगरा, कामिनी कांत मेहता, सुमंत धीर सामंत ,ओम प्रकाश, कंचन कुमारी सिंहा शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा कर्मचारी शामिल रहे।








खरसावां के खिलारी साई में शरद पूर्णिमा पर श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुई मां लक्ष्मी पूजा

खरसावां प्रखंड अंतर्गत खिलारी साई, मोहंती साई में शरद पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार रात में मां लक्ष्मी की मंदिर में मां की पूजा धूमधाम से की गईl

पूजा से पहले मां के भक्तों द्वारा खरसावा के सोना नदी से कलश मैं पवित्र जल लेकर मां के दरबार में कलश एवं मां लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित कर पूरे विधि विधान से पूजा किया गया श्रद्धालुओं ने दिनभर निर्जला उपवास रखकर शाम में मां लक्ष्मी की आराधना की वहीं उड़िया समाज में लक्ष्मी पूजा का विशेष महत्व है श्रद्धालुओं ने मां लक्ष्मी की पूजा कर परिवार को सुख शांति और समृद्धि को कामना की इसके बाद मां का प्रसाद भक्तों के बीच वितरण किया गया आज शाम को प्रत्येक वर्ष की भांति मां के दरबार में प्रसाद के रूप में खोर, खिचड़ी, सब्जी आदि का हजारों संख्या में भक्तों के बीच वितरण किया जाएगा। 

शास्त्री मैं कहा गया है कि इस दिन किए गए अनुष्ठान अवश्य सफल होती है मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण ने इस दिन गोपियों के साथ महारास रचा था यह व्रत विशेष रूप से लक्ष्मी प्राप्त के लिए रखा जाता है। खरसावां के खिलारी साई महालक्ष्मी मंदिर प्रांगण में भक्तों के द्वारा दीप जलाकर रात भर जागरण करते हैं यह जो भी वक्त करते हैं धन सीमित में वृद्धि होती है। और मां का आशीर्वाद भक्तों के बीच बनी रहती है। यह मंदिर बहुत पुराना है आदिकाल से इस गांव में मां लक्ष्मी की पूजा होती आ रही है मां लक्ष्मी पूजा के लिए भव्य पंडाल समिति के द्वारा किया गया है। मां की मंदिर रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है जिससे पूरे वातावरण भक्तिमय हो गया है। 






झामुमो प्रवक्ता के बयान पर भाजपा का पलटवार, कहा – चंपाई सोरेन का अपमान झामुमो की नई नीति है क्या?

सरायकेला। झामुमो प्रवक्ता कुणाल षाडंगी के बयान को भारतीय जनता पार्टी ने “शर्मनाक और स्तरहीन” बताया है। आदित्यपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा सरायकेला-खरसावां जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव और विधायक प्रतिनिधि सानंद आचार्य ने कहा कि झामुमो प्रवक्ता द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पर की गई अभद्र टिप्पणी उनकी घटिया मानसिकता को दर्शाती है।

भाजपा नेताओं ने सवाल उठाया कि झारखंड आंदोलन के दो शीर्ष नेताओं के रिश्तों पर सर्टिफिकेट देने का अधिकार कुणाल षाडंगी को किसने दिया। उन्होंने कहा कि चंपाई सोरेन ने अपना पूरा जीवन झारखंड आंदोलन और झामुमो संगठन निर्माण में समर्पित किया, और जब उन्होंने पार्टी छोड़ी थी, तो उसके पीछे की वजह अब साफ दिख रही है।

नेताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन से पूछा कि क्या वरिष्ठ नेताओं का अपमान अब झामुमो की नई नीति बन चुकी है? भाजपा ने कहा कि चंपाई सोरेन ने विषम परिस्थितियों में पार्टी और सरकार को टूटने से बचाया था। आज उन्हीं का अपमान किया जा रहा है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि चंपाई सोरेन चार दशक से अधिक समय से सार्वजनिक जीवन में हैं और उन पर कभी भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा। ऐसे व्यक्तित्व पर सवाल उठाना शर्मनाक है।

भाजपा नेताओं ने कुणाल षाडंगी को “हर चुनाव से पहले पार्टी बदलने वाला नेता” बताया और कहा कि जिनकी खुद की कोई विचारधारा नहीं है, वे दूसरों के चरित्र पर टिप्पणी कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी के निजी जीवन पर टिप्पणी जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।

वोटर लिस्ट और आधार कार्ड के मुद्दे पर झामुमो प्रवक्ता के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि क्या झामुमो उन नेताओं की सूची जारी करेगा जो अपने क्षेत्र से बाहर चुनाव लड़ रहे हैं? उन्होंने कहा कि जो पार्टी एसआईआर का विरोध करती है, उसे आधार कार्ड पर भाषण देना शोभा नहीं देता।

भाजपा ने आरोप लगाया कि चाकुलिया में चार हजार से अधिक फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बने, जिस पर प्रशासन ने पुष्टि की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। साथ ही कहा कि झामुमो सरकार आदिवासियों की हितैषी होने का दावा करती है, पर नगड़ी में आदिवासी किसानों की जमीन छीनने और बाड़बंदी का कार्य इसी सरकार में हुआ।

नेताओं ने कहा कि झारखंड की जनसांख्यिकी तेजी से बदल रही है। घाटशिला, पाकुड़ और कोल्हान के कई इलाकों में भूमिपुत्रों की जमीनें छीनी जा रही हैं, जबकि सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। भाजपा ने कहा कि केंद्र सरकार जब एसआईआर जैसी पहल से स्थिति सुधारने की कोशिश करती है, तब झामुमो वोट बैंक की राजनीति के लिए उसका विरोध करती है।

भाजपा नेताओं ने कहा कि जो लोग “जल, जंगल और जमीन” की बात करते हैं, वही आज अपने ही आदिवासी समाज और मातृभूमि से विश्वासघात कर रहे हैं।





बोड़ाम में अवैध चुलाई भट्टी पर उत्पाद विभाग की छापेमारी, 1200 किलो जावा महुआ नष्ट, 32 लीटर शराब जब्त

जमशेदपुर। सहायक आयुक्त, उत्पाद विभाग, पूर्वी सिंहभूम के निर्देश पर 6 अक्टूबर 2025 को उत्पाद निरीक्षक रामदास भगत के पर्यवेक्षण में बोड़ाम थाना क्षेत्र के डांगर नाला में अवैध चुलाई भट्टी के विरुद्ध छापेमारी की गई।



छापेमारी के दौरान तीन अवैध चुलाई शराब भट्टियों को नष्ट किया गया। विभागीय टीम ने मौके से करीब 1200 किलोग्राम अवैध जावा महुआ विनष्ट किया और 32 लीटर चुलाई शराब जब्त की।

विभाग ने बताया कि भट्टी संचालकों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।

सहायक आयुक्त ने कहा कि जिले में अवैध शराब निर्माण और बिक्री के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा।

छापेमारी दल में मो. गुफरान, अवर निरीक्षक, उत्पाद विभाग, जिला पुलिस बल एवं गृह रक्षक शामिल रहे।






Breaking