Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 13 अक्टूबर 2025

जमशेदपुर: झूठे आरोपों से प्रतिष्ठा धूमिल करने का आरोप, 50 लाख मुआवजे की कानूनी नोटिस जारी

जमशेदपु: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) के एक स्थायी कर्मचारी मुकेश कुमार सिंह की ओर से अंशुमान भगत उर्फ बिनय पासवान को 50 लाख रुपये के मुआवजे की कानूनी नोटिस भेजी गई है।


नोटिस के अनुसार, अंशुमान भगत पर आरोप है कि उन्होंने व्यक्तिगत रंजिश और प्रतिशोध की भावना से मुकेश सिंह के विरुद्ध झूठे और निराधार आरोप लगाकर उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की।


नोटिस में कहा गया है कि अंशुमान भगत ने पहले मुकेश सिंह की अनुपस्थिति का लाभ उठाकर उनके परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और बाद में उनके खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं की झूठी शिकायतें दर्ज कराईं।

इससे संबंधित मामला सीतारामडेरा थाना में वर्ष 2025 में दर्ज हुआ था। जाँच के बाद पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट में आरोपों को असत्य पाया।

मुकेश सिंह ने कहा है कि इन घटनाओं से उन्हें और उनके परिवार को गंभीर मानसिक तनाव और सामाजिक अपमान झेलना पड़ा। उन्होंने 15 दिनों के भीतर ₹50 लाख का मुआवजा न मिलने पर अदालत का दरवाज़ा खटखटाने की चेतावनी दी है।




एग्रिको: एन.एम.एल. केरला पब्लिक स्कूल में वार्षिक “केरियर कार्निवाल 2025” का सफल आयोजन

एन एम एल केरला पब्लिक स्कूल एग्रिको जमशेदपुर के तत्वाधान में वार्षिक केरियर कार्निवाल 2025 का आयोजन दिनांक 11-10-2025 को किया गया । इसमें 12 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया सबसे पहले दीप प्रज्वलित कर तथा श्लोकोच्चारण के साथ कार्यकर्म का उद्घाटन किया गया । विद्यालय के संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती शांता बैधनाथन थी। 


मुख्य अतिथि तथा विद्यालय के प्राचार्या गुरमीत कौर ने बच्चों को उनकी उज्जवल भविष्य के लिए मार्ग दर्शन दिए। उसके बाद बाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एन एम एल केरला पब्लिक स्कूल के सुहानी शर्मा द्वितीय स्थान पर मानगो केरला पब्लिक स्कूल के सादाब साहिद तथा तृतीय स्थान पर केरला पब्लिक स्कूल कदमा के सृजीता दास रही । मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के प्राचार्या ने संयुक्त रूप से अव्वल बच्चों को मानपत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम का संचालन जसलीन कौर ने की। पुरे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में संगीता सरकार, सुनीता चौधुरी, अंजलि सिंह, गुंजन मल्होत्रा, स्मिता मैम आदियों का काफी योगदान रहा।






चाईबासा:मंत्री दीपक बिरुवा ने रोल बॉल ग्राउंड का किया उद्घाटन

पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा के इनडोर स्टेडियम परिसर में रोल बॉल ग्राउंड का उद्घाटन हुआ, समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री दीपक बिरूवा और विशिष्ट अतिथि उद्योगपति सह् समाजसेवी मुकुंद रुगंटा ने फीटा काटकर रोल बॉल ग्राउंड का उद्घाटन किया।... मौके पर झारखंड रोल बॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी और कई मुख्य लोग मौजूद रहे।


मंत्री दीपक बिरूवा ने कहा जिले के खिलाड़ियों और राॅल बॉल प्रेमियों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा जो राज्य से राष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल करेगी। 








दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी में वाइल्डलाइफ वीक का भव्य समापन, नई संरचनात्मक सुविधाओं का लोकार्पण

सरायकेला, दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में वाइल्ड लाइफ वीक के समापन अवसर पर कई नई पहल और संरचनात्मक सुविधाओं का भव्य उद्घाटन किया गया। आयोजन में पीसीसीएफ (वाइल्डलाइफ) श्री एस.आर. नटेश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और वन विभाग के स्थानीय अधिकारियों तथा तात्कालिक प्रतिनिधियों की मौजूदगी में परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ। 


उद्घाटन कार्यक्रम में सबसे प्रमुख था अबुआ — हाथियों से संबंधित समाधानात्मक तकनीक के रूप में तैयार किया गया मोबाइल एप, जिसे झारखंड वन विभाग और टाटा मोटर्स के सहयोग से लॉन्च किया गया। इस एप का उद्देश्य हाथी-मानव संघर्ष की घटनाओं को कम करना, असमय निकट आने वाले हाथियों के स्थान व गतिविधि की निगरानी आसान बनाना तथा स्थानीय ग्रामीण/वनवासी और वनकर्मी के बीच त्वरित सूचना आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करना बताया गया। विशेषज्ञों के अनुसार इस तरह के डिजिटल नवाचार मानव-वन्यजीव टकराव घटाने में सहायक साबित हो सकते हैं। 



सहायक संरचनात्मक सुविधाओं के तौर पर सेंचुरी के तीन प्रमुख स्थानों पर निर्माण और शेड/हॉल का लोकार्पण किया गया। हिरण पार्क के पास लोकप्रिय हथिनी “रजनी” के लिए नया शेड तैयार किया गया है, ताकि हथिनी के रहने और देखभाल के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। वहीं मकुलाकोचा स्थित म्यूज़ियम के समीप आधुनिक कम्यूनिटी सेंटर हॉल बनवाया गया है, जो शिक्षा, संवर्धन एवं स्थानीय जागरूकता कार्यक्रमों के लिए उपयोगी होगा। दलमा के मुख्य द्वार के समीप कुत्तों के लिए भी एक आश्रय गृह (डॉग शेल्टर) का उद्घाटन किया गया, जिससे आवारा/घायल कुत्तों की समुचित देखभाल संभव होगी। 

कार्यक्रम में स्थानीय वन अधिकारी—जिनमें डीएफओ सबा आलम अंसारी, रेंजर दिनेश चंद्रा और अपर्णा चंद्रा के साथ अन्य वन कर्मचारी और नागरिक प्रतिनिधि भी शामिल रहे—अधिकारियों ने इन पहलों को सेंचुरी के प्रबंधन और संरक्षण में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। अधिकारियों ने कहा कि सुविधाओं के साथ ही स्थानीय लोगों के सहयोग व जागरूकता कार्यक्रमों पर भी विशेष जोर दिया जाएगा ताकि संरक्षण और सुरक्षा के लक्ष्यों को संयुक्त रूप से आगे बढ़ाया जा सके। 

दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी, जो हाथियों के संरक्षण के लिए प्रसिद्ध है, के लिए यह घटनाक्रम पर्यटन, संरक्षण और स्थानीय समुदाय के समन्वय का उदाहरण माना जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि संरचनात्मक सुधार, डिजिटल निगरानी उपकरण और सामुदायिक सुविधाएँ मिलकर लंबे समय में वन्यजीव-मानव सहअस्तित्व को सुदृढ़ कर सकती हैं। सेंचुरी के इतिहास, जैवविविधता और इससे जुड़ी पारंपरिक चुनौतियों पर काम करते हुए यह कदम व्यावहारिक सुधारों की दिशा में एक सकारात्मक संकेत है।

रविवार, 12 अक्टूबर 2025

सरायकेला-खरसावाँ पुलिस की रातभर छापेमारी, 11 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

जिलांतर्गत अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों पर निगरानी रखने पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावाँ के नेतृत्त्व में विगत रात्रि विभिन्न कांडों में वांछित अपराधियों/वारंटियों की गिरफ़्तारी एवं आरोपपत्रित अपराधियों के सत्यापन हेतु विशेष अभियान चलाया गया ।उक्त अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला,सभी थाना प्रभारी/अंचल निरीक्षक के नेतृत्व में छापामारी दलों का गठन किया गया





उक्त टीमों द्वारा विभिन्न थानांतर्गत छापामारी करते हुए कुल 11 वांछित अपराधियों/वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।साथ ही अपराध नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु विभिन्न अपराध शीर्ष यथा आर्म्स एक्ट ,एनडीपीएस एक्ट,हत्या,उत्पाद अधिनियम,संपत्तिमूलक कांड,नक्सल कांड में आरोपपत्रित अपराधकर्मियों का भौतिक सत्यापन किया गया।




गिरफ़्तार अभियुक्तों/वारंटियों की विवरणी

1. नुरूल इस्लाम, पे0-नौशाद अली, सा0-बालीगुमा, थाना-सरायकेला, जिला-सरायकेला-खरसावॉं। डी0आर0-198/17 (वारंटी)

2. शाबीर हुसैन, पे0-नौशाद अली, सा0-बालीगुमा, थाना-सरायकेला, जिला-सरायकेला-खरसावॉं। डी0आर0-198/17 (वारंटी)

3. हरिपद ज्योतिषि, पे0-स्व0 दुबराज, ज्योतिषि, सा0-वार्ड नं0-04, धोबीसाई, थाना-सरायकेला, जिला-सरायकेला-खरसावॉं, सी0सी0 केस -995/21, धारा-138 एन0आई0 एक्ट (वारंटी)

4. अधीर कुमार प्रधान, पे0-सुंदर प्रधान, सा0-गोविन्दपुर, थाना-राजनगर जिला-सरयकेला-खरसावॉं। सी0सी0 नं0-870/24 (वारंटी) 

5. टुना सोरेन उर्फ अम्पाई सोरेन, पे0-लुगू सोरेन, सा0-पदनाम साई, थाना-राजनगर, जिला-सरायकेला-खरसावॉं। सी0सी0 नं0-290/20 (वारंटी)

6. गोपाल सरकार, पे0-धीरेन सरकार, सा0-शांतीनगर, बड़ा गम्हरिया, थाना-आदित्यपुर, जिला-सरायकेला-खरसावॉं। सी0सी0 नं0-930/21 धारा-33 आई0एफ0 एक्ट, (वारंटी)

7. मोटु हाजाम उर्फ मनबोध हाजाम, पे0-शंकर हाजाम, सा0-संजयनगर मॉझी टोला थाना-आदित्यपुर, जिला-सरायकेला-खरसावॉं। जी0आर0-943/17 एवं आदित्यपुर थाना काण्ड सं0-261/17, दिनांक-20.09.2017, धारा-452/34 भा0द0वि0। (वारंटी)

8. निरंजन दास, पे0-स्व0 भोलानाथ दास, सा0-दुग्धा, थाना-गम्हरिया, जिला-सरायकेला-खरसावॉं। गम्हरिया थाना काण्ड सं0-55/25, दिनांक-24.05.25 धारा-191(2)/190/126(2)/ 115(2)/352 बी.एन.एस0 एवं 3(1)(5) एस0सी0/एस0टी0 एक्ट। (वांछित अभियुक्त)

9. नारायण सरदार, पे0-बामन सरदार, सा0-दुग्धा, थाना-गम्हरिया, जिला-सरायकेला-खरसावॉं। गम्हरिया थाना काण्ड सं0-55/25, दिनांक-24.05.25 धारा-191(2)/190/126(2)/ 115(2)/352 बी0एन0एस0 एवं 3(1)(5) एस0सी0/एस0टी0 एक्ट। (वांछित अभियुक्त)

10. भूषण मुर्मू उर्फ टाकला, पे0-स्व0 बुधन मुर्मू, सा0-सालडीह, थाना-गम्हरिया, जिला-सरायकेला-खरसावॉं। गम्हरिया थाना काण्ड सं0-86/25, दिनांक-22.08.2025, धारा-303(2)/ 317(2)/317(4) /317(5)/3(5)/ 112 बी0एन0एस0। (वांछित अभियुक्त)

11. विष्णु महतो, पे0-बुधराम महतो, सा0-तुता, थाना-ईचागढ़, जिला-सरायकेला-खरसावॉं। ईचागढ़ थाना काण्ड सं0-23/25, दिनांक-01.03.2025 धारा-15/18/ 46 एन0टी0पी0एस0 एक्ट (वांछित अभियुक्त)

स्वतंत्रता सेनानी डा० राम मनोहर लोहिया के सप्त क्रांति सिद्धांत के आज भी प्रासंगिक है - मनोज चौधरी

सरायकेला : सरायकेला जिला मारवाड़ी सम्मेलन के जिला अध्यक्ष सह नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने स्वतंत्रता सेनानी डा० राम मनोहर लोहिया जी की पुण्यतिथि पर सरायकेला स्थित देहुरीडीह के बच्चों बीच मिठाई बांटकर हर्षोल्लास मनाया गया।

उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि डाक्टर राम मनोहर लोहिया जी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाते हुए ब्रिटिश शासन के अंतिम चरण के दौरान, उन्होंने कांग्रेस रेडियो के साथ काम किया, जो 1942 तक बॉम्बे के विभिन्न स्थानों से गुप्त रूप से प्रसारित किया जाता था।उनके शब्दों में, उनका उद्देश्य "नेतृत्वविहीन आंदोलन को बनाए रखने के लिए जनता तक आवश्यक जानकारी पहुँचाना" था। इसके बाद 1944 में उन्हें पकड़ लिया गया और लाहौर किले में कैद कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि समाजवादी विचारधारा के विकास में श्रद्धेय राम मनोहर लोहिया जी का योगदान बहुत महत्वपूर्ण और अद्वितीय है, चार स्तंभ राज्य और सात क्रांतियों जैसे उनके समाजवादी विचार, वे छोटी इकाई प्रौद्योगिकी के समर्थक और आधुनिक सभ्यता के आलोचक भी थे सप्त क्रांति सिद्धांत के प्रतिपादक डॉ. राम मनोहर लोहिया हैं। उन्होंने लैंगिक भेदभाव, जातिगत शोषण और राजनीतिक-आर्थिक असमानताओं जैसी सात प्रकार की क्रांतियों के माध्यम से एक समतामूलक समाज की स्थापना के लिए यह विचार प्रतिपादित किया था।


लोहिया जी का विचार है कि विश्व के विभिन्न देशों में यदि आर्थिक विषमताएं है तो उसका अलग कारण है परंतु भारत में आर्थिक विषमता का मूल कारण है जाति व्यवस्था का होना आर्थिक विषमता का मूल कारण है जाति व्यवस्था का होना। जाति व्यवस्था ने भारत में समाज को दो वर्गों में विभाजित किया हैं- शोषक वर्ग एवं शोषित वर्ग, डा० राम मनोहर लोहिया जी विचार आज भी समाज में प्रासंगिक और अनुकरणीय है

राजनगर : मेरा युवा भारत सरायकेला खरसावां के द्वारा प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

राजनगर : मेरा युवा भारत सरायकेला- खरसांवा के द्वारा प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता ग्राम संजाड़ में किया गया आयोजन। 

राजनगर प्रखंड के स्वयंसेवक प्रहलाद महतो ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद बहुत जरूरी है। फुटबॉल खेलने से कई शारीरिक और मानसिक लाभ होते हैं।फुटबॉल खेलने से मांसपेशियों की ताकत और लचीलापन में वृद्धि होती है। आत्मविश्वास और आत्मसम्मान में वृद्धि होती है। तनाव और चिंता कम करने में मदद मिलती है। प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती है जिससे बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है।फुटबॉल एक मजेदार और लाभदायक खेल है जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए फायदेमंद है। 


फुटबॉल प्रतियोगिता:-

प्रथम विजेता  ए. के.  सी.बनकाटी , द्वितीय विजेता आर. ए. एस. ए. संजाड़

 दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम मनु हेंब्रम , द्वितीय डीसी मुर्मू , तृतीय करण सोरेन।

लॉन्ग जंप में प्रथम मंथन हेंब्रम , द्वितीय सोनाराम हेंब्रम , तृतीय राहुल हेंब्रम । सभी विजेताओं को ट्रॉफी शील्ड , कप एवं प प्रशस्ति पत्र दिया गया।

खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने में राजनगर प्रखंड स्वयंसेवक प्रहलाद महतो , स्वामी विवेकानंद एवं स्टार क्लब  के अध्यक्ष - हाथी राम महतो , कोषाध्यक्ष -आनंद महतो, सदस्य रविंद्र महतो ,राहुल महतो एवं सभी सदस्यगण आदि।

जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु ने नोवामुंडी कॉलेज में छात्रों को भेंट किया पारंपरिक “मादल-नगाड़ा”

चाईबासा: विधायक ने नोवामुंडी कॉलेज में छात्रों को भेंट किया पारंपरिक वाद्य यंत्र "मादल नगाड़ा "


वीओ 1....जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु ने नोवामुंडी कॉलेज में छात्रों को पारंपरिक वाद्य यंत्र "मादल नगाड़ा" भेंट किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने, अच्छे अधिकारी बनने और अपनी संस्कृति और परंपराओं से जुड़े रहने की अपील की। उन्होंने नशा और बुरे संगति से दूर रहने की सलाह भी दिया।

"नशा मुक्त झारखंड" की अपील — युवा पीढ़ी को बचाने की जरूरत: प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा

जोहार झारखंड - आज के युग में कुछ विद्यार्थी नशा को शौक को आदि बना लिए हैं। नशा करने से अपने आप को आन बान शान समझते हैं, मगर उसका परिणाम घातक साबित हो रहा है। 

आजकल सभी जगह नशा का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है, युवा नशा करने से अपने दिशा से भटक जा रहे हैं,नशा के कारण रोड एक्सीडेंट, बलात्कार, मारपीट घर परिवार बर्बाद हो रही है। नशा विद्यार्थियों को गांठ की तरह जकड़ के रखा है बच्चे नशा को छोड़ नहीं पा रहे हैं। नशा के कारण अपनी जिंदगी और भविष्य को बर्बाद कर रहे हैं युवा पीढ़ी, माता-पिता भी काफी परेशान है अपने बच्चों से, आए दिन कहीं ना कहीं रोड एक्सीडेंट हर रोज हो रही है। नशा करके बच्चे लोग मजा ले रहे हैं और रोड एक्सीडेंट होने के बाद माता-पिता परेशान हो रहे हैं। माता-पिता एक ₹1 जुगाड़ करके अपने भविष्य के लिए पूंजी जमा कर रहे हैं। मगर भटके हुए बच्चे लोग नशा करके माता-पिता का सपनों को चंद मिनट में बर्बाद कर रहे हैं। सदर अस्पताल चाईबासा में भी रोड एक्सीडेंट का केस काफी भर चुका है डॉक्टर लोग भी काफी परेशान है। पश्चिम सिंहभूम जिला में काफी मात्रा में गांजा, ड्रग्स ,नकली शराब, बीड़ी ,सिगरेट , खैनी का प्रचलन अधिक होने के कारण हमारे समाज के युवा पीढ़ी बर्बाद हो रहे हैं। आखिर इसका जिम्मेवारी कौन ? चिंता का विषय है हमारे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रहे हैं,अगर इस समस्या को रोक नहीं जाए तो आने वाला कल को हर एक घर से कोई ना कोई एक्सीडेंट के द्वारा या गलत कदम के द्वारा अपने जिंदगी को बर्बाद होने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। नशा को खत्म करना है युवा पीढ़ी को बचाना है। मैं सभी माननीय सांसद,विधायक, मंत्री, जिला के उपायुक्त महोदय, जिला के पुलिस अधीक्षक, सदर अस्पताल चाईबासा के सिविल सर्जन, सभी समुदाय के समाज सेवी को एक उचित पहल करने का आग्रह करता हूँ। निवेदक:- जिला पश्चिम सिंहभूम खुंटपानी प्रखंड प्रमुख सह समाज सेवी सिद्धार्थ होनहागा।






श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने "क्वालिटी एनहास इन एजुकेशन" विषय पर एक दिवसीय छात्र संगोष्ठी का आयोजन किया ।

श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन के "सेमिनार- वर्कशॉप सेल" ने 11/10/25 को कॉलेज परिसर में "क्वालिटी एनहानस इन एजुकेशन " विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । संगोष्ठी का उद्देश्य शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों और अन्य संस्थानों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने में योगदान देने वाली नीतियों और दृष्टिकोणों पर चर्चा करना था।



उद्घाटन सत्र का आरंभ संगोष्ठी प्रकोष्ठ की प्रभारी श्रीमती जयश्री सिंह के स्वागत भाषण से हुआ जिसके बाद दीप प्रज्वलन और संगोष्ठी के विषय का संक्षिप्त परिचय दिया गया। मुख्य अतिथि, श्रीमती पामेला घोष दत्ता, सहायक प्राध्यापक डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने अपने संबोधन मे कहा कि शिक्षा में उत्कृष्टता सुनिश्चित करने के लिए निरंतर सुधार, शिक्षक क्षमता और आधुनिक शैक्षणिक रणनीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन की आवश्यकता पर बल दिया जाना चाहिए ।
            
             

तकनीकी सत्र के दौरान, छात्र वक्ताओं ने गुणवत्ता संवर्धन के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा किए - जिनमें पाठ्यक्रम विकास, नवीन शिक्षण विधियाँ, मूल्यांकन सुधार, शिक्षा मे प्रौद्योगिकी का उपयोग इत्यादि शमिल थे ।

कार्यक्रम का समापन श्रीमती रचना रश्मि द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने संगोष्ठी को सफल बनाने में सभी वक्ताओं, प्रतिभागियों और आयोजन समिति के सदस्यों के बहुमूल्य योगदान और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।







Breaking