Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 18 अक्टूबर 2025

चाईबासा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पुलिया उड़ाने वाले दो नक्सली गिरफ्तार


चाईबासा। जिले की पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। 9 और 10 अक्टूबर की रात राखामाटी क्षेत्र में पुलिया को नुकसान पहुंचाने की घटना में शामिल दो नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों नक्सली हाल ही में क्षेत्र में सक्रिय थे और पुलिया विस्फोट में उनकी संलिप्तता की पुष्टि हुई है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ से नक्सलियों के नेटवर्क के बारे में अहम जानकारी मिलेगी।

बिहार में सियासी भूचाल: जदयू प्रदेश सचिव बद्री भगत का इस्तीफा, 3,875 समर्थकों संग छोड़ी पार्टी

बिहार विधानसभा चुनाव की दस्तक से पहले सियासी पारा चढ़ गया है और इसी गरमाहट में जनता दल (यूनाइटेड) को एक बड़ा झटका लगा है। पार्टी के प्रदेश सचिव बद्री भगत ने टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर 3,875 समर्थकों के साथ इस्तीफा दे दिया। बद्री भगत का कहना है कि “मेहनत हमारी और टिकट उन लोगों को, जो साजिश के जरिये पार्टी में हावी हैं। अब बहुत हो गया!” यहां याद दिला दें कि बीते 3 अक्टूबर को भगत ने CM नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। दावा किया गया था कि करगहर विधानसभा सीट से उन्हें टिकट मिलेगा। कुछ दिन बाद अचानक टिकट काट दिया गया। इसी से नाराज होकर उन्होंने और उनके समर्थकों ने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया।

बद्री भगत ने इल्जाम लगाया कि पार्टी में अब मेहनती कार्यकर्ताओं की जगह “साजिश रचने वालों” की चल रही है। उन्होंने कहा कि वो वर्षों से बूथ से लेकर ब्लॉक तक संगठन को मजबूत करने में लगे रहे, मगर टिकट बंटवारे में उनकी अनदेखी कर दी गई। इससे पहले भी जिले के कई वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह, पूर्व विधायक अशोक सिंह कुशवाहा और जिलाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा टिकट से वंचित होने पर पार्टी छोड़ चुके हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि बार-बार के ऐसे इस्तीफे चुनावी समीकरण को बिगाड़ सकते हैं। अगर नाराज नेताओं को नहीं मनाया गया, तो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को करगहर सहित कई सीटों पर मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

नीमडीह के बुरूडीह सबर टोला में आयुष विभाग द्वारा एकदिवसीय स्वास्थ्य शिविर, महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित कर किया जागरूक

आयुष विभाग की ओर से डॉ. पूनम कुमारी के नेतृत्व में नीमडीह प्रखंड अंतर्गत बेड़ादा पंचायत के बुरूडीह सबर टोला में पीवीजीटी (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह) समुदाय के लिए एकदिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनजातीय समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और बुनियादी चिकित्सा सेवाएं सुलभ कराना था। शिविर में आयुष आरोग्य मंदिर बुरूडीह की प्रभारी डॉ. श्वेता सुषमा की देखरेख में ग्रामीणों की सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई। महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस अवसर पर सभी महिलाओं और किशोरियों के बीच सेनेटरी पैड का वितरण भी किया गया, जिससे उन्हें स्वच्छता और माहवारी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके।



डॉक्टर पूनम कुमारी ने बताया कि आयुष विभाग की ओर से इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन निरंतर किया जाता है ताकि दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले सबर समुदाय एवं अन्य जनजातीय परिवारों तक स्वास्थ्य सुविधाएं और जागरूकता दोनों पहुंच सकें। ग्रामीणों ने शिविर आयोजन और पैड वितरण की इस पहल की सराहना करते हुए इसे उपयोगी बताया।





शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025

दीयों की रोशनी में जगमगाया श्रीनाथ विश्वविद्यालय: दीपोत्सव 2025 में झलकी उत्सव और लौ की चमक

श्रीनाथ विश्वविद्यालय में शुक्रवार को दीपोत्सव 2025 का आयोजन हर्षोल्लास और सांस्कृतिक रंगों के बीच भव्य रूप से किया गया। पूरे विश्वविद्यालय परिसर को दीपों की जगमग रोशनी, रंग-बिरंगी सजावट और मनमोहक संगीत ने एक जश्न के रूप में बदल दिया। हर कोना उत्सव की ऊर्जा से सराबोर था मानो पूरा परिसर प्रकाश, उत्साह और उमंग का संगम बन गया हो।







यह आयोजन एनएसएस यूनिट, रोटरैक्ट क्लब, सांस्कृतिक समिति और आईक्यूएसी समिति के संयुक्त प्रयासों से आयोजित किया गया। इन समितियों के सामूहिक समन्वय ने इस उत्सव को न केवल रंगीन बल्कि शिक्षाप्रद और प्रेरणादायक भी बना दिया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने पारंपरिक और आधुनिक कला का सुंदर संगम प्रस्तुत किया। रंगोली कला, रील मेकिंग, मिठाई निर्माण, इको-फ्रेंडली घर डिजाइन, तोरण निर्माण और हैम्पर मेकिंग प्रतियोगिताओं ने छात्रों की रचनात्मकता और नवाचार क्षमता को मंच दिया। छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण और परंपरा के समन्वय को भी इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से खूबसूरती से दर्शाया।

दीपोत्सव की शाम का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ रहीं, जिनमें नृत्य, गायन और नाटक ने दर्शकों का दिल जीत लिया। पारंपरिक परिधानों में सजे छात्र-छात्राओं ने पूरे वातावरण को रंगीन बना दिया। खाने के स्टॉल, खेल गतिविधियाँ और मस्तीभरे मेलजोल ने कार्यक्रम को एक छोटे मेले का रूप दे दिया, जहाँ हर कोई मुस्कुराहटों और यादों में डूबा नजर आया।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस अवसर पर छात्रों की भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल सांस्कृतिक धरोहर को संजोते हैं, बल्कि सामूहिकता, सहयोग और उत्सव की भावना को भी प्रबल बनाते हैं। दीपोत्सव 2025 श्रीनाथ विश्वविद्यालय के लिए केवल एक पर्व नहीं रहा। यह सृजनशीलता, एकता और आनंद का जीवंत प्रतीक बन गया, जिसने छात्रों को परंपरा से जोड़ते हुए आधुनिकता की दिशा में प्रेरित किया।




नीमडीह के पुरियारा गांव में दिखा दुर्लभ कीटभक्षी जीव, वन विभाग ने सुरक्षित किया

चांडिल,सरायकेला -खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत पुरियारा गांव में विनोद के खेत अनोखा कीट भक्षी को देखा गया। उक्त बातें गांव में आग की तरह फैला गयी। इसके वन विभाग के कर्मचारी राणा को मालूम हुआ। 


इसके बाद चांडिल वन क्षेत्र शशि रंजन प्रकाश उक्त अनोखा कीट भक्षी को दलमा वन क्षेत्र पदाधिकारी दिनेश चंद्र को सौंपा। लोगों ने कहा की इस कीट को ब्रज कीट या, सुराज मुखी से गांव में जानना जाता है।यह कीट भक्षी बरसात में निकलता है। क्योंकी बिल पानी जमाव होने से बाहर निकल आते हैं। इसके पुर्व तेतलो गांव में भी निकला था ।

Bahragora: बहरागोड़ा पुलिस की बड़ी कामयाबी, 5 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार.....

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल की है। जामसोला के पास भारत पेट्रोल पंप के नजदीक वाहन चेकिंग के दौरान पांच किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ओडिशा के मयूरभंज जिले के पाठूरी बूढ़ामारा गांव निवासी पहलाद पुटी और आसना गांव निवासी रामचंद्र गिरी के रूप में की है।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (OR11E8078) पर सफेद रंग की बोरी में अवैध गांजा लेकर बहरागोड़ा होते हुए पश्चिम बंगाल के चिचिड़ा की ओर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर जामसोला रोड पर वाहन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दोनों को रुकने का इशारा किया, तो वे भागने लगे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ लिया। तलाशी में बोरी से पांच किलो गांजा बरामद हुआ। इसके अलावा, पुलिस ने दो एंड्रॉयड मोबाइल और तस्करी में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त की।दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कांड संख्या 16/2025 के तहत एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया।इस सफल अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार कुजूर, बहरागोड़ा अंचल अधिकारी राजाराम सिंह मुंडा, थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा, पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार, सहायक उपनिरीक्षक ओम शरण, सुकांत झा, संजू लकड़ा, हवलदार कृष्णा साहू और अन्य जवान शामिल थे। क्षेत्रवासियों ने थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के सख्त कदमों से क्षेत्र में अपराध और नशे पर अंकुश लगेगा।

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के वार्षिक खेलकूंद 2025-26 का आयोजन

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के वार्षिक खेलकूंद (2025-26) श्रंखला के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन बिस्टुपुर विश्वविद्यालय कैंपस के इंडोर स्टेडियम में, इंडोर गेम्स के तहत दिनांक 9 से17 अक्टूबर को बैडमिंटन सिंगल्स और डबल्स का आयोजन किया गया। आज दिनांक 17 अक्टूबर को बैडमिंटन सिंगल और डबल्स फाइनल मैच का आरम्भ स्पोर्ट्स एवम कल्चरल विभाग 


विभाग के चेयरमैन डॉ. सनातन दीप द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में बैडमिंटन सिंगल्स का परिणाम इस प्रकार है-प्रथम स्थान पर रीना कुमारी मुंडा (बी.ए. अर्थशास्त्र), द्वितीय स्थान पर डिंकी कुमारी (बी.ए. अर्थशास्त्र), एवं तृतीय स्थान पर वर्षा कुमारी (बी.कॉम ) रही. 

बैडमिंटन डबल्स का परिणाम इस प्रकार है-

प्रथम स्थान पर रीना कुमारी मुंडा एवं डिंकी कुमारी (बी.ए. अर्थशास्त्र); द्वितीय स्थान पर प्रियांशु सिंह (बी.ए. इतिहास) एवं ज़ेबा आसिफ (बी.ए. राजनीतिशास्त्र); एवं तृतीय स्थान पर कविता कुमारी महतो एवं पूर्णिमा प्रामाणिक (बी.कॉम ) रही.

इस प्रतियोगिता को संपन्न करने में खेल प्रशिक्षिका आर. तेजा, एवं बी.एड. के शारीरिक शिक्षक डॉ. प्रभात कुमार महतो का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

सरायकेला: मनोज चौधरी ने उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह को दी बधाई, कहा - यह जिले के लिए गौरव का पल है

सरायकेला : सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी में जिले के उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह को बधाई देते हुए कहा कि आपने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से केंद्रीय जनजातीय कार्य.

मंत्रालय द्वारा संचालित "आदि कर्मयोगी अभियान" एवं "धरती आबा जन भागीदारी अभियान" का सफल क्रियान्वयन कर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर हम जिले वासियों को गौरवान्वित किया है उन्होंने उक्त अवसर पर उपायुक्त के व्यवहार, कार्य शैली और उत्कृष्ट कार्यो की सराहना की

त्योहारों में शांति बनाए रखने को सरायकेला पुलिस अलर्ट, एसपी मुकेश लुनायत ने दिए सख्त निर्देश

सरायकेला: आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के उद्देश्य से सरायकेला जिला पुलिस ने तैयारी तेज कर दी है। पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।

बैठक में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी, अंचल निरीक्षक और शाखा प्रभारी मौजूद रहे।बैठक के दौरान धनतेरस, दीपावली और छठ पर्व के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत के नेतृत्व में मासिक अपराध गोष्ठी

एसपी लुनायत ने सभी थाना प्रभारियों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में सतर्कता बढ़ाने और पुलिस की सक्रिय उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारों के समय कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।बैठक में सितंबर माह के अपराध मामलों की समीक्षा भी की गई।

एसपी ने त्वरित जांच और मामलों के शीघ्र निष्पादन पर जोर दिया। तीन या उससे अधिक मामलों का सफलतापूर्वक निष्पादन करने वाले अनुसंधानकर्ताओं को एक-एक सुसेवांक देकर सम्मानित भी किया गया।बैठक में कुल 21 बिंदुओं पर समीक्षा की गई। इसमें अफीम की खेती पर रोक के लिए चल रहे अभियान, i-GOT पोर्टल पर पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण की स्थिति, लंबित IIF-V रिपोर्ट, सड़क सुरक्षा से जुड़े iRAD/eDAR सिस्टम में डेटा प्रविष्टि और वाहन जांच जैसे मुद्दे शामिल रहे।

साथ ही, नशीले पदार्थों और अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज करने, PIT NDPS के तहत आदतन अपराधियों की निगरानी बढ़ाने, बलात्कार व पोक्सो मामलों का 60 दिनों में निष्पादन, पासपोर्ट सत्यापन को पांच दिनों के भीतर पूर्ण करने तथा डायल 112 पर प्राप्त शिकायतों पर 10 मिनट के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

एसपी लुनायत ने साइबर अपराधों की रोकथाम, लंबित वारंट-कुर्की मामलों में तेजी, अवैध खनन पर नियंत्रण और संवेदनशील क्षेत्रों में CCTV कैमरा लगाने पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि त्योहारों के दौरान वे पूरी तत्परता से ड्यूटी पर रहें ताकि जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे।






सरायकेला ने फुटबॉल में जीता जिला स्तरीय खिताब, खरसावां बनी कबड्डी चैम्पियन

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से मेरा युवा भारत, सरायकेला खरसावां द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के फुटबॉल प्रतिस्पर्धा में सरायकेला की टीम ने राजनगर की टीम को टाई ब्रेकर में 2-1 से पराजित कर जिले में विजेता बनने का गौरव हासिल किया। कबड्डी में खरसावां की टीम ने सरायकेला की टीम को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। 




आज इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि छोटेराय किस्कू , जिला युवा अधिकारी श्री क्षितिज कुमार, डी एस ए सचिव मोहम्मद दिलदार एवं प्लस 2 उच्च विद्यालय खरसावां की प्राचार्य सुश्री मंजू हेंब्रम ने किया। जबकि समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां प्रखंड के अंचल अधिकारी श्री कप्तान सिंह उपस्थित थे। आज खेले गए एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धा में लॉन्ग जंप में खरसावां के बागुन सोय प्रथम एवं किरण पूर्ति द्वितीय जबकि सरायकेला के मानू हेंब्रम तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में खरसावां के रोहित हेंब्रम को प्रथम सरायकेला के अविनाश बोदरा द्वितीय जबकि खरसावां के मंगल सिंह को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। बालिकाओं की स्किपिंग प्रतियोगिता में सरायकेला की रूपाली सरदार प्रथम चांडिल की सावित्री माझी द्वितीय जबकि खरसावां की लखीमणि महतो तृतीय स्थान पर रही । 200 मी बालिकाओं की दौड़ में खरसावां की सीता मांझी प्रथम चांडिल की श्रीमती हासदा द्वितीय जबकि खरसावां की भारती उरांव को तृतीय स्थान मिला।


इस कार्यक्रम की सफलता में मेरा युवा भारत सरायकेला खरसावां के मुकेश कुमार, डी एस ए सचिव मोहम्मद दिलदार, पिनाकी रंजन, प्रशिक्षक बलराम महतो, संजय सुंडी, दिकू हेंब्रम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।





Breaking