Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

रविवार, 19 अक्टूबर 2025

चांडिल में तांती बांध किनारे चला सफाई अभियान — आजसू के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो की पहल पर कचरे के ढेर हटाए गए

चांडिल क्षेत्र में मुख्य सड़क तांती बांध के किनारे जमा कचरे के विशाल ढेर को हटाने का काम शुरू हो गया है। एक पीले रंग की जेसीबी मशीन (JCB) को सड़क के किनारे, झाड़ियों और पेड़ों के पास जमा कूड़े को साफ करते हुए देखा जा सकता है।ये कार्य आजसू के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो जी के द्वारा किया गया।


यह सफाई अभियान उस जगह चलाया जा रहा है जहाँ लंबे समय से कूड़ा-कचरा फेंका जा रहा था, जिससे सड़क किनारे गंदगी और प्रदूषण की समस्या पैदा हो रही थी। जेसीबी मशीन कचरे को साफ किया जा रहा।

सड़क पर यातायात सामान्य रूप से जारी है, जहाँ दोपहिया वाहन चालक और अन्य गाड़ियाँ गुजर रहे हैं। यह कदम क्षेत्र को स्वच्छ बनाने और सार्वजनिक स्वास्थ्य तथा पर्यावरण की बेहतरी की दिशा में महत्वपूर्ण है ।






नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में दीपावली से पूर्व "उज्ज्वला महोत्सव" का भव्य आयोजन

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक समिति के द्वारा विश्वविद्यालय में दीपावली से पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम "उज्ज्वला महोत्सव" का आयोजन किया गया। उज्ज्वला महोत्सव विश्वविद्यालय के वार्षिक आयोजनों में से एक है जो हर वर्ष दीपावली के त्योहार से पूर्व विद्यार्थियों के सामाजिक और सांस्कृतिक संवर्धन के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के उत्साह, रचनात्मकता और सांस्कृतिक प्रतिभा को एक मंच प्रदान करता है। इस वर्ष इस आयोजन का मुख्य विषय, "अपने कौशल से अपने भीतर के प्रकाश को प्रज्वलित करें", था जो विद्यार्थियों में दिवाली की भावना को पूरी तरह से दर्शाता है।







इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के 600 से अधिक उत्साही प्रतिभागियों ने एकल नृत्य, समूह नृत्य, दीया पेंटिंग, फैशन शो, एकल गायन, मेहंदी कला और रंगोली सहित कई सांस्कृतिक और कलात्मक प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रत्येक प्रतियोगिता ने विद्यार्थियों की विविध से पूर्ण उनकी रचनात्मकता, आत्मविश्वास और समर्पण को प्रदर्शित किया जो वास्तव में विषय के सार को दर्शाता है

त्योहार के उत्साह को बढ़ाते हुए विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों और त्योहारी मिठाइयों की पेशकश करते हुए विश्वविद्यालय के कैफेटेरिया में फूड स्टॉल भी लगाए, जिससे विश्वविद्यालय परिसर में दिवाली उत्सव के रोमांच को और भी अधिक बढ़ा दिया। कार्यक्रम स्थल को रोशनी, दीयों और रंग-बिरंगी रंगोलियों से खूबसूरती से सजाया गया था, जो खुशी, एकता और समृद्धि का प्रतीक थे। 

विद्यार्थियों ने दीपावली के साथ साथ आगामी त्योहार छठ पूजा के सम्मान में भी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया। इससे पूरे विश्वविद्यालय परिसर में संस्कृति और पंरपरा का अनूठा समागम देखने को मिला। विद्यार्थियों ने छठ पूजा के थीम पर आधारित पारंपरिक गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया और छठ पूजा के दौरान व्रतियों द्वारा धारण किये जाने पांरपरिक परिधानों को पहनकर रैम्प वॉक भी किया।

इस समारोह में कुलपति प्रो. (डॉ.) प्रभात कुमार पाणि, कुलसचिव श्री नागेंद्र सिंह और परीक्षा नियंत्रक प्रो. मोइज़ अशरफ ने विद्यार्थियों को संबोधित किया और विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी और रचनात्मकता की सराहना की।

इस अवसर पर नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) प्रभात कुमार पाणि ने कहा *उज्ज्वला महोत्सव केवल दिवाली का उत्सव नहीं है, बल्कि हमारे विद्यार्थियों के अंतर्मन में प्रकाशित प्रकाश का उत्सव है। आज अपने जुनून, रचनात्मकता और टीम वर्क के माध्यम से प्रत्येक प्रतिभागी ने यह दर्शाया है कि सच्ची रोशनी भीतर से आती है।

कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने समग्र शिक्षा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के महत्व पर ज़ोर देते हुए कहा *उज्ज्वला महोत्सव जैसे आयोजन छात्रों को शिक्षा के अलावा अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मंच प्रदान करते हैं। ऐसे अनुभव आत्मविश्वास, नेतृत्व और सामुदायिक जुड़ाव को बढ़ावा देते हैं।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. मोइज़ अशरफ़ ने सहभागिता और आनंद की भावना पर प्रकाश डालते हुए कहा *हमारे छात्रों का उत्साह देखकर बहुत खुशी होती है। विविध प्रतियोगिताएँ और प्रदर्शन हमारी विश्वविद्यालय संस्कृति की विविधता और गतिशीलता को दर्शाते हैं।

कार्यक्रम का समापन एक शानदार फ़ैशन शो और समूह नृत्य के समापन समारोह के साथ हुआ, जिसके बाद विजेता प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अकाडमिक अधिष्ठाता प्रो. दीलीप शोम, प्रशासनिक अधिष्ठाता प्रो. नाजिम खान, मुख्य वित्त अधिकारी वाई. ज्योति, आईक्यूएसी निर्देशक डॉ. श्रद्धा वर्मा, विभिन्न विभागों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, फैकल्टी मेंबर्स और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।





सरायकेला-खरसावाँ : दीपावली–छठ पर पटाखों की बिक्री व भंडारण को लेकर प्रशासन सख्त — सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन ने जारी किए दिशा-निर्देश

आगामी दीपावली एवं छठ पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन, सरायकेला-खरसावाँ द्वारा आतिशबाज़ी के भंडारण, विक्रय एवं उपयोग के संबंध में Explosives Rules, 2008 के अंतर्गत आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। आतिशबाज़ी की बिक्री एवं प्रदर्शन केवल प्रशासन द्वारा अनुमोदित स्थलों पर ही किए जा सकेंगे। बिना अनुमति संचालित किसी भी अस्थायी पटाखा दुकान के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।



*मुख्य दिशा-निर्देश (Explosives Rules, 2008 के अनुसार):*👇🏼

• आतिशबाज़ी का भंडारण केवल गैर-दहनशील पदार्थ से निर्मित, बंद एवं सुरक्षित शेड में किया जाएगा ताकि किसी अनधिकृत व्यक्ति की पहुँच न हो सके।

• आतिशबाज़ी के कब्ज़ा एवं विक्रय के शेड एक-दूसरे से कम से कम तीन मीटर तथा किसी संरक्षित भवन, सार्वजनिक स्थल या सुरक्षित कार्य क्षेत्र से न्यूनतम पचास मीटर की दूरी पर होंगे।

• शेड एक-दूसरे के आमने-सामने नहीं होंगे।

• शेड की सुरक्षा सीमा के भीतर तेल से जलने वाले दीये, गैस लैम्प, या खुली लौ का प्रयोग पूर्णतः वर्जित रहेगा।

विद्युत बल्ब या फिटिंग दीवार अथवा छत पर स्थायी रूप से फिक्स की जाएगी तथा प्रत्येक पंक्ति में एक मुख्य स्विच की व्यवस्था अनिवार्य होगी।

• आतिशबाज़ी की किसी शेड से पचास मीटर की परिधि के भीतर प्रदर्शन की अनुमति नहीं होगी।

• एक समूह में पचास से अधिक अस्थायी दुकानों की अनुमति नहीं दी जाएगी।

• शेड में उपयोग की जाने वाली सभी विद्युत तारें व उपकरण दीवार या छत पर सुरक्षित रूप से फिक्स किए जाएंगे ताकि किसी भी प्रकार की स्पार्किंग या शॉर्ट सर्किट की संभावना न रहे।

• ऐसे पटाखों की बिक्री प्रतिबंधित है जिनकी ध्वनि-स्तर 125 डेसीबल (A) या 145 डेसीबल (C) से अधिक (4 मीटर दूरी पर मापने पर) हो।

• प्रत्येक दुकान पर कार्यशील अग्निशामक यंत्र की उपलब्धता अनिवार्य होगी तथा विक्रेता को उसके प्रयोग की जानकारी होनी चाहिए।

• विस्फोटक पदार्थों का भंडारण केवल स्वीकृत भवन या पात्र में किया जाएगा।

2.5 किलोग्राम से अधिक विस्फोटक या 0.5 किलोग्राम से अधिक अन्य वर्ग के विस्फोटक को मजबूत एवं सीलबंद कंटेनर में सुरक्षित रखा जाएगा।

• लाइसेंसधारी व्यक्ति को स्टॉक एवं विक्रय का अभिलेख फॉर्म-32 एवं फॉर्म-33 में विधिवत संधारित करना होगा।

• किसी भी प्रकार की चोरी, क्षति या विस्फोटक की कमी की सूचना तत्काल नज़दीकी थाना एवं लाइसेंसिंग प्राधिकारी को दी जाएगी। निरीक्षण हेतु अधिकृत अधिकारी को परिसर में प्रवेश की अनुमति एवं आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा।

• आतिशबाज़ी के प्रदर्शन हेतु प्रयुक्त माल किसी दुकान की खिड़की में या उसके ऊपर प्रदर्शित नहीं किया जाएगा।

• आतिशबाज़ी के प्रत्येक पैकेट को सीलबंद रखा जाएगा तथा विक्रय के समय उसकी पैकिंग की स्थिति सुरक्षित एवं सही होनी चाहिए।

*आम नागरिकों नागरिकों के लिए अपील :*

• बच्चे अभिभावक या वयस्क की प्रत्यक्ष निगरानी में ही पटाखे फोड़ें।

• पटाखे जलाते समय सूती वस्त्र पहनें एवं ज्वलनशील कपड़ों से बचें।

• जलते पटाखों के आस-पास पानी, रेत अथवा अग्निशामक यंत्र उपलब्ध रखें।

• अस्पताल, विद्यालय, पेट्रोल पंप, वृद्धाश्रम एवं गैस पाइपलाइन के निकट आतिशबाज़ी न चलाएँ।

• उच्च ध्वनि या अत्यधिक धुएँ वाले पटाखों का प्रयोग न करें तथा पर्यावरण की सुरक्षा का ध्यान रखें।

• किसी भी प्रकार की दुर्घटना या चोट की स्थिति में तत्काल नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र / उप-स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें या स्थानीय आपातकालीन नंबरों पर सहायता प्राप्त करें।

• दोषपूर्ण या असामान्य पटाखों का उपयोग न करें तथा संबंधित प्राधिकारी को सूचित करें।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बिना अनुमति अथवा Explosives Rules, 2008 के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए संचालित किसी भी अस्थायी पटाखा दुकान या व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

शनिवार, 18 अक्टूबर 2025

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लंबे समय से फरार मादक तस्कर गिरफ्तार......

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आज एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत लंबे समय से फरार चल रहे नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान झाड़ेस्वर महतो उर्फ फुचू महतो (42 वर्ष) के रूप में हुई है। वह बरसोल थाना क्षेत्र के शंखाभंगा गाँव का निवासी है। फुचू महतो बहरागोड़ा थाना कांड संख्या 59/2025 (27 अगस्त 2025) में धारा 15(b) NDPS Act, 1985 के तहत नामजद अभियुक्त था।यह मामला 20 किलोग्राम डोडा (Poppy Straw) की अवैध बरामदगी से जुड़ा था। डोडा जब बरामद किया गया था, तब से फुचू महतो लगातार पुलिस की गिरफ्त से बाहर था।गुप्त सूचना के आधार पर बहरागोड़ा पुलिस ने इस फरार अभियुक्त को धर दबोचा। गिरफ्तार करने के बाद सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की गईं और झाड़ेस्वर महतो उर्फ फुचू महतो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

आदित्यपुर में दर्दनाक सड़क हादसा।

आदित्यपुर के इमली चौक पर गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में सालडीह बस्ती निवासी गोलू महतो की बस की चपेट में आने से मौत हो गई हैं । वह सांकची स्थित रिलायंस ट्रेंड में ड्यूटी करने जा रहा था। मृतक अपनी मां के साथ रहता था और उसकी देखभाल करता था।



मृतक के परिवार की स्थिति घटना के बाद से मां की हालत खराब है। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है और आरोपी को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। स्थानीय निवासी भी आक्रोशित हैं और जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।

पुलिस की कार्रवाई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए टीएमएच अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

दर्दनाक हादसों का सिलसिला यह आदित्यपुर में कोई पहला सड़क हादसा नहीं है। इससे पहले भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं। जो कि आज तक न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं। यातायात पुलिस की कार्यशैली पर भी कई बार सवाल उठते रहे हैं।

स्थानीय निवासी और मृतक के परिजन पुलिस से न्याय की अपेक्षा कर रहे हैं। वे मांग कर रहे हैं कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। वही, मुआवजा के लिए 15 लाख रुपए की मांग रखी है।

महालिमोरूप : धातकीडीह गाँव में हुई भक्तिभाव से मनसा पूजा

सरायकेला प्रखण्ड अन्तर्गत धातकीडीह गाँव में सर्पो की देवी माता मानस की भव्य प्रतिमा स्थापित कर भक्ति भाव से पूजा अर्चना की गई। पूजा की शुरुआत घटवारी से हुई।शुक्रवार शाम को श्रद्धालुओं द्वारा घट में जल भरकर मन्दिर परिसर लाया गया। जहाँ पंडित रामानाथ होता एव रूपक होता ने घट की स्थापना कर विधिवत मंत्रोउच्चरण के साथ सर्पो की देवी माता मानसा की पूजा अर्चना की। वहीं गाँव के श्रद्धांलुओं ने निर्जला उपवास रहकर अपने व परिवार की सुख समृद्धि व वैभव देवी माता से मांगी। पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित एल आई सी ,जमशेदपुर के अधिकारी सोहन लाल मुखी ने बताया कि मनसा की पूजा गांवों में मनाये जाने वाले प्रमुख त्योहारों में एक है। इस पूजा का गाँव में विशेष महत्व है, मां मनसा को लेकर कई मान्यताएं हैं. सांप-बिच्छू व बरसाती कीड़ों के विष से बचने के लिए मां मनसा की पूजा लोक परंपरा है. 

महालिमोरूप क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता हेमसागर प्रधान ने बताया कि गांवों में मां मनसा की पूजा पूरे भक्तिभाव से मनाने के पीछे भी मान्यता है कि मां मनसा की पूजा-अर्चना से सांप-बिच्छुओं के खतरों से उन्हें सुरक्षा मिलती है. इसी कारण गांव के लोग मां मनसा की आराधना पूरे भक्तिभाव से करते हैं.

मौक पर सोहनलाल मुखी, अशोक महतो, धीरेंद्र महतो, सुभाष चंद्र महतो, नगेन महतो, कृष्णा महतो, बुधेश्वर् दास, कमलदेव दास, लखिन्द् नायक समेत अन्य उपस्थित थे।

कदमा: धनतेरस पर रूहानियत से ओतप्रोत स्नेह मिलन एवं विश्व शांति योग कार्यक्रम का आयोजन

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, कदमा शाखा में धनतेरस के पावन अवसर पर एक रूहानियत से भरपूर स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित भाई–बहनों ने पूरे भारतवर्ष और विश्व की शांति, सुख एवं समृद्धि के लिए सामूहिक योग साधना की, जिससे वातावरण में दिव्यता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।



कार्यक्रम के पश्चात कदमा शाखा प्रभारी ब्रह्माकुमारी संजू दीदी ने उपस्थित भाई बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि-दशहरे के बाद दीपावली और धनतेरस हमें यह स्मरण कराते हैं कि असली धन सोना–चांदी नहीं, बल्कि आत्मा के भीतर स्थित गुण, पवित्रता और ज्ञान का खजाना है। जब आत्मा अपने अंदर की अंधियारी इच्छाओं को मिटाकर शिव बाबा के ज्ञान दीप से प्रकाशित होती है, तब वही सच्ची धनतेरस मनाती है।”

दीदी ने आगे कहा कि दशहरा जहां अंदर के रावण रूपी विकारों के दहन का प्रतीक है, वहीं दीपावली और धनतेरस आत्मिक उजियारे और दिव्य सम्पन्नता का प्रतीक हैं। जब आत्मा तेरह इंद्रियों पर विजय पा लेती है, तब वह सच्चे अर्थों में धनवान आत्मा बन जाती है।

इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति, योग अनुभव साझा और दीप प्रज्वलन समारोह भी हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ब्रह्माकुमारीज के भाई–बहने उपस्थित थे। सभी ने इस आयोजन को शांति, शक्ति और सद्भाव का उत्सव बताया।

राँची:रात का अंधेरे में गोलीबारी कर तहलका मचाने वाले सात धराये

राँची: चार अक्टूबर की रात रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र में ऐसी खामोशी टूटी, जिसने आसपास के लोगों की नींद हराम कर दी। सत्यभामा अपार्टमेंट के सामने अचानक हुई ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग ने रात को दहशत में बदल दिया। घरों की खिड़कियां बंद हो गईं, लोग अपने दरवाजों में छिप गए और चारों तरफ सिर्फ गोली की गूंज और खौफ की लहरें फैल गईं। इस दुस्साहसिक वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला शहर के लिए चेतावनी बन गया। बात जब रांची पुलिस कप्तान राकेश रंजन तक पहुंची, तो उन्होंने मामले को बेहद गंभीरता से सिया। सिटी एसपी पारस राणा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जो अपराधियों की तलाश में निकल पड़ी।

तफ्तीश के दरम्यान पता चला कि अपराधी शहर के कारोबारियों और व्यापारियों से रंगदारी वसूलते थे, और जब उनके विरोध का सामना करना पड़ता, तो डराने या जान से मारने के इरादे से फायरिंग करते थे। पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदेही लड़के बीआईटी मेसरा ओपी के नेवरी गोलचक्कर की तरफ बढ़ रहे हैं, शायद कोई बड़ा कांड अंजाम देने की फिराक में हैं।

मिली इंफॉर्मेशन पर पुलिस की टीम ने रिंग रोड स्थित स्वर्ण रेखा नदी पुल पर चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान, दो स्पोर्ट्स बाइक पर सवार चार युवकों को पकड़ लिया गया। उनके पास से दो लोडेड पिस्टल और 23 गोलियां बरामद हुईं। पूछताछ में उन्होंने खुद को सुजीत सिन्हा गैंग और कोयलांचल शांति सेना (K.S.S.) का सदस्य बताया। जांच की गहराई में ये चार युवक तीन अन्य साथियों तक ले गए, जिनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पूरे गिरोह को धर दबोचा। इनके कब्जे से दो अपाची बाइक, एक स्विफ्ट डिजायर कार और 9 मोबाइल जब्त किए गए।

गिरफ्तार किए गए अपराधियों के नाम जितेश कुमार उर्फ पीटर, संतोष मिश्रा उर्फ तीरू, मंयक कुमार उर्फ रिषु महतो, राजू महतो, प्रिन्स मिश्रा, सुमीत वर्मा उर्फ गोलू और अभिषेक कुमार राम उर्फ गोलू बताये गये। इन लोगों की उम्र 19 से 30 साल के बीच है।

इस पूरे मामले में पुलिस ने धारा 317(5)/111(3)/111(4) B.N.S और Arms Act के तहत केस दर्ज किया और सभी सात आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

इन गुंडों को दबोचने में सदर डीएसपी संजीव कुमार बेसरा, सदर थानेदार कुलदीप कुमार, मेसरा ओपी प्रभारी अजय कुमार दास, खेलगांव ओपी प्रभारी अभिषेक राय, एसआई बसंत कुमार, एएसआई शाह फैसल, संतोष कुमार सिहं, रामविनय राम, अंजय कुमार, हवलदार सम्मेलन लुगून, सिपाही अजमत असारी, अगस्टीन बाडा, नीमाई कुमार ओझा और एसएसपी की क्यूआरटी की भूमिका सराहनीय रही।

बिहार: नामांकन से पहले फूट-फूटकर रो पड़े खेसारी लाल यादव

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नामांकन के अंतिम दिन (17 अक्टूबर) छपरा समाहरणालय में भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने RJD के टिकट पर छपरा से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन स्थल पर समर्थकों की भीड़ इतनी अधिक थी कि पुलिस को कई बार मोर्चा संभालना पड़ा। लोगों और समर्थकों का प्यार देखकर खेसारी भावुक हो उठे और फूट-फूटकर रो पड़े।

खेसारी की भावुकता और समर्थकों का प्यार नामांकन से पहले और बाद में खेसारी लाल यादव के साथ हज़ारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे। इस दौरान मरहौरा विधायक जितेंद्र राय ने उन्हें गले लगाकर सांत्वना दी और माथे पर हाथ फेरकर उन्हें चुप कराया। खेसारी ने कहा कि यह जनस्नेह उनके लिए बहुत मूल्यवान है और इससे उन्हें जनता के लिए काम करने की प्रेरणा मिलती है।

अन्य दिग्गज नेताओं के नामांकन इस अवसर पर कई अन्य राजनीतिक दिग्गजों ने भी नामांकन किया। रणधीर सिंह (जदयू, मांझी), छोटी कुमारी (भाजपा, छपरा), केदारनाथ सिंह (भाजपा, बनियापुर), मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह (जदयू, एकमा) और अल्ताफ आलम राजू (निर्दलीय, मरहौरा) समेत कई नेताओं ने अपनी उम्मेदवारी दाखिल की।

खेसारी ने खुद किया चुनाव लड़ने का ऐलान गुरुवार की शाम ही खेसारी लाल यादव ने अपनी पत्नी चंदा देवी के साथ RJD का दामन थामा। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि वे छपरा विधानसभा से जनता के लिए चुनाव लड़ेंगे, राजनीति कुर्सी की दौड़ नहीं, बल्कि जनता की सेवा उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के नेतृत्व का आशीर्वाद अपने लिए प्रेरणा बताया।

बिहार में गरजे अमित शाह, बोले- जंगलराज की वापसी का प्रतीक है लालू-राहुल की जोड़ी


पटना : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सारण के तरैया विधानसभा क्षेत्र में एनडीए गठबंधन की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार को एक बार फिर अंधकार में नहीं जाने देना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार ने जिस गति से राज्य को विकास की राह पर आगे बढ़ाया है, उसे बनाए रखना जनता की जिम्मेदारी है।

अमित शाह ने कहा कि बिहार की जनता तय कर चुकी है कि नीतीश कुमार ही अगले मुख्यमंत्री होंगे, और यह चुनाव एनडीए को भारी बहुमत दिलाने वाला होगा।

चार-चार दीपावली’ मनाने का अवसर शाह ने कहा कि इस बार बिहार की जनता को “चार-चार दीपावली” मनाने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को जब विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे और एनडीए को बहुमत मिलेगा, तब वह दिन बिहार की बड़ी दीपावली होगी।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता विकास, सुशासन और स्थिरता चाहती है, इसलिए एनडीए की जीत सुनिश्चित है।

विपक्ष पर तीखा हमला: ‘जंगलराज की वापसी नहीं होने देंगे’

गृह मंत्री ने कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव की जोड़ी “जंगलराज की वापसी” का प्रतीक है। शाह ने कहा कि जब लालू यादव की सरकार थी, तब अपहरण, हत्या और भ्रष्टाचार चरम पर था।

इसके विपरीत, एनडीए सरकार ने बिहार में कानून व्यवस्था, विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधार किए हैं।

जनता से अपील: विकास के नाम पर करें मतदान अमित शाह ने जनता से कहा कि जाति और भावनाओं के जाल में न फंसें, बल्कि विकास और सुशासन को ध्यान में रखकर मतदान करें।

उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सीटें जीतने का नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य को सुरक्षित करने का चुनाव है। सभा के अंत में शाह ने विश्वास जताया कि सारण की सभी सीटों पर एनडीए ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा और नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य आगे बढ़ता रहेगा।

सभा में भाजपा-जदयू के नेता और हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Breaking