पटना :हिंदुस्तान अखबार में फीचर संपादक रहे हिंदी के चर्चित कथाकार उपन्यासकार अवधेश प्रीत का निधन हो गया। आज सुबह नौ बजे महेंद्रू रानी घाट स्थित अपने आवास में उन्होंने अंतिम सांस ली। 'न्यूज़ फास्ट' परिवार की ओर से उनको सादर नमन। उनके सानिध्य में वर्ष 1986-90 के समय मेरी अनगिनत फीचर दैनिक हिन्दुस्तान में प्रकाशित हुए थे।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
गुरुवार, 20 नवंबर 2025
अयोध्या: 25 नवंबर को राम मंदिर शिखर पर फहरेगी धर्म ध्वज पताका, पीएम मोदी रहेंगे चार घंटे प्रवास पर
UP अयोध्या: राम नगरी अयाेध्या में आगामी 25 नवंबर को राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज पताका फहराने का ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। इस संदर्भ में राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने बुधवार को बताया कि शेषावतार मंदिर और परकोटा क्षेत्र के छह पंचायती मंदिरों पर भी ध्वज पताका फहराई जाएगी। ध्वजारोहण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग चार घंटे अयोध्या में प्रवास करेंगे।
उन्होंने बताया कि धर्म ध्वज पताका का दो बार सफल ट्रायल किया जा चुका है। सभी तकनीकी तैयारियां राम मंदिर निर्माण समिति की देखरेख में पूरी कर ली गई हैं। पताका 11 मीटर चौड़ी और 22 मीटर लंबी है, जिसे रस्सी, पुली और मशीन के द्वारा शिखर तक ले जाया जाएगा। पूरी प्रक्रिया की निगरानी के लिए विशेषज्ञों की टीम तैनात की गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक न हो। 25 नवंबर को ध्वजारोहण के चलते श्रद्धालुओं को राम लला के दर्शन नहीं मिल पाएंगे। 26 नवंबर को भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती हाेने वाली है।
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने चतुर्थ बाल मेला में किया स्मारिका का विमोचन
चतुर्थ बाल मेला के छठे दिन झारखंड के राज्यपाल महामहिम संतोष कुमार गंगवार बोधि मैदान स्थित मेला परिसर पहुंचे। राज्यपाल ने मेले के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों की प्रतिभा निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मौके पर उन्होंने बाल मेला स्मारिका का विमोचन भी किया।
पटना: नीतीश कुमार जदयू और सम्राट चौधरी भाजपा के बने विधायक दल के ने
पटना : जदयू जनता दल यूनाईटेड के नवनिर्वाचित विधायकों ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में हुई बैठक में नीतीश कुमार पर दोबारा भरोसा जताया। बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई और आधे घंटे बाद ही सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया। इससे साफ है कि पार्टी में नीतीश कुमार की भूमिका और नेतृत्व को लेकर कोई मतभेद नहीं है। जदयू विधायक श्याम रजक ने कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार के नेतृत्व में भरोसा रखती है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी की पहली और आखिरी पसंद वही हैं। नई सरकार में मंत्री पदों के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका फैसला नीतीश कुमार ही करेंगे। बैठक से पहले विधायक मनोरमा देवी ने भी कहा कि नीतीश कुमार राज्य के विकास के लिए लगातार काम करेंगे।
भाजपा ने भी नेता चुना, अब नजर डिप्टी सीएम पर दूसरी ओर भाजपा विधायकों की बैठक पार्टी कार्यालय में चली। यहां सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना गया। इससे लगभग तय माना जा रहा है कि वह डिप्टी सीएम बनेंगे। वहीं विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है, जिन्हें दूसरे डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी मिल सकती है। हालांकि भाजपा दोनों डिप्टी सीएम पद अपने पास रखना चाहती है और इसी को लेकर अंतिम बातचीत जारी है।
चिराग पासवान की पार्टी भी समीकरण में अहम: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने इस चुनाव में 19 सीटें जीती हैं और अब वह सरकार में उचित हिस्सेदारी चाहती है। पार्टी एक डिप्टी सीएम और तीन मंत्री पद का दावा कर रही है। इस पर भी बातचीत चल रही है और अंतिम फैसला जल्द हो सकता है। बिहार की राजनीति में इन बैठकों और चर्चाओं ने सस्पेंस बढ़ा दिया है। अब सभी की नजर इस बात पर है कि सरकार का अंतिम स्वरूप कैसा होगा।
राँची: JAC ने बढ़ा दी मैट्रिक और इंटर परीक्षा फीस
राँची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के शुल्क में 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। यह नया शुल्क 2026 से आयोजित होने वाली परीक्षाओं पर लागू होगा। आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो चुकी है। बोर्ड की हाल ही में हुई बैठक में इस बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई थी।
अब मैट्रिक परीक्षा में छात्राओं और एससी, एसटी, बीसी–1, बीसी–2 वर्ग के छात्रों को 980 रुपये परीक्षा शुल्क के रूप में जमा करने होंगे। सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए यह शुल्क 1180 रुपये तय किया गया है। प्राइवेट छात्रों को भी 1180 रुपये देने होंगे। यदि कोई छात्र देरी से आवेदन करता है, तो उसे 500 रुपये का अतिरिक्त विलंब शुल्क देना होगा।
इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए भी शुल्क में वृद्धि की गई है। छात्राओं और एससी, एसटी, बीसी–1, बीसी–2 वर्ग के छात्रों से 1100 रुपये लिए जाएंगे, जबकि सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को 1400 रुपये जमा करने होंगे। प्राइवेट इंटरमीडिएट छात्रों को भी 1400 रुपये शुल्क देना होगा।
इसके अलावा, जो छात्र दोबारा परीक्षा देंगे या अपने रिज़ल्ट में सुधार के लिए परीक्षा में शामिल होंगे, उनके लिए भी शुल्क में समान वृद्धि लागू की गई है।
हजारीबाग पुलिस की 24 घंटे में बड़ी जीत
हज़ारीबाग़ : ठंडी हवाओं के बीच 16 नवंबर की रात बरही में चली गोलियों की आवाज ने पूरे इलाके को दहला दिया था। चार हथियारबंद अपराधी, दो बाइक और चंद मिनटों में अंजाम दी गई बड़ी लूट, हर तरफ सनसनी फैल गई। लेकिन जिला पुलिस ने जो कर दिखाया, वह किसी फिल्मी क्लाइमेक्स से कम नहीं। केवल 24 घंटे में केस का उद्भेदन और अपराधियों के सपनों का साम्राज्य ढह गया।
बरही चौक के पास जय माता दी ज्वेलर्स के संचालक जब दुकान से सोना-चांदी के चार बैग कार में रख रहे थे, तभी अपराधियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। कार का शीशा तोड़ा गया, बैग छीन लिये गये और परछाईं की तरह अपराधी रात में गुम हो गये। इस संबंध में बरही थाना में केस (कांड संख्या 439/25) दर्ज किया। SDPO के नेतृत्व में गठित SIT CCTV फुटेज, तकनीकी इनपुट और गुप्त सूचना जैसे-जैसे सुराग जुड़ते गये, अपराधियों का नेटवर्क खुलता गया। सबसे पहले लुटेरों को स्कॉर्पियो उपलब्ध कराने वाला इन्द्रराज को उठा लिया गया। उसे रांची पूछताछ के लिये लाया गया। उसकी निशानदेही पर हंटरगंज के मायापुर से स्कॉर्पियो वाहन और एक देसी पिस्तौल मिले। यही वह धागा था, जिसने इस बड़े गैंग की असल परतें खोल दीं। सूचना मिली कि अपराधी शेरघाटी की ओर भागने की फिराक में हैं। SIT ने तुरंत चोरहदाहा चेकपोस्ट पर एंटी-क्राइम चेकिंग शुरू की। पुलिस की कसावट इतनी तेज थी कि अपराधी बच ही नहीं पाये। धनंजय चौधरी एवं रौशन यादव को अरेस्ट किया गया। लूटे गये सोने-चांदी के जेवरात, KTM बाइक, हथियार, कुल डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के आभूषण इस कार्रवाई से एक बड़े आपराधिक गिरोह का भंडाफोड़ हो गया। सुनें, क्या बोले हजारीबाग पुलिस कप्तान अंजनी अंजन…
बिहार का ‘शेरा’ रांची में अरेस्ट
राँची : रांची के चुटिया इलाके में सोमवार देर रात पुलिस की तेज कार्रवाई ने बड़ा गैंगस्टर कनेक्शन बेनकाब कर दिया। रात करीब 11 बजे शराबी व लापरवाह कार चालक द्वारा कई राहगीरों को कुचलने की घटना के बाद SSP के आदेश पर पूरे शहर में एंटी-क्राइम और ड्रंक-एंड-ड्राइव चेकिंग तेज कर दी गई थी। इसी दौरान पावर हाउस चौक पर चेकिंग के वक्त एक स्कूटी सवार युवक पुलिस को देखते ही घबराकर भागने लगा। पीछा कर उसे दबोचा गया। तलाशी में युवक की कमर से लोडेड देशी पिस्टल मिली। पूछताछ में उसने अपना नाम बिहार के गौरव राय उर्फ शेरा बताया। सबसे चौंकाने वाली बात, युवक ने खुद को कुख्यात सुजीत सिन्हा गिरोह का सदस्य बताया। चुटिया थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थाना प्रभारी पूनम कुजूर के नेतृत्व में भवेश कुमार, जितेन्द्र मिश्र, विवेक कुमार, निरंजन महतो, विश्वनाथ चौधरी, नंदकिशोर उरांव, रामलाल राम सहित चुटिया थाना के सशस्त्र बल शामिल थे। वहीं राहगीरों को कुचलने वाली उक्त कार(JH 01FF 6112) और ड्राइवर, 22 साल के नजीम खान को भी अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है।
बिहार: रोहिणी आचार्य ने फोन पर किसे सुनाया? फिर आया तेजस्वी यादव का नाम, शेयर किया
बिहार विधानसभा चुनाव (2025) में आरजेडी की हुई करारी हार के बाद राबड़ी आवास में चली इस पर बहस के दौरान हाल ही में रोहिणी आचार्य के साथ बदसलूकी हुई थी. इसके बाद उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया था और मीडिया में बयान भी दिया था कि उनके साथ क्या कुछ हुआ है. रोहिणी आचार्य अब राबड़ी आवास में नहीं हैं. मंगलवार (18 नवंबर, 2025) को उनका गुस्सा बिहार के एक वरिष्ठ पत्रकार पर फूट पड़ा.
रोहिणी आचार्य ने बातचीत का वीडियो अपने एक्स हैंडल और फेसबुक से शेयर किया है. फोन पर जिस व्यक्ति से वह बात कर रही हैं वह बिहार के वरिष्ठ पत्रकार कन्हैया भेलारी हैं. रोहिणी ने बातचीत में पत्रकार से सवाल किया, “आप यह बताएं कि बेटियों को कितना घंटा और कितने दिन मायके में रहना चाहिए इसका हिसाब बताइए”. बातचीत में रोहिणी ने पत्रकार से कहा कि वे अपने भाई तेजस्वी यादव के बुलाने पर आई थीं.
बातचीत का वीडियो शेयर करते हुए रोहिणी ने अपने पोस्ट में लिखा है, “जो लोग लालू जी के नाम कुछ करना चाहते हैं, तो ऐसे लोगों को झूठी हमदर्दी जताना छोड़ कर हॉस्पिटल्स में अपनी अंतिम सांसें गिन रहे उन लाखों-करोड़ों गरीब लोगों, जिन्हें किडनी की जरूरत है, को अपनी किडनी देने के लिए आगे आना चाहिए. लालू जी के नाम पर अपनी किडनी दान करनी चाहिए. पिता को किडनी देने वाली शादीशुदा बेटी को गलत बताने वाले हिम्मत जुटाकर उस बेटी से खुले मंच पर खुली बहस करें.”
वे आगे लिखती हैं, “जरूरतमंदों को किडनी देने के महादान की शुरुआत पहले वो करें जो बेटी की किडनी को गंदा बताते हैं, फिर हरियाणवी महापुरुष करे, चाटुकार पत्रकार करें और हरियाणवी के भक्त ट्रोलर्स करें जो मुझे गाली देते नहीं थकते. एक बोतल खून देने के नाम पर जिनका खून सूख जाता है, वो किडनी देने पर उपदेश देते हैं?”
नई दिल्ली: SS राजामौली पर हिंदू सेना ने किया FIR, वीडियो वायरल, बोले थे- राम नहीं पसंद
नई दिल्ली: SS राजमौली के खिलाफ हाल ही में हिंदू सेना द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसके पीछे एक पुराने वीडियो और ट्वीट की वजह से विवाद हुआ है। इस खबर का पूरा विवरण और SEO पैक नीचे दिया गया है। सभी जानकारियां पूरी तरह तथ्यों पर आधारित हैं और किसी भी प्रकार से गलत नहीं हैं.
हैदराबाद इवेंट में क्या हुआ: 17 नवंबर को हैदराबाद में निर्देशक SS Rajamouli की फिल्म ‘वाराणसी’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान तकनीकी खराबी हुई थी। इस दौरान राजामौली ने मंच पर मजाकिया अंदाज में कहा, "मैं भगवान को नहीं मानता, लेकिन मेरे पिता कहते थे, जब परेशानी आए तो भगवान हनुमान तुम्हारी मदद करेंगे। अब देखना है कि इस बार मेरी पत्नी, जो हनुमान की भक्त हैं, उनके हनुमान मेरी मदद करते हैं या नहीं।" इस बयान को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने गलत तरीके से लिया और कुछ ने इसे आस्था के अपमान के तौर पर देखा.
SS राजामौली पर हिंदू सेना ने किया FIR: वीडियो वायरल, बोले थे- राम नहीं पसंद
SS राजामौली का पुराना ट्वीट
वीडियो और पुराने ट्वीट ने क्यों बढ़ाया विवाद
इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसी के साथ SS Rajamouli का 2011 का ट्वीट भी चर्चा में आया, जिसमें उन्होंने लिखा था कि उन्होंने कभी भगवान राम को पसंद नहीं किया, बल्कि भगवान कृष्ण उनके सबसे पसंदीदा अवतार हैं। इस पुराने ट्वीट को नए विवाद से जोड़कर वायरल किया गया और आलोचनाओं की बाढ़ आ गई.
हिंदू सेना की शिकायत और मांग: हिंदू सेना के अध्यक्ष ने तुरंत इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखित शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि राजामौली जानबूझकर हिंदू भावनाओं का अपमान कर रहे हैं। संगठन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और जल्द से जल्द राजामौली पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
सोशल मीडिया की प्रतिक्रियाएँ: सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर दो तरह की प्रतिक्रियाएँ सामने आईं कुछ यूजर्स ने राजामौली के बयान को मजाक के तौर पर लिया, जबकि कई लोगों ने इसे हिंदू आस्था का अनादर बताया। ट्विटर पर पुराने ट्वीट को साझा करते हुए राजामौली को ट्रोल किया गया और ‘राम का अपमान’ कहकर आलोचना हुई.
जमशेदपुर:राज्यपाल श्री संतोष गंगवार से मिला अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल झारखंड का प्रतिनिधि मंडल
जमशेदपुर-आज अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल जमशेदपुर झारखंड का प्रतिनिधि मंडल जमशेदपुर आगमन पर महामहिम राज्यपाल महोदय श्री संतोष गंगवार जी से मिलकर उन्हें शॉल ओढ़ा एव मंडल का स्मृति चिह्न देकर उनका स्वागत किया और व्यापार मंडल द्वारा हो रहे कार्यों को बताया। साथ ही ये भी बताया कि इस संस्था में नारी शक्तियों को भी काफी प्राथमिकताएं दी जा रही है।
साथ ही उपाध्यक्ष चंचल भाटिया ने सरकार द्वारा बच्चों एव महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं में तेजी लाने का अनुरोध किया ।
संस्था प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष पवन अग्रहरि , उपाध्यक्ष चंचल भाटिया, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता जायसवाल, उपाध्यक्ष एकता जायसवाल, सागर झा, यश साव, गौतम आखुली एव अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी और दुस्साहसिक चोरी क...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्रा सुष्मिता कुईला ने कोल्हान विश्वविद्यालय (सत्र 2019–21) में बंग...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक ब्रेकिंग न्यूज़ बहरागोड़ा:-पूर्वीसिभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारख...
-
बहरागोड़ा संवाददाता बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के साकरा पंचायत के शासन गांव के पूर्व वार्ड सदस्य (वर्ष 2016) सनत नायक उ...
























