साउथ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी जिंदगी में एक नई शुरुआत की है। नागा चैतन्य से तलाक के करीब चार साल बाद सामंथा ने सोमवार, 1 दिसंबर 2025 को फिल्ममेकर राज निदिमोरू संग शादी कर ली। एक्ट्रेस ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर इस नई शुरुआत को आधिकारिक बना दिया। निजी और बेहद शांत वातावरण में हुई इस शादी में सामंथा लाल साड़ी और गोल्ड ज्वैलरी में दुल्हन बनीं नजर आईं, जबकि राज पारंपरिक लुक में दिखे। तस्वीरों में कपल को मंदिर में रीति-रिवाज के साथ फेरे लेते, अग्नि को साक्षी मानकर एक-दूसरे का हाथ थामे और अंगूठी पहनाते देखा जा सकता है, भले ही फोटोज थोड़ी ब्लर हैं, लेकिन दोनों की खुशी साफ झलकती है।
सामंथा की पोस्ट पर फैंस की बधाइयों की बाढ़ आ गई है। श्रद्धा कपूर, कल्याणी प्रियदर्शन समेत कई सेलेब्स ने भी उन्हें शुभकामनायें भेजीं। सामंथा की पहली शादी नागा चैतन्य से 2017 में हुई थी और 2021 में दोनों का तलाक हो गया। वहीं राज निदिमोरू की यह दूसरी शादी बताई जा रही है। नई जिंदगी की शुरुआत पर सामंथा के फैंस बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर उनका वेडिंग पोस्ट ट्रेंड कर रहा है।




















