रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रिंगरोड स्थित हेहल टोल प्लाजा के पास सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। आपसी विवाद के बाद पति ने पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी और फिर उसी हथियार से खुद का गला काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। पत्नी की मौके पर मौत हो गई, जबकि आरोपी पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतका ममता देवी और आरोपी लालू करमाली ने प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से दोनों के बीच लगातार विवाद बना रहता था। लालू करमाली हेहल टोल प्लाजा पर काम करता था और वहीं पास में उनका आवास था। सोमवार को पति-पत्नी के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आवेश में लालू ने धारदार हथियार से पत्नी पर हमला कर दिया। चोट गंभीर होने के कारण ममता देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी पति ने भागने की बजाय उसी हथियार से खुद का गला काट लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर अनगड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मामले की सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और आरोपी के बयान के बाद कई अहम तथ्य सामने आ सकते हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
मंगलवार, 2 दिसंबर 2025
बांग्लादेश: पूर्व PM वेंटिलेटर पर
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और BNP प्रमुख खालिदा जिया की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है और स्थानीय एवं अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम उनकी स्थिति की लगातार निगरानी कर रही है। पार्टी नेताओं ने सोमवार को उनकी सेहत को लेकर गंभीर अपडेट साझा किया। खालिदा जिया को 23 नवंबर को सीने में संक्रमण की शिकायत के बाद ढाका के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। संक्रमण की वजह से उनके हृदय और फेफड़ों पर गंभीर प्रभाव पड़ा। हालत में सुधार न होने पर उन्हें चार दिन बाद कोरोनरी केयर यूनिट (CCU) में शिफ्ट किया गया। BNP उपाध्यक्ष एडवोकेट अहमद आजम खान ने पुष्टि की कि जिया की हालत बिगड़ गई है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। उन्होंने अस्पताल के बाहर कहा कि उनकी हालत बहुत खराब है। पूरे देश से प्रार्थना करने का अनुरोध करने के अलावा और कुछ नहीं किया जा सकता। बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने मीडिया को बताया कि जिया गंभीर रूप से बीमार हैं और उनकी देखभाल में स्थानीय डॉक्टरों के साथ विदेशी विशेषज्ञ भी जुटे हुये हैं। 80 वर्षीय खालिदा जिया पिछले कई वर्षों से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही हैं।
शुभमन की वापसी की आहट, हार्दिक पूरी तरह फिट…
भारतीय क्रिकेट के नये सूरज शुभमन गिल एक बार फिर मैदान की ओर लौटने को तैयार दिख रहे हैं। सोमवार को उन्हें बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बुलाया गया। यहां डॉक्टर, ट्रेनर और खेल विज्ञान विशेषज्ञ ने उनकी फिटनेस को आखिरी बार परखा। यानी, 9 दिसंबर से शुरू होने वाली SA T20 सीरीज में गिल की वापसी की उम्मीद फिर से जग चुकी है। यहां याद दिला दें कि कोलकाता टेस्ट के दौरान एक बाउंसर को खेलने में गिल की गर्दन झटके से घूम गई थी। मांसपेशियों में स्ट्रेन इतना गहरा था कि वह टेस्ट और वनडे, दोनों सीरीज से बाहर हो गये। सूत्रों के अनुसार, उन्हें एक स्पेशल इंजेक्शन दिया गया, 21 दिन रिहैब और खास एक्सरसाइज का कोर्स पूरा कराया गया। अब खेल विज्ञान टीम उनकी बल्लेबाजी के दौरान गतिशीलता, दर्द, झटके सहने की क्षमता सबका विस्तार से आकलन करेगी। वहीं, हार्दिक पांड्या पूरी तरह फिट हो चुके हैं। उन्हें T20 खेलने की पूरी मंजूरी भी मिल गई है
भारत: WhatsApp यूजर्स के लिए अलर्ट! सरकार ने लागू किया नया नियम
भारत सरकार ने मैसेजिंग ऐप्स के इस्तेमाल के तरीके में बड़ा बदलाव कर दिया है। DoT यानी डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन्स ने आदेश जारी किया है कि WhatsApp Web, Telegram Web, Signal Desktop जैसे सभी वेब-बेस्ड प्लेटफॉर्म अब हर 6 घंटे में ऑटो-लॉगआउट होंगे। यानी चाहे आप भूल जायें या दूर चले जायें आपका वेब अकाउंट खुद-ब-खुद बंद हो जायेगा। सरकार का ये फैसला साइबर फ्रॉड रोकने के मकसद से लिया गया है। जांच एजेंसियों के मुताबिक कई साइबर अपराधी बिना SIM के भी WhatsApp चलाते थे, जिससे धोखाधड़ी के मामलों में तेजी आई। अब सरकार चाहती है कि मैसेजिंग ऐप उसी SIM से बंधा रहे, जिससे अकाउंट रजिस्टर हुआ है। इसी वजह से वेब सेशन की लगातार SIM-वेरिफिकेशन अनिवार्य की जा रही है। नये नियम के मुताबिक हर 6 घंटे में वेब सेशन अपने-आप बंद हो जायेगा, मल्टी-डिवाइस फीचर SIM-बाइंडिंग के बाद सीमित हो जायेगा, अगले 90 दिनों में SIM का फोन में फिजिकल प्रेज़ेंस जरूरी होगा और कंपनियों को चार महीने के भीतर कंप्लायंस रिपोर्ट देनी होगी।
हालांकि टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने इस कदम को सही बताया, लेकिन कई टेक कंपनियों का मानना है कि लगातार SIM चेकिंग से प्राइवेसी और मल्टी-डिवाइस का अनुभव बिगड़ेगा। इसके बावजूद सरकार साफ है कि असली यूजर को जोड़ना और फर्जीवाड़ा रोकना उसकी प्राथमिकता है। कुल मिलाकर, आने वाले महीनों में आपका चैटिंग एक्सपीरियंस बदलने वाला है—सुविधा कम होगी, लेकिन सुरक्षा बढ़ेगी।
राँची: दूल्हे की मौत पर DGP गंभीर, रिपोर्ट तलब, दारोगा लाइन हाजिर
राँची : बीते 30 नवंबर को प्रकाशित समाचार “बारात रवाना होने से पहले दूल्हे ने दी जान, पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप” को DGP तदाशा मिश्रा ने गंभीरता से लिया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुये तुरंत कठोर कार्रवाई के निर्देश जारी किये गये हैं। DGP ने रांची प्रक्षेत्र के IG मनोज कौशिक को निर्देश दिया है कि पूरे मामले की गहराई से जांच करें और तीन दिनों के भीतर विस्तृत जांच प्रतिवेदन समर्पित करें। लगाये गये आरोपों को गंभीर मानते हुये रांची पुलिस कप्तान को संबंधित पुलिस पदाधिकारी तुरंत लाइन हाजिर करने का आदेश दिया। झारखंड पुलिस किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनियमितता या प्रताड़ना के आरोपों पर शून्य सहनशीलता की नीति अपनाये हुये है।
राँची: राजधानी में फायरिंग, कड़वाहट बनी खून की वजह…
राँची : राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र की सीठियो बस्ती सोमवार रात अरसद अंसारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि शुरूआती जांच में ये बातें सामने आई है कि अरसद अंसारी और आरोपी तौसीफ अंसारी के बीच किसी पुरानी बात को लेकर कहा-सुनी शुरू हुई। लेकिन यह कहासुनी धीरे–धीरे कड़वाहट की आग में बदल गई और अचानक तौसीफ ने पिस्टल तानी और फायर कर दिया। गोली लगते ही अरसद लहूलुहान होकर गिर पड़ा, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। धुर्वा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस फरार हत्यारे की खोज में जुटी है। अरसद की मौत के बाद सीठियो बस्ती और आसपास का इलाका तनाव में है। लोगों में गुस्सा है कि एक छोटा सा विवाद कैसे बस्ती को गोलियों की दहशत में धकेल गया। परिजन बदहवास हैं और बस्ती में सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि हालात न बिगड़ें।
सारंडा जंगल में जवान की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगा राज
झारखंड: चाईबासा जिले के जराइकेला थाना क्षेत्र के सारंडा जंगल में रविवार रात एक दर्दनाक घटना हुई। सीआरपीएफ 134 बटालियन के 59 वर्षीय जवान भुलन राम की अचानक हालत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। वह रात में नक्सल विरोधी अभियान में ड्यूटी पर तैनात थे।
अचानक बढ़ी तबीयत खराब, रास्ते में ही टूट गई सांस: जानकारी के मुताबिक ड्यूटी के दौरान भुलन राम की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। उन्हें तेज उल्टियां होने लगीं। मौके पर मौजूद जवानों ने तुरंत उन्हें बिसरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।
एसपी ने की घटना की पुष्टि: चाईबासा एसपी अमित रेणू ने कहा कि एक जवान की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। घटना उस समय हुई जब पूरे इलाके में माओवादियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है।
बिहार का रहने वाला था जवान, साथी जवानों में शोक: मारे गए जवान भुलन राम बिहार के छपरा जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के निवासी थे। वह एसआई जीडी के पद पर कार्यरत थे। अचानक मौत की खबर से 134 बटालियन और उनके साथी जवानों में गहरा शोक है। अधिकारियों ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि विभागीय प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
जमशेदपुर: वृद्धजन ही मेरे अभिभावक: ओल्ड एज होम में रानी ठाकुर का जन्मदिन
जमशेदपुर: भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा सहकारिता प्रकोष्ठ की सह-संयोजक डॉ. रानी ठाकुर ने अपना जन्मदिन बाराद्वारी ओल्ड एज होम में बुजुर्गों के बीच मनाया। उन्होंने सभी वृद्धजनों को फल, बिस्कुट व चॉकलेट वितरित किए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। डॉ. ठाकुर ने कहा कि परिवार में अभिभावक न होने के कारण वे वृद्धाश्रम में रह रहे माता-पिता तुल्य बुजुर्गों को ही अपना अभिभावक मानकर हर वर्ष अपना जन्मदिन उनके साथ मनाती हैं।
सोमवार, 1 दिसंबर 2025
गुड़ाबांदा:-विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने अबुआ आवास योजना के 10 लाभुकों को कराया गृहप्रवेश......
बहरागोड़ा:-जामवनी गांव में अबुआ आवास योजना के तहत बने घरों का लाभुकों को गृह प्रवेश............
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी और दुस्साहसिक चोरी क...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्रा सुष्मिता कुईला ने कोल्हान विश्वविद्यालय (सत्र 2019–21) में बंग...
-
माननीय कुलपति प्रो० डॉ० अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में तृतीय दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरे जोरों पर है। 19 नवम्बर 2025 को स्नातकोत्तर एवं ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक ब्रेकिंग न्यूज़ बहरागोड़ा:-पूर्वीसिभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारख...


















