Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 6 दिसंबर 2025

सरायकेला: उच्च विद्यालय धातकीडीह में कुष्ठ रोग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, छात्रों की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग भी की गई

सरायकेला प्रखंड के उच्च विद्यालय धातकीडीह, सरायकेला में आमदा सी. एस.डब्ल्यू.सी लेप्रोसी सेंटर के सौजन्य से एक जागरूकता कार्यक्रम किया गया। उक्त जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री निराकार प्रधान ने किया। जागरूकता कार्यक्रम में आमदा सी.एस.डब्लु.सी लेप्रोसी सेंटर के मेडिकल ऑफिसर डॉ. के.पी ओझा एवं उनके सहायिका नर्स सिस्टर ज्योति और साथी प्रधान स्टाफ उपस्थित हुए। 

सर्वप्रथम बच्चों को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक किया गया। सभी बच्चों को कुष्ठ रोग क्या है? उसके क्या लक्षण होते हैं? उनको आप कैसे पहचान करेंगे एवं उनके उपचार और रोकथाम के विषय पर विस्तार पूर्वक अपने सेशन के दौरान बताया गया.

मेडिकल अफिसर डॉ. के पी ओझा जी ने काफी सरल तरीके से छात्र-छात्राओं को सभी बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक बताएं एवं सभी छात्राओं का स्क्रीनिंग भी किया। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग माइकोबैक्टीरियम लेप्री नामक जीवाणु से होने वाला एक दीर्घकालिक संक्रामक रोग है, जो मुख्य रूप से त्वचा, परिधीय नसों, ऊपरी श्वसन पथ और आँखों को प्रभावित करता है, जिससे त्वचा पर धब्बे, सुन्नता और तंत्रिका क्षति होती है; समय पर इलाज से इसे ठीक किया जा सकता है और विकलांगता से बचा जा सकता है, यह आसानी से नहीं फैलता और मल्टी-ड्रग थेरेपी (MDT) द्वारा इसका सफलतापूर्वक इलाज संभव है.

उन्होंने आगे कहा कि अगर ये लक्षण दिखें तो आप चिकित्सक से मिले जैसे त्वचा पर हल्के रंग के धब्बे या गांठें (जो खुजली रहित हो सकती हैं). 

त्वचा में संवेदना का कम होना (सुन्नता). 

हाथों और पैरों की उंगलियों में कमजोरी, जिससे चोट लगने पर पता नहीं चलता और घाव हो सकते हैं. 

आंखों की रोशनी कम होना या अंधापन. 

नाक बंद रहना या खून बहना. 

मांसपेशियों में कमजोरी और चेहरे का विकृत होना आदि।

उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के नाक और मुंह से निकलने वाले स्राव के लंबे समय तक सीधे संपर्क से फैलता है, लेकिन यह आसानी से नहीं फैलता और संक्रमण का खतरा कम होता है.


इसका इलाज मल्टी-ड्रग थेरेपी (MDT) द्वारा इलाज संभव है, जिसमें कई एंटीबायोटिक्स शामिल होती हैं.

इलाज 6 महीने से 12 महीने या उससे अधिक समय तक चल सकता है, और पूरा इलाज ज़रूरी है. आज हमारे समाज में कुष्ठ रोग से कलंक और भेदभाव जुड़ा है, लेकिन यह एक ठीक होने वाली बीमारी है और गलत धारणाओं के विपरीत, यह 'बुरे कर्मों' का फल नहीं है. 

समय पर इलाज से गंभीर विकलांगता से भी बचा जा सकता है. 

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक निराकार प्रधान, सहायक शिक्षक दिनेश हो , नीलांचल हांसदा ,देवीदत्त प्रधान, सत्यजीत महतो, ज्योति भारती, सुभाष चंद्र महतो एवं काफी मात्रा में छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए।













चाईबासा: चलते-चलते सड़क पर गिरा व्यक्ति, मौत, मृतक की पहचान करने में जुटी पुलिस

पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में रुगंटा हाई स्कूल मार्ग पर एक अज्ञात व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बताया जाता है कि वह व्यक्ति बस स्टैंड से रुगंटा हाई स्कूल की ओर जा रहा था, तभी वह अचानक गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृत व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। चिकित्सकों के अनुसार उसकी मौत हार्ट अटैक से होने की आशंका है। 






जमशेदपुर: केएसएमएस स्काउट्स एंड गाइड्स इकाई ने हिंद आश्रम में सेवा भाव का परिचय दिया

जमशेदपुर: केएसएमएस की स्काउट्स एंड गाइड्स इकाई ने समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए हिंद आश्रम में रह रहे कुष्ठ रोगियों की सहायता के लिए एक विशेष दौरा किया। यह पहल विद्यालय के अध्यक्ष श्री के.पी.जी. नायर, प्रधानाचार्या सुश्री नंदिनी शुक्ला, उप-प्रधानाचार्या सुश्री सुजाता सिंह, सुश्री रीना बनर्जी, श्री ए.एल. अब्राहम और रजिस्ट्रार सुश्री वृंदा सुरेश के मार्गदर्शन में आयोजित की गई।




दौरान छात्रों ने 80 किलो आटा और सलीके से तैयार साड़ियाँ आश्रम को भेंट कीं, जिससे जरूरतमंदों के प्रति संवेदना और सहयोग का संदेश गया। इस सेवा यात्रा में गाइड कैप्टन ट्र. सुधा वर्मा और ट्र. अंजू गोपीनाथ छात्राओं के साथ रहीं और उन्हें प्रेरित करती रहीं।

विद्यालय ने इस पहल को सफल बनाने में योगदान देने वाले कक्षा 10 के शिक्षकों और अभिभावकों का भी विशेष आभार व्यक्त किया, जिन्होंने आवश्यक वस्तुओं को एकत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सेवा, समर्पण और संवेदना से भरा यह अभियान छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को और मजबूत करता है।













शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025

बहरागोड़ा:-मुआवज़ा लेने के बाद भी राष्ट्रीय राजमार्ग की ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा.............

बहरागोड़ा संवाददाता

बहरागोड़ा:बहरागोड़ा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-18 और NH-49) की सर्विस रोड इन दिनों शैक्षणिक संस्थानों के लिए मौत का कॉरीडोर बन गई है। भू-स्वामियों द्वारा अवैध कब्ज़ा और NHAI की कथित खराब डिज़ाइन मिलकर सड़क को बेहद खतरनाक बना रहे हैं।बहरागोड़ा महाविद्यालय और प्लस टू उच्च विद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थी रोज़ाना इसी मार्ग से गुजरते हैं और हर दिन खतरा उठाते हैं।भू-राजस्व विभाग ने सड़क चौड़ीकरण के लिए चिन्हित जमीन का भुगतान महीनों पहले कर दिया था। इसके बावजूद कई भू-स्वामी NHAI द्वारा अधिग्रहित जमीन खाली नहीं कर रहे हैं।पुराने भवनों में व्यावसायिक प्रतिष्ठान अब भी पहले की तरह चल रहे हैं, जिससे सड़क पर अतिक्रमण और अवैध पार्किंग की समस्या बढ़ती जा रही है। पैदल चलने वालों के लिए पथ तक नहीं बचता। स्थानीय लोगों का कहना है कि असली समस्या NHAI की डिज़ाइन खामी से शुरू हुई।जमशेदपुर से ओडिशा और पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाले भारी मालवाहक ट्रकों को मुख्य राजमार्ग के बजाय इसी सर्विस रोड से गुजरना पड़ रहा है। इससे यह संकरी सड़क बोझिल और असुरक्षित हो गई है। आम लोगों और विद्यार्थियों को जोखिम भरे हालात में चलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।स्थानीय जनता ने जिला प्रशासन और NHAI से तत्काल अतिक्रमण हटाने, डिज़ाइन सुधारने और सर्विस रोड को सुरक्षित बनाने की मांग तेज कर दी है।

Bahragora: नाबालिग़ अपहरण मामले में युवक गिरफ्तार.......

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: बरसोल थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिन पहले नाबालिग लड़की को भागने का मामला सामने आया था.जिसका केस नंबर 35/25 था.लेकिन आरोपी फरार हो चुका था. शुक्रवार फरार आरोपी सनातन हांसदा को बरसोल पुलिस की तत्परता से गुप्त सूचना के आधार पर दारीसोल ओवर ब्रिज के पास से पकड़ा गया. उसके बाद पूछताछ करने के बाद आरोपी को संबंधित धारा लगाकर न्याय हिरासत में जेल भेज दिया गया.

मानगो पुल के पास अनियंत्रित ट्रेलर की टक्कर से दो कार और एक बाइक क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला

जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत मानगो पुल से पहले हाथी घोड़ा मंदिर के समीप एक सड़क दुर्घटना घटित हुई, जहां एक अनितांत्रित ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े दो कार और एक बाईक को अपने चपेट में ले लिया, बताया जाता हैँ की ट्रेलर साकची से मानगो की और जा रही थी और मानगो पुल से पहले हाथी घोड़ा मंदिर के समीप अनितांत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े दो कार से जाकर सीधे टकराई, वहीँ बगल में खड़े एक बाईक भी इसके चपेट में आ गई, हलाकि कार और बाईक में कोई सवार नहीं था जिस कारण किसी के जान माल का नुकसान नहीं हुआ, पुलिस ने मौके पर पहुँचकर न्यायिक करवाई शुरू कर दी हैँ.










स्वदेशी जागरण मंच सरायकेला-खरसावां जिला सम्मेलन 7 दिसंबर को, पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन होंगे मुख्य अतिथि

स्वदेशी जागरण मंच, सरायकेला खरसावां की ओर से दिनांक 7 दिसंबर 2025, दिन रविवार को सुबह 09:30 बजे से एक दिवसीय जिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मलेन में जिला के 9 प्रखंडों के 200 स्वदेशी कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। 

कार्यक्रम में संगठन की मजबूती के लिए जिला कमिटी का पूर्ण विस्तार और जिला के 9 प्रखंड में कार्यकर्ताओं के बीच दायित्व का घोषणा किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड के माननीय पूर्व मुख्यमंत्री सह सरायकेला विधानसभा के विधायक श्री चंपई सोरेन जी आमंत्रित हैं। 

वही स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय मेला प्रमुख श्री सचिन्द्र बरियार जी, अखिल भारतीय सह प्रयावरण प्रमुख श्री बन्दे शंकर सिंह जी, मंच के प्रान्त संयोजक श्री राजेश उपाध्याय जी आमंत्रित हैं।








जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में शोध लेखन पर विशेषज्ञों ने दी मार्गदर्शन

 

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय, जमशेदपुर की माननीय कुलपति प्रो॰ (डॉ॰) अंजिला गुप्ता के मार्ग-दर्शन, रजिस्ट्रार डॉ॰ सलोमी कुजूर के सहयोग एवं डॉ अन्नापूर्णा झा, सी॰भी॰सी॰ के नेतृत्व में IIAM, Ranchi के निदेशक डॉ॰ आरती महतो द्वारा विश्वविद्यालय के छात्राओं को शोध पत्र लेखन के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के संकायध्यक्ष वाणिज्य डॉ॰ दीपा शरण, डॉ॰ रूपाली पात्रा, डॉ॰ माधुरी प्रियदर्शनी, डॉ सरिता कुमारी, डॉ॰ विश्वराज लाल, डॉ॰ ममता कुमारी, श्री नरेश कुमार मंडल समेत सभी शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक अधिकारी गण एवं विज्ञान की विभिन्न शाखाओं की छात्राएँ उपस्थित रही।



घाटशिला: सोना देवी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, के छात्रों ने एचसीएल के कांस्ट्रेटर प्लांट का औद्योगिक भ्रमण किया

घाटशिला: सोना देवी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, घाटशिला के छात्रों ने एचसीएल के मुसाबनी कांस्ट्रेटर प्लांट का औद्योगिक भ्रमण किया






• खदानों से प्राप्त तांबे के अयस्क का वैज्ञानिक तरीके से परिशोधन के बारे में जाना

• औद्योगिक एवं तकनीकी क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के बारे में भी जाना

सोना देवी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी घाटशिला के छात्रों ने आज दिनांक पांच दिसंबर 2025 को हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के इंडियन कॉपर कॉम्पलेक्स आईसीसी के मुसाबनी कांस्ट्रेटर प्लांट का औद्योगिक भ्रमण किया. इस शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को खनन एवं धातु प्रसंस्करण उद्योग की वास्तविक कार्यप्रणाली और तकनीकी प्रक्रियाओं से परिचित कराना रहा. यह प्लांट सुरदा, राखा एवं अन्य खदानों से प्राप्त तांबे के अयस्क का वैज्ञानिक तरीके से परिशोधन, समृद्धिकरण, परिशुद्ध तांबा प्राप्त करने के तरीके के बारे में बताया गया. इस शैक्षिक भ्रमण के दौरान आज एचसीएल के उपमहाप्रबंधक श्री जेपी मिश्रा, वरिष्ठ अधिकारी एम जेड खान तथा इलेक्ट्रिकल विभाग की श्वेता कुमारी ने छात्र छात्राओं को प्लांट संचालन क्रशिंग ग्राइंडिंग प्लोटेशन प्रक्रिया तथा गुणवत्ता नियंत्रण के साथ साथ सुरक्षा मानकों के बारे में बताया. साथ ही कार्य के दौरान बरते जाने वाली सुरक्षा प्रक्रिया और औद्योगिक वातावरण के बारे में विस्तार से बताया. इस दौरान विद्यार्थियों को माइनिंग, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और प्रोसेस इंजीनियरिंग के व्यवहारिक अनुप्रयोगों को प्रत्यक्ष रूप से समझने का अवसर दिया जिससे विद्यार्थियों की तकनीकी समझ, औद्योगिक दृष्टि तथा भविष्य में रोजगार प्राप्त करने की संभावनाओं के बारे में बताया. इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान इंजीनियरिंग विभाग की अध्यक्ष पूजा तिवारी, मेकेनिकल विभाग के अध्यक्ष विनय प्रकाश चैधरी तथा ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल के श्री सिद्धांत कुमार एवं डॉ नीलमणि कुमार उपस्थित थे.












सरायकेला : आदिवासी तिलका फुटबॉल एसोसिएशन कोलाबीरा की घोषणा: तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता और विराट टुसू मेला।

आदिवासी तिलका फुटबॉल एसोसिएशन कोलाबीरा ने वर्ष 2026 में एक भव्य तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता और विराट टुसू मेला का आयोजन करने की घोषणा की है। यह आयोजन 31 जनवरी, 1 फरवरी और 2 फरवरी 2026 को कोलाबीरा में आयोजित होगा।

इस फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग लेंगी, जिनके लिए एंट्री फीस 65,000 रुपये निर्धारित की गई है। एसोसिएशन का उद्देश्य स्थानीय फुटबॉल को बढ़ावा देना और क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को मनाना है।

फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 7,00,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 5,00,000 रुपये, तृतीय पुरस्कार 2,50,000 रुपये और चतुर्थ पुरस्कार 2,50,000 रुपये दिया जाएगा।


फुटबॉल प्रतियोगिता के साथ-साथ विराट टुसू मेला का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं होंगी। टुसू मेला के प्रथम पुरस्कार में 51,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 31,000 रुपये और तृतीय पुरस्कार 21,000 रुपये दिया जाएगा।

इस आयोजन की पुष्टि मोहम्मद अख्तर हुसैन और रविंद्र मंडल ने की है। बैठक में शक्तिपद सेनापति, मोहम्मद करीम, शिवनंदन किकू, शिशिर महतो, लक्ष्मण महतो, दुलाल दास, साधन महतो, गणेश लोहर, मुखिया घनश्याम हसदा, दुर्गा हो, भारत महतो, अनादी महतो, श्याम नंदन किस्कू, लक्ष्मण महतो सहित एसोसिएशन के सभी सदस्य उपस्थित रहे।












Breaking