Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 22 दिसंबर 2025

राजनगर: शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से छात्रों में राष्ट्रभावना और आत्मबोध का संचार

राजनगर प्रखंड के महेशकुदर स्थित शहीद निर्मल महतो विद्या मंदिर के कक्षा 10वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने विद्यालय के आचार्यों के साथ एक प्रेरणादायी शैक्षणिक भ्रमण में भाग लिया। इस भ्रमण का नेतृत्व विद्यालय के प्राचार्य माणिक लाल महतो के मार्गदर्शन में किया गया।



प्राचार्य श्री महतो ने जानकारी दी कि इस शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत विद्यार्थियों ने झारखंड एवं पश्चिम बंगाल के विभिन्न ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया। भ्रमण के प्रमुख स्थल रहे—

शहीद निर्मल महतो समाधि स्थल, सोनारी,

बेड़ादा शिव मंदिर, पश्चिम बंगाल,

जयदा शिव मंदिर, चांडिल।

इस शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रेरणा प्रदान करना, उन्हें साहसी, संघर्षशील, लोकोपकारी सोच से युक्त, राष्ट्रभक्त तथा आध्यात्मिक चेतना से जागरूक बनाना रहा। इन स्थलों के दर्शन से छात्रों में देशभक्ति, त्याग, बलिदान और नैतिक मूल्यों के प्रति गहरी समझ विकसित हुई।

भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को जिन गणमान्य व्यक्तियों का सान्निध्य, सहभागिता एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ, उनमें प्रमुख रूप से ईचागढ़ विधानसभा की विधायक श्रीमती सविता महतो तथा श्रीनाथ विश्वविद्यालय, आदित्यपुर के कुलपति श्री सुखदेव महतो शामिल रहे। दोनों अतिथियों ने विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन, परिश्रम और राष्ट्रसेवा के मार्ग पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।

विद्यालय परिवार ने इस सफल शैक्षणिक भ्रमण को छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।







बहरागोड़ा: अनियंत्रित टाटा मैजिक ने स्कूल वैन को मारी टक्कर..........

बहरागोड़ा:-संवाददाता 

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र एनएच-49 पर भाई-भाई होटल के समीप सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूली छात्र गोबर्धन सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 8 बजे रामकृष्ण विवेकानंद इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल की वैन बच्चों को लेकर जा रही थी, तभी गलत दिशा (रॉन्ग साइड) से आ रहे एक अज्ञात टाटा मैजिक ने उसे टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया.वहीं स्थानीय लोगों ने घायल छात्र को बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बारीपदा (ओडिशा) रेफर कर दिया गया है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सर्विस रोड पर अवैध रूप से खड़े बड़े वाहनों और गलत दिशा में चलने वाली गाड़ियों पर प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. लोगों का कहना है कि प्रशासन की अनदेखी के कारण स्कूली बच्चों को जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ रहा है.

ठंड की मार: जमशेदपुर की सड़कों पर बेघर जिंदगी, खुले आसमान के नीचे ठिठुरते परिवार

जमशेदपुर में ठंड लगातार अपना असर दिखा रही है। शहर का तापमान तेजी से गिर रहा है और देर रात सर्द हवाएं लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही हैं। पारा लगभग 10 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है। ऐसे हालात में शहर के कई हिस्सों में बेघर लोग खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर नजर आ रहे हैं।

जैसे-जैसे तापमान नीचे जा रहा है, वैसे-वैसे फुटपाथों पर इंसानियत को झकझोर देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। छोटे-छोटे बच्चों के साथ बेघर परिवार प्लास्टिक बिछाकर और ऊपर से पतले कंबल ओढ़कर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं। इन लोगों के पास न तो स्थायी ठिकाना है और न ही ठंड से बचाव के पर्याप्त साधन।





शहर में सरकार द्वारा बनाए गए कुल नौ आश्रय गृह मौजूद हैं। कुछ आश्रय गृहों में लोग रह रहे हैं, जबकि कुछ अभी भी खाली पड़े हैं। इन केंद्रों में खाट, मच्छरदानी और कंबल जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था है। कुछ स्थानों पर बुजुर्ग बेघर लोगों ने यहां शरण भी ली है, लेकिन व्यवस्थाओं में कमी साफ नजर आती है।

आश्रय गृहों की देखरेख करने वालों का कहना है कि इस वर्ष अभी तक पर्याप्त कंबल नहीं पहुंचे हैं। यदि ठंड और बढ़ी और लोगों की संख्या ज्यादा हुई, तो सभी को कंबल उपलब्ध कराना मुश्किल हो सकता है।

सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि शहर में जितने बेघर लोग हैं, उतने बिस्तरों की व्यवस्था आश्रय गृहों में नहीं है। इसके अलावा, कई जरूरतमंद लोगों को यह भी जानकारी नहीं है कि आश्रय गृह कहां स्थित हैं। यही वजह है कि दिनभर मेहनत करने के बाद ये लोग रात को भी उसी इलाके में फुटपाथ पर सोने को मजबूर होते हैं।

हालांकि कुछ सामाजिक संगठनों द्वारा कंबल वितरण किया जा रहा है, लेकिन यह मदद जरूरत के मुकाबले काफी कम है। वहीं प्रशासनिक स्तर पर यह कहा गया है कि दिसंबर के आखिरी सप्ताह में बेघर लोगों को कंबल उपलब्ध कराए जाएंगे।

फिलहाल सवाल यही है कि कड़ाके की ठंड में क्या यह इंतज़ार बेघर लोगों के लिए सुरक्षित साबित होगा?














सरायकेला आदित्यपुर के आशियाना पेट्रोल पंप पर असामाजिक तत्वों का तांडव, कर्मचारी से मारपीट

आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पान दुकान चौक के समीप स्थित आशियाना पेट्रोल पंप पर रविवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया। घटना में पेट्रोल पंप परिसर में तोड़फोड़ की गई, कार्यालय का शीशा तोड़ा गया और एक कर्मचारी के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। पूरी घटना पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो बाइक पर सवार दो युवक एक महिला के साथ पेट्रोल लेने पहुंचे थे। पेट्रोल देने में थोड़ी देरी होने पर वे पंप कर्मी से उलझ पड़े, जिसके बाद कहासुनी शुरू हो गई।




विवाद बढ़ने पर युवकों ने फोन कर अपने अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया। बाहर से आए युवकों ने पंप परिसर में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी और कर्मचारियों पर हमला कर दिया।इस दौरान पंप कर्मी विशाल मुखी को जमकर पीटा गया, जिससे उसके हाथ और छाती में चोट आई। जान बचाने के लिए वह कार्यालय के अंदर घुसा, तभी एक युवक ने लात मारकर शीशा तोड़ दिया। घटना के बाद कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। सूचना मिलने पर आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुट गई है।














जमशेदपुर में राज्य स्तरीय इंडियन एबेकस व मेंटल अरिथमेटिक प्रतियोगिता, नन्हे प्रतिभागियों ने दिखाया गणनात्मक कौशल

जमशेदपुर में राज्य स्तरीय इंडियन एबेकस एवं मेंटल अरिथमेटिक प्रतियोगिता 2025 का आयोजन भव्य रूप से संपन्न हुआ। साकची स्थित बारी मैदान क्लब हाउस में आयोजित की गई, जिसमें झारखंड के विभिन्न जिलों से आए विद्यार्थियों ने उत्साह और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीएसआईआर–नेशनल मेटलर्जिकल लेबोरेटरी (एनएमएल), जमशेदपुर के वैज्ञानिक डॉ. निखिल कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों की गणनात्मक क्षमता, अनुशासन और मानसिक एकाग्रता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास में अहम भूमिका निभाती हैं।



प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को एक साझा मंच प्रदान कर उनकी स्मरण शक्ति, कल्पनाशील सोच, एकाग्रता और मानसिक गणित की दक्षता को परखना और निखारना रहा। बच्चों ने कम समय में कठिन गणनाएं कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पदक एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। आयोजन का सफल संचालन इंडियन एबेकस झारखंड टीम द्वारा सुव्यवस्थित ढंग से किया गया।





इस मौके पर इंडियन एबेकस झारखंड के स्टेट हेड संजीव सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारी के लिए बच्चों ने पिछले तीन महीनों से नियमित अभ्यास किया था। उन्होंने कहा कि एबेकस केवल गणितीय गति और सटीकता ही नहीं सिखाता, बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास, एकाग्रता और मानसिक संतुलन जैसे गुणों को भी मजबूत करता है।

कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों ने भी बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की और इस तरह के शैक्षणिक आयोजनों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी बताया। राज्य भर से आए प्रतिभाशाली बच्चों की भागीदारी ने आयोजन को खास बना  दिया।















एलबीएसएम कॉलेज में रक्तदान शिविर, 76 यूनिट रक्त हुआ संग्रह

राष्ट्रीय सुढी समाज द्वारा जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग तथा एनसीसी एलबीएसएम कॉलेज द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में ठंड के बावजूद रक्तदाताओं ने काफी उत्साह से भाग लिया। भीभीडीए एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित रक्तदान सिविर का उद्घाटन झारखंड राज्य के आंदोलन में नत्रृत्व प्रदान करने वाले पूर्व सांसद एवं जैक के पूर्व उपाध्यक्ष श्री सूरज मंडल ने अन्य सभी अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। श्री मंडल ने मतदाताओं एवं समाज को उत्साहित करते हुए समाज की एकता पर बल दिया और एकता की ताकत को रेखांकित करते हुए मिलकर काम करने की सलाह दी। उन्होंने झारखंड राज्य के निर्माण में युवाओं और समाज की भूमिका को भी रेखांकित किया।


राष्ट्रीय सूढी समाज के कार्यों की उन्होंने प्रशंसा की। एलबीएसएम कॉलेज के प्राचार्य ने समाज के साथ मिलकर रक्तदान शिविर के आयोजन को सामाजिक सरोकार के लिए महत्वपूर्ण पहल बताया और इस प्रकार के कार्यक्रमों के निरंतर आवश्यकता को चिन्हित किया। राष्ट्रीय सूढी समाज के अध्यक्ष कृतिवास मंडल ने समाज के द्वारा किए जा रहे कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। रक्त दाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए अतिथि के रूप में जुगसलाई के लोकप्रिय विधायक मंगल कालिंदी ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और निरंतर इस प्रकार की आयोजनों की आवश्यकता है। एलवीएसएम कॉलेज में हो रही है इस आयोजन की उन्होंने प्रशंसा की। अतिथि के रूप में जिला परिषद के उपाध्यक्ष पंकज सिंह पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह मगध सम्राट हॉस्पिटल के डायरेक्टर ज्योति कुमार सिंह, मॉडल कॉलेज सरायकेला के प्राचार्य डॉक्टर बीके सिंह, एलबीएसएम कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र संघ के अध्यक्ष विमल जालान ने अपने संबोधन में कहा कि एलवीएसएम कॉलेज लगातार सामाजिक रूप से सजग होकर काम कर रही है और छात्र हित में किये जा रहे सभी कार्यों में मेरा सहयोग हमेशा रहेगा।आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केंद्रीय अध्यक्ष एवं अधिवक्ता दिल बहादुर, डॉ अनूप मंडल, रमेश हांसदा मानिक मलिक कोल्हन विश्वविद्यालय के सीसीडीसी डॉक्टर आरके चौधरी आदि सम्मिलित हुए। इन सबों का समाज की तरफ से चादर और पुष्पगुच्छ से सम्मानित कर स्वागत किया गया।

 कुल 76 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। एक बात रेखांकित करने योग्य रही कि लगभग डेढ़ सौ मतदाताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया मगर अधिकांश को रक्तल्पता और अन्य कई कारणो से रक्तदान के योग्य नहीं पाया गया।

शिविर में राणा डे, अमित मिश्रा आदि भी सम्मिलित हुए।

यह समस्याएं महिला रक्तदाताओं के साथ विशेष रूप से देखी गई।



रक्तदान को सफल बनाने में अजय मंडल श्री पुलक मंडल सीमा मंडल शिवकुमार मंडल जयदेव मंडल उत्तम मंडल डॉक्टर विकास मुंडा प्रोफेसर बाबूलाल मुर्मू डॉक्टर स्वीकृति सौरभ वर्मा विनय कुमार के साथ समाज के अन्य कार्यकर्ता गण काफी सक्रियता से लग रहे। वॉलंटरी ब्लड डोनर संगठन से श्रीरंजन भट्टाचार्य के नेतृत्व में सात सदस्य टीम जिसमें पांच लोग ब्लड बैंक से संदर्भित थे ने सारी तकनीकी सुविधाएं प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में ब्लड बैंक और भी भी डीए से जुड़े सभी चिकित्सकों और तकनीशियनों को समाज के तरफ से सम्मानित किया गया।























रविवार, 21 दिसंबर 2025

झारखंड विधानसभा की पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण समिति सरायकेला पहुंची, अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक

सरायकेला:झारखंड विधानसभा की पर्यावरण प्रदुषण नियंत्रण समिति रविवार को सरायकेला पहुंची. समिति के सभापति सह सारठ विधायक उदय शंकर सिंह के नेतृत्व में चार सदस्सीय टीम पहुंची हुई थी जिसमें सदस्य के रूप में पोटका विधायक संजीव सरदार, बोकारो विधायक श्वेता सिंह, सिसई विधायक जीग्गा सुशारण होरो शामिल थे. टीम ने स्थानिय परिसद में जिला के अधिकारीयों संग बैठक किया और विभाग वार जानकारी हासिल किया. टीम ने जिला में प्रदुषण नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी हासिल किया और कंपनियों से निकलने वाले प्रदुषण पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया. कहा कि जल, वायु,भूमि प्रदुषण की शिकायत मिलती है तो तुरंत कारवाई करते हुए इसमें सुधार करने का निर्देश दिया. बैठक में प्रदुषण को लेकर मिली शिकायत का अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया. 



बैठक के पश्चात पत्रकारों से बात करते हुए समिति के सभापति उदय शंकर सिंह ने कहा कि बैठक में प्रदुषण, पर्यावरण व वन की समीक्षा किया गया व प्रदुषण को नियंत्रित करने व इसके गाईड लाईन का उल्लंघन करने वालों पर कडी कारवाई करने को कहा गया है ताकि आम लोगों को जहां प्रदुषण मुक्त वातावरण मिलेगा वहीं सरकार को राजस्व भी प्राप्ती होगी. सभापति सिंह ने कहा कि प्रदुषण को लेकर कई शिकायतें प्राप्त हुई थी जिससे समिति द्वराा 15 दिनों के अंदर निष्पादन करने का निर्देश दिया गया था जिस पर विभागीय पदाधिकारीयों द्वारा एक माह के अंदर निष्पादन करने को कहा गया जिस पर समिति द्वारा एक माह के अंदर शिकायत निष्पादन कर समिति को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. 

--- प्रदुषण के मामले पर जिला के 400 कंपनियां हैं रेड जोन:संजीव




समिति के सदस्य सह पोटका विधायक संजीव सरदार ने कहा कि सरायकेला खरसावां में बडा ओद्योगिक क्षेत्र हैं जिसमें से लगभग 1200 कंपनिया हैं. इनमें प्रदुषण के मामले में 400 कंपनियां रेड जोन में शामिल हैं. अधिकारीयों को निर्देश दिया गया है कि इन कंपनियों में जांच कर प्रदुषण नियंत्रण को लेकर आवश्यक कारवाई करने व सुधार करने को कहा गया है. 

--- बैठक में ये अधिकारी थे उपस्थित

डीडीसी रीना हांसदा, एडीसी जयवर्धन कुमार, डीटीओ गिरिजाशंकर महतो, डीएमओ ज्योतिशंकर सतपथी, एसडीओ निवेदिता नियती के अलावे काफी संख्या में अधिकारी उपस्थित थे.










इप्टा के वरिष्ठ रंगकर्मी कृष्ण कुमार जायसवाल को चाईबासा में दी गई श्रद्धांजलि

चाईबासा :इप्टा ने की शोक सभ भारतीय जन नाट्य संघ(इप्टा) की चाईबासा शाखा के सदस्यों ने इप्टा के वरिष्ठ रंगकर्मी कृष्ण कुमार जायसवाल के निधन पर गांधी टोला में शोक सभा का आयोजन किया, जिसमें उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत साथी जायसवाल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। सचिव संजय कुमार चौधरी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि साथी जायसवाल जी का आकस्मिक निधन से संपूर्ण कला जगत को एक अपूर्णीय क्षति हुई है। अध्यक्ष कैसर परवेज़ ने कहा कि किशन जी न केवल एक रंगकर्मी थे बल्कि वे एक अच्छे मेक अप आर्टिस्ट भी थे। 




इप्टा के नाटकों में रोल करने के साथ साथ कलाकारों का मेकअप भी करते थे। शीतल सुगंधिनी बागे ने कहा कि किशन जी एक कुशल कलाकार होने के अलावा एक मिलनसार इंसान थे। उन्होंने तरुण मुहम्मद द्वारा निर्देशित इप्टा के नाटक "मशीन", "राजा का बाजा", "हत्यारे", "अंगोला की आवाज", "नया इतिहास" में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इप्टा के साथी उन्हें प्यार से नाना कह कर पुकारते थे। ज्ञात हो कि पिछले 10 वर्षों से कृष्ण कुमार जायसवाल जी पैरालिसिस रोग से ग्रस्त थे। अचानक बाथरूम में पैर फिसलने से वे गिर पड़े और उनके सिर में गंभीर चोटें आई थी। जमशेदपुर के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया। वे 73 वर्ष के थे। शोक सभा में संजय चौधरी, कैसर परवेज़, शीतल सुगंधिनी बागे, राजू प्रजापति, विक्रम राम, शिव शंकर राम, पप्पू मछुआ, गिरीश दोदराजका, सुमन गोप, चमरू करवा, जूलियानी कोड़ा, सुशीला पूर्ति तथा अन्य अनेक सदस्य उपस्थित रहे।










कोलाबिरा में श्री गणेशाय शिव सेवा सदन का वन भोज सम्मेलन, मकर संक्रांति कार्यक्रम पर चर्चा

श्री गणेशाय शिव सेवा सदन, कोलाबिरा द्वारा आयोजित वार्षिक वन भोज सम्मेलन समारोह आज मुड़िया पंचायत अंतर्गत जीवनपुर स्थित फार्म हाउस में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस वन भोज कार्यक्रम में मुड़िया, बिरवांस दुगनी, चमारू एवं नारायणपुर पंचायत क्षेत्र के युवा, बुद्धिजीवी वर्ग एवं गणमान्य लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित लोगों ने वन भोज का आनंद लिया। साथ ही श्री गणेशाय सेवा सदन द्वारा आगामी मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर 14 जनवरी को आयोजित होने वाली संस्कृतिक संध्या कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा पर विचार-विमर्श कर अंतिम रूप दिया गया।




इस अवसर पर कोलाबिरा निवासी श्री साधन महतो को भारतीय जनता पार्टी, गम्हरिया पश्चिम भाग का प्रखंड अध्यक्ष चुने जाने पर श्री गणेशाय सेवा सदन की ओर से सम्मानित किया गया। साथ ही संगठन के विस्तार के तहत नई कमेटी का गठन भी किया गया।

नव-मनोनित कमेटी इस प्रकार है—

संरक्षक : साधन महतो

अध्यक्ष : चंदन महतो

उपाध्यक्ष : रामकृष्ण महतो

उपाध्यक्ष : छोटेलाल नायक

सचिव : जयप्रकाश महतो

सह सचिव : केशव सिंह

कोषाध्यक्ष : रामेश्वर नायक

सह कोषाध्यक्ष : केशव महतो

कार्यालय प्रभारी : राहुल केवट एवं विनोद महतो

प्रवक्ता : अजय महतो

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लक्ष्मण महतो, सीताराम महतो, सुभाष महतो, सदानंद लोहार, जितेन महतो, अजय लोहार, नयन नायक, कार्तिक नायक, हरी शर्मा, पप्पू बिहारी, दिनेश महतो, रवि महतो, चौधरी महतो, जयशंकर महतो, अनिकेत शर्मा, सोहन मार्डी, लखविंदर कालिंदी, मोती खान एवं मुख्तार अहमद सहित अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

जमशेदपुर में राज्य स्तरीय इंडियन एबेकस एवं मेंटल अरिथमेटिक प्रतियोगिता 2025 का आयोजन

जमशेदपुर: 21 दिसंबर 2025 को बारी मैदान क्लब हाउस, साकची, जमशेदपुर में राज्य स्तरीय इंडियन एबेकस एवं मेंटल अरिथमेटिक प्रतियोगिता 2025 का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में झारखंड भर से बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. निखिल कुमार, वैज्ञानिक, सीएसआईआर–नेशनल मेटलर्जिकल लेबोरेटरी (एनएमएल), जमशेदपुर रहे। अपने संबोधन में उन्होंने प्रतिभागी विद्यार्थियों की लगन, अनुशासन एवं असाधारण मानसिक क्षमताओं की सराहना करते हुए उन्हें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को एक मंच पर लाकर उनकी एकाग्रता, कल्पनाशक्ति एवं मानसिक क्षमता का आकलन करना तथा मानसिक गणित के माध्यम से उनके संज्ञानात्मक विकास को प्रोत्साहित करना था।




प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पदक एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस पूरे आयोजन की योजना अत्यंत सुव्यवस्थित ढंग से टीम इंडियन एबेकस झारखंड द्वारा की गई।

इस अवसर पर इंडियन एबेकस झारखंड के स्टेट हेड श्री संजीव सिंह ने बताया कि छात्र पिछले तीन महीनों से इस प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता केवल गणित में गति और शुद्धता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह बच्चों में एकाग्रता, कल्पनाशक्ति, मानसिक क्षमता और आत्मविश्वास को भी विकसित करती है, जो जीवनभर उनके साथ रहने वाले महत्वपूर्ण गुण हैं।



उन्होंने सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि झारखंड भर से आए नन्हे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अपनी गणनात्मक क्षमताओं का प्रदर्शन करते देखना अत्यंत प्रेरणादायक अनुभव रहा। कार्यक्रम को अभिभावकों की ओर से भी सराहना एवं उत्साहजनक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई।









Breaking