Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बुधवार, 31 दिसंबर 2025

नववर्ष 2026 के स्वागत को तैयार बाबा बैद्यनाथ धाम, लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद

 देवघर : नववर्ष 2026 के स्वागत के लिए बाबा बैद्यनाथ धाम पूरी तरह तैयार है। साल के अंतिम दिन और 1 जनवरी को देश के विभिन्न हिस्सों से लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शन-पूजन के लिए देवघर पहुंचेंगे।

भक्तों का मानना है कि नववर्ष के पहले दिन बाबा की पूजा करने से पूरा साल सुख-समृद्धि और शांति से भरा रहता है। इसी वजह से हर साल की तरह इस बार भी भारी भीड़ जुटने की संभावना है। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा से बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवघर आएंगे।

मंदिर प्रशासन ने भीड़ और सुरक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों जैसे बीएड कॉलेज रोड, नेहरू पार्क, टावर चौक और शिवगंगा में भीड़ के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।

हजारीबाग की हाई सिक्योरिटी जेल से 3 कैदी फरार, प्रशासन में हड़कंप

  झारखण्ड की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली जेलों में से एक लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा हजारीबाग से तीन कैदियों के फरार होने की खबर है। 

इस घटना ने प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा दिया है और राज्य की हाई सिक्योरिटी जेलों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

जेल से कैदियों के फरार होने की खबर आते ही प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी गई है और फरार कैदियों की तलाश में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

झारखंड में दिन में भी ठिठुरन, गुमला में टूटा 10 साल का रिकॉर्ड

झारखंड में ठंड का प्रकोप लगातार जारी है और लोगों को फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बार-बार बदलाव हो रहा है। उत्तर-पश्चिमी दिशा से चल रही ठंडी हवाओं ने वातावरण में नमी बढ़ा दी है। वहीं पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर झारखंड तक पहुंच गया है, जिससे दिन के समय भी ठंड लोगों को परेशान कर रही है।

बीते 24 घंटों में गुमला राज्य का सबसे ठंडा इलाका रहा। यहां न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले दस वर्षों में सबसे कम है। इससे पहले शुक्रवार को 2.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ था, लेकिन अब वह रिकॉर्ड भी टूट गया है।

रांची से सटे खूंटी जिले में न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जिससे यह दूसरा सबसे ठंडा जिला बन गया। राजधानी रांची में भी मंगलवार को इस सीजन की सबसे सर्द सुबह दर्ज की गई। यहां न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.1 डिग्री कम है। रांची समेत झारखंड के पांच जिलों में तापमान 5 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है।

मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसंबर को भी ठंड से खास राहत नहीं मिलेगी। रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदगा, लातेहार, पलामू, गढ़वा, चतरा, हजारीबाग और कोडरमा में शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है।

हालांकि, नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी से तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने के संकेत हैं। अगले चार दिनों में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है, जिससे ठंड में थोड़ी नरमी आने की उम्मीद है।

पड़ोसी के साथ निकला था इबरार, अगले सुबह इस हाल में मिला

राँची : हफुवा गांव का 21 वर्षीय मो इबरार अंसारी रोजमर्रा की ज़िंदगी में एक साधारण युवक था। मोटरसाइकिल से कोयला बेचकर परिवार का पेट पालना उसकी रोज़मर्रा की लड़ाई थी। सोमवार की शाम को जैसे ही वह पड़ोसी समीर अंसारी के साथ घर से किसी काम के लिए निकला, परिवार को उस दिन के लिए उम्मीद थी कि शाम तक वह लौट आएगा। पर वह वापस नहीं लौटा। रात भर परिवार की नींद टूटी, हर घड़ी की घड़ी आवाज़ बस यही कहती रही: “कहां है हमारा बच्चा?”

सुबह की खबर ने तोड़ दी आस

मंगलवार की सुबह बुड़मू के छापर इलाके में रेलवे ट्रैक के पास एक शव मिला। पहचान हुई कि यह उनका इबरार है। परिवार के लिए यह पल मानो किसी बुरे सपने की तरह था। चाचा मो एकराम अंसारी की आंखों में डर और गम झलक रहा था। “हम उसे घर से लेकर गए थे, फिर… फिर क्या हुआ?” उन्होंने पुलिस से सवाल किया, लेकिन जवाब अभी दूर था।

पुलिया के नीचे हुई झगड़े की कहानी

परिजनों का कहना है कि घटना से पहले पुलिया के नीचे इबरार और उसके साथी में झगड़ा हुआ था। खून बिखरा हुआ देखा गया। ऐसा लगता है जैसे हत्या को रेल हादसा दिखाने की साजिश की गई हो। परिवार का गम और सवाल दोनों बढ़ गए।

पुलिस जांच में हर एंगल से सच की तलाश

बुढ़मू थानेदार प्रभास कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मृतक के सिर और आंख पर गंभीर चोटें हैं। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बिना कुछ कहना जल्दबाजी होगी। परिवार ने पुलिस से मामले की गहन जांच की मांग की है।

सवालों का जवाब सिर्फ समीर ही दे सकता है

परिवार के लिए सबसे बड़ा सवाल यही है कि इबरार को ले जाने वाला समीर क्या सच बताएगा। परिवार का मानना है कि हत्या में केवल एक व्यक्ति शामिल नहीं था। कई लोगों के हाथ हो सकते हैं। इस दर्द और गम में परिवार अब सिर्फ न्याय की उम्मीद लगाए बैठा है।

एक आम युवक, एक टूटी हुई उम्मीद

इबरार का परिवार अब रोज़मर्रा की ज़िंदगी में खालीपन महसूस कर रहा है। रोज़मर्रा की मेहनत, सपने और उम्मीदें अचानक एक दिन बिखर गईं। गांव के लोग भी इस हत्या से सहम गए हैं। बुढ़मू के लोग हत्याररों की जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद कर रहे हैं।

लिलौरी मंदिर:पूजा पाठ के साथ सैलानी लेते है पिकनिक का आनंद

धनबाद:-कतरास लिलौरी मंदिर में नववर्ष पर पिकनिक मनाने वालों का तांता लगता है. 15 दिसंबर से ही यहां दूर-दराज से सैलानियों के आने का सिलसिला शुरू हो जाता है, जो पूरे जनवरी माह तक जारी रहता है. यहां ना सिर्फ धनबाद कोयलांचल बल्कि पड़ोसी राज्य बंगाल के आसनसोल, वर्दमान, रानीगंज, कुल्टी के अलावा झारखंड के गिरिडीह, बोकारो, हजारीबाग, जामताड़ा सहित अन्य जिलों से लोग पहुंचते हैं. यहां पिकनिक के साथ लोग नववर्ष पर मां


लिलौरी का दर्शन व मत्था टेक खुशहाली की मन्नत मांगते है.

*पूजा के बाद पार्क का लेते है आनंद*

मंदिर के सामने नगर निगम की अमृत योजना के तहत निर्मित अमृत पार्क फेज-2 आकर्षण का केंद्र है.नववर्ष में सैलानियों का तांता लगा रहता है.मंदिर जो कोई भी आता है.पार्क में घूम कर ही जाता है.पार्क में बच्चों के खेलने के लिए झूला सहित कई सामान हैं. पार्क की सुंदरता देखने लायक है.मंदिर व पार्क पहुचने के लिए धनबाद जिला मुख्यालय से  22 किमी दूर है. मंदिर आने के लिये धनबाद-गोमो रेल खंड के निचितपुर रेलवे हॉल्ट व कतरासगढ़ स्टेशन है. सड़क मार्ग से मंदिर पहुंचना सबसे बेहतर विकल्प है.

नए साल से पहले बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 17 IAS अधिकारियों का तबादला

बिहार : नये साल 2026 से ठीक पहले CM नीतीश कुमार ने एक बार फिर प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। बिहार सरकार ने एक दर्जन से अधिक IAS अधिकारियों का तबादला और प्रभार परिवर्तन किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी है, जिसमें कई वरिष्ठ अधिकारियों को अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। 1997 बैच के आईएएस अधिकारी संजीव हंस का निलंबन समाप्त करते हुये उन्हें अपर सदस्य, राजस्व परिषद, बिहार बनाया गया है। 1995 बैच की वरिष्ठ IAS अधिकारी विजयलक्ष्मी एन. को अपर मुख्य सचिव, योजना एवं विकास विभाग बनाया गया है। इसके साथ ही वे बिहार राज्य योजना परिषद की सचिव और आपदा पुनर्वास सोसाइटी की परियोजना निदेशक भी रहेंगी। किसे कहां मिली पोस्टिंग…


खेल भावना और जोश के साथ कोआम फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न, खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

 


 *भाय-भाय जामा टीम ने एस के गरांट वारियर कड़बिन्धा टीम को 1-0 मैदानी गोल से हराकर किया प्रतियोगिता पर कब्जा* 


 *विजेता, उपविजेता एवं तृतीय व चतुर्थ स्थान पर रही टीम को किया गया नगद पुरस्कार से सम्मानित* 


 दुमका

रामगढ़ प्रखंड के कोआम पंचायत अन्तर्गत सिद्धु कान्हु फुटबॉल चैम्पियन क्लब दोलपाथर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट का बुधवार को समापन हो गया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के फाइनल मैच का उद्धघाटन दुमका लोक सभा क्षेत्र के सांसद नलिन सोरेन, जिला परिषद अध्यक्ष जोयस बेसरा उपाध्यक्ष सुधीर कुमार मंडल केन्द्रीय समिति सदस्य शिबलाल मरांडी, झामुमो नेता छोटे लाल मंडल, अशोक मंडल, कोषाध्यक्ष महिला नेत्री शुसांती सोरेन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।


प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला भाय-भाय टीम जामा एवं कड़बिन्धा टीम के बीच खेला गया। काफी रोमांचक मुकाबले में भाय-भाय जामा टीम ने एस के गरांट वारियर कड़बिन्धा टीम को 1-0 मैदानी गोल से हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। सांसद नलिन सोरेन के हाथों विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 80 हजार रुपया नगद देकर सम्मानित किया गया। वहीं दूसरे स्थान पर रही कडबिंधा टीम को द्वितीय पुरस्कार 60 हजार रुपया देकर जिला परिषद अध्यक्ष जोयेस बेसरा एवं उपाध्यक्ष सुधीर कुमार मंडल ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया।


तृतीय पुरस्कार 18000 रुपया गुलाब नगर दुमका टीम को केन्द्रीय समिति सदस्य शिबलाल मराण्डी, झामुमो नेता छोटे लाल मण्डल, प्रखण्ड कोषाध्यक्ष अशोक मंडल ने संयुक्त रूप से देकर सम्मानित किया एवं चतुर्थ पुरस्कार 18000 रुपया बारु घुटू चाँदपुर टीम को पंचायत के मुखिया सपन देहरी, शेखर मुर्मू  महिला नेत्री शुसांती सोरेन ने संयुक्त रूप से दिया। फाईनल मैच में आयोजन टीम के अध्यक्ष सामियल सोरेन, कमल किशोर सोरेन, सुकोल सोरेन ,शिबराम हेम्ब्रम, शेखर मुर्मू, पलटन मराण्डी, फ्रांसीस हेम्ब्रम, एगनीश हेम्ब्रम, कोआम पंचायत अध्यक्ष बुद्धिनाथ बेसरा, छोटे बेसरा प्रेमचन्द मंडल, गिरधारी मंडल, बाके बिहारी मंडल के अलावें मैदान के चारों ओर हजारों दर्शक एवं  खेलप्रेमी उपस्थित थे।  





खरसावां शहीद दिवस 2026 की तैयारियों की समीक्षा, डीसी-एसपी ने किया पैदल रूट निरीक्षण

खरसावां: खरसावां शहीद दिवस 2026 के सफल आयोजन को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की गहन समीक्षा की गई। खरसावा विधायक दशरथ गागराई की उपस्थिति में उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने कार्यक्रम स्थलों एवं मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व व्यवस्थाओं का जायजा लिया।



इस दौरान डीसी और एसपी ने अर्जुना स्टेडियम स्थित हेलीपैड से खरसावां तलसाई, बाजार साई और बेहरा साई होते हुए पैदल मार्च कर पथ निरीक्षण भवन खरसावां तक रूट निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने खरसावां शहीद समाधि स्थल, शहीद पार्क और प्रस्तावित सभा स्थल तक पहुंचकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खरसावां शहीद दिवस सिर्फ एक आयोजन नहीं बल्कि शहीदों के बलिदान को स्मरण करने और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का ऐतिहासिक अवसर है, जिसे गरिमामय ढंग से मनाया जाना चाहिए।



उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश देते हुए साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं और आपातकालीन प्रबंधों को सुदृढ़ रखने पर विशेष जोर दिया।



वहीं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, ड्रोन सर्विलांस और प्रभावी ट्रैफिक प्लान लागू करने की बात कही।

इस समीक्षा के दौरान डीडीसी रीना हांसदा, एडीसी कुमार जयवर्द्धन, एसडीओ निवेदिता नियति, एसडीपीओ समीर सवैया, बीडीओ प्रधान माझी, अंचल अधिकारी कप्तान सिंकु, थाना प्रभारी गौरव कुमार, कुचाई बीडीओ साधु चरण देवगम सहित जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

मनोहरपुर विधानसभा में अटल स्मृति सम्मेलन, वाजपेयी जी के राष्ट्र निर्माण योगदान को किया गया याद


आज पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विधानसभा स्तरीय “अटल स्मृति सम्मेलन” का आयोजन सोनुआ प्रखंड गेस्ट हाउस में सफलतापूर्वक आयोजित की गई।

सम्मेलन को संबोधित कर कहाकि भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने राष्ट्र निर्माण की जो नींव रखी है, उसे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ाया जा रहा है।


भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो देश में आदिवासी समाज को एक नई दिशा और पहचान देने का काम कर रही है।

#उपस्थित_श्रीमती_गीता_कोड़ा_जी, पूर्व विधायक श्री गुरुचरण नायक जी, स्ट मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री तीर्थ जामुदा जी, जिला मंत्री श्री अमरेश प्रधान जी, श्री आलोक रंजन सिंह जी, श्री शिवरतन नायक जी, श्री किशोर डका जी, श्री बसंत प्रधान जी, एवं चारों प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

BJP Jharkhand Bharatiya Janata Party (BJP)






लापता छात्र की फोटो जारी, परिजन कर रहे हैं संपर्क की अपील

एक आवश्यक सूचना

सभी सनातनी हिंदू भाइयो और बहनों को सूचित किया जाता है कि विश्व हिंदू परिषद जिला सराइकेला-खरसावां की जिला उपाध्यक्ष पिंकी हसदा जी के भतीजा

नाम आर्यन कुमार सिंह 

उम्र 13 साल 

स्कूल नारभेराम राम स्कूल बिस्टुपुर जमशेदपुर 

कक्षा 7 का छात्र है जो आज स्कूल से आने के बाद लापता है 

वस्त्र नीला जैकेट काला स्वेटर लाइट ग्रीन बंदर टोपी और चप्पल ब्लैक एंड व्हाइट पहनकर स्कूल से आने के बाद घर से निकला है जो अभी तक लौट कर वापस नहीं आया।

अगर किसी को यह बच्चा कहीं पर दिखे तो इस नंबर पर संपर्क:-+91 62020 686806, 200654569


Breaking