Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 2 जनवरी 2026

खरसावां शहीद स्थल पर अर्जुन मुंडा ने दी श्रद्धांजलि, विशाल रैली के साथ पहुंचे शहीद वेदी

खरसावां: वर्ष 1948 के ऐतिहासिक खरसावां गोलीकांड में शहीद हुए वीर आदिवासियों को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने खरसावां शहीद स्थल पहुंचकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उनके नेतृत्व में खिलारी साई से शहीद स्थल तक एक विशाल श्रद्धांजलि रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

रैली खरसावां के मुख्य बाजार क्षेत्र से होते हुए शहीद स्थल पहुंची, जहां उपस्थित जनसमूह ने पुष्प अर्पित कर वीर शहीदों को नमन किया। पूरे क्षेत्र में “शहीदों अमर रहें” के नारों से वातावरण गूंज उठा।

इस मौके पर अर्जुन मुंडा ने कहा कि एक जनवरी 1948 को इसी स्थान पर सैकड़ों लोगों ने स्वतंत्रता की पहली वर्षगांठ पर अपने प्राणों की आहुति देकर इतिहास रचा था। उन्होंने कहा कि आज भी दूर-दराज से लोग यहां श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं, जो इस ऐतिहासिक बलिदान की महत्ता को दर्शाता है।







उन्होंने बताया कि वर्ष 1995 से इस स्थल की गरिमा बनाए रखने के उद्देश्य से यहां से साप्ताहिक हाट को हटाया गया, ताकि शहीदों की स्मृति अक्षुण्ण बनी रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि खरसावां की यह धरती न केवल श्रद्धा का केंद्र है, बल्कि झारखंड और देश के विभिन्न हिस्सों में सामाजिक चेतना और संकल्प की प्रेरणा भी दे रही है।

अर्जुन मुंडा ने कहा कि इस हृदयविदारक घटना को घटित हुए करीब 77 वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन अब तक खरसावां गोलीकांड के सभी शहीदों की पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने राज्य सरकार से इस विषय पर संवेदनशीलता दिखाने और ठोस पहल करने की मांग की।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाजपा नेत्री मीरा मुंडा, पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, जेबो तुबिद, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह देव, पूर्व जिला अध्यक्ष विजय महतो, जिला परिषद सदस्य सावित्री बानरा सहित भाजपा के अनेक वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।















खरसावां शहीद वेदी पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने दी श्रद्धांजलि

खरसावां: खरसावां शहीद दिवस के अवसर पर आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने खरसावां शहीद वेदी पहुंचकर वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की और भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि खरसावां के वीर शहीदों का त्याग झारखंड के इतिहास में अमिट है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।

इस मौके पर सुदेश महतो ने कहा कि अंग्रेजी कैलेंडर के पहले दिन यह संकल्प लेने का अवसर है कि खरसावां के शहीदों की आहुतियों को केवल नौकरी और मुआवजे तक सीमित नहीं रखा जाएगा, बल्कि उनके बलिदान को उस स्तर पर सम्मान दिया जाएगा, जिससे उनका जीवन और संघर्ष सदैव अमर बना रहे। उन्होंने कहा कि शहीदों का सम्मान केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना का विषय है।





उन्होंने झारखंड के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां का जीवन जल, जंगल और जमीन से जुड़ा रहा है और इनके संरक्षण के लिए समय-समय पर वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। राज्य गठन से पहले और बाद तक, देश के निर्माण में झारखंड के वीरों का योगदान उल्लेखनीय रहा है, लेकिन कई बार उनके बलिदान को सीमित दायरे में आंका गया, जो पीड़ादायक है।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामचंद्र सहिस, हरेलाल महतो, सत्यनारायण महतो, कन्हैया सिंह, दुर्गा महतो, शिव कुमार साह, कार्तिक गोप, शंभू महांती, आलोक दे सहित आजसू पार्टी के अनेक नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।











खरसावां शहीद दिवस पर सांसद कालीचरण मुंडा ने अर्पित की श्रद्धांजलि

खरसावां: खरसावां शहीद दिवस के अवसर पर खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण मुंडा ने खरसावां शहीद स्थल पहुंचकर वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और शहीदों के बलिदान को झारखंड के इतिहास का गौरवशाली अध्याय बताया।



इस अवसर पर सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि खरसावां के वीर शहीदों का त्याग और संघर्ष कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि शहीदों की कुर्बानी से झारखंड की पहचान और अस्मिता को मजबूती मिली है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शहीदों के जीवन और बलिदान से प्रेरणा लेकर समाज और राज्य के निर्माण में योगदान दें।

श्री मुंडा ने कहा कि खरसावां के शहीदों का संघर्ष झारखंड के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार शहीदों के सपनों को साकार करने और आदिवासी समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत है।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राज बागची, प्रदेश सचिव छोटराय किस्कू, खरसावां प्रखंड अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि कोन्दो कुम्भकार सहित सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा, सकारी दोंगो, सूरज महतो, राहुल मुदी, रेंगो पूर्ति समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित थे।














गुरुवार, 1 जनवरी 2026

नववर्ष पर आदित्यपुर पुलिस का एंटी क्राइम अभियान, दोपहिया वाहनों की सघन जांच



आदित्यपुर: नए साल के अवसर पर आदित्यपुर पुलिस ने एंटी क्राइम अभियान के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में दोपहिया वाहनों की गहन जांच की। इस दौरान पुलिस ने वाहन चालकों के कागजात, हेलमेट एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर विशेष नजर रखी।


जांच के क्रम में प्रभारी पदाधिकारी ने वाहन चालकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शराब पीकर वाहन चलाना कानूनन अपराध है और इससे जान-माल को गंभीर खतरा होता है। बिना हेलमेट चल रहे चालकों को समझाइश देते हुए हेलमेट लाकर घर से पहनने के बाद ही छोड़ दिया गया।


पुलिस ने बताया कि यह अभियान अपराध नियंत्रण एवं सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चलाया जा रहा है। आम नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में भी इस तरह का जांच अभियान लगातार जारी रहेगा। 





साकची में पूर्व शिक्षा मंत्री स्व. रामदास सोरेन की 62वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई


संपर्क कार्यालय साकची में पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन का 62वां जयंती समारोह हर्ष, उल्लास और आतिशबाज़ी के बीच धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि के साथ हुई। इसके पश्चात उपस्थित लोगों ने केक काटकर उनके सामाजिक एवं शैक्षणिक योगदान को याद किया।

कार्यक्रम में केंद्रीय सदस्य प्रमोद लाल, शेख बदरुद्दीन, संयोजक बगराय मार्डी, पूर्व सांसद सुमन महतो, सक्रिय सदस्य लालटू महतो समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने स्व. रामदास सोरेन के कार्यों और सिद्धांतों को स्मरण करते हुए कहा कि उनका जीवन संघर्ष, सेवा और शिक्षा विकास को समर्पित रहा है।

उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि उनके बताए रास्ते पर चलकर समाज और शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक योगदान देते रहेंगे। 





बुधवार, 31 दिसंबर 2025

सरायकेला: सितु पंचायत के पिलीद गांव में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

सरायकेला: नालसा एवं झालसा के तत्वावधान में तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सरायकेला-खरसावां के सचिव तौसीफ मेराज के निर्देशानुसार 31 दिसंबर 2025 को ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत सितु पंचायत के पिलीद गांव में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर के दौरान ग्रामीणों को बाल विवाह और बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 की विस्तृत जानकारी दी गई। उपस्थित लोगों को बताया गया कि कानून के अनुसार 21 वर्ष से कम आयु के लड़के और 18 वर्ष से कम आयु की लड़की का विवाह बाल विवाह की श्रेणी में आता है, जो दंडनीय अपराध है।




कार्यक्रम में यह भी जानकारी दी गई कि बच्चों के यौन अपराधों से संबंधित मामलों में कठोर दंड का प्रावधान है तथा पीड़ितों की सुरक्षा और त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए विशेष अदालतों और पुलिस को विशेष जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। साथ ही ग्रामीणों को चाइल्ड हेल्पलाइन टोल-फ्री नंबर 1098 की जानकारी देते हुए किसी भी आपात स्थिति में तत्काल संपर्क करने की अपील की गई।

इसके अलावा प्रतिभागियों को उनके मौलिक अधिकारों और मौलिक कर्तव्यों के बारे में भी जागरूक किया गया। शिविर को अधिकार मित्र दिगम्बर महतो तथा स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।
















2026 में ये राशि वाले हो सकते हैं अचानक मालामाल

 साल 2026 अभी आया भी नहीं है, लेकिन ग्रहों की चाल पहले ही बता रही है, कुछ राशियों के लिये यह साल तरक्की, धन और सम्मान की सौगात लेकर आने वाला है। वैदिक ज्योतिष के मुताबिक, नये साल की शुरुआत में ही तीन अद्भुत राजयोग बन रहे हैं, जो कई लोगों की जिंदगी की दिशा बदल सकते हैं। ये 3 शक्तिशाली राजयोग बन रहे हैं। मालव्य राजयोग, शुक्र का उच्च राशि मीन में प्रवेश। बुधादित्य राजयोग, सूर्य और बुध की युति एवं शुक्रादित्य राजयोग शुक्र और सूर्य का संयोग, इन योगों का असर ऐसा कि नौकरी मिले, प्रमोशन हो, पैसा बरसे और मान-सम्मान बढ़े। 2026 की सबसे लकी राशियां ये हैं…

कन्या राशिः भाग्य बोलेगा, अब मेरी बारी। आय में जर्बदस्त बढ़ोतरी के योग हैं। कमाई के नये रास्ते खुलेंगे। नये प्रोजेक्ट और योजनायें सफल होंगी। धन, प्रतिष्ठा और समाज में मान बढ़ेगा। संतान से जुड़ी शुभ खबर मिल सकती है। शेयर बाजार, सट्टा या लॉटरी से लाभ संभव। मेहनत रंग लायेगी, जेब भी भरेगी।

मिथुन राशिः करियर में आयेगा सुनहरा मोड़। नौकरी और कारोबार में शानदार उन्नति का चांस है। बेरोजगारों को मिल सकती है नौकरी। व्यापारियों को नये ऑर्डर और मुनाफा। नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति के योग। मनचाही जगह ट्रांसफर संभव। पिता के साथ संबंध और मजबूत होंगे। किस्मत के साथ-साथ हालात भी साथ देंगे।

मकर राशिः रुके काम चल पड़ेंगे, सपने हकीकत बनेंगे। अटके हुये कार्य पूरे होंगे। वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने के योग।बिजनेस में नये और बड़े सौदे हो सकते हैं। आत्मविश्वास में जर्बदस्त बढ़ोतरी होगी। नौकरी में प्रमोशन और प्रशंसा। परिवार में रहेगा सकारात्मक माहौल। नाम, दाम और काम, तीनों में बढ़त होगी।

नए साल की बधाइयों की आड़ में साइबर ठगी, खतरनाक लिंक और APK से रहें सावधान

 देशभर में नए साल 2026 की शुभकामनाओं का सिलसिला शुरू हो चुका है। लोग फोन कॉल, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक-दूसरे को बधाई संदेश भेज रहे हैं।

लेकिन इसी खुशी के माहौल का फायदा उठाकर साइबर ठग भी बेहद सक्रिय हो गए हैं। बधाई के नाम पर खतरनाक लिंक और APK फाइल भेजकर लोगों के फोन हैक कर रहे हैं। 

नए साल के दौरान साइबर अपराधी आकर्षक संदेश भेजते हैं। जैसे “नए साल के वॉलपेपर डाउनलोड करें” या “अपना स्पेशल न्यू ईयर गिफ्ट देखें”

इन संदेशों में अक्सर APK फाइल छिपी होती है। जैसे ही कोई यूजर इसे डाउनलोड या इंस्टॉल करता है। ठग उसके फोन का पूरा कंट्रोल हासिल कर लेते हैं। इसके जरिए बैंक अकाउंट डिटेल्स, UPI पिन, पासवर्ड और निजी फोटो तक चोरी कर लिए जाते हैं।

*बचाव के लिए इन 5 बातों का रखें ध्यान!*

* APK फाइल से दूरी: अनजान नंबर या आईडी से आए किसी भी APK को तुरंत डिलीट करें।

* संदिग्ध लिंक: बधाई संदेशों में छिपे लिंक को खोलने से बचें, चाहे वे किसी परिचित के नाम से ही क्यों न आए हों।

* ऑफिशियल स्टोर: कोई भी ऐप केवल गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से ही इंस्टॉल करें।

* एंटीवायरस: फोन में विश्वसनीय एंटीवायरस सॉफ्टवेयर रखें और उसे नियमित रूप से अपडेट व स्कैन करें।

* हेल्पलाइन: यदि आप ठगी का शिकार होते हैं, तो तुरंत राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।


धनबाद पुलिस ने एक बार फिर साबित किया, पाताल में भी छुप कर नहीं बच सकते अपराधी, साल के अंतिम सप्ताह कैसे मिली शोहरत

 धनबाद : साल के अंतिम सप्ताह में धनबाद में घटित दो घटनाओं में पुलिस के त्वरित एक्शन के बाद मिली सफलता के बाद एक बार फिर यह साबित हुआ है कि पुलिस अगर चाह ले तो पाताल से भी क्रिमिनल्स को खींच कर सलाखों के पीछे ढकेल सकती है.आइए आपको बताते हैं कि कम से कम साल के अंतिम सप्ताह में यह क्यों कहा जाने लगा है कि पुलिस अगर चाह ले तो अपराधी कुछ घंटे से अधिक तक बच नहीं सकते.


धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल SNMMCH में नवजात बच्चे की चोरी में जिस तत्परता और फुलप्रूफ योजना के साथ पुलिस ने बच्चों को कुछ ही घंटे में बरामद कर लिया. उससे धनबाद पुलिस को सराहना मिल रही है. उसके बाद सोमवार, मंगलवार की रात अपराधियों ने जिस ढंग से कतरास के एक सोना दुकान में डाका डाला, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डकैतों को गिरफ्तार कर लिया और कम से कम 70 से 80 लाख रुपए के गहने को बरामद कर लिया है.

धनबाद पुलिस के इस एक्शन की खूब सराहना हो रही है. इसके पहले झरिया के बहुचर्चित प्रेम यादव हत्याकांड में भी धनबाद पुलिस ने दूसरे प्रदेशों में छुपे अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई थी. यह हत्याकांड इसलिए भी चर्चित हुआ था,क्योंकि दिन दहाड़े भीड़भाड़ वाले झरिया बाजार में अपराधियों ने बिहार के रहने वाले प्रेम यादव की बड़ी सफाई से गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह हत्याकांड पूरी तरह से कुछ घंटे के लिए पुलिस के लिए ब्लाइंड केस साबित हुआ. लेकिन धनबाद पुलिस ने जब बिहार पुलिस से संपर्क किया तो पूरे मामले का खुलासा हो गया.

इधर, धनबाद के SNMMCH के महिला एवं प्रसूति विभाग में भर्ती मनियाडीह की सरिता देवी के नवजात बच्चे को 27 दिसंबर की रात चोरों ने चुरा लिया था. पुलिस ने नवजात बच्चे को सकुशल बरामद कर सोमवार को उसके माता-पिता को सौंप दिया था. इस संबंध में पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था. पैसे की लालच में इस घटना को अंजाम दिया गया था.

पुलिस ने अस्पताल कर्मी इश्तियाक अंसारी, हसीमुद्दीन अंसारी, कौशल कुमार सिंह और अभिलाष सिंह को गिरफ्तार किया है. इस घटना के बाद धनबाद में तहलका मच गया था. पुलिस सक्रिय हुई और लगातार छापेमारी शुरू की गई .पुलिस के अनुसंधान में यह बात सामने आई की भूली की रहने वाली अभिलाषा सिंह की रिश्तेदार निसंतान है. उसी के लिए बच्चे की चोरी की गई थी. इसके लिए 3 लाख में डील फाइनल की गई थी और कुछ पैसे का भुगतान भी कर दिया गया था.

लेकिन धनबाद पुलिस ने इस घटना को चुनौती के रूप में लिया और बच्चे को बरामद कर लिया. बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ था. इधर, कतरास के खेतान टावर में स्थित श्री जमुना दास विशेश्वरलाल आर्नामेंट नामक ज्वेलरी दुकान में सोमवार, मंगलवार की रात अपराधियों ने डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया . धनबाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कुछ घंटे के भीतर ही मामले का खुलासा कर लिया. साथ ही लगभग 70 से 80 लाख रुपए के गहने भी बरामद कर लिए हैं.

चोरी में उपयोग किए गए औजार भी पुलिस के हाथ लगे हैं. पुलिस के अनुसार इस कांड में 15 से अधिक अपराधी शामिल थे. धनबाद एसएसपी के अनुसार सोमवार की रात करीब 1 से 2:00 बजे के बीच डकैतों ने आभूषण दुकान में डकैती की घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई. इलाके की नाके बंदी कर दी गई और उसके बाद छापेमारी शुरू की गई. इस काम में रेल पुलिस का भी सहयोग लिया गया. छापेमारी के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि अपराधी रेलवे लाइन होकर भाग रहे हैं. उसके बाद डकैतों को दौड़ाकर पुलिस ने गिरफ्तार किया.

प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि सभी बंजारा हैं. घूम-घूम कर कुछ सामान बेचने का काम करते थे. इनके पास से पुलिस ने कंबल ,गुलेल, टॉर्च ,लोहे का सामान समेत अन्य सामग्री बरामद किया है .डकैतों ने आभूषण दुकान से लगभग 22 किलो चांदी और सोने के गहनों की चोरी की थी. इनमें से बहुत सामान पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है.


राज्य सरकार ने नियमित डीजीपी के रुप में तदाशा मिश्रा की नियुक्ति कर दी है।

 आज वह सेवानिवृत होने वाली थीं लेकिन उससे पहले ही सरकार ने उन्हें दो वर्षों का सेवा विस्तार दे दिया।गृह विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। तदाशा मिश्रा राज्य की पहली पूर्णकालिक महिला डीजीपी होंगी।


Breaking