Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बुधवार, 7 जनवरी 2026

भाजपा का एक दिवसीय महाधरना, निकाय चुनाव में देरी और EVM की मांग को लेकर सरकार पर निशाना

आदित्यपुर: राज्य सरकार द्वारा नगर निकाय चुनाव कराने में हो रही लगातार देरी तथा मतदान में ईवीएम के प्रयोग की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक दिवसीय महाधरना आयोजित किया गया। धरना स्थल पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर पूर्व सांसद श्रीमती गीता कोड़ा ने हेमंत सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार कहीं न कहीं अपने स्वार्थ में डूबी हुई है और जानबूझकर नगर निकाय चुनाव को बार-बार टाल रही है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव समय पर होना अनिवार्य है, लेकिन वर्तमान सरकार इससे बचने का प्रयास कर रही है।

श्रीमती कोड़ा ने स्पष्ट रूप से भाजपा की **तीन प्रमुख मांगें** रखते हुए कहा कि

1. नगर निकाय चुनाव शीघ्र कराए जाएं,

2. चुनाव राजनीतिक दलों के आधार पर कराए जाएं,

3. मतदान प्रक्रिया में ईवीएम का प्रयोग सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार चुनाव से डर रही है क्योंकि उसे अपनी हार का आभास हो चुका है।

वहीं, जिला भाजपा अध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव ने अपने संबोधन में कहा कि जैसे ही नगर निकाय चुनाव होंगे, राज्य में सत्ता की कमान भाजपा के हाथों में आ सकती है। इसी डर से सरकार बार-बार चुनाव कराने में आनाकानी कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है और समय आने पर लोकतांत्रिक तरीके से सरकार को जवाब देगी।

महाधरने के माध्यम से भाजपा ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही नगर निकाय चुनाव की घोषणा नहीं की गई, तो पार्टी आंदोलन को और तेज करेगी।

सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन ने नववर्ष 2026 के उपलक्ष्य में “कलाकार मिलन सह वनभोज” का आयोजन किया।

सरायकेला: कार्यक्रम की शुरुआत कलाकारों द्वारा माँ झुमकेश्वरी की प्रार्थना से हुई। एसोसिएशन के संरक्षक सह कला के जानकार मनोज चौधरी ने सभी कलाकारों को नववर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए कहा, 2026 हमारी विश्व‑ख्याति प्राप्त छऊ कला और कलाकारों के उत्थान का वर्ष होगा। 





वनभोज के दौरान बाल कलाकारों ने प्रणामी नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद राकेश कवि ने आरती नृत्य, आध्यापदो साहू ने चिरकुणी नृत्य और बाबू साहू ने सरायकेला लड्डू का नृत्य कर समां बांध दिया। सभी कलाकारों ने एक स्वर में छऊ कला के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रमुख पदाधिकारियों और सदस्यों ने भाग लिया, जिनमें शामिल हैं: आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष,सचिव और कई सदस्य मौजूद रहे 

समारोह में उपस्थित सभी कलाकारों ने छऊ कला के संरक्षण व प्रचार‑प्रसार के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।















नोवामुंडी में जंगली हाथी का कहर, सात लोगों की मौत, कई घायल, गांवों में दहशत

चाईबासा। नोवामुंडी प्रखंड क्षेत्र के जेटेया थाना अंतर्गत मंगलवार देर रात जंगली हाथी के उपद्रव से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हाथी के हमले में बवाडिया गांव के पांच ग्रामीणों तथा बडापासेया गांव के दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बवाडिया गांव के चार सदस्य एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, जिससे गांव में शोक का माहौल है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस घटना में चार अन्य ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।






घटना की पुष्टि वनरक्षी अमित महतो, जेटेया पंचायत के मुखिया संजीत तिरिया तथा पंचायत समिति सदस्य दीपा गोप ने की है। स्थानीय लोगों के अनुसार, देर रात जंगली हाथी अचानक रिहायशी इलाके में घुस आया और सो रहे ग्रामीणों पर हमला कर दिया, जिससे यह बड़ा हादसा हो गया।

घटना के बाद आसपास के गांवों में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी को पकड़ने या सुरक्षित जंगल क्षेत्र की ओर खदेड़ने की मांग की है, ताकि आगे किसी और जान-माल की क्षति न हो।

घटना की विस्तृत जानकारी जुटाने के लिए संबंधित अधिकारी एवं प्रशासनिक टीम प्रभावित गांवों की ओर रवाना हो गई है।






आदित्यपुर पुलिस को बड़ी सफलता, संदीप महतो हत्याकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार

 आदित्यपुर पुलिस स्टेशन केस संख्या-396/25, दिनांक 25.12.2025 धारा 103(1)/238/3(5) बीएनएस.


25 दिसंबर 2025 को, इस मामले के शिकायतकर्ता, सुखलाल महतो, उम्र 44 वर्ष, पिता- गंगाधर महतो, पता- उपेरबेड़ा, थाना मोड़, थाना- गम्हरिया, जिला- सरायकेला खरसावां, पुलिस स्टेशन पहुंचे और एक लिखित आवेदन दिया कि उनका बेटा संदीप महतो 24 दिसंबर 2025 को शिव शक्ति पार्किंग में गार्ड के रूप में काम करने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। 25 दिसंबर, 2025 को उन्हें सूचना मिली कि शिवनारायणपुर स्थित जंगल में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है और शव को छिपाने के इरादे से ढक दिया गया है। जब वह शव की पहचान करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि अज्ञात शव उनके बेटे संदीप महतो का था। इस संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

मामले की जांच के लिए, सरायकेला खरसावां के पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व सरायकेला के उप-मंडल पुलिस अधिकारी, आदित्यपुर के थाना प्रभारी-सह-पुलिस निरीक्षक और अन्य अधिकारियों ने किया। तकनीकी एवं मैनुअल इनपुट के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया गया: 01. विकास चंद्र महतो, उम्र लगभग 42 वर्ष, पिता-श्रीनिवास महतो, निवासी-शिवनारायणपुर, सरना टोला, थाना-आदित्यपुर, जिला-सरायकेला खरसावां, स्थायी पता-नूतनडीह, पोस्ट-निश्चिंतपुर, थाना-बड़ा बाजार, जिला-पुरुलिया पश्चिम बंगाल 02. संदीप प्रमाणिक उर्फ ​​फटिक प्रमाणिक, उम्र 19 वर्ष, पिता- रासु प्रमाणिक, पता- गायत्री नगर 2 गम्हरिया, थाना- आदित्यपुर, जिला- सरायकेला खरसावां, स्थाई पता- बांगुरदा, थाना- पटमदा, जिला- पूर्वी सिंहभूम 03. गोरांगो कालिंदी, उम्र 25 वर्ष, पिता- स्वर्गीय नायडू कालिंदी, पता- शिवनारायणपुर सरना टोला, (कृष्णा महतो के घर किरायेदार), थाना आदित्यपुर, जिला सरायकेला खरसावां, स्थायी पता- रघुनाथपुर, हाई स्कूल के पास, थाना- निमडीह, जिला सेराइकेला। खरसावां को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।


गिरफ्तार व्यक्ति का नाम और पता:-

विकास चंद्र महतो, उम्र लगभग 42 वर्ष, पिता-श्रीनिवास महतो, निवासी-शिवनारायणपुर, सरना टोला, थाना-आदित्यपुर, जिला-सरायकेला खरसावां, स्थायी पता-नूतनडीह, पोस्ट-निश्चिंतपुर, थाना-बड़ा बाजार, जिला-पुरुलिया पश्चिम बंगाल

संदीप प्रमाणिक उर्फ ​​फटिक प्रमाणिक, उम्र 19 वर्ष, पिता-रासु प्रमाणिक, पता-गायत्री नगर 2 गम्हरिया, थाना-आदित्यपुर, जिला-सरायकेला खरसावां, स्थायी पता-बांगुरदा, थाना-पटमदा, जिला-पूर्वी सिंहभूम


गोरांगो कालिंदी, उम्र 25 वर्ष, पिता- स्वर्गीय नायडू कालिंदी, पता- शिवनारायणपुर सरना टोला, (कृष्णा महतो के घर पर किरायेदार), थाना आदित्यपुर, जिला सरायकेला खरसावां, स्थायी पता- रघुनाथपुर, हाई स्कूल के पास, थाना- नीमडीह, जिला सरायकेला खरसावां

जब्त की गई वस्तुएं:

घटना में प्रयुक्त वाहन

प्रयुक्त सीएनजी टेम्पो JH05DK-6997

घटना में इस्तेमाल किया गया हथियार और खून से सना हुआ सामान

एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल

खून से सनी मोटरसाइकिल JH05DG-4658

घटनास्थल पर खून से सना हुआ सामान और कपड़े

जांच दल के सदस्य:

श्री समीर कुमार सिन्हा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सरायकेला,

पुलिस निरीक्षक-सह-थाना प्रभारी विनय तिर्की,

सब-इंस्पेक्टर एएनओ सुनील कुमार,

सब-इंस्पेक्टर एएनओ दिनेश पांडे,

सब-इंस्पेक्टर एएनओ सुरेश राम,

आदित्यपुर में युवक की हत्या का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, हथियार व वाहन बरामद

आदित्यपुर (सरायकेला-खरसावां)। आदित्यपुर थाना कांड संख्या 396/25 (दिनांक 25.12.2025), धारा 103(1)/238/3(5) बीएनएस के तहत दर्ज युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू, सीएनजी टेंपो, गैंता-कुदाल सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस मामले के वादी सुखलाल महतो (उम्र 44 वर्ष), निवासी उपरबेड़ा, थाना मोड़, गम्हरिया ने 25 दिसंबर 2025 को आदित्यपुर थाना में आवेदन देकर बताया था कि उनका पुत्र संदीप महतो 24 दिसंबर को शिव शक्ति पार्किंग में गार्ड का काम करने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। बाद में सूचना मिली कि शिवनारायणपुर जंगल में एक शव को मिट्टी में दबाकर छुपाया गया है। मौके पर पहुंचने पर शव की पहचान उनके पुत्र संदीप महतो के रूप में हुई, जिसके बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावां के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी एवं मैनुअल इनपुट के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस हत्याकांड में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।



गिरफ्तार आरोपियों में —

विकास चंद्र महतो (उम्र लगभग 42 वर्ष), निवासी शिवनारायणपुर सारना टोला, थाना आदित्यपुर, स्थायी पता नूतनडीह, थाना बड़ा बाजार, जिला पुरुलिया (प. बंगाल)

संदीप प्रमाणिक उर्फ फटिक प्रमाणिक (उम्र 19 वर्ष), निवासी गायत्री नगर-2, गम्हरिया, स्थायी पता बांगुड्डा, थाना पटमदा, जिला पूर्वी सिंहभूम

गोरांगो कालिंदी (उम्र 25 वर्ष), निवासी शिवनारायणपुर सारना टोला, थाना आदित्यपुर, स्थायी पता रघुनाथपुर, थाना निमडीह, जिला सरायकेला-खरसावां शामिल हैं।

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू, सीएनजी टेंपो (JH05DK-6997), गैंता व कुदाल, एक की-पैड मोबाइल, एक एंड्रॉयड मोबाइल, घटनास्थल से मृतक की मोटरसाइकिल (JH05DQ-4658) तथा अधजला आधार कार्ड और पासबुक बरामद की है।

सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है।

छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया, थाना प्रभारी बिनोद तिर्की, पु.अ.नि. सुधांशु कुमार, पु.अ.नि. विनोद टुडू तथा पु.अ.नि. सुरेश राम शामिल थे।


सरायकेला-खरसावां में कंबल वितरण में देरी पर चिंता, उपायुक्त से शीघ्र वितरण की मांग

सरायकेला-खरसावां। सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष एवं सक्रिय समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी ने जिले में शीत लहर के बीच कंबल वितरण में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त करते हुए उपायुक्त, सरायकेला-खरसावां को पत्र लिखकर शीघ्र वितरण सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया है।

श्री चौधरी ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि लगभग पखवाड़े पूर्व जिले में कंबल उपलब्ध हो चुके हैं, लेकिन अब तक जरूरतमंदों के बीच उनका वितरण नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कड़ाके की ठंड और शीत लहर के कारण आमजन, विशेषकर वृद्ध, शारीरिक रूप से कमजोर एवं आर्थिक रूप से असहाय लोग गंभीर कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।



उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया है कि कंबल वितरण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर तेज किया जाए, ताकि जरूरतमंदों को समय रहते राहत मिल सके। साथ ही उन्होंने वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संगठनों को भी इसमें सहभागी बनाने का सुझाव दिया है।

श्री चौधरी ने आशा व्यक्त की कि जिला प्रशासन शीघ्र इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करेगा और कंबलों का वितरण जल्द शुरू किया जाएगा।









कांड्रा क्षेत्र में अवैध बालू परिवहन के विरुद्ध औचक जांच अभियान, दो ओवरलोडेड वाहन जब्त

जिले में खनिजों के अवैध खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त, सरायकेला–खरसावां श्री नितिश कुमार सिंह के निर्देशानुसार आज दिनांक 06 जनवरी 2026 को जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में जिला खनन विभाग द्वारा कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड्रा–टाटा मार्ग पर औचक जांच अभियान चलाया गया।




जांच के क्रम में पिंडराबेड़ा के समीप निर्धारित क्षमता से अधिक मात्रा में बालू खनिज का अवैध परिवहन करते हुए दो वाहनों (क्रमांक: JH05BS-2996 एवं JH01DB-2401) को जब्त किया गया। जब्त वाहनों को विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत संबंधित थाना को सुपुर्द कर दिया गया है तथा प्रकरण में नियमानुसार अग्रेत्तर विधिक कार्रवाई की जा रही है।


जिला खनन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिले के किसी भी क्षेत्र में खनिजों के अवैध खनन, भंडारण अथवा परिवहन को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों एवं वाहनों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने यह भी बताया कि अवैध खनन गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु निरंतर निगरानी के साथ-साथ आगे भी नियमित रूप से औचक जांच अभियान चलाए जाते रहेंगे।

मंगलवार, 6 जनवरी 2026

डालसा द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान हेतु चित्रकला एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

 

झालसा, रांची के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दुमका सुधांशु कुमार शशि के आदेशानुसार नशा जागरूकता के साप्ताहिक अभियान के अंतर्गत आज मादक पदार्थों के दुरुपयोग तथा युवा नेतृत्व को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायत में जागरूकता हेतु निबंध लेखन, वाद विवाद, प्रश्नोत्तरी, स्लोगन तथा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कड़ी में आज कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, जामा तथा कस्तूरबा गांधी विद्यालय, दुमका के आवासीय छात्राओं द्वारा निबंध लेखन, स्लोगन तथा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिसमें से उत्कृष्ट छात्रों को सम्मानित किया गया। वहीं प्राधिकार के सचिव उत्तम सागर राणा ने बताया कि नशे से दूर रहकर छात्र अपने दोस्तों और समाज के लिए आदर्श प्रस्तुत करते हैं उनका व्यवहार दूसरों को प्रेरित करता है। छात्र अपने परिवार, पड़ोस और मित्रों को नशे से होने वाले स्वास्थ्य, आर्थिक और सामाजिक नुकसान के बारे में जानकारी दें। छात्र-छात्राएं वीडियो, ब्लॉग, रील्स और पोस्ट के जरिए युवाओं तक नशा मुक्ति का संदेश तेजी से पहुंचा सकते हैं। विद्या से जुड़े छात्र-छात्राएं यदि जागरूक, जिम्मेदार और सक्रिय बने तो नशा मुक्त भारत का सपना साकार किया जा सकता है। 




नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर अविलंब कराने व ईवीएम से मतदान सुनिश्चित कराने की मांग को लेकर भाजपा का धरना प्रदर्शन

 

नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य सरकार की उदासीनता के विरोध में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी  जिलाध्यक्ष गौरवकांत के नेतृत्व में  बासुकीनाथ नगर पंचायत भवन के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निवास मंडल उपस्थित रहे| 


यह धरना नगर निकाय चुनाव अविलंब कराने, चुनाव दलीय आधार पर कराने तथा मतदान ईवीएम के माध्यम से सुनिश्चित करने की मांग को लेकर आयोजित किया गया।

धरना-प्रदर्शन के दौरान अभयकांत प्रसाद ने कहा कि राज्य में बीते दो वर्षों से नगर निकाय चुनाव लंबित हैं,जिससे लोकतांत्रिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है। जनप्रतिनिधियों के अभाव में नगर पंचायतों का संचालन प्रशासकों के भरोसे है, जिसका सीधा नुकसान आम जनता को उठाना पड़ रहा है। बुनियादी सुविधाओं से जुड़े कार्य ठप पड़े हैं और जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है।

निवास मंडल ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार अपनी राजनीतिक विफलताओं और संभावित हार के भय से नगर निकाय चुनाव को लगातार टाल रही है। पूर्व में नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर एवं ईवीएम से कराए गए थे, जिससे पारदर्शिता बनी रहती थी, लेकिन वर्तमान सरकार लोकतंत्र को कमजोर करने की मंशा से नियमों में बदलाव कर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की तैयारी कर रही है।

धरना-प्रदर्शन के माध्यम से भाजपा जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने स्पष्ट मांग की है कि राज्य सरकार अविलंब नगर निकाय चुनाव की तिथि घोषित करे, चुनाव दलीय आधार पर कराए जाएं और मतदान प्रक्रिया ईवीएम के माध्यम से सुनिश्चित की जाए। भाजपा ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने शीघ्र निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में अभयकांत प्रसाद, रविकांत मिश्रा, निवास मंडल, गौरवकांत, विशंभर राव, जय किशोर शाह, पूनम देवी, मिथिलेश झा, मुरली मंडल, बैद्यनाथ पांडे, स्वरूप सिंहा, शैलेश राव, मनोज शाह, रंजीत पांडे, संदीप पांडे, जयप्रकाश शर्मा, मनोरमा देवी, आनंदी देवी झा, कुंदन देवी, रुपेश मंडल, दीपांशु कुमार, कार्तिक राव, राजेश गुप्ता, सुनीता देवी, सुनील सिंहा, गुड्डू सिंहा, प्रवीण सिंह, नरेश पांडा, रमेश मिश्रा, सोनू दत्ता, पप्पू सिंह, देवानी राय, आनंदी मांझी, निर्मल मांझी, जर्मनसेन, केशव गुप्ता, अरुण राय, देवनारायण यादव, महिवाल मंडल, घनश्याम पंडित, सुबोध मंडल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।





“आपनार आतो कामी” कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार हेतु उपायुक्त ने किया जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना

उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर से “आपनार आतो कामी” कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जन-जागरूकता के उद्देश्य से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों में भ्रमण कर ग्रामीणों को कार्यक्रम की जानकारी उपलब्ध कराएगा तथा पंचायत स्तरीय शिविरों में सहभागिता हेतु प्रेरित करेगा।


उपायुक्त ने कहा कि “आपनार आतो कामी” कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों से हो रहे पलायन को रोकना तथा स्थानीय स्तर पर रोजगार एवं आजीविका के अवसर सृजित करना है। जागरूकता रथ के माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं, स्वरोजगार के अवसरों, कौशल विकास कार्यक्रमों एवं रोजगार से संबंधित जानकारी दी जाएगी, जिससे लोग अपने क्षेत्र में रहकर आत्मनिर्भर बन सकें।

उन्होंने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जागरूकता रथ के माध्यम से कार्यक्रम की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाई जाए तथा पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले शिविरों में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, संबंधित विभागों के पदाधिकारी, कर्मी एवं अन्य उपस्थित रहे |





Breaking