Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 8 अगस्त 2025

श्रीनाथ शंखनाद' में श्रीवाणी मैगज़ीन के वार्षिक संस्करण का हुआ विमोचन

जमशेदपुर, 8 अगस्त 2025


श्रीनाथ विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठित कैंपस मैगज़ीन ‘श्रीवाणी’ का वार्षिक संस्करण शुक्रवार को भव्य रूप से विमोचित किया गया। एक्सएलआरआई कैंपस स्थित टाटा ऑडिटोरियम में आयोजित ‘शंखनाद 2025’ कार्यक्रम के मंच पर इसका लोकार्पण मुख्य अतिथि वरीय पुलिस अधीक्षक (पूर्वी सिंहभूम) श्री पीयूष पांडेय ने मौजूद अन्य विशेष अतिथियों के साथ किया।

इस गरिमामय अवसर पर विशेष अथिति के रूप में झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उप क्षेत्रीय निदेशक (जे.ए.एस.) श्री दिनेश कुमार रंजन, जेसीएपीसीपीएल के प्रबंध निदेशक श्री अभिजीत अविनाश ननोटी, रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी श्री शक्ति प्रसाद सेनापति, क्रॉस लिमिटेड के मानव संसाधन प्रमुख श्री रमाकांत गिरि, टाटा कमिंस के महाप्रबंधक (सप्लाई चेन) श्री फणिंद्र भूषण मिश्र, एक्सएलआरआई के प्रोफेसर डॉ. त्रिलोचन त्रिपाठी तथा झारखंड राज्य फार्मेसी परिषद के सदस्य श्री धर्मेंद्र सिंह सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

विश्वविद्यालय परिवार से कुलाधिपति श्री सुखदेव महतो, कुलपति प्रो. (डॉ.) एस. एन. सिंह, संध्या शंभू ट्रस्ट के संस्थापक श्री शंभू महतो एवं श्रीमती संध्या महतो भी अतिथि के रूप में इस विशेष अवसर के साक्षी बने।

इस वर्ष के ‘श्रीवाणी’ संस्करण के प्रधान संपादक श्री कौशिक मिश्रा हैं, जिन्होंने पूरे वर्ष की गतिविधियों को समेटते हुए इसे समृद्ध सामग्री और आकर्षक प्रस्तुति से सजाया है। मैगज़ीन समिति की प्रमुख एवं अंग्रेजी विभाग की सहायक प्राध्यापिका श्रीमती शिबानी गोराई ने बताया कि इस अंक में कुलाधिपति श्री सुखदेव महतो का विशेष संदेश प्रकाशित हुआ है, जबकि ‘शिक्षागारा’ शीर्षक के अंतर्गत इस बार अंग्रेजी विभाग की उपलब्धियों और गतिविधियों पर विशेष फोकस किया गया है।

मैगज़ीन का एक प्रमुख आकर्षण राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त एवं पूर्वी भारत के ख्यातिप्राप्त फिल्म निर्देशक निरंजन कुमार कुजूर का विशेष साक्षात्कार है। इसमें उन्होंने न केवल फिल्मों के बदलते स्वरूप पर चर्चा की, बल्कि झारखंड में सिनेमा के विकास और युवाओं की बढ़ती भागीदारी पर भी अपने विचार साझा किए हैं।

समिति की प्रमुख शिबानी गोराई ने सभी सदस्यों के परिश्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह अब तक का सबसे वृहद और बहुआयामी संस्करण है। समिति के सदस्यों में असिस्टेंट प्रोफेसर शालिनी ओझा, अमिता रानी महतो, आराधना कुमारी, नर्मदेश चंद्र पाठक, अमित मिश्रा, संजय भारती, शुभदीप भद्रा, पार्था बनर्जी, अविनाश कुमार और सनी कुमार शामिल हैं।

नव आगमन - 2025 : नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में नए सत्र के विद्यार्थियों के लिए स्वागत समारोह का आयोजन

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के पोखारी स्थित मुख्य परिसर में आज 2025 सत्र के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक प्रणाली और कार्य संस्कृति से अवगत कराना था।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों के स्वागत से हुआ। लोक नृत्य के साथ उनका स्वागत किया गया। इसके पश्चात विश्वविद्यालय की छात्राओं ने गणेश वंदना प्रस्तुत किया। इसके बाद माननीय अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में जुगसलाई विधायक – मंगल कालिंदी, विशेष शाखा, जमशेदपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) – मनोज रतन चौथे, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, जमशेदपुर – ऋषभ गर्ग, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, धनबाद – प्रभात कुमार, नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलाधिपति – श्री मदन मोहन सिंह और नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलपति – डॉ. प्रभात कुमार पाणि माननीय अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के नये सत्र में नामांकन करवाने वाले विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के शिक्षण गतिविधियों, कार्य संस्कृति और विभिन्न क्रियाकलापों और गतिविधियों से अवगत करवाया गया। विद्यार्थी जीवन संघर्षों से भरा होता है। जमशेदपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) – मनोज रतन चौथे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, "विद्यार्थियों को चाहिए कि वो इस संघर्ष का सामना अपनी पूरी यथाशक्ति के साथ करें।" इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी नव आगमनों को उनके सत्र के बारे में बताया गया, साथ ही में यह भी बताया गया कि कैसे विद्यार्थी  इससे लाभ कर सकते हैं।

वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक, धनबाद श्री प्रभार कुमार ने नए छात्रों को सम्बोधित करते हुए डिजिटल दुनिया से थोड़ी दूरी बनाने को कहा. उन्होंने कहा "अगर जीवन में लक्ष्य निर्धारित करना है तो बाहरी दुनिया से खुद को थोड़ा अलग रखना होगा. आज आप युवा कल के भारत की रुपरेखा तैयार करेंगे, इसलिए अपने लक्ष्य पर धयान दें, और आगे बढ़ें." वही कुलाधिपति श्री मदन मोहन सिंह ने छात्रों को अनुशासित जीवन का महत्व समझते हुए कहा की छात्र जीवन ही आपके भविष्य का निर्माण करेगा. इसलिए अपने वर्तमें को ठीक करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए. 

कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. पाणि,  विधि विभाग अधिष्ठाता प्रो. डॉ. आचार्य ऋषि रंजन, प्रशासनिक विभाग के अनुष्ठाता नाजिम खान, शैक्षणिक विभाग के अधिष्ठाता प्रो. दिलीप शोम, आई क्यू ए सी सेल की डायरेक्टर डॉ श्रद्धा वर्मा, विभिन्न विभागों के विभागाध्याक्ष और संकाय सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।






नवपदस्थापित प्रसाशक से मिले मनोज चौधरी कहा भ्रष्टाचार मुक्त माहौल में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराये

 

सरायकेला : सरायकेला नगर पंचायत के पुर्व उपाध्यक्ष सह क्षेत्र के सक्रिय समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी ने नवपदस्थापित नगर पंचायत के प्रशासक समीर बोदरा से शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें पिछले प्रशासक के भ्रष्टाचारों की जांच में सहयोग करने एवं उनसे भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण में काम करने की अपील की उनसे बरसाती बीमारियो से आमजनों का बचाव हेतु एंटी लार्वा स्प्रे छिड़काव, ब्लीचिंग छिड़काव, फॉगिंग एवं साफ सफाई नियमित करवाने की मांग की तथा उन्होंने प्रशासक को अवगत कराया कि उनके पत्र और प्रयास से JUSCO द्वारा वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में विद्युत कनेक्शन देने संबंधित प्राक्कलन नपं कार्यालय को प्राप्त है प्राक्कलन के आलोक में पीएचडी के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट को JUSCO की बिजली से जुड़वाने की भी मांग की है इस संबंध में श्री चौधरी ने बताया कि नवपदस्थापित प्रसाशक ने हमारी मांगों को गंभीरता से लिया और सभी मांगों पर प्लान बनाकर त्वरित एक्शन लेकर काम करने की बात कही है।








जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में सम्मानित होंगे महालिमोरूप क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राएं

 


सरायकेला प्रखंड अंतर्गत जगन्नाथपुर के रांगाटांड मैदान में आयोजित होने वाले जन्माष्टमी त्योहार में श्री श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा सह श्रीकृष्ण मंदिर निर्माण समिति जगन्नाथपुर के बैनर तले हर साल की भांति इस साल भी जन्माष्टमी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में झारखंड अधिविध परिषद रांची, सीबीएसई बोर्ड न्यू दिल्ली एवं आईसीएसई बोर्ड समेत अन्य बोर्ड से इस वर्ष प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए मैट्रिक एवं इंटर के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर पूजा के दूसरे दिन अर्थात 16 अगस्त 2025, शाम 7:00 बजे पूजा प्रांगण पर सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर पूजा समिति के सचिव हेमसागर प्रधान ने बताया कि शिक्षा किसी भी समाज की दिशा व दशा को बदल सकता है। शिक्षार्थियों के हित के लिए हमें हमेशा साथ देना पड़ेगा। शिक्षार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए ही इस प्रकार का आयोजन विगत कई वर्षों से मेला परिसर पर किया जा रहा है ताकि महालीमोरुप जैसे सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिक्षा की अलख जगाया जा सके । शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाया जाए ,*सब पढे़, सब बढे़* युक्ति को चरितार्थ करते हुए पूजा संचालन समिति इस प्रकार का बीड़ा उठाया है। पूजा समिति के अध्यक्ष नागेश्वर प्रधान ने सभी से अपील किया है कि इस सम्मान समारोह में सब कोई अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाएंगे साथ ही साथ ऐसे बच्चे जो प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं वे न छूटे ,उसके लिए उन्होंने पूजा समिति पर संपर्क बनाते हुए अपने नाम सूची में शामिल करने की अपील किया है।








श्रीनाथ विश्वविद्यालय का ‘शंखनाद’ नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 की भव्य और यादगार शुरुआत

 

जमशेदपुर, 8 अगस्त 2025

श्रीनाथ विश्वविद्यालय में शुक्रवार को आयोजित वार्षिक ओरिएंटेशन कार्यक्रम ‘ श्रीनाथ शंखनाद 2025’ का भव्य और गरिमामय आयोजन हुआ। इस अवसर पर शिक्षा, उद्योग और प्रशासन के शीर्ष प्रतिनिधियों का अद्वितीय संगम देखने को मिला।

कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री पियूष पांडे (आई.पी.एस.), उप क्षेत्रीय निदेशक, झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण श्री दिनेश कुमार रंजन (जे.ए.एस.), प्रबंध निदेशक, जेसीएपीसीपीएल श्री अभिजीत अविनाश ननोटी, मुख्य परिचालन अधिकारी, रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड श्री शक्ति प्रसाद सेनापति, मानव संसाधन प्रमुख, क्रॉस लिमिटेड श्री रमाकांत गिरि, महाप्रबंधक (सप्लाई चेन), टाटा कमिंस श्री फणिंद्र भूषण मिश्र, प्रोफेसर डॉ. त्रिलोचन त्रिपाठी (एक्सएलआरआई), सदस्य, झारखंड राज्य फार्मेसी परिषद श्री धर्मेंद्र सिंह सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।



कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसमें सभी अतिथियों के साथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री सुखदेव महतो, कुलपति प्रो. (डॉ.) एस. एन. सिंह, तथा संध्या शंभू ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री शंभू महतो एवं श्रीमती संध्या महतो उपस्थित रहे। 

मुख्य अतिथि आईपीएस श्री पियूष पांडे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए इंटरनेट युग में शिक्षा के आधुनिक तरीकों को अपनाने, रैगिंग और नशीले पदार्थों से दूर रहने, तथा सोशल मीडिया का जिम्मेदाराना उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने विद्यार्थियों को राष्ट्र के भविष्य निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

श्री अभिजीत अविनाश ननोटी ने कहा कि सफलता का मूल मंत्र है जिज्ञासा और परिश्रम। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि अवसरों का लाभ उठाने के लिए दृष्टिकोण और तैयारी, दोनों समान रूप से आवश्यक हैं। श्री रमाकांत गिरि ने छात्रों को अपनी प्रतिभा पहचानने और उसे निखारने की प्रेरणा दी। अन्य अतिथियों ने भी अपने अनुभव और विचारों से छात्रों का उत्साहवर्धन किया। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री सुखदेव महतो ने विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ सर्वांगीण विकास का भरोसा दिलाया और उन्हें अपने सपनों को साकार करने के लिए हर संभव समर्थन देने का आश्वासन दिया।

विश्वविद्यालय के डीन (अकादमिक) डॉ. दीपक शुक्ला और लर्निंग एंड डेवलपमेंट की प्रमुख श्रीमती मोनिका क्षिंगन ने संयुक्त रूप से विश्वविद्यालय की विशेषताओं, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी। डॉ. शुक्ला ने कहा कि संस्थान का उद्देश्य केवल सैद्धांतिक ज्ञान प्रदान करना नहीं, बल्कि छात्रों को उद्योग और समाज के लिए सक्षम बनाना है।

कार्यक्रम के महत्वपूर्ण क्षणों में डीन (प्रशासन) श्री जे. राजेश ने विद्यार्थियों को राष्ट्र-निर्माण एवं अनुशासन के प्रति प्रतिबद्ध रहने की शपथ दिलाई। ‘श्रीनाथ शंखनाद 2025’ के तहत आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पारंपरिक नृत्य, गीत, नाटक और वाद्य-प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन प्रस्तुतियों ने झारखंड की सांस्कृतिक विविधता को उजागर करते हुए नए विद्यार्थियों में ऊर्जा, उत्साह और आत्मविश्वास का संचार किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक डीन (अकादमिक) डॉ. भाव्या भूषण ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन बी.एड. की शिक्षिका रचना रश्मि ने प्रस्तुत किया।

‘श्रीनाथ शंखनाद 2025’ ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि शिक्षा, अनुशासन और संस्कृति के सम्मिलित प्रयास से छात्र न केवल अपने करियर को सशक्त बनाएंगे, बल्कि समाज और राष्ट्र में भी सकारात्मक परिवर्तन के वाहक बनेंगे।



बहरागोड़ा:सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मे मनाया रक्षाबंधन..........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा: बहरागोड़ा क्षेत्र मे शुक्रवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बहरागोड़ा के प्रांगण में सामाजिक समरसता, भातृत्व की भावना एवं भ्राता भगिनी के निश्छल स्नेह-प्रेम से ओतप्रोत रक्षाबंधन का पावन पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.हालांकि 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विद्यालय बंद रहने के कारण आज मनाया गया.इस अवसर पर सभी भैया बहनों ने पंक्तिबद्ध होकर भैयाओं की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर उनके दीर्घायु, बुद्धिमान, शक्तिशाली और भारत के आदर्श नागरिक बनने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई. भैया लोगों ने भी सभी क्षेत्र में बहन की उन्नति एवं उनकी सुरक्षा हेतु तत्पर रहने के लिए वचनबद्ध हुए. विद्यालय के प्रधानाचार्य सह संकुल प्रमुख अशोक कुमार नायक ने रक्षाबंधन मनाने के उद्देश्य एवं महत्व को लेकर विस्तृत जानकारी भैया बहनों देते हुए कहा कि रक्षाबंधन का यह पावन त्यौहार केवल भाई बहनों के त्यौहार के रूप में सीमित नहीं है. अपितु हम जिनकी सुरक्षा करना चाहते हैं अथवा जिनसे अपनी सुरक्षा की कामना करते हैं, उनकी कलाइयों में रक्षा सूत्र बांधकर एक दूसरे की सुरक्षा का वचन देते हैं और मंगल कामना करते हैं.विद्यालय के शिक्षक हरिहर माईति ,मानिक मान्ना,राखहरि कुंडू ,गौरांग राणा एवं दिती मिश्र के साथ-साथ कुछ भैया बहनों ने भी रक्षाबंधन के विषय पर अपना-अपना वक्तव्य रखे.

आरआईटी थाना में शिकायत: आदित्यपुर में रास्ता कब्जा कर फैलाई अराजकता

 

आदित्यपुर :- आदित्यपुर थाना क्षेत्र के रोड नंबर-32, केशरी गैस गोदाम के पास रहने वाले एक परिवार को इन दिनों पड़ोसी की दबंगई का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी चंदन खां ने मोहल्ले के  रास्ते और नाली पर जबरन कब्जा कर लिया है, जिससे उनके घर का पिछला रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। परिवार का कहना है कि कब्जा करने के कारण नाली का पानी घर में घुस रहा है, जिससे गंदगी और बदबू का माहौल बना हुआ है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि उन्हें दिन-रात गंदगी और बदबू में रहना पड़ रहा है। जब पीड़ितों ने इस अवैध कब्जे का विरोध किया, तो चंदन और उसके परिजनों ने उन्हें गाली-गलौज करते हुए धमकी दी – "जिंदगी भर केस लड़ो, लेकिन रास्ता नहीं खोलने देंगे!

यह घटना केवल एक परिवार तक सीमित नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चंदन खां अक्सर किसी न किसी से झगड़ा करता है और गालियाँ देने से भी नहीं हिचकता। कई लोग उसकी दबंगई और धमकियों के कारण चुप रहने को मजबूर हैं। स्थानीय निवासियों के मुताबिक, चंदन खुद को ऑटो चालक बताता है, लेकिन उसका व्यवहार आम नागरिक जैसा नहीं है। वह मोहल्ले में इस तरह बर्ताव करता है जैसे उसे किसी कानून या प्रशासन का डर ही न हो। यह भी कहा जा रहा है कि वह खुद को प्रभावशाली लोगों का करीबी बताता है और इसी आधार पर खुलेआम अराजकता फैलाता है।

थाने में दी गई है शिकायत, कार्रवाई की माँग

इस पूरे मामले की लिखित शिकायत आरआईटी थाना में की गई है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस से मांग की है कि स्थल का निरीक्षण कर सार्वजनिक रास्ता और ड्रेनेज को खाली कराया जाए, और चंदन खां एवं उसके सहयोगियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। ताकि ऐसे अराजक तत्वों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए, ताकि आम जनता भयमुक्त होकर रह सके और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे।

बहरागोड़ा:-गुहीयापाल में शुक्रवार, 8 अगस्त, 2025 को विशेष बैंकिंग शिविरों का आयोजन किया गया..........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा :- पूर्वी सिंहभूम जिले की गुहियापाल पंचायतों में शुक्रवार, 8 अगस्त, 2025 को विशेष बैंकिंग शिविरों का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना और आम नागरिकों को विभिन्न बैंकिंग सेवाओं तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ना था. इन शिविरों का मुख्य लक्ष्य गांव-गांव तक बैंकिंग सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना था, खासकर उन लोगों तक जो अभी तक बैंकिंग प्रणाली से नहीं जुड़े हैं. तथा प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और अटल पेंशन योजना (APY) री-केवाईसी (Re-KYC) अपडेट, नॉमिनी अपडेट और अन्य आवश्यक बैंकिंग सेवाएं भी इन शिविरों में उपलब्ध थीं जैसी प्रमुख सरकारी योजनाओं में पंजीकरण की सुविधा प्रदान की गई. जिसमे बैंक ऑफ इंडिया गुहीयापाल के सहायक प्रबंधक रबीन सुनवार ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पंचायत कर्मियों और आम नागरिकों से इन शिविरों में सक्रिय रूप से भाग लेने और दूसरों को भी प्रेरित करने का आग्रह किया, ताकि अधिक से अधिक लोग इन सुविधाओं का लाभ उठा सकें.

एमबीएनएस समूह में दो दिवसीय मेघा मल्हार महोत्सव संपन्न

 

एमबीएनएस समूह के संस्थानों में सावन महोत्सव के उपलक्ष्य में दो दिवसीय मेघा मल्हार महोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मेहंदी डिज़ाइन, फेस मेकअप, गीत गायन, नृत्य, रैंप वॉक, रक्षाबंधन, आभूषण निर्माण व छतरी सजावट जैसी विविध गतिविधियाँ आयोजित की गईं।

छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी रचनात्मकता, कला व प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस आयोजन ने छात्रों को सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ते हुए आत्मविश्वास व कौशल विकास का मंच प्रदान किया।





बहरागोड़ा:स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के की टीम ने शुक्रवार को पारुलिया पंचायत के विभिन्न जगह में निरीक्षण किया.......

बहरागोड़ा संवाददाता

बहरागोड़ा :स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के अंतर्गत सर्वे की टीम ने शुक्रवार को पारुलिया पंचायत के विभिन्न जगह में व्यापक निरीक्षण किया. टीम ने गांव में संचालित स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, आयुष्मान आरोग्य मंदिर सहित ग्रामीणों के लिए निर्मित शौचालयों की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान शौचालयों की उपलब्धता, उपयोगिता, स्वच्छता की स्थिति, जल आपूर्ति व्यवस्था और जनजागरूकता जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मूल्यांकन किया गया.जिसकी साफ सफाई व जमाव तरल कचरा आदि का निरीक्षण किया गया. टीम ने स्थानीय निवासियों से संवाद कर स्वच्छता संबंधी उनकी भागीदारी और जागरूकता के स्तर को भी परखा.मौके पर सर्वेक्षण टीम के अनिल कुमार के द्वारा साफ सफाई संबंधित कई निर्देश व महत्वपूर्ण सुझाव दिए. वहीं सर्वेक्षण के दौरान मुखिया प्रतिनिधि सुधीर सिंह,एन एम नीलम टप्पू, ब्लैक कोऑर्डिनेटर प्रतिमा सतुआ, पंचायत के सभी सहिया आदि उपस्थित थे.