Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मंगलवार, 12 अगस्त 2025

गम्हरिया पुलिस का वाहन जांच अभियान तेज, आधा दर्जन से अधिक बाइक जब्त


गम्हरिया : थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर कुणाल कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को पुलिस ने विशेष वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक बाइक जब्त की गईं। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अपराध, अवैध व्यापार और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यह कार्रवाई लगातार जारी है।

उन्होंने कहा कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए भी चेकिंग अभियान की रफ्तार बढ़ाई गई है। यातायात नियम तोड़ने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि न नियम तोड़ने वालों को और न ही अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों को बख्शा जाएगा।

कुणाल कुमार ने वाहन चालकों से वैध कागजात रखने और हेलमेट पहनने की अपील की। साथ ही अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे नाबालिग बच्चों को सड़क पर बाइक चलाने की अनुमति न दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य न केवल सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना है बल्कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और यातायात को सुचारु रखना भी है।

तुलसी भवन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता देशभक्ति गीत में डी ए वी, एन आई टी, आदित्यपुर एवं नृत्य में के पी एस, गम्हरिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

जमशेदपुर। सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन संस्थान द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पिछले दिनों विद्यालयी स्तर के विद्यार्थियों के लिए आयोजित देशभक्ति समूह गीत एवं देशभक्ति गीतों पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया है। 

डी ए वी, एन आई टी, आदित्यपुर
समूह गीत 1st
केरला पब्लिक स्कूल, गम्हरिया
समूह गीत 1st

पुरस्कृत दलों को 17 अगस्त को तुलसी जयंती समापन समारोह में प्रथम पुरस्कार ₹11 हजार, द्वितीय पुरस्कार ₹9 हजार, तृतीय पुरस्कार ₹7 हजार, प्रोत्साहन पुरस्कार 5 हजार एवं सभी प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान किये जायेंगे।दलों की सूची निम्नलिखित है

 # देशभक्ति समूह गीत प्रतियोगिता :

 प्रथम - डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल , एन.आई.टी.आदित्यपुर

 द्वितीय - विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, टेल्को

 द्वितीय -ए.आई.डब्ल्यू.सी.एकेडमी ऑफ एक्सिलेंस, बारीडीह

 तृतीय - गुलमोहर हाई स्कूल, टेल्को

 तृतीय - डी. बी.एम.एस. इंग्लिश स्कूल, बी.एच. एरिया, कदमा

 तृतीय - केरला पब्लिक स्कूल, गम्हरिया

 प्रोत्साहन - बारीडीह हाई स्कूल, बारीडीह

 प्रोत्साहन - सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, शास्त्रीनगर

 प्रोत्साहन - श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल, बिष्टुपुर

 प्रोत्साहन - डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, बिष्टुपुर


 # देशभक्ति आधारित समूह नृत्य प्रतियोगिता :-

 प्रथम - केरला पब्लिक स्कूल, गम्हरिया

 द्वितीय - लाजपत पब्लिक स्कूल, साकची

 द्वितीय - जुस्को स्कूल, साऊथ पार्क, बिष्टुपुर 

 तृतीय- डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल, बिष्टुपुर

 तृतीय- एन.एम.एल.केरला पब्लिक स्कूल, एग्रिको

 तृतीय - संत जेवियर स्कूल, खासमहल

 प्रोत्साहन - एस.डी.एस.एम स्कूल फॉर एक्सीलेंस, सिदगोड़ा

 प्रोत्साहन - केरला पब्लिक स्कूल, कदमा

 प्रोत्साहन - विद्या भारती चिन्मया विद्यालय , टेल्को

 प्रोत्साहन - आर.वी. एस. एकेडमी, मानगो

स्वतंत्रता दिवस के पूर्व तुलसी भवन में देशभक्ति नृत्य प्रतियोगिता सम्पन्न

जमशेदपुर। प्रत्येक वर्ष की भाँति सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन द्वारा संस्थान के मुख्य सभागार में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय विद्यालयी छात्र - छात्राओं के लिये देशभक्ति समूह गीत एवं नृत्य प्रतियोगिता के अन्तर्गत देशभक्ति गीतों पर आधारित समुह नृत्य प्रतियोगिता सम्पन्न हुई । नृत्य प्रतियोगिता में नगर के 27 विद्यालयों से कुल 216 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । सभी प्रस्तुतियाँ उच्च स्तरीय रही । 



कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅo संतोष गुप्ता एवं क्रिटिकल मेडिसिन विशेषज्ञ डाॅo सुनिल केडिया के संग संस्थान के न्यासी अरुण कुमार तिवारी , उपाध्यक्ष रामनन्दन प्रसाद महासचिव डाॅo प्रसेनजित तिवारी कोषाध्यक्ष विमल कुमार जालान, कार्यकारिणी के प्रसन्न वदन मेहता द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डाॅo शायन्तनी बनर्जी, जया मुखर्जी एवं रुबीता बनर्जी शामिल रहीं । कार्यक्रम को सफल बनाने में डाॅo रागिनी भूषण, डाॅo यमुना तिवारी व्यथित, डाॅ० अजय कुमार ओझा, अशोक पाठक स्नेही, अरुणा भूषण शास्त्री, माधवी उपाध्याय, डाॅo वीणा पाण्डेय भारती, दिव्येन्दु त्रिपाठी, अजय कुमार प्रजापति, सुरेश चन्द्र झा, कैलाश नाथ शर्मा 'गाजीपुरी', बलविंदर सिंह, नीलिमा पाण्डेय , पूनम सहाय, नीलाम्बर चौधरी, नीता सागर चौधरी, वरुण कुमार, ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र, मनीष सिंह वंदन, डाॅo अरुण कुमार शर्मा, राजेन्द्र साह राज, रीना सिन्हा, पूनम महानंद, शैलेन्द्र पाण्डेय शैल,वीणा कुमारी नंदिनी, कवलेश्वर पाण्डेय, सुजय कुमार, निशांत सिंह, राकेश पाण्डेय, भंजदेव देवेन्द्र कुमार व्यथित, जितेश तिवारी, सुजय कुमार, नीलम पेडीवाल, पूनम सिंह प्रमुख रहे । मौके पर बडी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावक एवं शिक्षक - शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही । प्रतियोगिता के आरंभ में प्रतिभागी विद्यालयों के नृत्य शिक्षक - शिक्षिकाओं को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

श्रीनाथ यूनिवर्सिटी स्थित मास कम्युनिकेशन के छात्रों का रेडियो धूम 104.8 FM में शैक्षणिक भ्रमण

 

जमशेदपुर। श्रीनाथ यूनिवर्सिटी, जमशेदपुर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के 2025 बैच के छात्रों ने मंगलवार को रेडियो धूम 104.8 FM के स्टेशन का आज शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों ने रेडियो प्रोडक्शन की बारीकियों को करीब से जाना और विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग भी लिया।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने झारखंड की लोकप्रिय आरजे श्वेता से रेडियो से जुड़े कई सवाल पूछे। आरजे श्वेता ने छात्रों को बताया कि रेडियो चैनलों में रिकॉर्डिंग, एडिटिंग और ऑन-एयर प्रक्रियाएं किस तरह कम करती हैं। उन्होंने लाइव डेमो के माध्यम से स्टूडियो तकनीक, वॉइस मॉड्यूलेशन और कंटेंट प्रेजेंटेशन के अहम पहलुओं को भी समझाया।

भ्रमण के दौरान छात्रों की मुलाकात रेडियो धूम के सीनियर मैनेजर बुलंद इकबाल खान और डिप्टी मैनेजर अखिलेश प्रसाद से भी हुई। उन्होंने रेडियो इंडस्ट्री के कार्यप्रणाली, टीम वर्क और मीडिया मैनेजमेंट पर अपने अनुभव साझा किए। छात्रों ने मौके पर कई रिकॉर्डिंग गतिविधियों में भाग लिया और रेडियो तकनीक के विभिन्न उपकरणों का इस्तेमाल भी सीखा। पूरी विजिट के दौरान उनका उत्साह और एकाग्रता देखने लायक थी।

इस शैक्षणिक भ्रमण में विभागाध्यक्ष (प्रभारी) संजय भारती, सहायक प्राध्यापक नर्मदेश चंद्र पाठक और अमित मिश्रा भी छात्रों के साथ मौजूद रहे। उन्होंने इस विजिट को छात्रों के लिए व्यावहारिक ज्ञान और अनुभव का बेहतरीन अवसर बताया। रेडियो धूम की यह यात्रा छात्रों के लिए न केवल सीखने का माध्यम बनी, बल्कि उन्होंने मीडिया जगत के एक महत्वपूर्ण क्षेत्र को नजदीक से महसूस भी किया।

प्रेषक

संजय भारती

मीडिया इंचार्ज 

श्रीनाथ यूनिवर्सिटी जमशेदपुर

सोमवार, 11 अगस्त 2025

गम्हारिया, जमशेदपुर : विद्यालय के विकास में आरएचआई मैग्नेसिटा इंडिया का सराहनीय योगदान

 

गम्हारिया स्थित आरएचआई मैग्नेसिटा इंडिया लिमिटेड ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सी यस आर) कार्यक्रम के तहत प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय, विद्युत कॉलोनी में व्यापक विकास कार्य कर विद्यालय को नई पहचान दी है।



कंपनी की ओर से विद्यालय में दो नए कक्ष, दो नए शौचालय, एक बोरिंग सहित पेंटिंग, मरम्मत और अन्य बुनियादी ढांचा सुधार कार्य किए गए। इससे विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को बेहतर और स्वच्छ वातावरण में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।


इन सभी विकास कार्यों को कंपनी के प्रतिनिधि श्री अजय कुमार राय ने विद्यालय को औपचारिक रूप से समर्पित किया। कार्यक्रम के दौरान कंपनी के श्री दुष्यंत कुमार ज़रगर एवं श्री राजेश ने पूरे प्रोजेक्ट में अपने विशेष योगदान के लिए सराहना प्राप्त की। विद्यालय के डिज़ाइन और निर्माण कार्य का जिम्मा एस्पेशियो इंटीरियर और सिविल कंपनी श्री उदय कुमार सेन के निर्देशन में पूरा किया गया, जिन्होंने गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया।

कंपनी प्रबंधन ने झारखंड सरकार का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और यह आश्वासन दिया कि भविष्य में भी सामाजिक कल्याण और विकास की गतिविधियों को निरंतर जारी रखा जाएगा। इसके साथ ही, आई टी आई सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस , चाईबासा परियोजना की अनुमति मिलने पर उसका कार्य भी पूरा कर लिया गया है, जो आने वाले समय में स्थानीय समुदाय के लिए एक नई सुविधा साबित होगी।

विद्यालय प्रशासन, अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने इस पहल के लिए कंपनी का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयास शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।







रविवार, 10 अगस्त 2025

बहरागोड़ा:-चाकुलिया:-अंतिम सोमवार को अवसर पर विधायक समीर कुमार महंती प्राचीन शिव मंदिर चित्रेश्वर के लिए रवाना किया.......

बहरागोड़ा  संवाददाता:-BAPI


 बहरागोड़ा,चाकुलिया:-(पूर्वी सिंहभूम)। श्रावण मास के अंतिम सोमवार के अवसर पर विधायक समीर कुमार महंती ने विभिन्न क्षेत्रों से आए कांवड़ियों के जत्थों को बहरागोड़ा के प्राचीन शिव मंदिर चित्रेश्वर के लिए रवाना किया। इस मौके पर झामुमो के कई नेता और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें साहेब राम मंडी, श्याम मंडी, राम बास्के, मुखिया आलोबती बास्के, गौतम दास, मिथुन कर, बापी राय, अरभेंदु नायक, मनोज महतो, तापस दास और संजय गोप शामिल थे। कांवड़िए क्षेत्र के अलग-अलग गांवों — जरडीहा, दखिनाशोल, धोबाशोल, भातकुंडा, रंगामटिया, सारपुरा, बालुकबिंदा, जोड़सा काशियाबेरा, भंडारू, बिहारीपुर और जोड़ाम गांव— से आए थे। सभी श्रद्धालु बोल बम के जयकारों के साथ उत्साहपूर्वक यात्रा पर निकले। विधायक ने सभी कांवड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्रावण मास भक्ति, आस्था और शिव आराधना का महीना है। उन्होंने कांवड़ियों की यात्रा मंगलमय और सुरक्षित होने की कामना की।

आदित्यपुर वार्ड 2 में बजरंगबली प्राण प्रतिष्ठा हेतु भव्य कलश यात्रा संपन्न

आदित्यपुर धीरजगंज, सतबहिनी। वार्ड नंबर 2 स्थित पुराने हरि कीर्तन मंदिर, नीचे टोला के समीप आज भगवान बजरंगबली की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा दोमहानी नदी से पवित्र जल भरकर नंगे पांव वापसी के साथ संपन्न हुई। कलश यात्रा .....

में कुल 111 महिलाओं ने भाग लिया, जो श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत प्रतीक रहा। पूजा कमेटी के सदस्य उमाकांत ने बताया कि यह धार्मिक आयोजन तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें पूजा-पाठ, हवन, भोग वितरण और अन्य धार्मिक अनुष्ठान होंगे। आज की कलश यात्रा के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई।

आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु उपस्थित रहे और भक्तिभाव से पूजन में भाग लिया। इस अवसर पर सोदानंद कालिंदी, मंगल सोरेन, बबलू यादव, उत्तम पत्रों, बबलू सरदार, संजीव धीवार, रविनाथ सरदार, शंकर राय, मनोज सरदार, पवन लोहार, अजान महतो, मिट्ठू महतो, राजू सरदार, गोविंद धीवार, शिवा धीवर, भारत माझी, हिमांशु नायक समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Bahragora: बहरागोड़ा के NH-49 पर भीषण हादसा....

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के माटिहाना के पास रविवार सवेरे एनएच-49 पर दो बड़े वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा।हादसे में एक ड्राइवर, हनुमान प्रसाद (45), का पैर कट गया। बहरागोड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें गाड़ी से निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।स्थानीय लोगों के अनुसार, सर्विस रोड निर्माण के नाम पर कई महीनों से सड़क बंद है, जिसके चलते मुख्य मार्ग को वन-वे बना दिया गया है। इससे हादसों का खतरा लगातार बढ़ रहा है। लोगों का कहना है कि एनएचएआई की गलत डिजाइनिंग के कारण सर्विस रोड और मेन रोड को अलग रखने के बजाय मिला दिया गया, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

शनिवार, 9 अगस्त 2025

100kv ट्रांसफर का उद्घाटन झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य श्री विशु हेमब्रम ने किया

 


आज गम्हरिया प्रखण्ड अंतर्गत जयकान पंचयात के सोभापुर गाँव मे 100kv ट्रांसफर का उद्घाटन झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य श्री विशु हेमब्रम ने किया, इस अवसर पर मुख्य रूप से वुद्धिजीवी मोर्चा के जिला अध्यक्ष दुर्गा लाल मुर्मू, राजनगर प्रखण्ड उपाध्यक्ष शेखर महाकुड़, प्रखण्ड सह सचिव दिलीप महतो, चातुर हेमब्रम एवं ग्रामवासी ग्राम प्रधान डॉक्टर धीरेन्द्र नाथ महतो, रबी महतो, राजेश महतो, नीमय महतो, राजू महतो, नेहाल महतो, मुकेश महतो, रामचरण महतो, निर्मल महतो, अनिल महतो, बंटी महतो, अजीत महतो, मनोज महतो, अजय महतो, रामेश्वर महतो, पिंटू महतो, जगदीश महतो, आकाश महतो, मोतीलाल महतो, आदि उपस्थित थे, जानकारी दे यह ट्रांसफर पिछले एक माह से ख़राब थी, लोकल मिस्त्री से बनवाया जाता था लेकिन बार बार ख़राब होती थी गाँव के लोग बहुत परिसानी मे थे इस बीच विशु हेमब्रम से संपर्क किया तो उन्होने त्वरित करवाई करते हुए विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सरारकेला खरसावां से संपर्क किया और सांसद जोबा माझी से भी संपर्क कर विधुत विभाग पर दबाव बनाया गया और इस तरह शीग्र उपलब्ध कराया गया आज गाँव वाला बहुत ख़ुश है सांसद को धन्यवाद दिया और जे एम एम के नेताओं को भी धन्यवाद दिया







स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में तुलसी भवन में देशभक्ति गीत प्रतियोगिता सम्पन्न

जमशेदपुर। प्रत्येक वर्ष की भाँति सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन द्वारा संस्थान के मुख्य सभागार में  स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय विद्यालयी छात्र - छात्राओं के लिये देशभक्ति समूह गीत एवं नृत्य प्रतियोगिता के अन्तर्गत शनिवार, 9 अगस्त 2025 को समुह गीत प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। गीत प्रतियोगिता में नगर के 23 विद्यालयों से कुल 246 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । सभी प्रस्तुतियाँ उच्च स्तरीय रही । 




कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि  सेवा भारती के जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष श्री राज कुमार सिंह के संग संस्थान के न्यासी अरुण कुमार तिवारी , उपाध्यक्ष रामनन्दन प्रसाद, महासचिव डाॅo प्रसेनजित तिवारी, कोषाध्यक्ष विमल कुमार  जालान, कार्यकारिणी के प्रसन्न वदन मेहता द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सर्वश्री/श्रीमती नूपुर गोस्वामी,  राजेन्द्र साह 'राज' एवं नीलाम्बर चौधरी शामिल रहे ।  कार्यक्रम को सफल बनाने में  डाॅo रागिनी भूषण, डाॅo यमुना तिवारी व्यथित, डाॅ० अजय कुमार ओझा, अरुणा भूषण शास्त्री, दिव्येन्दु त्रिपाठी, अजय कुमार प्रजापति, पूनम महानंद,  कैलाश नाथ शर्मा 'गाजीपुरी', नीलिमा पाण्डेय , पूनम  सहाय, नीता सागर चौधरी, पूनम सिंह, नीलम पेडीवाल,डॉ राकेश पाण्डेय, अरुणा झा, सुजय कुमार, विनोद बेगाना तथा हरभजन सिंह रहबर प्रमुख रहे । मौके पर बडी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावक एवं शिक्षक - शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही । प्रतियोगिता के आरंभ  में प्रतिभागी विद्यालयों  के उपस्थित  शिक्षक - शिक्षिकाओं को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया ।