Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मंगलवार, 26 अगस्त 2025

अन्नपूर्णा प्रांगण में आरडीएक्स गजानन बॉयज क्लब की गणेश पूजा का शुभारंभ सांसद जोबा माझी ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया उद्घाटन, पूजा समिति ने की भव्य तैयारी

 

आदित्यपुर। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी आरडीएक्स गजानन बॉयज क्लब की ओर से अन्नपूर्णा प्रांगण में भव्य गणेश पूजा का आयोजन किया गया। उद्घाटन पश्चिमी सिंहभूम की सांसद श्रीमती जोबा माझी ने किया। इस मौके पर झामुमो जिला युवा अध्यक्ष भुगलु सोरेन उर्फ डब्बा सोरेन ने सांसद को गुलदस्ता भेंट कर मंच पर सम्मानित किया।

पूजा समिति के अध्यक्ष नयन कैबर्तो, उपाध्यक्ष विकास तिवारी एवं राजू महतो, सचिव सोमनाथ कंसारी, उप सचिव ओम महादेव व विकास कंसारी तथा कोषाध्यक्ष अमित प्रजापति के नेतृत्व में संपूर्ण तैयारी की गई थी।



समारोह में झामुमो महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुशीला तांती, केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी, सांसद प्रतिनिधि के.पी. सोरेन, संगठन सचिव गुरमीत सिंह, जिला कोषाध्यक्ष मनोहर कर्मकार, किसान मोर्चा सचिव सुभाष महतो, महिला सचिव बैजंती बारी, अनिता केराई, सोना मनी देवी, नेता छोटू राम, चुलबुली, कल्पना महतो समेत बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्यजन एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आदित्यपुर क्षेत्र के बस्तीवासियों ने भी श्रद्धा और उत्साह के साथ पूजा में भाग लिया।











समाहरणालय में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में नागरिकों की समस्याएँ सुनी गईं

 


समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार आयोजित किया गया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएँ एवं विषय प्रस्तुत किए, जिस पर उपायुक्त के द्वारा प्राप्त शिकायतों के नियमानुसार समयबद्ध निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवेदन हस्तांतरित किया गया.


आज जनता दरबार में मुख्य रूप से निम्नलिखित समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए 


◆ सरायकेला अंचल अंतर्गत खाता संख्या 58 के 12 डिसमिल भूमि के म्यूटेशन संबंधी आवेदन को बिना किसी ठोस कारण निरस्त किए जाने तथा हल्का राजस्व कर्मचारी द्वारा नकारात्मक उत्तर दिए जाने.


▪️नगर पंचायत सरायकेला क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 में लालबाबू डेयरी फार्म से श्री जगन्नाथ मंदिर तक निर्माणाधीन सड़क का गार्डवाल निर्माण करने.


▪️ग्राम बुरुडीह, कांड्रा, गम्हरिया में अबुआ आवास योजना के नाम पर पड़ोसी द्वारा भूमि पर जबरन कब्जा किए जाने.


▪️प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत डेथ क्लेम को SBI सरायकेला शाखा द्वारा अस्वीकार करने, CBS पोर्टल पर आवश्यक स्पष्टीकरण पत्र अपलोड न करने तथा शाखा प्रबंधक द्वारा अमानवीय व्यवहार किए जाने.


▪️थैलेसीमिया जागरूकता अभियान में प्रशासनिक आवश्यक सहयोग.


▪️झारखंड मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना का लाभ बाधित हो जाने.


▪️निमडीह प्रखंड में आवास योजना हेतु आवेदन करने के उपरांत भी लाभ न मिलने आदि समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए. जनता दरबार में प्राप्त इन सभी प्रतिवेदनों को संबंधित विभागीय अभिलेख में संधारित किया गया.

बहरागोड़ा: प्रशासन ने चलाया ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता अभियान.............

बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा क्षेत्र के डोमजुड़ी पंचायत अंतर्गत मालबँधी गांव के हाट चाला में नशा मुक्ति अभियान, साइबर अपराध, महिला से संबंधित अपराध को लेकर थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा मंगलवार को जागरूकता अभियान चलाया गया।साथ ही उपस्थित विद्यालय बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री तथा उपस्थित महिलाओं के बीच छाता का वितरण किया गया.वहीं कार्यक्रम में थाना प्रभारी द्वारा महिलाओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई.साथ ही उन्होंने विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा की आज देश खासकर युवा पीढ़ी नशे की चपेट में बुरी तरह फंस चुकी है.इसलिए वैसे युवकों को नशे से होने वाली शारीरिक, मानसिक और सामाजिक हानियों पर चर्चा करने के साथ-साथ इससे बचने के उपायों पर भी जोर दिया.वहीं इस अवसर पर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया.साथी ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस तरह की जागरूकता अभियान क्षेत्र के लिए सराहनीय कदम है.जिससे आगे आने वाले पीढ़ी को एक नशा मुक्त स्वच्छ वातावरण मिल पाएगा.

सोमवार, 25 अगस्त 2025

गुड़ाबांदा: हाथी के हमले में युवक की दर्दनाक मौत.....

गुड़ाबांदा संवाददाता

गुड़ाबांदा: गुड़ाबांदा प्रखंड क्षेत्र के बालीजुड़ी पंचायत अंतर्गत बालीजुड़ी गांव के निवासी सरोज पाल (35) हाथी के हमले से मौत हो गई.जानकारी के अनुसार मिली जानकारी स्वर्णरेखा नदी के किनारे हाथी को देखेने या भागाने का क्रम में अचानक हाथी के चपेट में आ गया.ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से यह जंगली हाथी उत्पात मचा रहा था.मुसाबनी रेंज के प्रभारी वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि युवक की मौत की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल पर रवाना हो गई। उन्होंने ग्रामीणों से सावधानी बरतने और हाथी के निकट न जाने की अपील की है. ग्रामीणों का कहना है मृत परिवार को उचित मुआवजा दिया जायेगा.

सरायकेला : झारखंडी करम अखाड़ा कालाडूंगरी के द्वारा दिनांक 28 सितंबर 2025 रविवार को महा देश करम धूमधाम से होगा आयोजन

 

सरायकेला : झारखण्डी करम आखाड़ा कालाडुंगरी की ओर से आने वाले महा देश करम कार्यक्रम को हर्षोल्लास एवं बृहद रूप से मनाने हेतु स्थान आसनबनी समुदायिक भवन में एक बैठक किया गया , जिसमें निम्नलिखित अहम बिंदुओं पर विशेष चर्चा हुई।

* महा देश करम 28 सितंबर 2025 रविवार को भव्य आयोजन करने का निर्णय लिया गया।

* इस कार्यक्रम में आस पास के सभी पंचायतों से प्रत्येक गांव से करम दलों और करमअतियो को जावा डाली के साथ सभी ग्रामवासियों को आमंत्रित किया जाएगा।

* कार्यक्रम को वृहद और सफल बनाने के लिए अगली महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 5.9.2025 शुक्रवार को घोषित हुई जिसमें आप सभी को उपस्थित प्रार्थनीय है।

* आयोजन समिति के सदस्यों ने कहा वर्ष 2024 स्थापना किया गया। आयोजित होने वाले महा देश करम में जिले व अन्य क्षेत्रों के कडमी समुदाय के लोग इस महोत्सव में शामिल होकर अपनी एकता का परिचय देते हैं। महा देश करम का आयोजन अगले वर्षों से होते आ रही है। देश करम में पारंपरिक नृत्य के साथ पूजा की रस्म की जाती है। संघ के पदाधिकारी प्रखंड के हर कुडमी बहुल गांव का दौरा कर लोगों को महोत्सव में आने की अपील करेंगे। आसानबनी करम अखाड़ा मैदान में दिनांक 28 सितंबर 2025 रविवार को महा देश करम का आयोजन होगा।

* आज के बैठक में झारखंडी करम आखड़ा कालाडुंगरी के सदस्यगण-हीरालाल महतो , प्रभात रंजन महतो , आदित्य प्रताप महतो , शंकर महतो , हराधन महतो, विजय प्रताप महतो , रघुनाथ महतो , रामधन महतो , करण महतो , लक्ष्मण महतो , प्रकाश महतो , आकाश महतो , नरेश महतो , मनोज महतो , रतनलाल महतो टंकधर महतो , महेश्वर महतो, रंगलाल महतो आदि उपस्थित थे।






कर्मचारियों की प्रोन्नति प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने की मांग : झारखण्ड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ

राँची। झारखण्ड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की प्रोन्नति प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने की मांग की है। महासंघ की ओर से रविवार को एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया कि सरकार की संस्तुति प्राप्त होने तथा नियमावली में स्पष्ट प्रावधान होने के बावजूद विश्वविद्यालयों द्वारा अब तक प्रोन्नति की प्रक्रिया प्रारम्भ नहीं की गई है।

महासंघ के अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार राय, महामंत्री विश्वम्भर यादव, उपाध्यक्ष संतोष कुमार, संयुक्त सचिव वेद प्रकाश शुक्ला, कोल्हान विश्वविद्यालय अभिषद सदस्य प्रत्युष कुमार पानी, पूर्व संयुक्त सचिव एस.एन. पाण्डेय, कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष रमेशचंद्र ठाकुर, सचिव चन्दन कुमार, राँची विश्वविद्यालय के प्रक्षेत्रीय सचिव सुनील कुमार यादव, सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के सचिव नेतलाल मुर्मू, विनोबा भावे विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि रविदास, जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के अध्यक्ष गंगाधर नाग, सचिव सीमा तिर्की एवं उपाध्यक्ष चैतन्य शिरोमणि ने संयुक्त बयान में कहा कि प्रोन्नति न होने से कर्मचारियों में असंतोष बढ़ रहा है।

महासंघ ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में पदोन्नति प्रक्रिया लंबित रहने से न केवल कर्मचारियों का मनोबल गिरा है, बल्कि वित्तीय एवं प्रशासनिक कार्यों में भी पारदर्शिता का अभाव दिखाई दे रहा है। महासंघ ने चेतावनी दी कि यदि इस मुद्दे पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो कर्मचारियों का धैर्य टूट सकता है और स्थिति आक्रोश में बदल सकती है।

महासंघ ने कुलपतियों से आग्रह किया है कि लंबित प्रोन्नति मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित किया जाए, ताकि कर्मचारियों को उनका हक मिल सके और कार्य वातावरण सकारात्मक बने।







भारत देश में अटपटा लगता है जब देश में पुजनीय गौमाता के जगह कुत्तों पर चर्चा होती है - मनोज चौधरी

 

सरायकेला : सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सह सक्रिय समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी में गोवंश की जगह कुत्तों की चर्चा पर चिंता जताई उन्होंने कहा कि गौमाता के स्थान पर रईसों की गोदी और उनके बेडरूम में रहने वाला कुत्ता आज सुप्रीम कोर्ट और देश की सुर्खी बन चुका है, गौमाता के देश में गौमाता पालने की जगह कुत्ता पालने का हस्श्र आज देश के सामने है

क्योंकि गौमाता काटती नहीं। गाय चिल्लाती नहीं। संगठित नहीं है। गौमाता का कोई गिरोह नहीं है। पुज्यनीय गौमाता के दूध से हमें पुष्टि मिलती है जन्म से मृत्यु जीवन पर्यंत गौमाता के दूध, दही, घृत मनुष्य का और गोबर-मूत्र से हमारा और धरती का पोषण करती है। इसलिए कोर्ट और अभिजात्य समाज की नजर में बेकार है निरर्थक है।

Advertisement:





उन्होंने कहा कि हमारा दुर्भाग्य है कि हमारे आर्यावर्त ऋषि मनीषियों प्राचीन उत्कृष्ट सभ्यता गौ, गंगा और गोदावरी के देश में आज गोवंश काफी दयनीय स्थिति में है गौ पालकों की घटती संख्या से गोवंश में काफी कमी चिन्ता का विषय होना चाहिए था मॉडर्न यांत्रिक कृषि के कारण कृषि कार्यों में बैल का उपयोग समाप्त हो गया है बैल वंश को समाप्त करने के लिए बेरहमी से उनका कत्ल जारी है वर्तमान देश से सारे बैल कहां गए किसी को भी चिंता नहीं है परंतु ये भी महत्वपूर्ण गंभीर चिंता का विषय होना चाहिए था परन्तु माननीय सुप्रीम कोर्ट और सभ्य समाज में कभी भी इस गंभीर विषय पर टिप्पणी या चिंतन करना उचित नहीं समझा मगर हास्यापद और दु:खद है जब हम सुनते और देखते हैं कि कुत्तों को लेकर सभ्य समाज से लेकर सुप्रीम कोर्ट को इसके लिए फैसला देना पड़ रहा है हमें कोई इतराज नहीं प्राणी किसी भी जीव जंतु से प्रेम कर सकता है डॉग लवर रहना अपनी पसंद है मगर जीवन पर्यंत हमारी उपयोगी गौ माता के संरक्षण और संवर्धन के लिए भी हमें गंभीर होना पड़ेगा।

उन्होंने आम जनों और माननीय सुप्रीम कोर्ट से विनम्र निवेदन किया कि कुत्तों की वकालत से पहले पूजनीय गौमाता का पालन पोषण और संरक्षण के विषय में महत्वपूर्ण कदम उठाएं।


रविवार, 24 अगस्त 2025

बहरागोड़ा:-मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत एनएच-6 से जयपुरा नदी तक अब तक एक इंच काम भी शुरू नहीं.................

बहरागोड़ा संवाददाता 

पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत बनने वाली सड़क का हाल किसी मजाक से कम नहीं। एनएच-6 से जयपुरा नदी तक की इस महत्वपूर्ण सड़क का शिलान्यास हुए आज 1 साल 8 महीने महीने होने को आ रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि अब तक एक इंच काम भी शुरू नहीं हुआ। 07 दिसंबर 2023 को इस सड़क का शिलान्यास बड़े जश्न और शोर-शराबे के बीच हुआ था। मंच पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो और बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती मौजूद थे। जनता को भरोसा दिलाया गया था कि सड़क निर्माण से इलाके का कायाकल्प होगा। लेकिन आज की स्थिति यह है कि न तो सड़क बनी और न ही कार्यकारी एजेंसी का कोई अता-पता है।नबोर्ड, न ठेकेदार, न काम बहरागोड़ा के ग्रामीणों का कहना है कि कार्यकारी एजेंसी का नाम तक बोर्ड पर दर्ज नहीं है। न ठेकेदार का कोई निशान, न मशीनरी और न ही काम शुरू होने की कोई हलचल। गांववालों ने बार-बार प्रशासन को शिकायत दी, लेकिन हर बार आश्वासन मिला काम का नतीजा शून्य ही रहा। जीवनरेखा बनी परेशानी यह सड़क केवल बहरागोड़ा ही नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाकों, खेड़आ और गोपालपुर पंचायत के हजारों लोगों के लिए जीवनरेखा है। यही सड़क छात्रों को विद्यालय और कॉलेज तक पहुंचाती है। बीमार मरीजों के लिए यही रास्ता एंबुलेंस का सहारा है। बरसात के दिनों में यह सड़क तालाव और टापू जैसी बन जाती है, जिससे ग्रामीणों को भारी मुसीबत झेलनी पड़ती है। ग्रामीणों अब करेंगे आंदोलन ग्रामीणों का सन्न अब टूट चुका है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे सीधे उपायुक्त, जमशेदपुर से मिलकर सड़क सुधार की मांग करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन का रास्ता भी अपनाएंगे। सवाल उठता है कि जब नेताओं और अधिकारियों की मौजूदगी में शिलान्यास का तमाशा हुआ, तो डेढ़ साल बाद भी सड़क पर काम क्यों नहीं? जनता जवाब चाहती है।

बहरागोड़ा:-जगन्नाथपुर सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी की बैठक अटल सातुआ की अध्यक्षता.......

बहरागोड़ा संवाददाता 

जगन्नाथपुर सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी की एक बैठक अटल सातुआ की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर चर्चा की गयी. इस दौरान पुरानी कमेटी को भंग कर नयी कमेटी का गठन हुआ, जिसमें अध्यक्ष दीपक महापात्र, उपाध्यक्ष रघुनाथ दास, सचिन चुनू महाली, सह सचिव शक्तिपद साहू, कोषाध्यक्ष सुबल दे बने. वहीं, कार्यकारिणी सदस्य में प्रहलाद माझी, जितेंद्र ओझा, अभिजीत दास, अशोक सेन, सुबल दास, आशुतोष नंदी आदि शामिल हैं. बताया गया कि यह दुर्गा पूजा आज से काफ़ी बरसों पहले से शुरू हुई थी. तब से आज तक विभिन्न कमेटी के द्वारा दुर्गा पूजा आयोजित की जा रही है. इस बर्ष दुर्गा पूजा में कोलकाता का चार दिवसीय बांग्ला यात्रा आयोजित की जाएगी. यहां पर भव्य पंडाल का निर्माण होगा जिसमें आदिम सभ्यता से वर्तमान युग का झलकियां दिखाया जाएगा थीम आधारित पंडाल का निर्माण होगा। जो दर्शक को आकर्षित करेगा । षष्ठी के दिन संध्या।6.30 बजे पांडाल का उद्घाटन तत्पर मां के आह्वाहन हेतु वेलबरन,सप्तमी के दिन सुबह 6 बजे देव नदी से कलश यात्रा एवं कलश स्थापन , पूजा तथा संध्या 8 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम। अष्टमी के दिन पूजा उपरांत रात में बंगला यात्रा , नवमी के दिन पूजा उपरांत प्रसाद वितरण संध्या 8 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम। दशमी के दिन पूजा उपरांत बिसर्जन का कार्यक्रम रखा गया है।

सरायकेला में JLKM पार्टी की बढ़ी ताकत, पार्टी में 200 लोग शामिल


सरायकेला। नगर अध्यक्ष प्रदीप महतो की अगुवाई में रविवार को सरायकेला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी प्रेम मार्डी के हाथों से करीब 200 लोगों ने JLKM पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर प्रेम मार्डी ने कहा कि पार्टी लगातार जनहित के मुद्दों पर संघर्षरत है और बड़ी संख्या में लोगों का जुड़ना पार्टी की ताकत को और बढ़ाएगा।

पार्टी में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से अमित महतो, निखिल महतो, आनंद दास, सोनामोनी मार्डी, विजय महतो, प्रसनजीत महतो, श्याम महतो, गोमा महतो, कृष्ण दहल, गोपाल महतो, बीना महतो, सविता महतो, मोनेज महतो सहित कई लोग मौजूद थे।


इस मौके पर नगर अध्यक्ष प्रदीप महतो ने कहा कि पार्टी का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का समाधान करना है और आज के कार्यक्रम में इतने बड़े पैमाने पर लोगों का जुड़ना संगठन के लिए ऐतिहासिक कदम है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहे।