सरायकेला : राजनगर थाना क्षेत्र में बीते दिन शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। थाना के समीप सड़क पार कर रहे बीजाडीह पंचायत के जामडीह गांव निवासी एक युवक को डीजल टैंकर ने रौंद डाला। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
बुधवार, 1 अक्टूबर 2025
राजनगर थाना के पास डीजल टैंकर की चपेट में आने से युवक की मौत, थाना प्रभारी ने पीछा कर पकड़ा वाहन
खरसावां में जमीन विवाद ने ली जान, घात लगाकर हमले में पति की मौत, पत्नी घायल
खरसावां के सुपाइसाई मे पुरानी जमीन विवाद और रंजिश ने ली एक की जान, चक्रधरपुर से लौट रहे पति-पत्नी पर घात लगाकर हमला, पति की मौत, पत्नी घायल l
खरसावां थाना के सुपाइसाई में मंगलवार को पुराने जमीन विवाद और आपसी रंजिश ने एक की जान ले लिया. चक्रधरपुर दुर्गा पूजा मेला देखकर बाइक से अपने घर लौट रहे पति-पत्नी पर घात लगाकर हमला किया गया. जिसमें पति की खरसावां थाना क्षेत्र के मौत हो गई. जबकि पत्नी घायल है. यह घटना मंगलवार को शाम 2-3 बजे खरसावां थाना क्षेत्र के सुपाइसाई के खंडियाबांध के समीप खेत पर घटी है. मृतक की पहचान बाईधर प्रधान (55) ग्राम कोलाईडीह, गालुडीह, कुचाई के रूप में हुई है. लगभग एक साल पहले शुरू हुआ पुरानी जमीन विवाद ने एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह कुचाई के कोलाईडीह निवासी बाईधर प्रधान (55) अपनी पत्नी कनक देवी और पुत्र मरकोडो प्रधान (19) के साथ बाइक में चक्रधरपुर दुर्गा पूजा मेला देखने गए थे. चक्रधरपुर से लौटने के क्रम में खरसावां के सुपाइसाई गांव के खंडियाबांध के समीप खेत पर पहले से घात लगाए बैठे आरोपी जीवनधन प्रधान पिता स्वर्गीय जोना प्रधान, पंकज प्रधान व राजकुमार प्रधान दोनो के पिता-जीवनधन प्रधान ने बाईधर प्रधान पर हमला कर दिया. तेज धार तलवार से हुई हमले के कारण बाईधर प्रधान की घटना स्तर पर ही मौत हो गई. जबकि इस हमले में मृतक की पत्नी कनक देवी और पुत्र मरकोडो प्रधान को भी गंभीर चोट लगी है. इस घटना की सूचना पाकर खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, आमदा ओपी प्रभारी रमन विश्वकर्मा घटनास्थल पहुंचे और शव का पंचनामा का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व आपसी जमीन विवाद के कारण दोनों परिवार के बीच मारपीट हुआ था. पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए घात लगाकर यह हमला की गई है. इस हमले में पति की मौत हो गई. जबकि पत्नी घायल है. जिसका इलाज सरायकेला सदर अस्पताल में चल रहा है. हमला करने वाले आरोपी फरार हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने कहा कि इस हम लेकर आरोपियो को जल्द गिरफ्तार कर घटना की तह तक जाया जाएगा.
खरसावां सरकारी दुर्गा मंदिर में नवमी पूजा, बीडीओ और थाना प्रभारी ने की विशेष पूजा-अर्चना
खरसावां के सरकारी दुर्गा पूजा मंदिर में नवमी पूजा के शुभ अवसर पर खरसावा प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी, थाना प्रभारी गौरव कुमार ने मंदिर पहुंचकर नवमी को पूजा पंडित मनोज कुमार पति के द्वारा विशेष पूजा अर्चना किया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी ने पूरे खरसावां के लिए मां दुर्गा के समझ सुख शांति समृद्धि को कामना किया। वहीमौके पर खरसावा थाना प्रभारी गौरव कुमार ने कहा कि महानवमी के शुभ दिन पर सभी देशवासियों से आग्रह किया कि हम सत्य धर्म और नैतिकता के मार्ग पर दृढ़ता से चलते रहें यही हमारी संस्कृति को शक्ति है। यह पर्व हमारे जीवन में सुख शांति और समृद्धि लाए उन्होंने पूरे खरसावा वासियों के महानवमी के पूजा के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। खरसावां अंचल कार्यालय द्वारा प्रत्येक वर्ष सरकारी दुर्गा पूजा मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा करते हैं तांत्रिक मत के अनुसार मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है। देवी माता की पूजा अर्चना को लेकर दरबार में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिला पुष्पांजलि देने के लिए महिलाओं ने मां दुर्गा के चरण में तांता लगा रहा।
गोलमुरी में तांत्रिक हत्याकांड को लेकर थाने पर परिजनों व ग्रामीणों का प्रदर्शन
जमशेदपुर गोलमुरी थाना क्षेत्र में विगत दिनों तांत्रिक द्वारा एक 20 साल की युवक की हत्या कर दी गई थी तभी परिवार वाली ने उसे बली चढ़ाकर हत्या करने का आरोप लगाया थाl
जिसके बाद गोलमुरी पुलिस ने इस मामले में तांत्रिक और उसकी सहयोगी को कल जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.आज युवक के परिवार और बस्ती के लोगों ने गोलमुरी थाने पर प्रदर्शन कर परिवार के लोगों को मुआवजा और जो भी इस कांड में सनलिप्त है उसे फांसी की सजा दी जाए। अजय की हत्या तंत्र विद्या के चक्कर में हत्या कर दी गई थी। मृतक अजय की मां का कहना है की जो भी इस हत्या में और जो भी शामिल है। उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। परिवार चलाने वाला ही चला गया तब हम मां बेटी का गुजारा कैसे होगा।
जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने खरसावा व कुचाई में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की
जिला परिषद अध्यक्ष सह खरसावा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सोनाराम बोदरा ने खरसावा शहरी क्षेत्र के श्री श्री 108 मां दुर्गा सेवा संघ समिति तलसाई, कुचाई प्रखंड के अंतर्गत गांव अरुवा, कुचाई में मां दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर विभिन्न पंडालों में सम्मिलित होकर मां दुर्गा को पूजा अर्चना कर मां भगवती से आशीर्वाद लिया।
श्री बोदरा ने मां दुर्गा से सर्वजन के कल्याण और राज्य देश को निरंतर प्रगति के लिए मां से प्रार्थना की इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अष्टमी पूजा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों से आग्रह किया कि हम सत्य, धर्म और नैतिकता के मार्ग पर दृढ़ता से चलते रहें यही हमारी संस्कृति को शक्ति है यह पर्व हमारे जीवन में सुख शांति समृद्धि लाए। सभी को महा अष्टमी पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने पूजा समितियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दिया। सरायकेला खरसावां संवाददाता सुशील कुमार।
सरायकेला खरसावां : उपायुक्त नितोश कुमार सिंह ने खरसावा स्थित मां आकर्षणी शक्तिपीठ में की पूजा-अर्चना
सरायकेला खरसावां जिला के उपायुक्त नितोश कुमार सिंह ने खरसावा के आस्था और विश्वास के प्रतीक MAA Akarshani शक्तिपीठ चिलकु पहुंचकर विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की पूजा के उपरांत उन्होंने क्षेत्र के सुख शांति समृद्धि को कामना की उपायुक्त ने कहा कि धार्मिक स्थलों का संरक्षण और उनका समुचित विकास प्रशासन की प्राथमिकता है।
यह पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण स्थल बन सकता है। इस दौरान MAA akarshani विकास समिति ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सुधीर मंडल के द्वारा उपायुक्त को मां का स्मृति चिन्ह भेंट किया। ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा क्षेत्र की इतिहास के विषय में बताया गया साथ ही यहां आने वाले श्रद्धालुओं किस तरह अधिक से अधिक सुविधा मिले इसके बारे में विचार विमर्श किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से जिला उपायुक्त नितीश कुमार सिंह, एसडीपीओ समीर कुमार सवैया, अंचल अधिकारी कप्तान सिंकु, थाना प्रभारी गौरव कुमार, MAA akarshani विकास समिति ट्रस्ट के पदाधिकारी प्रभाकर मंडल, हेमंत मंडल, सपन मंडल, लक्ष्मण गांगुली, चंद्र चौहान, कंचन चौहान, केशव प्रधान, लखन महतो आदि उपस्थित थे।
चाकूलिया: कुणाल महतो ने किया चाकुलिया दुर्गा पूजा पंडाल का दर्शन
चाकूलिया :-चाकुलिया नया बाजार स्थित श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित भव्य दुर्गा पूजा पंडाल में गत कल विद्युत महतो के सुपुत्र कुणाल महतो पहुंचे। उन्होंने विधिवत माता रानी का दर्शन एवं पूजन कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की।
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से हर वर्ष इस आयोजन को भव्य रूप दिया जाता है। दुर्गा पूजा के माध्यम से न सिर्फ धार्मिक आस्था प्रकट होती है, बल्कि यह समाज में एकता और सहयोग की मिसाल भी पेश करता है।
भाजपा नेत्री डॉक्टर सुनीता देवदूत सोरेन ने पूजा पांडालों का की दर्शन
घाटशिला विधानसभा क्षेत्र समाजसेवी सह भाजपा नेत्री डॉ सुनिता सोरेन ने मंगलवार को घाटशिला के विभिन्न पूजा पंडाल का दर्शन किया ,डॉ सुनीता को लोगों ने भव्य स्वागत किया । सभी श्रद्धालुओं को डॉ सुनीता ने पूजा की बधाई दी।
उन्होंने कहा शक्ति की देवी मां दुर्गा की आशीर्वाद हम सबों पर ऐसे ही बना रहे और हम हमेशा आपलोंगों का सेवा करती रहूं ।
उन्होंने कलचीति, देवली, चपड़ी, काड़ाडुबा, काशिदा अशोक कुंज, काशिदा न्यू कॉलोनी, एलआईसी कॉलोनी , सांडपुरा , दुर्गा पूजा पंडाल का दर्शन किया।
मौके पर भाजपा दामपड़ा मंडल अध्यक्ष संजय महाकुड, भाजपा घाटशिला मंडल अध्यक्ष कौशिक कुमार ,दिलीप महतो,विकास विशोई, जीतेन महतो , धनंजय महतो ,नंद किशोर दास, मधुसूदन दास,विकास गोराई, नीमा रजक,नरेन कालिंदी,राजेश गोराई,देवाशीष गोराई,कृष्णा गोराई, सत्य नारायण पुष्टि, अशोक मंडल, विश्वनाथ भट्टाचार्च, विनय बेरा,आलोक दे,राजेश मंडल आदि शामिल थे।
मंगलवार, 30 सितंबर 2025
सरायकेला में महाअष्टमी पर उमड़ा आस्था का सैलाब, पंडालों में लगी लंबी कतारें
सरायकेला मंगलवार को महा अष्टमी के अवसर पर सरायकेला नगर के पंडालों में श्रद्धालुओं को भारी भीड़ उमड़ी।
मां दुर्गा की अलौकिक छवि और आकर्षक सजावट से सजे पंडालों में भक्तों का आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा पब्लिक दुर्गा मंदिर में विगत 350 वर्षों से तांत्रिक मत के अनुसार मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है परंपरागत विधि विधान से आयोजित इस पूजा में श्रद्धालुओं की विशेष आस्था और विश्वास देखने को मिला यहां दर्शन और पूजा के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। पूरे नगर को दुर्गा पूजा महोत्सव के अवसर पर दुल्हन की तरह सजाया गया है आकर्षक पंडाल निर्माण और मनमोहक सजावट ने शहर को रौनक बढ़ा दी है।
घाटशिला: हीरागंज में उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, अवैध शराब भट्टी ध्वस्त
घाटशिला : अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला एवं सहायक आयुक्त उत्पाद, पूर्वी सिंहभूम के निर्देश पर मंगलवार (30 सितम्बर) को अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। निरीक्षक उत्पाद श्री रामदास भगत के नेतृत्व में घाटशिला थाना पुलिस के साथ संयुक्त रूप से हीरागंज में छापामारी की गई।
छापेमारी के दौरान अवैध चुलाई शराब की कई भट्टियां नष्ट की गईं। कार्रवाई में लगभग 1500 किलोग्राम अवैध जावा महुआ को नष्ट किया गया तथा 60 लीटर चुलाई शराब जब्त की गई। भट्टी संचालकों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
इस छापामारी दल में मो. गुफरान (अवर निरीक्षक, उत्पाद), देवसाय भगत (पु.नि.उ, घाटशिला थाना) सहित प्रतिनियुक्त जिला पुलिस बल और गृह रक्षक शामिल थे।
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
खरसावां। खरसावां स्थित अशोका इंटरनेशनल स्कूल में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर सर्वप...
-
बहरागोड़ा संवाददाता{BAPI} बहरागोड़ा:-मानुषमुड़िया पंचायत अंतर्गत धानघोरी में ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.जानकारी के म...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-बेबाशीष नायक बहरागोड़ा:-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गाडेय विधायक कल्पना सोरेन को बहरागोड़ा में जोरदार स्...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक ब्रेकिंग न्यूज़ बहरागोड़ा:-पूर्वीसिभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारख...