Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बुधवार, 22 अक्टूबर 2025

जमशेदपुर: पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा के आवास पर महाप्रसाद ग्रहण करने जुटे लोग

जमशेदपुर। काली पूजा के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के घोड़ाबांधा स्थित आवास पर बुधवार को महाप्रसाद का आयोजन किया गया। इस मौके पर राज्यभर से हजारों लोग पहुंचे और महाप्रसाद ग्रहण किया।





हर वर्ष की तरह इस बार भी श्री मुंडा ने श्रद्धालुओं के बीच पहुँचकर काली पूजा की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पोटका विधानसभा की प्रत्याशी मीरा मुंडा भी मौजूद रहीं और उन्होंने लोगों को आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद वितरित किया।

कार्यक्रम में आदित्यपुर के पूर्व डिप्टी मेयर अमित सिंह उर्फ बॉबी सिंह ने भी भाग लिया और लोगों को काली पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि “काली माँ की कृपा से झारखंड में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे।”

स्थानीय जनता, पार्टी कार्यकर्ता और विभिन्न क्षेत्रों से आए गणमान्य लोगों ने भी पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के साथ महाप्रसाद ग्रहण कर पूजा की सफलता की कामना की।





सरयकेला: मुरुप व आस पास के गाँव में रौशनी और उमंगों का पर्व दिवाली हर्षोल्लास पूर्वक मना आतिशबाजी छोड़ो, पर्यावरण बचाओं "- हेमसागर प्रधान

सरायकेला प्रखण्ड अन्तर्गत मुरुप पंचायत व आस पास गाँव के लोगों ने रौशनी और उमंगों का पर्व दिवाली हर्षोल्लास पूर्वक मनाया। 

इस अवसर पर लोगों ने जमकर आतिशबाजी की , जिसकी ध्वनि गाँव में गूंजता रहा। वहीं स्थानीय युवा सामाजिक कार्यकर्ता हेमसागर प्रधान ने आतिशबाजी का बहिष्कार किया और उन्होंने एक आकाशीय लालटेन उड़ाया। जिसमें "आतिशबाजी छोड़ों, पर्यावरण बचाओ" का एक संदेश भी चिपकाया। इसके साथ साथ उन्होंने गाँव में लोगों के बीच "आतिशबाजी छोड़ों, पर्यावरण बचाओ" पर जागरुकता अभियान चलाया और लोगों को आतिशबाजी से होनेवाली हानि के बारे में बताया। 

उन्होंने बताया कि दिवाली पर्व में आतिशबाजी का इस्तेमाल एक पुरानी परंपरा है, लेकिन इसका हमारे पर्यावरण और स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ता है। अतः आतिशबाजी को छोड़कर हम अपने पर्यावरण को बचा सकते हैं। 

उन्होंने इस लालटेन के माध्यम से पंचायत के लोगों को संदेश दिया है कि ये आकाशीय लालटेन लोगों के जीवन में हर अंधेरे को दूर करे और सफलता की नई ऊंचाइयों तक ले जाए। 

बता दें कि मान्यताओं के अनुसार, जब भगवान श्रीराम 14 वर्षों के वनवास से अयोध्या लौटे थे, तब अयोध्यावासियों ने दीप जलाकर उनका स्वागत किया था। तभी से यह पर्व दीपों के उत्सव यानी दिवाली के रूप में मनाया जाता है। यह न केवल रौशनी का पर्व है बल्कि दिवाली प्रेम, आनंद और नई शुरुआत का प्रतीक भी होती हैं। मान्यता है कि यह दिन सभी के जीवन में नई उम्मीदें, सकारात्मक ऊर्जा और प्रकाश को लेकर आता है।





खरसावां में गोपबंधु दास जी की प्रतिमा स्थल का 12 साल बाद जीर्णोद्धार

खरसावां में स्थित गोप बंधु दास जी के प्रतिमा स्थल को 12 वर्ष बाद पुनः जीर्णोद्धार उड़िया समाजसेवी गुरु प्रसाद षाड़ंगी के द्वारा किया गया। उनके द्वारा प्रतिमा स्थल के चबूतरा के ऊपर के चारों तरफ टाइल्स लगाया गया एवं चारों तरफ के ग्रिल को रंग से रंगाई पुताई किया गया। जो कि अभी प्रतिमा स्थल खूबसूरत दिखाई पड़ रहा है। 



12 वर्ष पहले प्रतिमा स्थल में टाइल्स लगाया गया था जॉकी टाइल्स टूट गया था। एवं प्रतिमा स्थल के चारों तरफ ग्रिल में रंग छूट गया था। जो की सभी काम पूरा किया गया। आदर्श सेवा संघ एवं उत्कल सम्मेलनों जिला समिति की ओर से एक सम्मानित कार्यक्रम किया गया जिसमें समाजसेवी गुरु प्रसाद षाड़ंगी जो को समितियों को के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने साल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष सुमन चंद्र मोहंती ने कहा कि इससे पहले गोप बंधु दास जी का प्रतिमा स्थल के चबूतरा के ऊपर हिस्सा टाइल्स एवं मार्वल पत्थर एवं ग्रिल लगाया गया था। जो की बहुत पुराने हो गया था इसको देखते हुए समाजसेवी गुरु प्रसाद षाड़ंगी के द्वारा नया टाइल्स एवं ग्रिल में रंग रंगाई पुताई किया गया सुमंत मोहंती ने जिला कमेटी की ओर से गुरु प्रसाद षाड़ंगी की बधाई दिया । उन्होंने कहा कि गुरु प्रसाद षाड़ंगी के द्वारा खरसावा क्षेत्र में बहुत ही कम समय में पुराने विभिन्न मंदिरों को जीर्णोद्धार किया गया है। सम्मानित समाजसेवी गुरु प्रसाद षाड़ंगी ने कहा कि मैं तो कुछ नहीं हूं सब भगवान के आशीर्वाद के जरिए विभिन्न मंदिर पुनः जीर्णोद्धार, नया स्वरूप देकर खड़ा किया गया। श्री षाड़ंगी ने कहा कि जिला आदर्श सेवा संघ एवं उत्कल सम्मेलनों पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा जो मुझे सम्मानित किया गया मैं सभी को आभार व्यक्त करता हूं। इस सम्मानित कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुमंत चंद्र मोहंती, विरेजा पति, सुशील षाड़ंगी, सुजीत हाजरा, हावु षाड़ंगी, जितेंद्र धडाई, बबलू मंदक, सुजीत षाड़ंगी, मनोरंजन मिश्रा, अशिद षाड़ंगी, आदि उपस्थित थे।






आदित्यपुर में धूमधाम से मनाई गई महा आरती।

आदित्यपुर 2 स्थित श्री श्री काली पूजा कमेटी एवं विद्यार्थी संघ द्वारा आयोजित वीर कुमार सिंह मैदान में महा आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आजसू नेता चंद्रगुप्त सिंह, प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत एवं उदयभान सिंह उपस्थित हुए। मां काली का पूजा पंडाल भव्य और आकर्षक बनाया गया हैं । पूजा पंडाल की लाइटें लोगों को आकर्षण का केंद्र बनीं।



मुख्य अतिथि चंद्रगुप्त सिंह ने अपने संबोधन में मां काली की महिमा का वर्णन किया और कहा कि मां काली की आराधना करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि मां काली की कृपा से ही लोगों को शक्ति और साहस मिलता है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष उपस्थित होकर मां काली की आरती में शामिल हुए। कमेटी के सदस्यों ने भी आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अभय सिंह, अंकित शर्मा, दिव्यांशु झा , प्रियांशु झा, मिलन श्रीवास्तव, रजत, विवेक, मन्नू जय नंदन, बंटी, रोहन गोविंदा, सूरज कृष्णा, अंकितेश, मोहित, निलेश और अन्य कमेटी सदस्य भी मौजूद थे।

कार्यक्रम में अभय झा, अरविंद कुमार सिंह, लक्ष्मण राय और कमलेश राय जैसे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया और सभी उपस्थित लोगों ने मां काली से कृपा की कामना की। आयोजन को सफल बनाने में कमेटी के सदस्यों और स्थानीय लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।






खरसावां में मां काली पूजा पर ओड़िया नाटक ‘मो कहानीरे तुमोरी नाम’ का शानदार मंचन

खरसावां के कुम्हार साई काली मंदिर में मां काली की पूजा के अवसर पर महावीर सध ओपेरा द्वारा बालेश्वर से आए पंच सखा ओपेरा के कलाकारों ने ओड़िया नाटक मो कहानीरे तुमोरी नाम का मंचन किया गया। ओडिशा के बालेश्वर से आए कलाकारों ने पारिवारिक रिश्तों के उताव चढ़ाव की दर्शाया है नाटक से पहले कलाकारों ने अपने गीत व संगीत , रिकॉर्ड डांस के माध्यम से समां बांध दिया। 



रात भर दर्शकों ने नाटक अंत तक काफी संख्या में देखा। इस अवसर पर महावीर संघ के निर्देश कामाख्या प्रसाद षाड़ंगी ने कहा कि नाटक हमारे संस्कृति का परिचालय है इस नाटक के माध्यम से हम अपने संस्कृति भाषा सुरक्षित रखने में सफल हैं। जीवन एक कला है जीने के कला ही जीवन का सारांश और जीवन का रस है। उन्होंने कहा कि ओड़िया नाटक एक भाषा संस्कृति को बचाने का एक रास्ता है। उन्होंने कहा कि हमें विधि विधान व मान्यताओं के आधार पर जीना चाहिए। साथ ही मान्यताओं के आधार पर आगे बढ़ने की प्रेरणा लेना चाहिए। वही अपने अधिकार को लेकर हमें हमेशा सचेत व सहज रहना चाहिए। इस दौरान महावीर सध ओपेरा के निर्देश कामाख्या प्रसाद षाड़ंगी, सुशांत षाड़ंगी, सुजीत हाजरा, सुशील षाड़ंगी, सरोज मिश्रा, अशिद षाड़ंगी, जितेन घड़ाई,हावु षाड़ंगी,मोटु षाड़ंगी, राम गोविंद मिश्रा, पुरेंद्र राउत, विश्वजीत दास, किदरा दास, मानु कर, मनोज बारीक, रवि बैराल, मनोरंजन मिश्रा, शुभम षाड़ंगी, दिनेश षाड़ंगी, प्रशांत षाड़ंगी, एवं भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे।






चांडिल: हैवान बना पिता मां को बचाने आए दोनों बेटों पर भुजाली से जानलेवा हमला, RIMS रेफर

चांडिल: सरायकेला - खरसावां जिला के नीमडीह थाना क्षेत्र अन्तर्गत फाड़ेंगा गांव में मंगलवार को घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। अवैध संबंध के चलते पत्नी के साथ मारपीट कर रहे हिकिम महतो ने बीच-बचाव करने आए अपने दोनों बेटों पर भुजाली से जानलेवा हमला कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, हिकिम महतो का अपनी पत्नी के अलावा किसी दूसरी महिला से संबंध था, जिसके कारण घर में अक्सर विवाद होता था। मंगलवार को विवाद बढ़ जाने पर जब हिकिम महतो अपनी पत्नी से मारपीट कर रहे थे, तभी उनके बेटे राहुल महतो (22 वर्ष) और रोहित महतो (18 वर्ष) अपनी मां को बचाने के लिए बीच में कूद पड़े। गुस्से में पिता ने दोनों बेटों पर ही भुजाली से वार कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पहले जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत की गंभीरता को देखते हुए दोनों को रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है। परिजनों ने बताया कि दोनों बेटों की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं मामले को लेकर नीमडीह पुलिस जांच कर रही है।






तिरुलडीह में शहीद अजित महतो और धनंजय महतो की 43वीं शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि

तिरुलडीह में शहीद अजित महतो व धनंजय महतो की 43वीं शहादत दिवस पर नेताओं व समाजसेवियों ने दी श्रद्धांजलि झारखंड आंदोलन के महानायकों के बलिदान को किया याद, अधूरे सपनों को पूरा करने का लिया संकल्प


झारखंड आंदोलन के वीर सपूत शहीद अजित महतो और धनंजय महतो की 43वीं शहादत दिवस आज तिरुलडीह में श्रद्धा और भावनाओं के साथ मनाई गई।

कार्यक्रम की शुरुआत शहीद बेदी और प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर और मौन रखकर की गई। बड़ी संख्या में नेता, समाजसेवी और ग्रामीणजन इस अवसर पर मौजूद रहे।

वक्ताओं ने कहा कि शहीद अजित महतो और धनंजय महतो ने जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उनके इस बलिदान ने झारखंड आंदोलन को नई दिशा और पहचान दी।

नेताओं ने इस मौके पर शहीदों के अधूरे सपनों को साकार करने का संकल्प लिया और कहा कि समानता, शिक्षा और न्याय ही उनके सपनों का सच्चा झारखंड है।

श्रद्धांजलि सभा के दौरान पूरे माहौल में शहीदों अमर रहें के नारे गूंजते रहे।

मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, जिन्होंने शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पण करते नेता और समाजसेवी मंच से वक्ताओं के उद्बोधन के दृश्य शहीद अमर रहें के नारे लगाते ग्रामीणों के भावनात्मक दृश्य

शहीद अजित महतो और धनंजय महतो की शहादत को सलाम करते हुए तिरुलडीह के लोगों ने एक बार फिर संदेश दिया हैशहीदों के सपनों का झारखंड, हर झारखंडी का संकल्प।






आदित्यपुर: मां अंबे यूथ स्पोर्टिंग क्लब काली पूजा पंडाल में भोग ग्रहण करने पहुंचे ईचागढ़ के विधायक प्रत्याशी हरेलाल महतो

आदित्यपुर के हरिओम नगर में मां अंबे यूथ स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित मां काली का भव्य पूजा पंडाल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जहां हर लाल महतो पहुंच कर भोग ग्रहण किया और कहा इस बार का पूजा पंडाल "कन्ज्यूरिंग पार्ट 3" की थीम पर आधारित है, जिसे देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो रहे हैं।




पूजा पंडाल में आकर्षक लाइटिंग और भूतों की आकृतियों ने इसे और भी रोमांचक बना दिया है। बंगाल, बोकारो और आदित्यपुर के कारीगरों द्वारा पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है, जबकि आदित्यपुर के प्रसिद्ध कारीगर द्वारा बनाई गई मां काली की मूर्ति अत्यधिक सुंदर है।

पूजा पंडाल में हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं और उनकी सुविधा के लिए वालंटियर्स तैनात किए गए हैं। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। कमेटी के अध्यक्ष सानू सिंह ने बताया कि पूजा पंडाल को भव्य बनाने के लिए कमेटी के सदस्यों ने कड़ी मेहनत की है।






मंगलवार, 21 अक्टूबर 2025

कपाली पुलिस की कार्रवाई: जुए के अड्डे पर छापेमारी।

सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर कपाली ओपी पुलिस ने बीती रात जुए के अड्डे पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने ताश के पत्ते, शराब की बोतलें और अन्य सामग्री जब्त की। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूत्रों की मदद से भागे हुए लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। देर रात हुई इस कार्रवाई से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की इस कार्रवाई से कानून व्यवस्था के प्रति आम जनता को विश्वास की उम्मीद जगी है। उनका मानना है कि पुलिस की सक्रियता से अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।

कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार ने कहा कि ऐसे अवैध गतिविधियों को किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी और पुलिस क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नजर रखेगी।



पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध गतिविधि करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है। पुलिस की सक्रियता से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में मदद मिलेगी।






आदित्यपुर में श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा पंडाल का उद्घाटन

आदित्यपुर स्थित ब्राह्मण टोला में श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा पंडाल का उद्घाटन बिल्डर सूरज बदानी ने किया। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष छोटू राम, वाइस प्रेसिडेंट गोलू गुप्ता, दीपू कुमार दास, सेक्रेटरी ओमी राव, दीपक सिंह, आलोक पांडे, सुमित शर्मा एवं लोजपा के जिलाध्यक्ष अनिल पासवान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


पूजा कमेटी द्वारा विशिष्ट अतिथि सूरज बदानी का स्वागत ढोल नगारे और पुष्प गुच्छ देकर किया गया। सूरज बदानी ने कहा कि काली पूजा पंडाल का उद्घाटन करना उनके लिए सौभाग्य की बात है और उन्होंने कमेटी के अध्यक्ष और सदस्यों को धन्यवाद दिया।

सूरज बदानी ने कहा कि मां काली शक्ति की प्रतीक हैं और उनकी पूजा से कई मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। उन्होंने ईश्वर से जिले वासियों के लिए मंगल कामना की प्रार्थना की।

कमेटी के अध्यक्ष छोटू राम ने बताया कि 2008 से ही काली पूजा पंडाल का आयोजन किया जा रहा है और इस बार का पूजा पंडाल विशेष रूप से सजाया गया है। इसमें लाइटिंग और छोटे बच्चों के मनोरंजन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

लोजपा के जिला अध्यक्ष अनिल पासवान ने भी मां काली से जिले वासियों के लिए मंगल कामना की प्रार्थना की और पूजा कमेटी को शुभकामनाएं दीं।







Breaking